UPPCS Mains Questions for Public Administration (Second Paper)2006


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}

निर्देषः- 1. प्रश्न पत्र के दो खण्ड हैं। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है। कुल पाँच प्रश्न कीजिए।

2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ (Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) अकबर के शासनकाल की प्रमुख उपलब्धियाँ
    (ब) लोक सेवकों का प्रशिक्षण
    (स) राष्ट्रीय विकास परिषद
    Write short notes on any two of the following in not more than 300 words :
    (a) Main administration achievement during Akbar's reign
    (b) Training of Civil Servants
    (c) National Development Council
  2. देश के सामाजिक-आर्थिक विकास हेतु भारतीय संविधान की ‘प्रस्तावना’ के महत्व को उजागर कीजिये।
    Highlight the importance of the ‘Preamble’ of the Indian Constitution for the socio-economic development of the country.
  3. साझा सरकार के दौर में प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के बीच सम्बन्धों का प्रभावी सुशासन के परिप्रेक्ष्य में विश्लेषण कीजिये।
    Analyse the relationship between the Prime Minister and the Council of Ministers in the era of Coalition Government in an effective good governance perspective.
  4. समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर महिलाओं के कल्याण के लिये किये जा रहे प्रयासों का परीक्षण कीजिये।
    Examine the efforts being under taken for the welfare of the weaker sections of society specially women.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) योजना आयोग
    (ब) विधानसभा अध्यक्ष की सदन संचालन में भूमिका
    (स) सरकारिया आयोग
    Write short note on any two of the following in not more than 300 words :
    (a) Planning Commission
    (b) Role of the Speaker in conducting the House Sessions in State legislatures
    (c) Sarkaria Commission
  7. राज्यों में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने की दिशा में उठाये गये संवैधानिक प्रयासों का परीक्षण कीजिये।
    Review the extended use of Central Security Forces in the maintenance of law and order in the States.
  8. स्थानीय निकायों की स्वायत्तता बनाये रखने की दिशा में उठाये गये संवैधानिक प्रयासों का परीक्षण कीजिये।
    Examine the constitutional efforts initiated to protect the autonomy of local Government institutions.
  9. वर्तमान सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रशासनिक सुधारों का समीक्षात्मक विश्लेषण कीजिये।
    Critically examine the proposed administrative reforms by the present Government.