UPPCS Mains Questions for Social Work (First Paper) up to 2017


UPPCS Mains Questions 2017

निर्धारित समय {तीन घन्टे} {पूर्णांक : 200}

Note :

  1. There are total eight questions, divided into two sections and printed both in Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिए गए हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्नों के अन्त में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. (a) Discuss the basic philosophy of social work and explain the scope of social work practice in India.

समाज कार्य के मौलिक दर्शन की विवेचना कीजिए और भारत में समाज कार्य अभ्यास क्षेत्र की व्याख्या कीजिए।

(b) How did Social Work develop from voluntary to professional?

समाज कार्य का विकास ऐच्छिक से व्यावसायिक कैसे हुआ?

(c) What are the steps used in Social Work practice to help the client in problem?

समस्याग्रस्त सेवार्थी की सहायता के लिए समाज कार्य अभ्यास में कौन-कौन से चरण प्रयोग किए जाते हैं?


2. (a) Define social case work.

वैयक्तिक समाज कार्य की परिभाषा दीजिए।

(b) What do you mean by Psycho-social study? Discuss the areas of study of a male client aged 32 years belong to a middle class family working as a clerk in a private company, suffering with disturbed marital relations.

मनो-सामाजिक अध्ययन से आपका क्या तात्पर्य है? एक 32 वर्षीय मध्यमवर्गीय पुरुष एक प्राइवेट कंपनी में लिपिक के रूप में कार्यरत है, वह अपने अशांत वैवाहिक संबंधों से परेशान है, इस सेवार्थी के लिए कार्य करते समय अध्ययन के क्षेत्रों का वर्णन कीजिए।

(c) What are the components of social case work given by H.H. Perlman? Discuss briefly with example.

एच० एच० पर्लमैन द्वारा प्रतिपादित वैयक्तिक समाज कार्य के अंगभूत कौन-कौन से हैं? उदाहरण सहित संक्षिप्त में चर्चा कीजिए।


3. (a) Define Social Group Work and discuss the specific principles of Social Group Work with suitable example.

सामूहिक समाज कार्य को परिभाषित कीजिए और इसके विशिष्ट सिद्धान्तों की उपयुक्त उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए।

(b) What are the basic assumptions of Social Group Work? Discuss the use of Social Group work as a method of Social Work practice, while working with mentally retarded children.

सामूहिक समाज कार्य की मूलभूत मान्यताएं क्या हैं? मन्दबुद्धि बच्चों के साथ कार्य करते हुए सामूहिक समाज कार्य, समाज कार्य अभ्यास की एक विधि के रूप में कैसे उपयोगी है? विवेचना कीजिए।

(c) Discuss the principle of planned group formation with suitable example.

‘नियोजित समूह निर्माण’ के सिद्धान्त की चर्चा उदाहरण सहित कीजिए।


4. (a) Define community orgainisation and discuss its objectives.

‘सामुदायिक संगठन को परिभाषित कीजिए और इसके उद्देश्यों की चर्चा कीजिए।

(b) What do you mean by community power strucutre? List out the sources of community power structure in a village and explain how it will help a community organiser while working in a community.

सामुदायिक शक्ति संरचना से आप क्या समझते हैं? एक गांव में सामुदायिक शक्ति संरचना के स्रोतों को सूचीबद्ध कीजिए तथा स्पष्ट कीजिए कि यह सामुदायिक संगठनकर्त्ता को समुदाय में कार्य करते समय कैसे उपयोगी होगी?

(c) What are the approaches of community organization? Explain any one approach.

सामुदायिक संगठन के अभिगम कौन-कौन से हैं? किसी एक अभिगम की व्याख्या कीजिए।


खण्ड ब (Section B)


5. (a) Define Administration and Social Welfare Administration. Discuss the scope of Social Welfare administration.

प्रशासन और समाज कल्याण प्रशासन की परिभाषा दीजिए। समाज कल्याण प्रशासन के कार्यक्षेत्र का वर्णन कीजिए।

(b) "Factual elements are more important and effective in decision making process then the elements related to values." Critically examine this statement.

“निर्णय लेने की प्रक्रिया में मान्यताओं से संबंधित तत्वों की अपेक्षा तथ्यात्मक तत्व बहुत आवश्यक व प्रभावशाली होते हैं।” इस कथन की आलोचनात्मक विवेचना करें।

(c) Define the system theory approach of Organization. Explain how it is useful for social work practice?

संगठन के तंत्र सिद्धान्त उपागम को परिभाषित कीजिए। स्पष्ट करें कि यह समाज कार्य अभ्यास में कैसे उपयोगी है?


6. (a) What do you understand by Social Work Research? Discuss the steps used in undertaking in social work research.

समाज कार्य शोध से आपका क्या तात्पर्य है? समाज कार्य शोध में प्रयोग किए जाने वाले चरणों की विवेचना कीजिए।

(b) Define Questionarie and Schedule and discuss the difference between these two tools of data collection. Discuss the precautions used to prepare a schedule.

प्रश्नावली और अनुसूची की परिभाषा दीजिए तथा तथ्य संकलन के इन दो उपकरणों में अंतर स्पष्ट कीजिए। एक अनुसूची के निर्माण में क्या-क्या सावधानियां रखी जाती हैं? स्पष्ट करें।

(c) What do you mean by scientific method? Discuss its importance in social work reserch.

वैज्ञानिक पद्धति से आप क्या समझते हैं? समाज कार्य शोध में इसके महत्व की विवेचना कीजिए।


7. (a) Define Social Action and discuss the various approaches to Social Action.

सामाजिक क्रिया की परिभाषा दीजिए और इसके विभिन्न उपागमों की व्याख्या कीजिए।

(b) Critically examine the philosophy and programme contents of Sarvodaya and Antyodaya.

सर्वोदय और अन्त्योदय के दर्शन और विषय-वस्तु की आलोचनात्मक विवेचना कीजिए।

(c) Discuss Social Action as a method of Social Work to bring change in society. Discuss the suitable example.

समाज में परिवर्तन लाने के लिए सामाजिक क्रिया की समाज कार्य की एक पद्धति के रूप में चर्चा कीजिए। उचित उदाहरण के साथ चर्चा कीजिए।


8. (a) Discuss the techniques used in Social Work with examples.

वैयक्तिक समाजकार्य में प्रयोग की जाने वाली तकनीकों की उदाहरण सहित विवेचना कीजिए।

(b) Discuss the concept of Social Diagnosis. Discuss its use in Social Work practice.

सामाजिक निदान की अवधारणा की चर्चा कीजिए। समाजकार्य अभ्यास में इसकी उपयोगिता को स्पष्ट कीजिए।

(c) Discuss the Locality Development Model of Community Organization.

सामुदायिक संगठन के स्थानीय विकास उपागम की विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2016


Note :

  1. There are total eight questions, divided into two sections and printed both in Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिए गए हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्नों के अन्त में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. (a) Trace the evolutin of Professional Social Work in India. Critically discuss why Social Work has failed to emerge as a profession in spite of being 80 years old?

भारत में व्यावसायिक समाज कार्य के विकास का अनुरेखण कीजिए। अस्सी वर्षों के बावजूद भी समाज कार्य क्यों एक व्यवसाय के रूप में उभर कर आने में असफल रहा है? आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।

(b) Describe various steps followed by a Social Worker in order to help clients resolve their problems.

सेवार्थी को अपनी समस्या का समाधान करने में मदद करने हेतु समाज कार्यकर्त्ता द्वारा अपनाए गए विभिन्न चरणों का वर्णन कीजिए।

(c) Why human rights and social justice are considered main concerns for social work profession? Explain with examples.

मानव अधिकार तथा सामाजिक न्याय, समाज कार्य व्यवसाय के लिए मुख्य प्रसंग क्यों है? उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए।


2. (a) What are the principles of Social Case Work? Discuss their relevance in Indian conditions.

वैयक्तिक समाज कार्य के क्या सिद्धान्त हैं? भारतीय परिस्थितियों में उनके औचित्य की चर्चा कीजिए।

(b) "Social Work profession is based on relationship between the client and the worker." Discuss this statement in context of Indian condition.

“समाज कार्य व्यवसाय सेवार्थी तथा कार्यकर्त्ता के बीच के रिश्ते पर आधारित है।“ इस कथन की चर्चा भारतीय परिस्थितियों के संबंध में कीजिए।

(c) Distinguish between transference and counter transference. Why a practitioner needs to avoid them while working with his clients? Give reasons in Support of your answer.

अन्तरण तथा प्रति अंतरण में विभेद कीजिए। सेवार्थी के साथ काम करते हुए व्यावसायिक कार्यकर्त्ता को ये क्यों दूर रखने चाहिए? अपने उत्तर के संबंध में उदाहरण दीजिए।


3. (a) Define Social Group Work. Discuss the use of group work as a method while working with juvenile delinquent in correctional setting.

सामूहिक समाज कार्य को परिभाषित कीजिए। सुधारात्मक परिवेश में किशोर अपराधियों के साथ काम करने हेतु समूह कार्य की उपयोगिता की चर्चा कीजिए।

(b) Explain the process of Evaluating Progress of group while working with the group of adolescents involved in taking drugs.

मादक द्रव्य लेने वाले किशोरों के समूह के साथ काम करते हुए समूह कार्य का मूल्यांकन करने के चरणों की चर्चा कीजिए।

(c) Describe 'the principle of guided group intervention' with suitable examples.

‘निर्देशित समूह हस्तक्षेप के सिद्धान्त’ की चर्चा उचित उदाहरण सहित कीजिए।


4. (a) Define Community organization. Elucidate the process of Community organization using a relevant issue from urban context.

सामुदायिक संगठन को परिभाषित कीजिए। शहरी क्षेत्र से एक उचित उदाहरण लेकर सामुदायिक संगठन की प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए।

(b) Discuss the importance of understanding the community power structure in practice of community work.

सामुदायिक कार्य के अभ्यास में सामुदायिक शक्ति संरचना को समझाने की महत्ता की चर्चा कीजिए।

(c) Highlight the challenges confronting the community practitioner while working in a community.

समुदाय में कार्य करते समय सामुदायिक कार्यकर्त्ता के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालिए।


खण्ड-ब (Section-B)

5. (a) Discuss the nature of social research and also present application of scientific method for the study of social phenomenon.

सामाजिक शोध की प्रकृति की चर्चा कीजिए तथा सामाजिक परिघटना के अध्ययन में वैज्ञानिक पद्धति के लिए प्रयोग की चर्चा कीजिए।

(b) What are various methods of Data Collection? Discuss their relative usefulness in social research.

तथ्य संकलन के विभिन्न तरीके क्या हैं? सामाजिक शोध में उनकी आपेक्षिक उपयोगिता की चर्चा कीजिए।

(c) Explain different steps involved in undertaking a research with the help of an illustration.

शोध में निहित विभिन्न चरणों की व्याख्या उदाहरण सहित कीजिए।


6. (a) What do you understand by Public and Private Partnership in context of Social Work? Highlight the merits and demerits of their partnership.

समाज कार्य के संदर्भ में सार्वजनिक तथा निजी साझेदारी से आप क्या समझते हैं? उनके साझेदारी के गुण तथा अवगुण पर प्रकाश डालिए।

(b) Define fund raising. Develop a fund raising strategy for a start up organization working with children suffering form terminal diseases.

धन जुटाने को परिभाषित कीजिए। अन्त्य बीमारी से पीड़ित बच्चों के साथ काम करने वाली एक नई संस्था के लिए धन जुटाने की कार्यनीति को तैयार कीजिए।

(c) Distinguish between Social Welfare Administration and Public Administration with the help of an illustration.

समाज कल्याण प्रशासन तथा सार्वजनिक प्रशासन के बीच उदाहरण सहित विभेद कीजिए।


7. (a) Discuss Social Action as a method of Social Work for bringing Change in the society at a larger level. Elaborate with example of any social movement.

समाज में विस्तृत रूप से परिवर्तन लाने के लिए सामाजिक क्रिया को समाज कार्य के एक पद्धति के रूप में चर्चा कीजिए। किसी सामाजिक आन्दोलन का उदाहरण देते हुए विस्तारपूर्वक समझाइए।

(b) “Social Action is the collective response for structural betterment.” Conceptualize the statement and discuss different models of mobilization in social action process.

“सामाजिक क्रिया संरचनात्मक सुधार के लिए सामूहिक उत्तर है।” कथन की संकल्पना कीजिए तथा सामाजिक क्रिया प्रक्रिया में गतिशीलता के विभिन्न प्रारूप (मॉडल) की चर्चा कीजिए।

(c) What is a voluntary ? How is it different from a statutory organization?

स्वयंसेवी संस्था क्या है? संवैधानिक संस्था से यह कैसे भिन्न है?


8. (a) Distinguish between Questionnaire and Interview Schedule.

प्रश्नावली और साक्षात्कार अनुसूची के बीच भेद कीजिए।

(b) Critically discuss the Gandhian approach to community work.

सामुदायिक कार्य करने के लिए गाँधीवादी अभिगम पर आलोचनात्मक चर्चा कीजिए।

(c) Explain the basic tenets of Social Work Philosophy.

समाज कार्य दर्शन के बुनियादी सिद्धान्तों के बारे में बताइए।


UPPCS Mains Questions 2015


Note :

  1. There are total eight questions, divided into two sections and printed both in Hindi and English.
  2. Answer five questions, selecting atleast two from each section.
  3. Marks are given against each of the question.
  4. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिए गए हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी में छपे हैं।
  2. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  3. प्रत्येक प्रश्नों के अन्त में निर्धारित अंक अंकित हैं।
  4. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. (a) Define Social Work.

समाज कार्य को परिभाषित कीजिए।

(b) Discuss the fields of Social Work.

समाज कार्य के विषय क्षेत्र की विवेचना कीजिए।

(c) Explain the basic assumptions of Social Work.

समाज कार्य की मौलिक मान्यताओं की व्याख्या कीजिए।


2. (a) Discuss the historical development of Social Work in USA.

संयुक्त राज्य अमेरिका में समाज कार्य के ऐतिहासिक विकास की विवेचना कीजिए।

(b) Discuss the Philosophy of Social Work.

समाज कार्य दर्शन की विवेचना कीजिए।

(c) Discuss the Social Work as a profession.

व्यवसाय के रूप में समाज कार्य की विवेचना कीजिए।


3. (a) Explain “4Ps” in Social Case Work.

वैयक्तिक समाज कार्य में “फोर पी” की व्याख्या कीजिए।

(b) Explain the processes of Social Case Work.

वैयक्तिक समाज कार्य की प्रक्रियाओं की व्याख्या कीजिए।

(c) Discuss the four main techniques of Treatment.

उपचार की चार मुख्य प्रविधियों की विवेचना कीजिए।


4. (a) Define social Group Work.

सामूहिक समाज कार्य को परिभाषित कीजिए।

(b) Describe the role of Social Group Worker in Programme Planning and development.

कार्यक्रम नियोजन एवं विकास में सामूहिक समाज कार्यकर्त्ता की भूमिका का वर्णन कीजिए।

(c) Explain four major principle of Social Group Work.

सामूहिक समाज कार्य के चार प्रमुख सिद्धान्तों की व्याख्या कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. (a) Discuss meaning and objectives of Community organization.

सामुदायिक संगठन के अर्थ एवं उद्देश्यों की विवेचना कीजिए।

(b) Discuss the role of Community organizer.

सामुदायिक संगठनकर्त्ता की भूमिका की विवेचना कीजिए।

(c) Highlight the importance of “We feeling” in Community organization.

सामुदायिक संगठन में ‘‘हम की भावना’’ की महत्ता पर प्रकाश डालिए।


6. (a) Discuss the “POSDCORB” in social welfare administration.

समाज कल्याण शासन में ‘पोस्डकार्ब’ की विवेचना कीजिए।

(b) Discuss the basic administrative processes and behaviour.

मूल प्रशासकीय प्रक्रियाएँ एवं व्यवहार की विवेचना कीजिए।

(c) Clarify “Decision Making” in social welfare administration.

समाज कल्याण प्रशासन में ‘निर्णय लेना’ स्पष्ट कीजिए।


7. (a) Discuss the definition and objectives of Social Work Research.

समाज कार्य शोध की परिभाषा एवं उद्देश्यों की विवेचना कीजिए।

(b) Discuss the types of Social Work Research.

समाज कार्य शोध के प्रकार की विवेचना कीजिए।

(c) Highlight on areas of Social Work Research.

समाज कार्य शोध के क्षेत्र पर प्रकाश डालिए।


8. (a) There may be changes in society by Social Action! Comment it.

सामाजिक क्रिया द्वारा समाज में बदलाव हो सकता है। समीक्षा कीजिए।

(b) Discuss Sarvodaya.

सर्वोदय की विवेचना कीजिए।

(c) What do you understand by Antyodaya?

अन्त्योदय से आप क्या समझते हैं?


UPPCS Mains Questions 2014


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. Social work is a quasi-profession. Critically discuss this statement.

समाज-कार्य को एक ‘अर्द्ध-व्यवसाय’ कहा जाता है। इस कथन की आलोचनात्मक विवेचना कीजिए।


2. Discuss the history of social work in India.

भारत में समाज-कार्य के इतिहास की विवेचना कीजिए।


3. Define Social Case Work. Discuss its principles.

वैयक्तिक समाज-कार्य को परिभाषित कीजिए। इसके सिद्धान्तों की विवेचना कीजिए।


4. How can social group worker help group-members to develop leadership? Explain.

नेतृत्व-विकास को समूह के सदस्यों के माध्यम से सामूहिक समाज कार्यकर्त्ता द्वारा किस तरह प्राप्त किया जा सकता है? स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss any five major principles of community organization.

सामुदायिक संगठन के किन्हीं पाँच प्रमुख सिद्धान्तों का वर्णन कीजिए।


6. Explain the process of interpersonal communication process along with its principles.

अन्तर्वैयक्तिक संचार प्रक्रिया के साथ इसके सिद्धान्तों की व्याख्या कीजिए।


7. What do you understand by Sampling? Discuss the types of Probability Sampling.

प्रतिदर्शन से आप क्या समझते हैं? संभावित प्रतिदर्शन के प्रकारों की विवेचना कीजिए।


8. "Social action is most suited to solve social problems in India." Comment and discuss.

‘‘सामाजिक क्रिया भारतवर्ष की सामाजिक समस्याओं के समाधान के लिए सबसे अधिक उपयुक्त है।’’ समीक्षा और विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2013


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. "Social work is a professional service based on an adequate blend of knowledge, skills and humanitarianism." Discussing this statement, also suggest the ways to inculcate the professional attitude, values and behavioural patterns required in social work profession?

“समाजकार्य एक व्यावसायिक सेवा है, जो ज्ञान, दक्षता एवं मानवतावाद के सम्यक सम्मिश्रण पर आधारित है।” इस कथन की व्याख्या करते हुए यह भी सुझाइए कि अपेक्षित व्यावसायिक मनोवृत्ति, मूल्य एवं आवश्यक व्यावहारिक गुणों को समाजकार्य व्यवसाय में विकसित करने के क्या उपाय हैं?


2. Give historical description of "from charity to professional social work".

‘‘दयालुता (दान) से व्यावसायिक समाजकार्य की ओर’’ का ऐतिहासिक वर्णन कीजिए।


3. What do you mean by client-worker relationship? Describe the principles of clientworker relationship in personal social case work.

सेवार्थी-कर्त्ता संबंध से आपका क्या तात्पर्य है? वैयक्तिक सामाजिक कार्य में सेवार्थी-कर्त्ता संबंध के सिद्धान्तों का वर्णन कीजिए।


4. Explain the concept of social group work process. How is the knowledge of group social work practice useful in correctional institutions? Examine with the help of suitable examples.

सामूहिक समाजकार्य प्रक्रिया की अवधारणा की व्याख्या कीजिए। सुधार संस्थाओं में सामूहिक समाजकार्य अभ्यास का ज्ञान किस प्रकार सहायक है? उपयुक्त उदाहरणों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss community organization as a method of social work. Describe its utility in promoting community integration.

समाजकार्य की एक प्रणाली के रूप में सामुदायिक संगठन का वर्णन कीजिए। सामुदायिक एकीकरण को बढ़ाने में इसकी उपयोगिता का उल्लेख कीजिए।


6. What do you mean by research design? What are its main types? Which type research design is generally used in social work research?

शोध प्ररचना से आपका क्या तात्पर्य है? इसके मुख्य प्रकार क्या हैं? समाजकार्य शोध में सामान्यतः किस प्रकार की शोध प्ररचना प्रयोग में लाई जाती है?


7. What do you understand by social welfare administration? What is the place of social welfare administration in social work?

समाज-कल्याण प्रशासन से आप क्या समझते हैं? समाज-कार्य में समाज कल्याण प्रशासन का क्या स्थान है?


8. "Antyodaya and Sarvodaya movements have promoted social development in India." Elucidate.

“भारत में अंत्योदय एवं सर्वोदय आन्दोलनों ने सामाजिक विकास को प्रोत्साहित किया है।” विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2012


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. "Social work is a democratic, value-based humanitarian profession". Critically examine this statement.

‘‘समाज कार्य एक लोकतांत्रिक मूल्य आधारित मानवतावादी व्यवसाय है।’’ इस कथन की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए।


2. Discuss the values of social work in relation to clients individuals groups and communities.

समाज कार्य के मूल्यों की सेवार्थियों, व्यक्तियों, समूहों तथा समुदायों के संदर्भ में विवेचना करें।


3. Define social case work and explain in detail its any five principles.

‘‘सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य की परिभाषा दीजिए तथा इसके किन्हीं पाँच सिद्धान्तों की विस्तृत व्याख्या कीजिए।


4. "Social Group Work is socialization of individuals and individualization of groups." Discuss.

‘‘सामाजिक समूह कार्य व्यक्तियों का सामाजीकरण तथा समूहों का वैयक्तिकरण है।’’ विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. While explaining the meaning of community, organization, explain how it is different from the following :

सामुदायिक संगठन की परिभाषा को स्पष्ट करते हुए स्पष्ट कीजिए कि वह निम्नलिखित में से किस प्रकार भिन्न हैः

(a) Community development.

सामुदायिक विकास,

(b) Social action.

सामाजिक क्रिया,


6. Define Social Welfare Administration and discuss its principles.

समाज कल्याण प्रशासन की परिभाषा दीजिए तथा उसके सिद्धान्तों की व्याख्या कीजिए।


7. Define Social Research. Discuss the major steps of Social Research.

सामाजिक अनुसंधान की परिभाषा दीजिए। सामाजिक अनुसंधान के प्रमुख चरणों की व्याख्या कीजिए।


8. Highlight the scope and approaches of social action as a method of social work in India.

भारत में समाज कार्य की एक प्रणाली के रूप में सामाजिक क्रिया के क्षेत्र एवं अभिगमों पर प्रकाश डालिए।


UPPCS Mains Questions 2011


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. What is relationship between Social Work with Human Rights? Throw light on the basic values and objectives of Social Work.

समाज कार्य का मानवाधिकारों से क्या संबंध है? समाज कार्य की मौलिक मान्यताओं व उद्देश्यों पर प्रकाश डालिए।


2. Discuss the professional characteristics of social work. Why it could not acquire status of a profession like Medicine and Law?

समाज कार्य के व्यावसायिक गुणों की चर्चा कीजिए। इसे भारत में चिकित्सा तथा कानून की तरह एक व्यवसाय का दर्जा क्यों नहीं मिल सका है?


3. "Social case work is a primary method of social work." Clarify the statement and indicate its components. How will you use this method to help a rape victim women?

‘‘सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य समाज कार्य की एक प्राथमिक प्रणाली है।’’ इस कथन को स्पष्ट कीजिए तथा इसके तत्वों को इंगित कीजिए। इस प्रणाली का उपयोग एक बलात्कार पीड़ित महिला की सहायता के लिए किस प्रकार करेंगे?


4. Explain the concept of social group work. Elaborate the need and different steps of programme planning in social group work practice.

सामाजिक सामूहिक सेवाकार्य की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए। सामाजिक सामूहिक सेवा कार्य अभ्यास में कार्यक्रम नियोजन की आवश्यकता तथा इसके विभिन्न चरणों का सविस्तार वर्णन कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. "The ultimate goal of community organization is community empowerment." Elucidate the role of community organiser as a change agent while explaining the above statement.

‘‘सामुदायिक संगठन का अन्तिम लक्ष्य सामुदायिक सशक्तिकरण है।’’ इस कथन की व्याख्या करते हुए सामुदायिक संगठन की एक परिवर्तन अभिकर्त्ता के रूप में की भूमिका का उल्लेख कीजिए।


6. Describe the functions of social welfare administration. How the work effectiveness of social welfare department can be enhanced through application of its principles?

समाज कल्याण प्रशासन के प्रकार्यों का वर्णन कीजिए। इसके सिद्धान्तों के प्रयोग से समाज कल्याण विभाग की कार्य प्रभावशीलता किस प्रकार बढ़ाई जा सकती है?


7. Discuss the components of research design, prepare a research proposal to study atrocities on Dalits in rural society.

शोध प्रारूप के तत्वों की चर्चा कीजिए। ग्रामीण समाज में दलितों पर हो रहे अत्याचारों के अध्ययन के लिए एक शोध प्रस्ताव तैयार कीजिए।


8. Indicate the objectives of social action and elaborate its techniques. Why the strategies adopted in the Chipko Movement are considered example of social action.

सामाजिक क्रिया के उद्देश्यों को इंगित कीजिए तथा इसकी प्राविधियों का वर्णन कीजिए। चिपको आन्दोलन में अपनायी गई रणनीतियों को सामाजिक क्रिया का उदाहरण क्यों माना जाता है।


UPPCS Mains Questions 2010


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. "Social Work is a practice oriented discipline but is still treated as a quasi profession in India." Examine this statement critically.

“समाज कार्य अभ्यास उन्मुख विषय है, लेकिन भारत में इसे अभी भी एक अर्द्ध-व्यवसाय माना जाता है।” इस कथन की आलोचनात्मक व्याख्या करें।


2. "Discuss the concept and contents of assessment in social case-work with a person suffering from anxiety state.

सामाजिक वैयक्तिक कार्य में निदान की अवधारणा तथा इसकी विषय-वस्तु का वर्णन करें। उदाहरणार्थ चिंता ग्रसित मानसिक रोगी को लें।।


3. "Leadership is a function of power rather than of acceptance." Comment on this statement. Discuss the characteristics of effective leadership. How qualities of leadership can be developed in a person?

“नेतृत्व स्वीकृति का नहीं, वरन् शक्ति का एक प्रकार्य है।” इस कथन पर टिप्पणी करें। प्रभावोत्पादक नेतृत्व के गुणों (विशेषताओं) की व्याख्या करें। किसी व्यक्ति में नेतृत्व के गुणों को किस प्रकार से विकसित किया जा सकता है?


4. Discuss the concept of cohesion and the ways to enhance cohesion in a group. How you will bring cohesion in a multi religious group of adolescents living in a resettlement colony?

एकत्व की धारणा को स्पष्ट करें तथा समूह में एकत्व बढ़ाने के तरीकों का वर्णन करें। एक पुनर्वास कालोनी में रहने वाले किशोरों के विभिन्न धर्मों वाले समूह में आप किस प्रकार एकत्व लाएंगे?


खण्ड-ब (Section-B)


5. "Explain the terms 'community' and 'community Organization.' Discuss the roles of a community organiser in the slum area inhabited by industrial workers.

‘समुदाय’ तथा ‘सामुदायिक संगठन’ शब्दों का अर्थ समझाइए। औद्योगिक मलिन बस्ती में सामुदायिक कार्यकर्त्ता की भूमिका की व्याख्या करें।


6. Discuss and explain the 'Implicit-favourite Model' used in decision-making for welfare programmes.

कल्याण-कार्यक्रमों के प्रतिपादन में प्रयुक्त निर्णय लेने के ‘इम्प्लीसिट-फेवरिट मॉडल’ की व्याख्या करें।


7. Describe the steps and activities in selection of the subject and formulation of problem in social work research.

समाज-कार्य शोध-कार्य के विषय-चुनाव तथा समस्या निर्धारण में प्रयुक्त चरणों एवं क्रियाओं का वर्णन करें।


8. (a) "Social action in Social Work chooses only on-violent strategies." Comment upon this statement.

“समाज-कार्य में प्रयुक्त सामाजिक क्रिया केवल अहिंसात्मक रणनीतियों को ही अपनाती है।” इस कथन पर टिप्पणी करें।

(b) Is social action anti-establishment method? Discuss with examples.

क्या सामाजिक क्रिया व्यवस्था विरोधी पद्धति है? उदाहरणों सहित वर्णन कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2009


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. "Professional social work is an art, science and a profession which works with people not for people." Elaborate the statement with examples.

“व्यावसायिक समाज कार्य एक कला, विज्ञान तथा व्यवसाय है, जो व्यक्तियों के लिए नहीं, वरन् व्यक्तियों के साथ कार्य करता है।” उक्त कथन को उदाहरणों सहित वर्णित कीजिए।


2. Describe (a) role of settlement house movement in United States of America and (b) role of constructive work of Mahatma Gandhi in India, with reference to historical development of professional social work.

व्यावसायिक समाज कार्य के ऐतिहासिक विकास के संदर्भ में (अ) संयुक्त राज्य अमेरिका में सेटलमेंट हाऊस आन्दोलन की भूमिका तथा (ब) भारत में महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों की भूमिका का वर्णन कीजिए।


3. Explain the concept of social case work in present time and describe various techniques of social case work.

सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य की अवधारणा वर्तमान समय में स्पष्ट कीजिए तथा वैयक्तिक सेवा कार्य की विभिन्न तकनीकों का वर्णन कीजिए।


4. "The principle of Guided Group Interaction is the heart of social group work practice." While elaborating the statement with appropriate examples, also explain essential skills required in execution of this principle.

“निर्देशित समूह अन्तःक्रिया का सिद्धान्त सामाजिक समूह कार्य अभ्यास का हृदय है।” उक्त कथन का विस्तार उपयुक्त उदाहरणों के साथ करते हुए सिद्धान्त के योग में आवश्यक निपुणताओं का भी उल्लेख कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Describe the objectives and principles of community organizations. How the method of community organization can be applied in caste conflict affected villages?

सामुदायिक संगठन के उद्देश्यों एवं सिद्धान्तों का वर्णन कीजिए। जाति संघर्ष से पीड़ित गांवों में सामुदायिक संगठन की विधि का प्रयोग कैसे किया जा सकता है?


6. How social welfare administration is different from public administration? What is significance of decision making process in the organization? How decision making processes can be made publically useful in any organization?

सामाजिक कल्याण प्रशासन लोक शासन से किस प्रकार भिन्न है? निर्णय लेने की क्रिया का किसी संगठन में क्या महत्व है? किसी लोक संगठन में निर्णय लेने की प्रक्रिया किस प्रकार जनोपयोगी बनायी जा सकती है?


7. (a) Discuss different types of research designs and importance of research design in a research.

अनुसंधान प्ररचना के विभिन्न प्रकारों का उल्लेख कीजिए तथा इसके महत्व का अनुसंधान में वर्णन कीजिए।

(b) What facts should be kept in mind to write a good report?

एक अच्छे प्रतिवेदन लिखने में कौन से तथ्यों को ध्यान में रखना चाहिए?


8. “Social action is the least used method in social work whereas it can be proved most useful in Indian context.” Analyse the above statement with examples in detail.

“सामाजिक क्रिया समाज कार्य में सबसे कम प्रयुक्त की जाने वाली प्रणाली है, जबकि भारतीय परिप्रेक्ष्य में यह सबसे अधिक उपयोगी सिद्ध हो सकती है।” उक्त कथन का विस्तारपूर्वक उदाहरणों सहित वर्णन कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2008


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. "Social work is a professional service comprising a composite of knowledge and skills." Discussing this statement explain the attributes and skills of social work profession.

“समाजकार्य एक व्यावसायिक सेवा है, जो ज्ञान एवं दक्षता का मिश्रण है।” इस कथन की समीक्षा करते हुए समाजकार्य व्यवसाय की विशेषताओं एवं निपुणताओं पर प्रकाश डालिए।


2. Define 'treatment' and distinguish between direct and indirect methods of treatment in social case work.

‘उपचार’ की परिभाषा दीजिए तथा वैयक्तिक समाज कार्य में उपचार की प्रत्यक्ष एवं परोक्ष प्रणालियों में अंतर स्पष्ट कीजिए।


3. "Social group worker plays an important role in the achievement of group objectives." Explain this statement in detail.

“समूह के उद्देश्यों की प्राप्ति में सामाजिक समूह कार्यकर्त्ता एक प्रमुख भूमिका निभाता है।” इस कथन की विस्तृत व्याख्या कीजिए।


4. Explain the concept of 'leadership'. Discuss the role of group worker in the development of group leadership.

‘नेतृत्व’ की अवधारणा की व्याख्या कीजिए। सामूहिक नेतृत्व के विकास में समूह कार्यकर्त्ता की भूमिका की विवेचना कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Examine the relevance of principles of community in Indian conditions.

सामुदायिक संगठन के सिद्धान्तों की भारतीय परिस्थितियों में प्रासंगिकता की व्याख्या कीजिए।


6. What is meant by 'planning'. What are its main bases? What are the priorities of social welfare planning in India?

‘नियोजन’ से क्या अभिप्राय है? इसके मुख्य आधार क्या हैं? भारतवर्ष में समाज कल्याण नियोजन की क्या-क्या प्राथमिकताएं हैं?


7. Describe the traits of a good researcher. How does the knowledge of social work help in making one a good researcher?

एक अच्छे अनुसंधानकर्त्ता के गुणों का उल्लेख कीजिए। समाज कार्य का ज्ञान किस प्रकार एक अच्छा अनुसंधानकर्त्ता बनाने में सहायक होता है?


8. Define social action. Discuss the various techniques of social action suitable in Indian conditions.

सामाजिक क्रिया की परिभाषा कीजिए। सामाजिक क्रिया की विभिन्न तकनीकों की उपयुक्तता का भारतीय परिस्थितियों में विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2007


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. "Social Work is a proferssional service based on democratic and humanitarian values assumptions and principles." Examine.

“समाज कार्य लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों, मान्यताओं तथा सिद्धान्तों पर आधारित एक व्यवसायिक सेवा है।” समीक्षा कीजिए।


2. Define Social Work and highlight its objectives.

“समाज कार्य की परिभाषा दीजिए तथा इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालिए।


3. What do you mean by client-worker relationship? Describe the principles of client worker relationship in social case work.

सेवार्थीकर्त्ता संबंध से आपका क्या तात्पर्य है? वैयक्तिक समाज कार्य में सेवार्थीकर्त्ता संबंध के सिद्धान्तों का वर्णन कीजिए।


4. Define social group work and highlight the role of social group worker in the achievement of group goals.

सामूहिक समाज कार्य की परिभाषा कीजिए तथा समूह के लक्ष्यों की प्राप्ति में सामूहिक समाज कार्यकर्त्ता की भूमिका पर प्रकाश डालिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Discuss community organization as a method of social work and describe its utility in promoting community integration.

समाज कार्य की एक प्रणाली के रूप में सामुदायिक संगठन का वर्णन कीजिए तथा सामुदायिक एकीकरण को बढ़ाने में इसकी उपयोगिता का उल्लेख कीजिए।


6. Describe the major considerations in selection and formulation of a research problem.

शोध समस्या के चयन एवं प्रतिपादन में प्रमुख विचारणीय बातों का वर्णन कीजिए।


7. What do you mean by social welfare administration and what is the role of social welfare administration in effective organization and provision of social services?

समाज कल्याण प्रशासन से आपका क्या तात्पर्य है तथा समाज सेवाओं के प्रभावपूर्ण आयोजन एवं प्रावधान में समाज कल्याण प्रशासन की क्या भूमिका है?


8. What do you mean by social action? What are its major strategies?

सामाजिक क्रिया से आपका क्या अर्थ है? इसकी प्रमुख रणनीतियां क्या हैं?


UPPCS Mains Questions 2006


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. Define social work and discuss the factors which have created obstruction in the way of achievement of professional status by it in India.

समाज कार्य की परिभाषा कीजिए तथा उन कारकों का उल्लेख कीजिए, जो भारत में इसे व्यावसायिक स्वरूप प्राप्त करने में बाधक रहे हैं।


2. "Social work philosophy is democratic and humanitarian!" Elucidate.

“समाज कार्य दर्शन प्रजातांत्रिक एवं मानवतावादी है।” विवेचना कीजिए।


3. Describe the principles of client-worker relationship with suitable example.

सेवार्थीकर्त्ता संबंध के सिद्धान्तों का समुचित उदाहरणों की सहायता से वर्णन कीजिए।


4. Highlight the major considerations relating to programme planning and development.

कार्यक्रम नियोजन एवं विकास से संबंधित प्रमुख विचारणीय बातों पर प्रकाश डालिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Describe the roles of community organisation worker.

सामुदायिक संगठनकर्त्ता की भूमिकाओं का वर्णन कीजिए।


6. "It is not possible to properly provide social welfare services without effective communication." Examine.

“प्रभावपूर्ण सम्प्रेषण के बिना समाज कल्याण सेवाओं का ठीक से प्रदान किया जाना संभव नहीं है।” समीक्षा कीजिए।


7. What do you mean by scientific method in social research? Discuss important.

सामाजिक शोध की वैज्ञानिक पद्धति से आपका क्या अभिप्राय है? इसके प्रमुख चरणों का उल्लेख कीजिए।


8. What is the importance of 'social action' in developing countries? What are its various approaches?

‘सामाजिक क्रिया’ का विकासशील देशों में क्या महत्व है? इसके विभिन्न अभिगम क्या हैं?


UPPCS Mains Questions 2005


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. “Assumptions and values of Social Work are not fully commensurate with Indian cultural ethos.” Comment.

“समाज-कार्य की मान्यताएं एवं मूल्य भारतीय परिवेश से पूर्णतः मेल नहीं खाते हैं।” इस कथन की व्याख्या कीजिए।


2. “Social Work is a professional education.” Discuss and justify your views.

“समाज-कार्य एक व्यवसायिक शिक्षा है।” व्याख्या करते हुए अपने विचार की पुष्टि कीजिए।


3. Elaborate the components of Social Casework.

सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य के तत्वों का वर्णन कीजिए।


4. Describe the roles of social group worker in leadership development in a group.

समूह में नेतृत्व के विकास में सामाजिक सामूहिक-कार्यकर्त्ता की भूमिकाओं का उल्लेख कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Explain the nature of community organization and community development and differentiate between these two concepts.

सामुदायिक संगठन एवं सामुदायिक विकास की प्रकृतियों का वर्णन कीजिए तथा इन दोनों अवधारणाओं के बीच अन्तर स्पष्ट कीजिए।


6. “Social welfare administration, in reality, is not different from public administration.” Comment to justify your views.

“समाज कल्याण प्रशासन वास्तव में लोक शासन से भिन्न नहीं है।“ इस कथन पर टिप्पणी द्वारा अपने मत की पुष्टि करें।


7. Explain the steps of Social Work research in a clear manner.

समाज-कार्य शोध के चरणों का स्पष्ट रूप से उल्लेख करें।


8. Define Social Action and analyse any one of the State level programmes conducted as Social Action.

सामाजिक क्रिया को परिभाषित कीजिए तथा सामाजिक क्रिया के रूप में प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे किसी एक कार्यक्रम की व्याख्या कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2004


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. Write a short essay on the development of Social Work in India.

भारतवर्ष में समाज कार्य के विकास पर एक संक्षिप्त निबंध लिखिए।


2. “Social Case Work is a process of Social Work.” Discuss the explain the principles of Social Case Work.

“सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य समाज कार्य की एक प्रक्रिया है।”- व्याख्या कीजिए तथा वैयक्तिक सेवा कार्य के सिद्धान्त बताइए।


3. What is the difference between components and concepts of Social Case Work?

सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य में अवयवों तथा अवधारणाओं के बीच क्या भेद है? विस्तृत रूप से चर्चा कीजिए।


4. “Social Group Work is a process of socializing the individual and individualizing the group.” Discuss this statement with example.

“सामाजिक सामूहिक सेवा कार्य व्यक्ति के सामाजिकीकरण एवं समूह के वैयक्तिकीकरण की एक प्रक्रिया है।” इस कथन को सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. “Community Organization is a nomenclature for inter-group work process.” Discuss this statement and explain its objectives in relation to Community Development.

“सामुदायिक संगठन अंतर-सामूहिक प्रक्रिया का एक नाम है।” इस कथन की पुष्टि कीजिए तथा सामुदायिक विकास के संदर्भ में इसके उद्देश्य स्पष्ट कीजिए।


6. What is the difference between Social WelfareAdministration and Public Administration? Describe the principles of planning in Social Welfare Administration.

समाज कल्याण प्रशासन तथा लोक प्रशासन में क्या अंतर है? समाज कल्याण प्रशासन में नियोजन के सिद्धान्तों पर प्रकाश डालिए।


7. Bring out the concept of Social Work Research and Social Research. Discuss the objectives and types of Social Work Research.

समाज कार्य शोध एवं सामाजिक शोध की अवधारणा स्पष्ट कीजिए। समाज कार्य शोध के उद्देश्य एवं प्रकार बताइए।


8. Discuss Social Action as a method of Social Work and highlight its strategies.

समाज कार्य की एक पद्धति के रूप में सामाजिक क्रिया का वर्णन कीजिए तथा इसकी रणनीतियों पर प्रकाश डालिए।


UPPCS Mains Questions 2003


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. Mention the attributes of a profession. Can social work be called a profession in India.

व्यवसाय के गुणों का वर्णन कीजिए। क्या भारत में समाज-कार्य को व्यवसाय कहा जा सकता है?


2. Discuss the basic postulates of the philosophy of social work.

समाज-कार्य दर्शन के मूलभूत आधारों का वर्णन कीजिए।


3. Define social case work. Discuss its principles objectives and scope.

वैयक्तिक सेवा-कार्य की परिभाषा कीजिए। इसके सिद्धान्तों, उद्देश्यों तथा विषय-क्षेत्र का वर्णन कीजिए।


4. Discuss the process of diagnosis and treatment in social group work. Write your answer with examples.

सामाजिक सामूहिक सेवा-कार्य में निदान तथा उपचार क्रिया का वर्णन कीजिए। अपने उत्तर को उदाहरण सहित लिखिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Define community organization and discuss its principles.

सामुदायिक संगठन की परिभाषा दीजिए तथा इसके सिद्धान्तों का उल्लेख कीजिए।


6. “Social work research is conducted with a view to creating validated knowledge which may help in effective social work practice”, Elucidate.

“समाज-कार्य शोध ऐसे प्रामाणिक ज्ञान का सृजन करने हेतु किया जाता है, जो प्रभावपूर्ण समाज-कार्य अभ्यास में सहायक सिद्ध हो सके।” विवेचना कीजिए।


7. What is the meaning of 'Communication' in Social Welfare Administration? Discuss the main media of communication.

समाज कल्याण शासन में ‘सम्प्रेषण’ शब्द का क्या अर्थ है? संम्प्रेषण के प्रमुख माध्यम का वर्णन कीजिए।


8. Indicate social action as a method of social work and discuss the role and approaches of Social Worker in Social Action.

सामाजिक क्रिया को समाज-कार्य की एक प्रणाली के रूप में इंगित कीजिए तथा सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका एवं उपागम बताइए।


UPPCS Mains Questions 2002


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. Define social work and highlight the historical development of social work in India.

समाज कार्य को परिभाषित कीजिए तथा भारत में इसके ऐतिहासिक विकास पर प्रकाश डालिए।


2. Explain the meaning of social case work and describe the processes (steps) of its practice.

वैयक्तिक सेवा कार्य के अर्थ को स्पष्ट कीजिए तथा इसके अभ्यास की प्रक्रियाओं (चरणों) का वर्णन कीजिए।


3. Write down the principles of worker-client relationship with illustrations.

वैयक्तिक सेवा कार्य में कार्यकर्त्ता-सेवार्थी संबंध के सिद्धांतों का सोदाहरण उल्लेख कीजिए।


4. Indicate social group work as a method of social work and highlight the importance of programme planning.

सामूहिक सेवा कार्य को समाज कार्य की एक प्रणाली के रूप में इंगित कीजिए तथा कार्यक्रम नियोजन के महत्व पर प्रकाश डालिए।


खण्ड-ब (Section-B)


5. Describe the concept of community organization and indicate the role of community organization worker.

सामुदायिक संगठन की अवधारणा का वर्णन कीजिए तथा सामुदायिक संगठन कार्यकर्त्ता की भूमिका इंगित कीजिए।


6. What do you mean by Social Welfare administration? Discuss the basic administrative processes and practices in it.

समाज कल्याण प्रशासन से आप क्या समझते हैं? इसके आधारभूत प्रशासनिक क्रियाओं व अभ्यास की व्याख्या कीजिए।


7. Write down the objectives of social work research and describe its scientific methods (steps) in detailed manner.

समाज कार्य शोध के उद्देश्यों का उल्लेख कीजिए तथा इसकी वैज्ञानिक प्रणाली (चरणों) का सविस्तार वर्णन कीजिए।


8. “Social action is a secondary method of social work”, discuss and write a note on SARVODAYA in its relation.

‘‘सामाजिक क्रिया, समाज कार्य की एक द्वितीय प्रणाली है।’’ विवेचना कीजिए तथा इसके संबंध में ‘सर्वोदय’ पर एक टिप्पणी लिखिए।


UPPCS Mains Questions 2001


Note :

  1. Answer five questions in all. It is mandatory to attempt two questions from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. “Social Work is a democratic, value-based humanitarian profession. Discussing this statement explain the following topics in the context of social work :

“समाज-कार्य एक लोकतांत्रिक, मूल्य-आधारित मानवतावादी व्यवसाय है।” इस कथन की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित विषयों पर समाज-कार्य के संदर्भ में प्रकाश डालिएः

(a) Inherent dignity and self-respect of individual

व्यक्ति की अन्तर्निहित गरिमा एवं आत्म-सम्मान

(b) Pursuit of democratic values

मानवाधिकारों का आदर।

(c) Respect for human rights.

लोकतांत्रिक मूल्यों का अनुसरण


2. Explain the meaning and significance of processes in Social Case Work.

सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य ही प्रक्रियाओं का अर्थ एवं उनकी महत्ता का उल्लेख कीजिए।


3. Discuss the role of social group worker in leadership development.

नेतृत्व विकास में सामाजिक समूह कार्यकर्त्ता की भूमिका की विवेचना कीजिए।


4. Discuss the personal qualities and the skills of a successful social group worker.

एक सफल सामाजिक समूह कार्यकर्त्ता के वैयक्तिक गुणों तथा उसकी निपुणताओं को बताइए।


5. Define Social Welfare Administration and discuss its principles.

समाज कल्याण शासन की परिभाषा तथा इसके सिद्धान्तों की व्याख्या कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. While explaining the meaning of community organization. Show how it is different from the following.

सामुदायिक संगठन की परिभाषा को स्पष्ट करते हुए यह दर्शाइये कि यह निम्नलिखित से किस प्रकार भिन्न है :

(a) Community Development

सामुदायिक विकास

(b) Social Action

सामाजिक क्रिया

(c) People’s Movement.

जन-आन्दोलन।


7. Describe the role of community organization worker in urban slums.

नगरीय मलिन बस्तियों में सामुदायिक संगठन कार्यकर्ता की भूमिका का उल्लेख कीजिए।


8. What is the significance of “scientific method” in Social Work Research? What are its main features?

समाज-कार्य शोध में ‘वैज्ञानिक विधि’ का क्या महत्व है? इसकी प्रमुख विशेषताएँ क्या हैं?


9. Define social action and discuss its significance in India.

सामाजिक क्रिया को परिभाषित कीजिए तथा भारत में इसके महत्व का वर्णन कीजिए।


10. Critically examine the philosophy and programme contents of Sarvodaya and Antyodaya.

सर्वोदय तथा अन्त्योदय के दर्शन तथा इनके कार्यक्रम-सारांश की समीक्षात्मक विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 2000


Note :

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. “Social work is a process of helping others.” Discussing this statement brief notes on the following topics :

“समाज-कार्य दूसरों की सहायता करने की एक प्रक्रिया है।” इस कथन की समीक्षा करते हुए संक्षेप में निम्नलिखित विषयों पर प्रकाश डालिएः

(a) Philosophy of Social Work

समाज-कार्य के दर्शन

(b) Values of social Work

समाज-कार्य के मूल्य

(c) Social Work and Human Rights.

समाज-कार्य एवं मानवाधिकार।


2. Present a critique of and five of the principles of social case work.

सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य के किन्हीं पाँच सिद्धान्तों की समालोचना कीजिए।


3. Bring out the mertis and limitations of private and public auspices of Social Welfare Administration.

समाज कल्याण शासन के निजी एवं सरकारी तत्वावधानों के गुणों एवं सीमाओं पर प्रकाश डालिए।


4. “Social case work is a process of individualization.” Discuss this statement with example.

“सामाजिक वैयक्तिक सेवा-कार्य वैयक्तिकीकरण की एक प्रक्रिया है।” इस कथन को सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।


5. Define Social Group Work. Discuss the techniques and principles of Social Group Work.

सामाजिक समूह कार्य को परिभाषित कीजिए। सामाजिक समूह कार्य की विधियों एवं सिद्धान्तों पर प्रकाश डालिए।


खण्ड-ब (Section B)


6. “Community Oraganization is a nomenclature for intergroup work process. Discuss this statement and write in brief on the following issues :

“सामुदायिक संगठन अंतर-सामूहिक क्रिया का एक नाम है।” इस कथन की व्याख्या कीजिए तथा निम्नलिखित विषयों पर संक्षेप में प्रकाश डालिए।

(a) Objectives of Community Organization

सामुदायिक संगठन के उद्देश्य

(b) Sarvodays approach to Social Action

सामाजिक क्रिया का सर्वोदय उपागम

(c) Importance of Research-Design.

शोध-प्रारूप का महत्व।


7. Describe the process of programme planning and development in social group work.

सामाजिक समूह कार्य में कार्यक्रम नियोजन एवं विकास की क्रिया का वर्णन कीजिए।


8. What is the meaning of rehabilitation in social case work? Present a plan of rehabilitation of a prostitute and discuss, thereby the role of social worker.

सामाजिक वैयक्तिक सेवा-कार्य में पुनर्वास का क्या अर्थ है? एक वेश्या के पुनर्वास की योजना प्रस्तुत कीजिए तथा समाज कार्यकर्त्ता की भूमिका बताइए।


9. Discuss the meaning and objectives of Social Work Research. Describe different methods of data collection.

समाज-कार्य शोध का अर्थ तथा उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालिए। तथ्य संकलन की विभिन्न विधियों का वर्णन कीजिए।


10. Discuss the principles of Social Welfare Administration.

समाज कल्याण शासन के सिद्धान्तों की विवेचना कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1999


Note :

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. Discuss the historical development of social work in America (USA).

अमेरिका (यू.एस.ए.) में समाज-कार्य के ऐतिहासिक विकास पर प्रकाश डालिए।


2. "Social work is practiced only in the democratic governments." Discuss critically this statement.

“समाज-कार्य केवल प्रजातंत्र शासन में ही पनपता है।” इस कथन की विवेचना कीजिए।


3. Discuss the principles of social case-work and explain its utility in social work.

वैयक्तिक समाज-कार्य में युक्त सिद्धान्तों का निरूपण करें और समाजकार्य में उनकी उपयोगिता बताइए।


4. What is diagnosis? Discuss its place and utility in social case-worm.

निदान क्या है? पूरे वैयक्तिक समाज कार्य में इसकी क्या उपयोगिता है? स्पष्ट कीजिए।


5. Explain the objectives of social group work and discuss how do its principles help in achieving these objectives?

सामूहिक समाज-कार्य के उद्देश्यों का निरूपण कीजिए तथा यह बताइए कि सामूहिक समाज-कार्य के सिद्धान्त इन उद्देश्यों को प्राप्त करने में क्या सहायता करते हैं।


खण्ड-ब (Section B)


6. "Community organization work is more useful than other methods in India.” Critically examine this statement.

“सामुदायिक संगठन कार्य भारत में अन्य विधियों से अधिक उपयोगी है।” इस कथन का विवेचनात्मक निरूपण करें।


7. Discuss the specific principles of community organization.

सामुदायिक संगठन के विशिष्ट सिद्धान्तों की विवेचना कीजिए।


8. “Factual elements are more important and effective in decision-making process than the elements related to value.” Critically examine this statement.

“निर्णय लेने की क्रिया में तथ्यपरक तत्वों की अपेक्षा मूल्यपरक तत्व अधिक महत्वपूर्ण एवं प्रभावशाली होते हैं।” इस कथन का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


9. What do you mean by scientific method in social work research? Discuss the various steps of scientific method.

समाज-कार्य शोध में वैज्ञानिक पद्धति से आप क्या समझते हैं? वैज्ञानिक पद्धति के विभिन्न चरणों की विवेचना कीजिए।


10. Write in detail the various approaches to social action.

सामाजिक क्रिया के विभिन्न उपागमों को विस्तार से लिखिए।


UPPCS Mains Questions 1998


Note :

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. Discuss the basic principles and values of professional social work. How are they related to the values in Indian society?

व्यवसायिक समाज-कार्य के मुख्य सिद्धान्तों और मूल्यों की विवेचना कीजिए। भारतीय सामाजिक मूल्यों से ये किस प्रकार संबंधित है।


2. Discuss the techniques of social case work with reference to your field work experiences.

अपने क्षेत्रीय कार्य के अनुभवों के संदर्भ में वैयक्तिक सेवा कार्य की तकनीकों का उल्लेख कीजिए।


3. What is the difference between components and concepts of social case work? Discuss in detail.

वैयक्तिक सेवा कार्य में अवयवों तथा अवधारणाओं के बीच क्या भेद है? विस्तृत रूप में चर्चा कीजिए।


4. What is programme planning to social group work? Discuss the importance and major steps involved in programme planning.

सामूहिक सेवा कार्य में कार्यक्रम आयोजन से क्या तात्पर्य है? कार्यक्रम आयोजन का महत्व और उसके मुख्य उपायों की चर्चा कीजिए।


5. What social process are evident in social groups. What is their importance and use for a social group worker. Discuss.

सामाजिक समूहों में पाई जाने वाली विभिन्न सामाजिक प्रक्रिया क्या है? सामूहिक सेवा कार्यकर्त्ता के लिए उनका क्या महत्व व उपयोग है? चर्चा कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. "Social administration is the process of transforming social policies into social services." Discuss.

“सामाजिक प्रशासक सामाजिक नीतियों को सामाजिक सेवाओं में परिवर्तित करने की क्रिया है।” विवेचना कीजिए।


7. What is meant by power structure in the community? How as a community worker, you would use it for the organization of a community.

समुदाय में शक्ति संरचना से क्या तात्पर्य है? एक सामूहिक सेवा कार्यकर्त्ता के रूप में आप इसका उपयोग समुदाय के संगठन के लिए किस प्रकार करेंगे?


8. Discuss the nature assumptions and steps involved in scientific method of social work research.

वैज्ञानिक प्रणाली के अंतर्गत समाज-कार्य शोध के स्वरूप, धारणाओं उपायों की विवेचना कीजिए।


9. What are the general principles of administration that find useful application in social welfare administration?

शासन के वह सामान्य सिद्धान्त क्या हैं, जो समाज कल्याण शासन में लागू करने के लिए उपयोगी है?


10. How far social action be effectively promoted through the field of social action in the field of social welfare that you are acquainted with.

सामाजिक क्रिया (social action) को कहां तक सामूहिक संगठन की विधि द्वारा अधिक प्रोत्साहित किया जा सकता है? अपने परिचित की समाज कल्याण के क्षेत्रों में से सामाजिक क्रिया के उदाहरण कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1991


Note :

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. Write a brief essay on the history of Social Work in India.

भारत में समाज कार्य इतिहास पर संक्षिप्त निबंध लिखिए।


2. Analyse the characteristics objectives and basic assumptions of Social Work.

समाज कार्य की विशेषताओं, उद्देश्यों एवं मौलिक मान्यताओं का विश्लेषण कीजिए।


3. Define Social Case Work and its principles. Present a critique on the Diagnosis and Funcntiona School of Case Work.

सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य की परिभाषा करें एवं सिद्धांत बताइए। वैयक्तिक सेवा कार्य में निदानात्मक एवं कार्यात्मक विचारधाराओं की समालोचना कीजिए।


4. Outline the similarities and differences between case work counselling, social therapy and psychotherapy.

वैयक्तिक सेवा कार्य, परामर्ष, सामाजिक चिकित्सा एवं सामाजिक चिकित्सा की पारस्परिक समानताओं एवं विभेदों को रेखांकित कीजिए।


5. Describe basic skills in Social Group Work.

सामाजिक समूह कार्य की मौलिक निपुणताओं का वर्णन कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. “Social Welfare administration is the process of trans-forming social policy into social services and use of transforming social policy into social services and use of explain the statement with example and discuss the main principles of Social Welfare Administration.

‘‘समाज कल्याण प्रशासन सामाजिक नीति को सामाजिक सेवाओं में बदलने और सामाजिक नीति का मूल्यांकन करने तथा उसमें संशोधन के लिए अनुभव का योग करने की प्रक्रिया है।’’ इस कथन की सोदाहरण व्याख्या कीजिए तथा समाज कल्याण प्रशासन के प्रमुख सिद्धान्तों की विवेचना कीजिए।


7. What do you mean by Social Group Work? Discuss its Principles and objective.

सामाजिक कार्य से आप क्या समझते हैं? इसके सिद्धान्तों तथा उद्देश्यों के ऊपर प्रकाश डालिए।


8. Define Community. Organization Discuss its basic principles and step.

सामुदायिक संगठन की व्याख्या कीजिए तथा उसके मूलभूत सिद्धान्तों एवं चरणों पर प्रकाश डालिए।


9. Bring out the concept of social research and social work research.

सामाजिक अनुसंधान एवं समाज कार्य अनुसंधान के प्रत्यय को स्पष्ट कीजिए। समाज कार्य अनुसंधान के उद्देश्य एवं प्रकाश डालिये।


10. Answer the success and failures of social policy of India during seventh Five Year plan.

सातवीं पंचवर्षीय योजना काल में भारत की सामाजिक नीति की सफलता एवं विफलताओं का मूल्यांकन कीजिए।


UPPCS Mains Questions 1990


Note :

  1. Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
  2. All questions carry equal marks.

नोट :

  1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 तथा 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिए, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
  2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।


खण्ड अ (Section A)


1. "Evolution of social work has taken place from charity to the struggle for human rights." Discuss.

“समाजकार्य का विकास ज्ञान से मानवाधिकारों की प्राप्ति के लिए संघर्ष की दिशा में हुआ है।” इस कथन की समीक्षा कीजिए।


2. Define value and discuss the values of Social Work.

मूल्य की परिभाषा कीजिए और समाज कार्य के मूल्यों की विवेचना कीजिए।


3. "Social Case work is a process of individulization." Discuss this statement with examples.

“सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य वैयक्तिकीकरण की एक प्रक्रिया है।” इस कथन को सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।


4. Present a critiques of any two theories of Social case work.

सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य के किन्हीं दो सिद्धान्तों की समालोचना कीजिए।


5. "Social Group work is a process of socialing the individual and individualing the group." Discuss this statement with examples.

“सामाजिक सामूहिक सेवा कार्य व्यक्ति के सामाजिकीकरण एवं समूह के वैयक्तिकरण की एक क्रिया है।” इस कथन को सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।


खण्ड-ब (Section-B)


6. Discuss the common base of Social Work practice.

समाज-कार्य अभ्यास के सामान्य आधार की विवेचना कीजिए।


7. Community organization is a nomenclature for inter-groupwork process Discuss.

सामुदायिक संगठन अंतर-सामूहिक प्रक्रिया का एक नाम है। इस कथिन की पुष्टि कीजिए।


8. Discuss the principles of Social Welfare administration.

समाज-कल्याण शासन के सिद्धांतों की विवेचना कीजिए।


9. Compare the social security programmes of the U.S.A. with that of India.

अमेरिका एवं भारत के सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों की तुलना कीजिए।


10. Social development and social justice are the main objectives of social work. Discuss!

सामाजिक विकास एवं सामाजिक न्याय ही सामाजिक सेवा कार्य के मुख्य लक्ष्य हैं। इस कथन की विवेचना कीजिए।