UPPCS Mains Questions for Social Work (Second Paper) up to 2017
UPPCS Mains Questions 2017
निर्धारित समय {तीन घन्टे} {पूर्णांक : 200}
Note :
- There are total eight questions in two sections and printed both in Hindi and English.
- Answer five questions, selecting atleast two from each section.
- All questions carry equal marks.
- Marks are given against each of the question.
नोट :
- दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिए गए हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- प्रत्येक प्रश्न के अन्त में निर्धारित अंक अंकित हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. (a) Define mariage and discuss the recent changes taking place in the institution of marriage.
विवाह की परिभाषा दीजिए तथा विवाह की संस्था में हाल ही में हो रहे परिवर्तनों की विवेचना कीजिए।
(b) What is marriage counselling? Discuss the role of professional social worker in such counselling.
वैवाहिक मंत्रणा क्या है? इस प्रकार की मंत्रणा में व्यावसायिक समाज कार्यकर्त्ता की भूमिका का उल्लेख कीजिए।
(c) “Child marriage are still prevalent in India.” Explain.
“बाल विवाह वर्तमान में भी भारत मे चलित है।” स्पष्ट कीजिए।
2. (a) Why family is called the basic institution of human society? Discuss.
परिवार को मानव समाज की आधारभूत संस्था क्यों कहा जाता है? विवेचना कीजिए।
(b) What are the stresses and strains which Indian families with working couples are undergoing at present?
वे दबाव एवं तनाव क्या हैं, जिनसे वर्तमान समय में भारतीय परिवारों के कामकाजी पति-पत्नी गुजर रहे हैं?
(c) Explain difference between families in East and West.
पूर्वी एवं पश्चिमी परिवारों में अंतर स्पष्ट कीजिए।
3. (a) Define gender inequality and discuss the causes of gender inequality in India.
लिंग भेद की परिभाषा दीजिए तथा भारत में लिंग भेद के कारणों की विवेचना कीजिए।
(b) Suggest measures which could ensure Gender Justice in India.
उन उपायों को सुलझाइए, जिनके द्वारा लिंग आधारित न्याय सुनिश्चित हो सके।
(c) Describe the role of various organization promoting gender equality at Global level.
लिंग समानता को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्तर पर कार्यरत विभिन्न संगठनों की भूमिका का वर्णन कीजिए।
4. (a) Define rural development. What are the major rural devlopment programmes currently running in the country?
ग्राम विकास की परिभाषा दीजिए। देश में वर्तमान में चल रहे प्रमुख ग्राम्य विकास कार्यक्रम क्या है?
(b) What are the pre-conditions of peoples participation?
जनसहभागिता की पूर्व शर्तें क्या हैं?
(c) What is the role of voluntary organizations in promoting rural development? Discuss.
ग्राम्य विकास के प्रोत्साहन में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका है? विवेचना कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. (a) Describe the charging role of Indian women in context of modernization and urbanation.
आधुनिकीकरण एवं नगरीकरण के संदर्भ में भारतीय महिलाओं की बदलती भूमिका का वर्णन करें।
(b) Describe the socio-religious status of women in India.
भारत में महिलाओं की सामाजिक, धार्मिक स्थिति का वर्णन करें।
(c) Discuss the Constitutional provisions related to women.
महिलाओं से संबंधित संवैधानिक प्रावधानों की विवेचना कीजिए।
6. (a) What is meant by child Development? Discuss its objectives.
बाल विकास से क्या तात्पर्य है? उसके उद्देश्यों की व्याख्या कीजिए।
(b) What is National Policy on Children in India? Throw light on it.
भारत में राष्ट्रीय बाल नीति क्या है? इस पर प्रकाश डालिए।
(c) Highlight the major programmes and provision of child devlopment in Five Years Plans of India.
भारत में पंचवर्षीय योजनाओं में बाल विकास हेतु प्रमुख कार्यक्रमों एवं प्रावधानों पर प्रकाश डालिए।
7. (a) Describe the main characteristics of Urban community in India.
भारत में नगरीय समुदाय की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
(b) Describe the needs, objectives and programmes of Urban Community Development.
नगरीय सामुदायिक विकास की आवश्यकता, उद्देश्यों तथा कार्यक्रमों का वर्णन कीजिए।
(c) Describe the role of voluntary Organizations in Urban Community Devlopment.
नगरीय समुदाय के विकास में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका का वर्णन कीजिए।
8. (a) Explain the concept of social and preventive medicine. What is its importance in a country like India.
सामाजिक एवं निरोधात्मक चिकित्सा विज्ञान की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए।
(b) Write an essay on the problem of health among children in India.
भारत में बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर लेख लिखिए।
(c) Evaluate the National Health Policy of India.
भारत की राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति का मूल्यांकन कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2016
Note :
- There are total eight questions in two sections and printed both in Hindi and English.
- Answer five questions, selecting atleast two from each section.
- All questions carry equal marks.
- Marks are given against each of the question.
नोट :
- दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिए गए हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- प्रत्येक प्रश्न के अन्त में निर्धारित अंक अंकित हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. (a) Define family and differentiate between Joint, Nuclear and extended families.
परिवार की परिभाषा कीजिए एवं संयुक्त, एकल तथा विस्तृत परिवारों में अंतर बतलाइए।
(b) Discuss the various causes of breakdown of Joint family system in India.
भारत में संयुक्त परिवार विघटन के विभिन्न कारणों की विवेचना कीजिए।
(c) Highlight the major changes that have taken place in the traditional functions of a joint family system.
संयुक्त परिवार के परम्परागत कार्यों में होने वाले प्रमुख परिवर्तनों पर प्रकाश डालिए।
2. (a) Discuss the major problems of working women in India.
भारत में कार्यरत महिलाओं की मुख्य समस्याओं की विवेचना कीजिए।
(b) Suggest effective measures to solve their problems.
उनकी समस्याओं के समाधान हेतु प्रभावोत्पादक सुझाव दीजिए।
(c) Analyse the major social work methods and techniques that can be used to solve the problems of working women.
कार्यरत महिलाओं की समस्याओं के समाधान हेतु प्रयोग में लाई जाने वाली प्रमुख समाज कार्य विधियों एवं तकनीकियों की व्याख्या कीजिए।
3. (a) “Dowry system is considered a social problem in Indian society.” Discuss.
“भारतीय समाज में दहेज प्रथा एक सामाजिक समस्या के रूप में मानी जाती है।” विवेचना कीजिए।
(b) Highlight the main causes and consequences of Dowry System.
दहेज प्रथा के प्रमुख कारणों एवं परिणामों पर प्रकाश डालिए।
(c) Analyse the role of professional social worker in eradicating the problem of Dowry system.
दहेज प्रथा की समस्या के निवारण हेतु व्यावसायिक सामाजिक कार्यकत्ता की भूमिका का विश्लेषण कीजिए।
4. (a) Highlight the major problems of scheduled Castes which are still existing in India.
अनुसूचित जातियों की उन मुख्य समस्याओं पर प्रकाश डालिए, जो अभी भी भारत में विद्यमान हैं।
(b) In your opinion, what more effective measures are required to solve these problems?
आपके विचार में, इन समस्याओं के निवारण हेतु और अधिक प्रभावोत्पादक उपाय क्या हो सकते हैं।
(c) Specify the programmes that are being run by the Government to solve these problems of Scheduled Castes.
अनुसूचित जातियों की इन समस्याओं के समाधान हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का उल्लेख कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. (a) What do you mean by women empowerment?
महिला सशक्तिकरण से आपका क्या तात्पर्य है?
(b) In your opinion, what positive effects could be seen in the Indian society by empowerment of women? Describe them.
आपके विचार में महिलाओं के सशक्तिकरण से भारतीय समाज पर क्या-क्या सकारात्मक प्रभाव दिखायी पड़ सकते हैं? उनका वर्णन कीजिए।
(c) Suggest suitable programmes for Empowerment of women in India.
भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए उपयुक्त कार्यक्रमों के सुझाव दीजिए।
6. (a) What do you understand by Bonded Labour?
बन्धुआ मजदूर से आपका क्या तात्पर्य है?
(b) Analyse the major problems of Bonded Labourers in India.
भारत में बन्धुआ मजदूरों की प्रमुख समस्याओं की व्याख्या कीजिए।
(c) Specify the steps undertaken by the Government of Prevent the system of Bonded Labour.
बन्धुआ मजदूरी की प्रथा को रोकने के लिए सरकार द्वारा अपनाए गए उपायों का उल्लेख कीजिए।
7. (a) Define Community Development Differentiate between Urban and Rural Community Development.
सामुदायिक विकास को परिभाषित कीजिए। नगरीय तथा ग्राम्य सामुदायिक विकास के बीच में अन्तर स्पष्ट कीजिए।
(b) Discuss the role of an Urban Community Development Organizer.
एक नगरीय सामुदायिक विकास संगठनकर्त्ता की भूमिका की विवेचना कीजिए।
(c) Highlight the major difficulties which a community organizer faces while carrying out his role towards the upliftment of an urban community.
उन प्रमुख कठिनाइयों पर प्रकाश डालिए, जिनका सामना एक सामुदायिक
संगठनकर्त्ता को नगरीय समुदाय के उत्थान में अपनी भूमिका के निष्पादन हेतु करना पड़ता है।
8. (a) Define 'Industrial Social Work.'
‘औद्योगिक समाज कार्य’ को परिभाषित कीजिए।
(b) Discuss the scope of the practice of Professional Social Works in an industry.
एक उद्योग में व्यावसायिक समाज कार्य के व्यवहार के विशेष क्षेत्र की व्याख्या कीजिए।
(c) Analyse the various limitation under which a social worker is the carry out his functions in any industrial organization.
उन विभिन्न सीमाओं की व्याख्या कीजिए, जिनके अंतर्गत रहकर एक सामाजिक कार्यकर्त्ता को किसी औद्योगिक संस्थान में कार्य करना पड़ता है।
UPPCS Mains Questions 2015
Note :
- There are total eight questions in two sections and printed both in Hindi and English.
- Answer five questions, selecting atleast two from each section.
- All questions carry equal marks.
- Marks are given against each of the question.
नोट :
- दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिए गए हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- प्रत्येक प्रश्न के अन्त में निर्धारित अंक अंकित हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. (a) What are the problems of working couples in India?
भारत में कार्यरत दम्पत्तियों की क्या समस्याएं हैं?
(b) Suggest suitable measures to solve their Problems.
उनके समस्याओं के निवारण हेतु उपयुक्त सुझाव प्रस्तुत कीजिए।
(c) Describe the roles of social worker in solving the problems of working couples.
कार्यरत दम्पत्तियों के समस्याओं के निवारण हेतु सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिकाओं का वर्णन कीजिए।
2. (a) Analyse the main features of identifying the mentally retarded children in prechildhood period.
पूर्व-बाल्यावस्था में मानसिक मंदित बच्चों के पहचान हेतु प्रमुख लक्षणों की व्याख्या कीजिए।
(b) What are the psycho-social problems related to these mentally handicapped children?
मानसिक विकलांगता से जुड़ी इन बच्चों की मनो-सामाजिक समस्याएं कौन-कौन सी हैं?
(c) Discuss the role of psychiatric social worker in working with mentally retarded children.
मानसिक मंदित बच्चों के साथ मनः चिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका की विवेचना कीजिए।
2. (a) “Indian society is emerging as an Ageing Society.” Analyse this statement with help of related statistics.
‘‘भारतीय समाज एक ‘वयोवृद्ध समाज’ के रूप में उभर रहा है।’’ इस कथन की आंकड़ों सहित व्याख्या कीजिए।
(b) Describe the problems of aged persons female and male in the Indian society, separately.
वयोवृद्ध जनों-महिलाओं एवं पुरुषों की भारतीय समाज में समस्याओं का अलग-अलग वर्णन कीजिए।
(c) Discuss the role of social worker in working with the aged person.
वयोवृद्ध जनों के साथ कार्य करने हेतु सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका की विवेचना कीजिए।
4. (a) Discuss the important features a of an organised family.
एक संगठित परिवार के महत्वपूर्ण लक्षणों का उल्लेख कीजिए।
(b) Describe the advantages and disadvantages of this family for the society.
इस परिवार से समाज को होने वाले लाभों एवं हानियों का वर्णन करें।
(c) How can any family be made more strengthening and organised?
किसी परिवार को कैसे मजबूत एवं संगठित किया जा सकता है?
खण्ड-ब (Section-B)
5. (a) “Use of addicted substances are increasing day by day in the Indian society.” Clarify.
“भारत में मादक पदार्थों का प्रचलन दिनोत्तर बढ़ता जा रहा है।” स्पष्ट कीजिए।
(b) Discuss its bad effects on the society.
समाज में पड़ने वाले इसके दुष्परिणामों की विवेचना कीजिए।
(c) What steps would you suggest to eradicate this problem from India?
इस समस्या को भारत से समाप्त करने हेतु आप किन उपायों का सुझाव देंगे?
6. (a) “In the present time, the problem of white collar and organised crimes is rapidly increasing.”Clarify.
“वर्तमान समय में सफेदपोश एवं संगठित अपराध की समस्या तेजी से बढ़ रही है”- स्पष्ट कीजिए।
(b) Discuss the causes of the increasing trends in this problem.
इस समस्या में बढ़ने वाली प्रवृत्तियों के कारणों की विवेचना कीजिए।
(c) Suggest suitable measures to eradicate this problem.
इस समस्या को दूर करने के उपयुक्त उपाय प्रस्तुत कीजिए।
7. (a) Clarify that prostitution is a social evil.
स्पष्ट कीजिए कि वेश्यावृत्ति एक सामाजिक बुराई है।
(b) Discuss various forms in the modern society.
आधुनिक समाज में इसके विभिन्न स्वरूपों की विवेचना कीजिए।
(c) Suggest adequate measures to eradicate it.
इसे समाप्त करने हेतु उपयुक्त सुझाव प्रस्तुत कीजिए।
8. (a) What are the various programmes and schemes run by the Central and State governments for the development of urban slum dwelling people?
नगर के मलिन बस्ती के निवासियों के विकास हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा कौन-कौन से कार्यक्रम एवं योजनाएँ संचालित किए जा रहे हैं?
(b) Examine the advantages for the slum dwelling people from these programmes and schemes.
इन कार्यक्रमों एवं योजनाओं से मलिन बस्ती निवासियों को प्राप्त करने वाले लाभों की समीक्षा कीजिए।
(c) Present a Map of development of any one slum of your city.
आपके नगर के किसी एक मलिन बस्ती के विकास का एक खाका प्रस्तुत कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2014
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Discuss the various causes and consequences of Divorce in India.
भारत में तलाक के विभिन्न कारणों एवं परिणामों की विवेचना कीजिए।
2. Discuss the important features of a Disorganised Family.
एक असंगठित परिवार के महत्वपूर्ण लक्षणों की विवेचना कीजिए।
3. Highlight those major problems of Handicapped children in India. Which still need to be solved by a Government.
भारत में विकलांग बच्चों की उन मुख्य समस्याओं पर प्रकाश डालिए, जिनकी सरकार द्वारा अभी भी समाधान की आवश्यकता प्रतीत होती है।
4. Discuss the various forms of Terrorism. What steps would you suggest to eradicate this problem from India?
‘आतंकवाद’ के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन कीजिए। इस समस्या को भारत से समाप्त करने हेतु आप किन उपायों का सुझाव देंगे?
खण्ड-ब (Section-B)
5. Analyse the main causes of Drug Addiction among the Indian youths.
भारतीय युवकों में नशावृत्ति के मुख्य कारणों की व्याख्या कीजिए।
6. What are the causes of unemployment among Educated youths in India? Suggest suitable measures to solve this problem.
भारत में शिक्षित युवकों में बेरोजगारी के क्या कारण हैं? इस समस्या के समाधान हेतु उपयुक्त सुझाव प्रस्तुत कीजिए।
7. What do you understand by Women Empowerment? Discuss the various steps and programmes adopted by the Indian government for achieving the goal of women empowerment.
नारी सशक्तिकरण से आप क्या समझते हैं? नारी सशक्तिकरण के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु भारत सरकार द्वारा अपनाए गए विभिन्न उपायों एवं कार्यक्रमों की विवेचना कीजिए।
8. Discuss the various programmes and schemes run by the Government for the welfare of Scheduled Tribes in India.
भारत में अनुसूचित जनजातियों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं की विवेचना कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2013
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. What do you mean by "Gender Inequality"? Discuss the various reasons for Gender inequality in India.
“लिंग असमानता” से आपका क्या तात्पर्य है? भारत में लिंग असमानता के विभिन्न कारणों की विवेचना कीजिए।
2. Elucidate in detail the role of a Social Worker in eradication of Dowery system in India.
भारत में दहेज प्रथा के उन्मूलन में एक समाज कार्यकर्त्ता की भूमिका की विस्तार में व्याख्या कीजिए।
3. Examine the major contribution of Government of India in rehabilitation of physically challenged children in India.
भारत में शारीरिक अपंग बच्चों के पुनर्वास में भारत सरकार के प्रमुख योगदान की समीक्षा कीजिए।
4. What is 'Juvenile Delinquency' Examine the various factors leading to Juvenile Delinquency in India.
‘किशोर अपराध’ क्या है? भारत में किशोर अपराध को प्रेरित करने वाले विभिन्न कारकों की समीक्षा कीजिए।
खण्ड-ब Section-B
5. Define 'Corruption' and suggest effective measures for eradication of corruption from present Indian society.
‘भ्रष्टाचार’ को परिभाषित कीजिए एवं वर्तमान भारतीय समाज से भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु प्रभावशाली उपायों का सुझाव दीजिए।
6. "Child Labour problem is a curse for Indian society." Examine critically this statement.
“बाल मजदूरी समस्या भारतीय समाज के लिए एक कलंक है।” इस कथन की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए।
7. What do you understand by "Social disintegration"? Discuss the major factors leading to disintegration of a society.
“सामाजिक विच्छेदन” से आप क्या समझते हैं? एक समाज के विच्छेदन के मुख्य कारणों की विवेचना कीजिए।
8. Discuss the importance and recognition of "Industrial Social Work" in India.
भारत में औद्योगिक समाज कार्य के महत्व एवं मान्यता की विवेचना कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2012
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. What are the problems of children of working couple’s family in India? Explain the role of social worker in this context.
भारत में कामकाजी दम्पत्तियों के परिवार में बच्चों की क्या-क्या समस्याएं हैं? इस संदर्भ में समाज कार्यकर्त्ता की भूमिका स्पष्ट कीजिए।
2. What changes are taking place in India’s caste system? What is the future of caste system in India? Write your comments.
भारतीय जाति व्यवस्था में क्या परिवर्तन हो रहे हैं? भारत में जाति व्यवस्था का क्या भविष्य है? इस पर टिप्पणी कीजिए।
3. Elucidate the challenges faced by parents of a mentally challenged child.
एक मन्दबुद्धि बालक के माता-पिता के सम्मुख आने वाली चुनौतियों की विशद् व्याख्या कीजिए।
4. What is Prostitution? What are the main causes of Prostitution? How can it be controlled? discuss in detail.
‘वेश्यावृत्ति’ क्या है? वेश्यावृत्ति के मुख्य कारण क्या हैं? इस पर नियंत्रण कैसे किया जा सकता है? विस्तार से बताइए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. What do you mean by alcohol dependence? Describe its socio-economic implications in detail.
मद्यपान निर्भरता से आप क्या समझते हैं? विस्तार से इसके सामाजिक, आर्थिक निहितार्थ की व्याख्या कीजिए।
6. Write a short essay on the problems of Aged Persons in India.
भारत में वृद्धावस्था की समस्या पर एक संक्षिप्त निबंध लिखिए।
7. Elucidate the major contributions of Central and State Governments in India to make women empowered.
भारत में महिलाओं के सशक्तिकरण में केंद्र व राज्य सरकारों के मुख्य योगदान पर प्रकाश डालिए।
8. What do you mean by Medical and Psychiatric social work? Write in detail and with example the definite role of a trained medical & psychiatric social worker.
चिकित्सीय और मनोचिकित्सीय समाज कार्य किसे कहते हैं? विस्तार से एवं उदाहरण सहित एक प्रशिक्षित चिकित्सीय और मनोचिकित्सीय समाज कार्यकर्त्ता की भूमिका बताइए।
UPPCS Mains Questions 2011
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. "Contemporary social processes are chainging the family structure". Examine.
‘‘समकालीन सामाजिक प्रक्रियाएँ पारिवारिक संरचना में परिवर्तन कर रही है।’’ समीक्षा कीजिए।
2. "Despite specific constitutional provisions and protection of Civil Rights Act Scheduled Caste people, especially women and children are not able to fully benefit from human rights." Elucidate.
‘‘भारत में विशिष्ट संवैधानिक प्रावधानों एवं नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम के बावजूद भी अनुसूचित जातियों के लोग, विशेष रूप से महिलाएं एवं बच्चे, मानवाधिकारों से पूर्णरूपेण लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं।’’ विवेचना कीजिए।
3. "Mere Socio-economic development of women is not sufficient, what is really required is to increase their participation in the process of decision making at various levels through active involvement. Examine.
‘‘महिलाओं का सामाजिक, आर्थिक विकास मात्र पर्याप्त नहीं है, जिस बात की वास्तव में आवश्यकता है, वह है सक्रिय सहभागिता के माध्यम से निर्णय लेने की क्रिया में विभिन्न स्तरों पर भागीदारी का बढ़ाया जाना।’’ समीक्षा कीजिए।
4. Write short notes on any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए :
(a) Continuous increase in sex-related crimes in India.
भारत में लिंग संबंधी अपराधों में अनवरत वृद्धि,
(b) Increasing incidence of alcoholism and drug addiction among youth in India.
भारत के युवाओं में मद्यपान एवं मादक द्रव्य व्यसन की बढ़ती हुई स्थिति।
(c) Growing complexity of white collar crimes (especially cyber crimes).
सफेदपाश अपराधों (विशेष रूप से साइबर अपराधों) की बढ़ती हुई जटिलता।
(d) Strategies for controlling Maoist violence.
माओवादी हिंसा पर नियंत्रण की रणनीतियाँ।
खण्ड-ब (Section-B)
5. "Truancy and vagrancy are the pre-delinquency stages." Explain.
‘‘बाल भगोड़ापन एवं बाल आवारापन बाल अपराध से पहले की स्थितियां हैं।’’ व्याख्या कीजिए।
6. Highlight some of the major problems of tribal development in India and suggest measures for tackling them through social work intervention.
भारत में जनजातियों के विकास की कुछ प्रमुख समस्याओं पर प्रकाश डालिए तथा उनके समाज कार्य के प्रयोग के माध्यम से समाधान के उपाय सुझाइए।
7. What do you understand by victimology? Highlight the role of several work in helping the victims of heinous crimes like dacoity with murder, rape etc. especially their family members against the backdrop of their hopes and aspirations.
अपराध पीड़ित विज्ञान से आप क्या समझते हैं? भारत में गंभीर अपराधों यथा हत्या के साथ डकैती, बलात्कार पीड़ित महिला इत्यादि के शिकार व्यक्तियों, विशेष रूप से उनके परिवारजनों की आशाओं और अभिलाषाओं के आलोक से, को सहायता प्रदान करने में समाज कार्य के योगदान पर प्रकाश डालिए।
8. Write short notes on any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए :
(a) Identification and rehabilitation of bonded labourers in India.
भारत में बंधुआ मजदूरों की पहचान एवं पुनर्वास।
(b) State terrorism in India.
भारत में राज्य आतंकवाद।
(c) Problems created in prevention of beggary by its recognition in various religions in India.
भारत में भिक्षावृत्ति की रोकथाम में विभिन्न धर्मों में इसकी स्वीकृति द्वारा उत्पन्न की गई कठिनाइयां।
(d) Problems arising in creating the machinery prescribed in the concerned legislation relating to administration of Juvenile justice in India.
भारत में बाल न्याय के प्रशासन में निर्धारित कानूनी व्यवस्था में प्रावधानिक तंत्र की स्थापना में आने वाली कठिनाइयाँ।
UPPCS Mains Questions 2010
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Mention in brief the theories advocated to explain the characteristic behaviour during old age. Why has old age become a great problem today? What kind of interventions will be required for welfare of aged by social work professionals?
वृद्धावस्था की व्यवहारगत विशिष्टताओं के संदर्भ में प्रस्तावित सिद्धान्तों का संक्षिप्त उल्लेख कीजिए। आज वृद्धावस्था एक वृहत समस्या क्यों बन गई है? समाज कार्य व्यावसायिकों द्वारा वृद्धों के कल्याण हेतु किस प्रकार के हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी?
2. Define communalism. Briefly describe constitutional and legal safeguards for the minorities in India. Do you agree whether it flares up due to politicization of religion?
साम्प्रदायिकता की परिभाषा दीजिए। भारत में अल्पसंख्यकों को प्रदत्त संवैधानिक व विधायी संरक्षण का संक्षिप्त वर्णन कीजिए। क्या आप सहमत हैं कि साम्प्रदायिकता धर्म की राजनीतिकरण के कारण भड़कती है?
3. Discuss the implication of any three of the following :
निम्न में से किन्हीं तीन के निहितार्थ की विवेचना कीजिए :
(a) Declining sex ratio of girls,
बालिकाओं का घटता लैंगिक अनुपात,
(b) Black money,
काला धन,
(c) Collective violence,
सामूहिक हिंसा,
(d) Unequal status of women vis-a-vis men.
पुरुषों के सापेक्ष महिलाओं की असमान स्थिति।
4. What do you understand by organized crime? Describe the extent, form and socio-Economic and political causes of organized crime.
संगठित अपराध से आपका क्या आशय है? संगठित अपराध की व्यापकता, प्रकार एवं सामाजिक-आर्थिक व राजनैतिक कारणों का वर्णन कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Describe key areas of activities under Corporate Social Responsibility (C.S.R.) Model of Industrial Social Work. Mention at least four of the roles an Industrial social worker might play under this model by giving examples of work being done in this field.
औद्योगिक समाज कार्य के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सी.एस.आर.) मॉडल के अंतर्गत आधारभूत क्रियाकलापों का वर्णन कीजिए। इस मॉडल के अन्तर्गत समाज कार्यकर्त्ता द्वारा निष्पादित किए जाने योग्य कम से कम चार भूमिकाओं का उल्लेख इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों से उदाहरण लेते हुए कीजिए।
6. Clarify the concept and forms of corruption. How far the Lokpal Institution as proposed by civil society could control the corrupt practices within the constitutional framework of our country? Examine.
भ्रष्टाचार की अवधारणा एवं स्वरूपों को स्पष्ट कीजिए। नागरिक समाज द्वारा प्रस्तावित लोकपाल संस्था हमारे देश के संवैधानिक ढांचे के अंदर रहते हुए भ्रष्टाचार को कहां तक नियंत्रित कर सकती है? समीक्षा प्रस्तुत कीजिए।
7. Mention the important constitutional provisions meant for Other Backward Classes. Particularly those incorporated under Article 15, 16 and 46 of the Constitution. Examine the progress achieved in the field of development of Other Backward Classes in the light of the recommendations of the Mandal Commission.
अन्य पिछडे़ वर्गों के लिए महत्वपूर्ण संवैधानिक प्रावधानों, विषेशतया, जो अनुच्छेद 15, 16 और 46 में उल्लिखित हैं का वर्णन कीजिये। मंडल कमीशन की संस्तुतियों के आलोक में अन्य पिछड़े वर्गों के विकास में की गई प्रगति की समीक्षा कीजिए।
8. In the present scenario of rural development how far Gandhian constructive programmes is relevant? Which Programmes will you recommend as a social worker to bring about socio-economic revolution in Indian villages? Corroborate your answer with facts and figures.
ग्रामीण विकास के वर्तमान परिदृश्य में गांधीवादी रचनात्मक कार्यक्रम कहां तक प्रासंगिक है? भारतीय गांवों में सामाजिक, आर्थिक क्रांति लाने के लिए एक समाज कार्यकर्त्ता के रूप में आप किन कार्यक्रमों की संस्तुति करेंगे? अपने उत्तर की संपुष्टि तथ्यों व आंकड़ों से कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2009
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. What are the problems of the families with Emigrant Heads of the households? Give your suggestions to minimize it.
परिवार के मुखियाओं के प्रवासी होने से संबंधित कौन-कौन सी पारिवारिक समस्याएं होती हैं? इनको कम करने के बारे में सुझाव दें।
2. What do you understand by 'Protective Discrimination'? Describe the measures taken by the Government to protect the weaker sections from discrimination.
‘संरक्षणात्मक भेदभाव’ से आपका क्या अभिप्राय है? निर्बल वर्गों को भेदभाव से बचाने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों का वर्णन कीजिए।
3. Critically examine the policy and programmes of Government of India for development of youth.
युवाओं के विकास के लिए भारत सरकार की नीतियों तथा कार्यक्रमों का आलोचनात्मक परीक्षण करें।
4. Examine the application of Social Work methods in a hospital setting. Suggest measures for improvement in the effectiveness of these methods.
चिकित्सालय परिवेश में समाज कार्य प्रणालियों के योग की समीक्षा कीजिए। इन ढंगों की प्रभावपूर्णता में सुधार हेतु उपायों को सुझाइए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Identify the five important factors that play a significant role in maintaining gender inequality in India. What kind of social work intervention will you use to eradicate this inequality?
भारत में लैंगिक असमानता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रतिपादित करने वाले पाँच प्रमुख कारकों को चिह्नित कीजिए। इस असमानता के उन्मूलन हेतु आप किस प्रकार समाज कार्य हस्तक्षेप का योग करेंगे?
6. Describe the challenges posed by any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो के द्वारा स्तुत की गई चुनौतियों का वर्णन कीजिएः
(a) Problem of Immoral Traffic in Women and Girls in India.
भारत में स्त्रियों एवं लड़कियों के अनैतिक व्यापार की समस्या।
(b) Juvenile delinquency in Indian Society.
भारतीय समाज में बाल अपराध।
(c) Inter-generational Role Conflict.
अन्तर्पीढ़ी भूमिका संघर्ष।
(d) Slum Reconstruction and Improvement.
मलिन बस्ती का पुनर्निर्माण एवं विकास।
7. Write short note on the following :
निम्नलिखित पर संक्षेप में टिप्पणी लिखिए :
(a) Governmental efforts for identification, emancipation and rehabilitation of bonded labour in India.
भारत में बंधुआ मजदूरों की पहचान, मुक्ति एवं पुनर्वास हेतु सरकारी प्रयास।
(b) Problems related to initiation of Social Security Schemes in the unorganised sector in India.
भारत में असंगठित क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को प्रारंभ करने से संबंधित कठिनाइयाँ।
8. What do you mean by 'Industrial Social Work'? Critically review the role of Industrial Social Work in India.
‘औद्योगिक समाज कार्य’ से आप क्या समझते हैं? भारत में औद्योगिक समाज कार्य की भूमिका की समीक्षा कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2008
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Why the Dowry Prohibition Act, 1961 is failed to achieve its objectives? Discuss the role of social work to mak it effective.
दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में क्यों असफल रहा? इसे प्रभावपूर्ण बनाने में सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका बताइए।
2. "The problem expolitation of women is not accepted as a social problem in Indian society." Clarify.
“स्त्रियों के शोषण की समस्या को भारतीय समाज में समस्या के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता।” स्पष्ट कीजिए।
3. Describe the gender discrimination as an obstacle in community development.
लिंग भेद सामुदायिक विकास में बाधक है, वर्णन कीजिए।
4. How Drug-addiction affects the social functioning of individual? How the social worker can contribute in its treatment?
मादक द्रव्य व्यसन किस प्रकार व्यक्ति की सामाजिक क्रियाशीलता को प्रभावित करता है? सामाजिक कार्यकर्त्ता इसके उपचार में क्या योगदान दे सकता है?
खण्ड-ब (Section-B)
5. Define child labour. Inspite of imposing restrictions on child labour, what are the reasons for its continuance?बाल श्रम की परिभाषा दीजिए। बाल श्रम को प्रतिबंधित करने के बावजूद इसके चलते रहने के क्या कारण हैं?
6. Write an essay on Women’s Empowerment.
महिला सशक्तिकरण पर एक निबंध लिखिए।
7. Write short note on two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिए :
(a) White collar crime,
श्वेतवसन अपराध
(b) Terrorism,
आतंकवाद
(c) Juvenile delinquency,
बाल अपराध
(d) Psychiatric social work.
मनः चिकित्सकीय समाज कार्य
8. Indicate the policy of the Government for the welfare of aged.
वृद्धों के कल्याण हेतु सरकारी नीति का उल्लेख कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2007
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. "Divorce is the result of modernisation." Justify it with facts.
“वैवाहिक विच्छेद, आधुनिकीकरण की देन है।” इस कथन को तथ्यों से पोषित करें।
2. "Women have significantly contributed in the development of the country inspite of gender inequality." Analyse.
“लिंगीय असमानता के बावजूद स्त्रियों का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।” इस कथन का विश्लेषण कीजिए।
3. The exploitation of children is on increase inspite of several legislations and government programmes to check it. Highlight its causes.
भारत में अनेक कानूनों एवं सरकारी सहायता कार्यक्रमों के बावजूद बालकों का शोषण बढ़ता ही जा रहा है। इसके कारणों पर प्रकाश डालिए।
4. New sex-related crimes are taking place inspite of government efforts to check prostitution. Critically analyse it.
वेश्यावृत्ति को रोकने के सरकारी उपायों के बावजूद यौन संबंधी नए-नए अपराध जन्म ले रहे हैं। इस कथन का समीक्षात्मक विश्लेषण कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. What do you mean by drug addiction? Highlight its social causes and describe the role of social worker in its treatment.
मादक द्रव्य व्यसन से आप क्या समझते हैं? इसके सामाजिक कारणों पर प्रकाश डालिए तथा इसके उपचार में कार्यकर्त्ता की भूमिका बताइए।
6. What do you mean by Child Labour? Describe the Government programmes to control it and also discuss the role of social worker in connection with the solution of this problem.
बाल श्रम से आप क्या समझते हैं? इसके नियंत्रण के लिए किए गए सरकारी कार्यक्रमों का वर्णन कीजिए तथा इस समस्या के समाधान में सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका का भी वर्णन कीजिए।
7. Analyse the youth development programmes of the Government of India and suggest the ways to remove its weaknesses.
भारत सरकार के युवा-विकास कार्यक्रमों का विश्लेषण कीजिए तथा इनकी कमियों को दूर करने के लिए उपाय बताइए।
8. Write short notes on any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिए :
(a) Mentally handicapped (challenged),
मानसिक रूप से बाधित (विकलांग),
(b) Psychiatric social work,
मनः चिकित्सकीय समाज-कार्य,
(c) Industrial social work,
औद्योगिक समाज कार्य,
(d) Schedule Tribe.
जन-जातीय कल्याण।
UPPCS Mains Questions 2006
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. “The Indian family system is under crisis.” Explain the nature of crisis and account for reasons.
“भारतीय परिवार व्यवस्था संकट की स्थिति में है।” इस संकट की प्रकृति तथा कारणों का वर्णन कीजिए।
2. “Women’s empowerment is the gateway to resolving the problem of gender inequality." Explain it.
“महिला सशक्तीकरण लिंग असमानता की समस्या के निवारण का द्वार है।” स्पष्ट कीजिए।
3. “Children are the supremely important asset of the nation. Their nurture and solicitude is our responsibility." In the light of this statement discuss advances in the field of child development.
“बच्चे देश की सर्वोत्तम संपत्ति है। उनका पालन पोषण एवं देख-रेख हमारा दायित्व है।” इस कथन के आलोक में बाल विकास के क्षेत्र में होने वाली प्रगतियों का वर्णन कीजिए।
4. Describe the characteristics of white-collar and organised crime in India.
भारत में श्वेतवसन अपराध एवं संगठित अपराध की मुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. “Politics promotes communalism." In the light of this statement analyse the political factors of communalism in India.
“राजनीति सांप्रदायिकता को बढ़ावा देती है।” इस कथन के आलोक में सांप्रदायिकता के राजनैतिक कारकों का विश्लेषण कीजिए।
6. “In reference to proverty alleviation and employment generation, globalisation is being described as a panacea." Give arguments both for and against globalisation.
“गरीबी निवारण एवं रोजगार उत्पादन के संदर्भ में वैश्वीकरण एक रामबाण बताया जा रहा है।” इसके संबंध में वैश्वीकरण के पक्ष एवं विपक्ष में दिए जाने वाले तर्कों का उल्लेख कीजिए।
7. What do you mean by handicappness? Describe the role of social worker in rehabilitation of Physically and Mentally hadicapped persons.
विकलांगता से आप क्या समझते हैं? शारीरिक एवं मानसिक रूप से विकलांगों के पुनर्वास में सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका का वर्णन कीजिए।
8. Write short notes on any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिए :
(a) Problems of child labour.
बालश्रम की समस्या,
(b) Collective violence.
सामूहिक हिंसा,
(c) Problems of the aged in modern India.
आधुनिक भारत में वृद्धों की समस्याएं,
(d) Gandhian Scheme of village development.
गांवों के विकास हेतु गांधीजी की योजना।
UPPCS Mains Questions 2005
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. “Contemporary Social processes are changing the family structure.” Analyse the statement in the light of changing familial values.
“समकालीन सामाजिक प्रक्रियाएँ पारिवारिक संरचना में परिवर्तन कर रही है।“ इस कथन का विश्लेषण बदलते हुए पारिवारिक मूल्यों के संदर्भ में कीजिए।
2. “In India caste system is disintegrating but casteism is increasing.” To what extent do you agree with this statement? Explain your views with reasons.
“भारत में जाति प्रथा टूट रही है, परंतु जातिवाद बढ़ रहा है।” आप इस मत से कहां तक सहमत हैं? अपने विचारों को कारणों सहित स्पष्ट कीजिए।
3. Describe the changing role of Indian Women in the context of modernization and urbanization.
आधुनिकीकरण एवं नगरीयकरण के संदर्भ में भारतीय महिलाओं की बदलती भूमिका का वर्णन कीजिए।
4. “Development of community based organization is essential of promoting tribal development.” Examine.
“जनजातीय विकास के प्रोत्साहन हेतु समुदाय आधारित संगठन के विकास की आवश्यकता है।” समीक्षा कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss causes responsible for increase in crime rates in big cities of India. Suggest measures for the prevention of crime in urban areas.
भारत के बड़े नगरों में बढ़ते अपराध के कारणों की विवेचना कीजिए। नगरों में अपराध के रोकथाम के उपाय सुझाइए।
6. Critically examine any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए :
(a) Crime and Political nexus,
अपराध एवं राजनैतिक गठबंधन,
(b) Social psyche of communalism,
साम्प्रदायिकता का सामाजिक मनोविज्ञान,
(c) Organized crime,
संगठित अपराध,
(d) Naxalism.
नक्सलवाद।
7. “The problems of poverty and unemployment are basically the products of capitalist social and economic order.” Discuss.
“गरीबी एवं बेरोजगारी की समस्याएं मूलतः पूंजीवादी सामाजिक तथा आर्थिक व्यवस्था की देन है।” व्याख्या कीजिए।
8. “Social security is basically a measure of guaranteeing continuity of income in case of occurrence of certain contingencies.” Elucidate.
“सामाजिक सुरक्षा मूलतः कुछ आकस्मिकताओं के घटित होने की स्थिति में आय की निरंतरता सुनिश्चित करने का एक उपाय है।” विवेचना कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2004
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. The institution of family in modern India is facing such problems that are weakening its strength and are undermining its importance.” Indicate these problems and explain their reasons.
“आधुनिक भारत में परिवार की संस्था उन समस्याओं का सामना कर रही है, जो इसकी शक्ति को कम करती है तथा इसकी महत्ता को घटाती है।” इन समस्याओं को इंगित कीजिए तथा उनके कारणों की व्याख्या कीजिए।
2. What does gender inequality demonstrate? Account for reasons of gender inequality and their impact on the position of women in Indian Society.
लिंग असामानता क्या दर्शाती है? लिंग असमानता के कारणों को बताइए तथा भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति पर उनके द्वारा पड़ने वाले प्रभावों का वर्णन कीजिए।
3. Explain the major changes in the caste system in India and give reasons for the growth of casteism.
भारत की जाति व्यवस्था में आए परिवर्तनों की व्याख्या कीजिए तथा उन कारणों का उल्लेख कीजिए, जो जातिवाद की वृद्धि के लिए उत्तरदायी है।
4. Explain the obstacles in the development and empowerment of Scheduled Castes and Scheduled Tribes.
अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के विकास एवं सशक्तीकरण में पाए जाने वाले अवरोधों का वर्णन कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Define 'Organized Crime' and discuss its nature extent and causes.
संगठित अपराध की परिभाषा दीजिए तथा इसकी प्रकृति, सीमा एवं कारणों का वर्णन कीजिए।
6. Explain the challenge posed by any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो के द्वारा उत्पन्न चुनौती का वर्णन कीजिएः
(a) Collective Violence,
सामूहिक हिंसा,
(b) Communalism
साम्प्रदायिकता,
(c) Terrorism
आतंकवाद,
(d) Corruption
भ्रष्टाचार,
7. Briefly describe the problematic aspects of the following :
निम्नलिखित के समस्यात्मक पहलुओं का संक्षेप में वर्णन कीजिए :
(a) Poverty,
गरीबी,
(b) Unemployment.
बेरोजगारी,
8. What is 'Urban Community Development?' Explain whether it can effectively deal with problems created by fast-paced urbanisation in India?
‘नगरीय समुदाय विकास’ क्या है? यह बताइए कि क्या इसके द्वारा भारत में तेजी से बढ़ते हुए नगरीकरण से उत्पन्न समस्याओं से प्रभावपूर्वक निपटा जा सकता है?
UPPCS Mains Questions 2003
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. “Incidence of divorce in increasing day by day.”Comment and explain the factors responsible for the increase in divorce.
“तलाक की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ रही हैं।” इस पर अपना मत प्रकट करें तथा तलाक के लिए जिम्मेदार कारकों का विवेचन करें।
2. “Present vote politics is giving rise to casteism.” Comment and give the root causes of casteism.
“वर्तमान वोट की राजनीति जातिवाद को बढ़ावा दे रही है।” इस कथन की समीक्षा करें तथा जातिवाद के मूल कारणों का निरूपण करें।
3. How far present classification of backward castes by Govt. is justified? Anlayse the problems created by this calssification today.
वर्तमान पिछड़ी जातियों का सरकारी वर्गीकरण कहां तक न्यायसंगत है? आज के परिपेक्ष्य में इससे होने वाली समस्याओं का विश्लेषण करें।
4. “The demand for recognition of prostitution as an occupation is justified.” Comment on it keeping in view the social realities of today.
“वेश्यावृत्ति को एक पेशे का रूप देने की मांग सर्वथा उचित है।” इस कथन का आज की सामाजिक स्थिति की दृष्टि से विवेचना करें।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Corruption is increasingly taking a from of social evil. Explain its nature and suggest means to prevent it.
भ्रष्टाचार की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है। इस समस्या के स्वरूप को स्पष्ट करें तथा इसके निवारणार्थ उपाय सुझाएं।
6. Weaknesses of social system don’t allow solution of poverty. Comment and review its causes briefly.
सामाजिक व्यवस्था की कमियों के कारण ही गरीबी की समस्या हल नहीं हो पा रही है। टिप्पणी करें और गरीबी के कारणों पर एक दृष्टि डालें।
7. Are slums problems for town-planners? Express your opinion and analyse the situation.
क्या मलिन-बस्तियां नगर-नियोजकों के लिए समस्या बनी हुई हैं? इस पर मत व्यक्त करें तथा इसका विश्लेषण करें।
8. Write notes on :
टिप्पणी लिखें :
(a) Social security,
सामाजिक सुरक्षा,
(b) Industrial Social Work.
औद्योगिक समाज-कार्य।
UPPCS Mains Questions 2002
Note :
- Attempt five questions in all. Selection of two questions from each section is compulsory.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. “Family disorganization is a process” explain it. Discuss various factors responsible for family disorganization and estimate the future of Indian family.
“पारिवारिक विघटन एक प्रक्रिया” व्याख्या कीजिए। पारिवारिक विघटन के प्रमुख कारकों का उल्लेख कीजिए तथा भारतीय परिवार के भविष्य पर प्रकाश डालिए।
2. What do you understand by ‘Weaker Section’? Describe in detail the various measures undertaken by Government to promote welfare of weaker sections in India.
‘कमजोर वर्ग’ से आपका क्या अभिप्राय है? भारतवर्ष में कमजोर वर्गों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा अपनाए गए विभिन्न उपायों का विस्तार से वर्णन कीजिए।
3. Discuss the concept of white collar crime and its various forms. Describe the causes of increase in such crimes.
श्वेत वसन अपराध की अवधारणा स्पष्ट कीजिए और इनके स्वरूपों का वर्णन कीजिए। इन अपराधों की वृद्धि के कारकों पर प्रकाश डालिए।
4. What is meant by alcoholism? “Prohibition is a very controversial concept in India.” Discuss the above statement and given arguments for and against prohibition.
मद्यपान से क्या तात्पर्य है? “मद्यनिषेध भारत की अत्यन्त विवादास्पद अवधारणा है”, इसके पक्ष और विपक्ष में तर्क प्रस्तुत करते हुए उक्त कथन की विवेचना कीजिए।
खण्ड 'ब'(Section- B)
5. What are the symptoms generally found in persons consuming narcotics? How can they be treated? What can be the role of social worker in their treatment?
मादक पदार्थों के सेवन करने वाले व्यक्तियों के क्या लक्षण होते हैं? इनका उपचार किस कार किया जा सकता है और उसमें सामाजिक कार्यकर्त्ता की क्या भूमिका हो सकती है?
6. Write notes on the following :
निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिए :
(a) Bonded labour
बन्धुआ मजदूर,
(b) Slums.
मलिन बस्ती।
7. What qualities determine the success of a Medical Social Worker ? How do these qualities prove useful in team work treatment?
एक चिकित्सकीय समाज कार्यकर्त्ता की सफलता उसके किन गुणों पर आधारित है? टीम वर्क उपचार में यह गुण किस प्रकार से लाभप्रद सिद्ध होते हैं?
8. Critically examine the policies and programmes adopted for Indian Women for their welfare and empowerment.
भारत में महिलाओं के कल्याण तथा सशक्तिकरण हेतु अपनाई गई नीतियों तथा कार्यक्रमों की समीक्षा करें।
UPPCS Mains Questions 2001
Note :
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. (a) Describe the problem of dowry in India and suggest measures for its remedy.
भारतवर्ष में दहेज की समस्या एवं इसके निवारण हेतु उपाय बताइए।
(b) Discuss in brief the problem of divorce in India and suggest appropriate measures for its prevention.
भारत में तलाक की समस्या की संक्षिप्त विवेचना कीजिए तथा इसकी रोकथाम हेतु समुचित उपाय बतलाइए।
(c) Discuss the problem of casteism. What type of major changes have occurred in caste system?
जातिवाद की समस्या की विवेचना कीजिए। जाति व्यवस्था में किस तरह के मुख्य बदलाव हुए हैं? वर्णन कीजिए।
2. Discuss the emotional and physical problems of adolscent children and describe the role of social worker to resolve these problems.
किशोर बच्चों की सांवेगिक एवं शारीरिक समस्याओं की विवेचना कीजिए तथा इसके समाधान हेतु सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका बताइए।
3. What are the major problems of women in India? Discuss governmental and non-governmental efforts for their solution.
भारत में महिलाओं की मुख्य समस्याएं क्या हैं? इनके समाधान हेतु सरकारी एवं गैर-सरकारी यासों की विवेचना कीजिए?
4. What do you mean by juvenile delinquency? Discuss the role of social worker in preventing juvenile delinquency.
बाल अपराध से आप क्या समझते हैं? बाल अपराध को रोकने हेतु सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका बताइए।
5. What is crime? Discuss its causes and give your suggestions for its remedy.
‘अपराध’ क्या है? अपराध के कारण बताइए तथा इसके समाधान हेतु अपने सुझाव दीजिए।
खण्ड ब (Section B)
6. (a) “Terrorism is a great problem”. Discuss this statement.
आतंकवाद एक भीषण समस्या है। इस कथन की विवेचना कीजिए।
(b) Discuss governmental and non-governmental efforts for the welfare of aged in India.
भारत में वृद्धों के कल्याण हेतु सरकारी एवं गैर-सरकारी प्रयासों की विवेचना कीजिए।
(c) What do you mean by 'communalism'? Suggest measures for its prevention.
‘साम्प्रदायिकता’ से आप क्या समझते हैं? इसकी रोकथाम हेतु उपाय बताइए।
7. What is 'Poverty'? What governmental efforts are being made for the development of the people below poverty line?
‘गरीबी’ क्या है? गरीबी रेखा के नीचे के लोगों के विकास हेतु क्या सरकारी प्रयास हो रहे हैं?
8. “Educated youth are badly effected by the problem of unemployment”. Discuss this statement and suggest measures to solve this problem.
“शिक्षित युवा बेरोजगारी की समस्या से बुरी तरह प्रभावित हैं।” इस कथन की विवेचना कीजिए और इस समस्या के समाधान हेतु उपाय बतलाइए।
9. Corruption is a great disease. Give your own suggestions to root out this problem.
भ्रष्टाचार एक भीषण बीमारी है। इस समस्या को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए अपने सुझाव दीजिए।
10. What do you mean by medical and psychiatric social work? Clarify the role of social worker in this field.
चिकित्सीय एवं मनःचिकित्सीय समाज-कार्य से आप क्या समझते हैं? इस क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका स्पष्ट कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2000
Note :
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. (a) Discuss in brief the problem of Child Marriage and its prevention in India.
भारत में बाल विवाह की समस्या तथा इसकी रोकथाम की संक्षिप्त विवेचना कीजिए।
(b) Enumerate basic physical and emotional problems of the aged in our society.
भारतीय समाज में वृद्धों की शारीरिक तथा भावनात्मक समस्याओं का वर्णन कीजिए।
(c) Highlight the reasons and the state of terrorism in India.
भारतवर्ष में आतंकवाद के कारणों तथा स्थिति को उजागर कीजिए।
2. What do you understand by Family Disorganization. Discuss main causes responsible for the disorganization of families in India.
परिवार विघटन से आप क्या समझते हैं? भारतवर्ष में परिवारों के विघटन के लिए उत्तरदायी मुख्य कारणों का विवेचन कीजिए।
3. Critically evaluate the welfare programmes launched in India for the Schedule Castes and Schedule Tribes.
भारत में अनुसूचित जनजातियों के लिए चलाए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।
4. Prostitution is a great curse for our society. Discuss the recent legislation in connection with prostitution.
हमारे समाज के लिए वेश्यावृत्ति एक भीषण अभिशाप है। वेश्यावृत्ति के संबंध में हाल ही में पारित अधिनियम की विवेचना कीजिए।
5. Discuss the cause of Drug Addiction in India and suggest suitable role of social worker in deaddiction programmes.
भारतवर्ष में मादक पदार्थ व्यसन के कारणों की विवेचना कीजिए तथा व्यसन-मुक्ति कार्यक्रमों में सामाजिक कार्यकर्त्ता की उपयुक्त भूमिका सुझाइए।
खण्ड-ब (Section-B)
6. (a) Beggary is a serious social problem. Comment and list out its causes.
“भिक्षावृत्ति एक गम्भीर सामाजिक समस्या है,” टिप्पणी कीजिए तथा इसके कारणों को सूचीबद्ध करें।
(b) Discuss in brief the problem of Child Labour in India.
भारतवर्ष में बाल-श्रम की समस्या की विवेचना कीजिये।
(c) Suggest measures for Women Empowerment.
महिला सशक्तिकरण के उपाय सुझाइए।
7. Define slum and suggest a plan to eradicate the slums in big industrial cities.
गंदी बस्ती, को परिभाषित कीजिए तथा बड़े औद्योगिक शहरों में गंदी बस्ती के उन्मूलन की योजना सुझाइए।
8. What do you understand by Social Security. Discuss in brief the measures of Social Security for industrial worker in India.
सामाजिक सुरक्षा से आप क्या समझते हैं? भारत में औद्योगिक श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा के उपायों की संक्षिप्त विवेचना कीजिए।
9. Describe the programmes related to development of youth in India and suggest a plan of their constructive role in National Development.
भारत में युवा विकास के कार्यक्रमों की व्याख्या कीजिए तथा राश्ट्रीय विकास में उनकी रचनात्मक भूमिका की योजना सुझाइए।
10. Discuss suitability of Social work methods in Rural Development in our country.
हमारे देश में ग्रामीण विकास में समाज-कार्य विधियों की उपयुक्तता का विवेचन कीजिए।
UPPCS Mains Questions 1999
Note :
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. What are the recent trends of marriage and family in India? Analyse the relevance of functions of family in present conditions and the problems borne out of it.
भारत में परिवार और विवाह की आधुनिक वृत्तियां क्या हैं? आज के संदर्भ में परिवारों के प्रकार्यों और उससे उत्पन्न समस्याओं को प्रासंगिकता का विश्लेषण कीजिए।
2. Discuss the nature and extent of gender inequality in India. Is it in conformity with our constitution?
भारत में लिंग असमानता की प्रकृति एवं सीमा की विवेचना कीजिए। क्या यह हमारे संविधान के अनुकूल है?
3. Analyse the importance of 'caste' as a system of stratification on Indian society. Explain how caste system acts as a barrier in the process of development.
भारतीय समाज की स्तरीकरण व्यवस्था (Stratification system) में जाति के महत्व का विश्लेषण कीजिए। जाति व्यवस्था कि प्रकार सामाजिक विकास की क्रिया में बाधक बनती है?
4. In the light of your experiences in filed work and your observations, suggest practical welfare services for institutional and non-institutional aged in India.
अपने क्षेत्रीय कार्य के अनुभवों एवं अवलोकन के आधार पर भारत में संस्थागत और असंस्थागत वृक्षों के लिए व्यावहारिक कल्याणकारी सेवाओं का सुझाव कीजिए।
5. Describe welfare programmes launched in India for the development of physicallyand mentally handicapped persons and give its problems.
भारतवर्ष में शारीरिक एवं मानसिक रूप से बाधित व्यक्तियों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों का वर्णन कीजिए और कार्यक्रम की समस्याएं बतलाइए।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Analyse unemployment as a problem related to social system in India Explain its relationship to poverty and crime.
बेकारी का भारतीय सामाजिक व्यवस्था से संबंधित एक समस्या के रूप में विश्लेषण कीजिए। बेकारी के दरिद्रता तथा अपराध के साथ संबंधों की व्याख्या कीजिए।
7. What are the major problems in the field of correction. Discuss the recent legislation in connection with juvenile delinquency.
सुधारात्मक क्षेत्र (correctional field) की प्रमुख समस्याएं क्या हैं? बाल अपराध के संबंध में हाल ही में पारित अधिनियम की विवेचना कीजिए।
8. “Beggary is a social evil it can be eradicated only by changing social beliefs and values.” Discuss.
‘‘भिक्षावृत्ति एक सामाजिक बुराई है और इसका उन्मूलन सामाजिक मान्यताओं और मूल्यों के परिवर्तन से ही हो सकता है।’’ व्याख्या कीजिए।
9. Discuss the role of social worker in industrial setting. What practical difficulties he encounters in using methods and skills of social work in industrial setting?
औद्योगिक संस्थान में समाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका की व्याख्या कीजिए तथा बताइए कि समाज-कार्य की प्रणालियों व निपुणताओं को औद्योगिक संस्थान में प्रयोग करने में उसे किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है?
10. Write short notes on any two :
किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए
(a) Drug addiction
मादक द्रव्य सेवन
(b) Prostitution and sex related crimes
वेश्यावृत्ति और सेक्स से संबंधित अपराध
(c) Problems of development of youth in India.
युवा वर्ग की भारत में विकास से संबंधित समस्याएं।
UPPCS Mains Questions 1998
Note :
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Discuss the various problems related to changing family structure of modern age.
आधुनिक युग में बदलती हुई पारिवारिक संरचना ने संबंधित विभिन्न समस्याओं का उल्लेख कीजिए।
2. What do you mean by organised crime? Prepare a plan for its control.
संगठित अपराध से आपका क्या अभिप्राय है? इसके नियंत्रण हेतु एक संगठन तैयार कीजिए।
3. "Old age is period of Integration Vs. Despair." Comment.
“वृद्धावस्था एकीकरण अथवा निराशा की अवस्था है।” समीक्षा कीजिए।
4. "Prevention is better then cure." Discuss this statement in the context of psychiatric social work.
“निरोध उपचार से अच्छा होता है।” मनश्चिकित्सकीय समाज-कार्य के संदर्भ में इस कथन की विवेचना कीजिए।
5. Discuss the causes and consequences of the problem of poverty in India. Highlight the essential requirements of an effective anti-poverty programme.
भारत में गरीबी की समस्या के कारकों एवं परिणामों की व्याख्या कीजिए। एक भावपूर्ण निर्धनता उन्मूलन कार्यक्रम की प्रमुख आवश्यकताओं पर प्रकाश डालिए।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Examine the social security for workers in India.
भारत में श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा कीजिए।
7. Hight light the problems of women’s empowerments in India and suggest appropriate measures for tackiling them.
भारत में महिलाओं के अशक्तिकरण की समस्याओं पर प्रकाश डालिए तथा इसके समाधान हेतु उपयुक्त सुझाव दीजिए।
8. What has been the effect of Panchayati Raj System on rural communities in India? Discuss.
भारत में पंचायती राजव्यवस्था का ग्रामीण समुदायों पर क्या भाव पड़ा है। वर्णन कीजिए।
9. Examine the policy of reservation for Scheduled Castes, Scheduled Tribes and other Backward Classes, as an instrument of social justice in India.
भारत में सामाजिक न्याय के उपकरण के रूप में अनुसूचित जातियों, अनुसूचित एवं पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण नीति की समीक्षा कीजिए।
10. Explain the baneful effects of Communalism Clarify the role of social worker in the eradication of Communalism.
सम्प्रदायवाद के दुष्परिणामों की व्याख्या कीजिए। इसके उन्मूलन में समाज कार्यकर्त्ता की भूमिका स्पष्ट कीजिए।
UPPCS Mains Questions 1991
Note :
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. "The wholeness of Industrialization and Urbanization." Do you agree? How can family be enabled to continue as the cardle of basic human values?
“भारतीय परिवार की संपूर्णता को औद्योगीकरण तथा नगरीकरण से खतरा है।” क्या आप सहमत हैं? मूलभूत मानवीय मूल्यों के पालने के रूप में अपनी निरंतरता को बनाए रखने के लिए परिवार को किस प्रकार सक्षम बनाया जा सकता है।
2. Discuss the role of social legislation in raising the status of women in India.
भारत में महिलाओं की स्थिति में उन्नति लाने में सामाजिक तिथियों की भूमिका की विवेचना कीजिए।
3. Define social control. Discuss the effectiveness of means of social control in modern society.
सामाजिक नियंत्रण की परिभाषा दीजिए। सामाजिक नियंत्रणों के साधनों की आधुनिक समाज में प्रभावशीलता की विवेचना कीजिए।
4. Discuss the role of heredity in the personality formation.
व्यक्तित्व के निर्माण में अनुवंशिकता की भूमिका की विवेचना कीजिए।
5. In case system incompatible with democracy? Has democracy failed to curb casteism in India?
क्या प्रजातंत्र तथा जाति प्रथा में विसंगति है? क्या भारत में प्रजातंत्र जातिवाद को रोकने में असफल रहा है?
खण्ड-ब (Section-B)
6. Analyse unemployment as a problem related to social system in India. Explain its relationship to poverty and crime.
बेकारी का भारतीय सामाजिक व्यवस्था से संबंधित एक समस्या के रूप में विश्लेषण कीजिए।
7. Discuss the population problem of India. What approaches and programmes you think will be effective to control over population?
भारत की जनसंख्या-समस्या की विवेचना कीजिए। जनसंख्या की अत्यधिक वृद्धि पर नियंत्रण के लिए प्रभावी उपागम एवं कार्यक्रम आपकी दृष्टि में क्या हो सकते हैं?
8. Describe the salient features of the United Nations declaration of the rights of child. How far this Charter has influenced the programmes of child-welfare in India.
संयुक्त राष्ट्रसंघ के बाल अधिकार-घोषणा-पत्र की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए। इस घोषणा-पत्र ने भारत में बाल कल्याण के कार्यक्रमों को कहां तक प्रभावित किया है?
9. "Youth unrest in India is born of distrust in the System. Discuss this statement in the India concent.
‘‘भारत में युवा-अशांति पद्धति में अविश्वास की उपज है।’’ भारतीय संदर्भ में इस कथन की विवेचना कीजिए।
10. Elucidate in detail the services of any international Organisation working for child welfare.
बाल कल्याण के लिए कार्यरत किसी एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन की सेवाओं का विस्तृत रूप से वर्णन कीजिए।
UPPCS Mains Questions 1990
Note :
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Discuss the change accurring in the Indian Family System and the destiny of joint Family System.
भारतीय प्रणाली में जो परिवर्तन हो रहे हैं, उनकी विवेचना करते हुए संयुक्त परिवार प्रणाली के भविष्य पर प्रकाश डालिए।
2. State the main reasons for the low status of woman in society and the measures undertaken during the last two decades for raising status.
समाज में हीन स्थिति को ऊंचा उठाने के लिए गत दो दशकों में किए गए उपायों पर प्रकाश डालिए।
3. Define socialization and discuss the importance of education as an agency of socialization.
सामाजीकरण की व्याख्या कीजिए तथा सामाजीकरण में एक अभिकरण के रूप में शिक्षा के महत्व की विवेचना कीजिए।
Or
What do you understand by Social Control? State the role of law as a means of Social Control.
सामाजिक नियंत्रण से आप क्या समझते हैं? सामाजिक नियंत्रण के एक साधन के रूप में कानून की भूमिका स्पष्ट कीजिए।
4. State the main features of Kurt Lewin’s Field. Theory of Personality and how does it explain the process of personality change in modern society?
कर्ट लेविन के व्यक्तित्व संबंधी फील्ड सिद्धान्त की मुख्य विशेषताओं का वर्णन कीजिए तथा यह भी बताइए कि यह आधुनिक समाज में व्यक्तित्व परिवर्तन की प्रक्रिया को किस प्रकार व्यक्त करता है।
Or
Why is Drug addication on increase in modern society? State the main factors with example.'
आधुनिक समाज में मादक द्रव्य व्यसन क्यों बढ़ रहा है? इसके मुख्य कारणों को सोदाहरण समझाइए।
5. “Elinquency in an increase with increasing industrialization and urbanigation.” Critically examine the statement.
‘‘औद्योगीकरण तथा नगरीकरण की वृद्धि के साथ अपचार की भी वृद्धि हो रही है।’’ इस कथन का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
6. State the major programmes of the Government for the eradication of unemployment amongst youth. How for are you satisfied with eir working?
युवकों में बेरोजगारी उन्मूलन हेतु सरकार द्वारा संचालित मुख्य कार्यक्रमों पर प्रकाश डालिए और बताइए कि उनकी कार्य-शैली से आप कहां तक संतुष्ट हैं?
7. Discuss the problems of Population Explosion in India. How for are our population control programmes effective?
भारत में जनसंख्या विस्फोट की समस्या की विवेचना कीजिए और स्पष्ट कीजिए कि हमारे जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम कहां तक प्रभावकारी है?
Or
Define child welfare and state the main features and achievements of Integrated Child Development Services programmes.
बाल कल्याण की व्याख्या कीजिए तथा समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालिए।
8. Critically examine how far the policy of job reservation can help in reducing caste discriminations in Indian Society.
भारतीय समाज में नौकरियों के आरक्षण की नीति कहां तक जातीय भेदों को कम करने में सहायक हो सकती है, इसका आलोचनात्मक मूल्यांकन स्तुत कीजिए।
9. State the main forms anti-reasons for youth unrest in Indian Universities.
भारत के विश्वविद्यालयों में युवा अशांति के मुख्य स्वरूपों तथा कारणों पर प्रकाश डालिए।
10. State the provisions made in the Seventh Five Year Plan in the field of social welfare. How far these provisions have helped in the development of welfare services in the country.
सातवीं पंचवर्षीय योजना में समाज कल्याण के क्षेत्र में जो प्रावधान किए गए हैं, उनका वर्णन कीजिए। ये प्रावधान देश की कल्याण सेवाओं को विकसित करने में कहां तक सहायक हुए हैं, इस पर अपने विचार प्रस्तुत कीजिए।