UPPCS Mains Questions for Public Administration (Second Paper)2014
{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}
निर्देषः-
- कुल पाँच प्रश्नो के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ(Section-A)
- किन बातों में आधुनिक लोकतांत्रिक शासकों का व्यवहार कौटिल्यी शासकों से भिन्न है? स्पष्ट कीजिए।
In what respects in modern democratic ruler's behaviour different from Kautilyan rulers? Elucidate. - ‘‘सचिवालय और निदेशालय के बीच विवाद सामान्यज्ञ एवं विशेषज्ञ विवाद का ही परिणाम है।’’ परीक्षण कीजिये।
“The dispute between Secretariat and Directorate is the result of generalist and specialist controversy.” Examine - ‘‘भारत में केन्द्र-राज्य सम्बन्धों की मुख्य समस्या राजकोषीय संघवाद में मार्ग विरोध है।’’ टिप्पणी कीजिए।
“The main problem of Centre-State relations in India is bottle-necks in fiscal federalism.” Comment. - ‘‘अर्थव्यवस्था का उदारीकरण, निजीकरण तथा वैश्वीकरण होने पर भी भारत में लोक उपक्रम क्षेत्र की भूमिका में कमी नहीं आयी है।’’ व्याख्या कीजिए।
“Despite liberalization, privatization and globalization of economy, the role of public sector in India has not declined”. Explain. - ‘‘भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था भारतीय जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति में असफल रही है।’’ विश्लेषण कीजिए।
“Indian administrative system has failed to meet the aspirations of the Indian people. Analyse. - भारत में लोक व्यय पर मंत्रालयीन नियंत्रण और महालेखा परीक्षक की भूमिका की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए।
Critically analyse the ministerial control and the role of the comptroller and Auditor-General over public expenditure in India. - भारत की महिलाओं और बच्चों के कल्याण के सम्बन्ध में संघ सरकार की नीतियों का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।
Critically evaluate the policies of the Union Government with regard to the Welfare of Women and children of India. - ‘‘पंचायती राज विधि के अधीन राज्य वित्त आयोग का उद्देश्य राजकीय एवं केन्द्रीय कोष के विभाजन में क्षेत्रीय संतुलन को सुनिश्चित करना है।’’ विवेचना कीजिए।
“The State Finance Commission under Panchayati Raj Law is designed to ensure regional balance in the distribution of State and Central Funds.” Discuss.
खण्ड-ब (Section-B)