UPPCS Mains Questions for Public Administration (Second Paper)2002


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}

निर्देषः-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
  2. कुल पाँच प्रश्न कीजिये
  3. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

Note:-

(i) Answer at least two questions from each section is compulsory.


(ii) Attempt Five questions in all.

(iii) All questions carry equal marks.

खण्ड-अ (Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) ‘‘1773 के रेगुलेटिंग एक्ट द्वारा भारत में ब्रिटिश प्रशासन की नींव डाली गई।’’
    (ब) ‘‘मुगल प्रशासनिक व्यवस्था स्वभावतः एक सैनिक शासन और केन्द्रीकृत तानाशाही थी।’’
    (स) ‘‘राज्य नीति के निदेश सिद्धान्त अपनी दिशा और अंतर्वस्तु की दृष्टि से समाजवादी हैं।’’
    Write short note on any two of the following in not more than 300 words :
    (a) “Regulating Act, 1773 laid the foundation of the British administration in India.”
    (b) “The Mughal administrative system was a military rule by its nature and was a centralised despotism.”
    (c) “The Directive Principles of State Policy are socialistic in their direction and contents.”
  2. स्वतंत्र भारत में प्रशासनिक व्याख्या को संसदीय लोकतन्त्र तथा उत्तरदायित्वता के उद्देश्य ने किस प्रकार प्रभावित किया है?
    How have the objectives of Parliamentary Democracy and of Accountability affected the administrative system in Independent India.
  3. संघीय स्तर पर मंत्रिमंडल सचिवालय की कार्यप्रणाली की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिये।
    Critically examine the functioning of the Cabinet Secretariate at the Union level.
  4. भारत में राज्य तथा जिला स्तर पर योजना तंत्र का परीक्षण कीजिये। नियोजन का विकेन्द्रीयकरण किस सीमा तक हुआ है?
    Examine the machinery of planning at the State and District levels in India. To what extent planning has been decentralised?
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) ‘‘लोक सेवाओं में आरक्षण नीति का प्रशासन की कार्यकुशलता पर प्रभाव।’’
    (ब) ‘‘सार्वजनिक व्यय पर संघीय वित्त मंत्रालय का नियन्त्रण।’’
    (स) ‘‘विकास प्रशासन में जिलाधीश की भूमिका।’’
    Comment upon any two of the following in not more than 300 words :
    (a) “Impact of policy of reservation in public service on the efficiency of administration. ”
    (b) “Control of Union Ministry of Finance on public expenditure.”
    (c) “Rule of District Collector in Development Administration.”
  7. वित्त आयोग की भूमिका के विशेष सन्दर्भ में भारत में केन्द्र और राज्यों के बीच वित्तीय सम्बन्धों का विवेचन कीजिये।
    Discuss the finance relation between center and state in India with special references to the role of Finance commission.
  8. भारत में कानून और व्यवस्था बनाये रखने में केन्द्रीय तथा राज्य के विभिन्न अभिकरणों की भूमिका का विवेचन कीजिए।
    Discuss the role of various central and state agencies in the maintenance of law and order in India.
  9. संविधान में 73वें संशोधन के बाद आपके राज्य में ग्रामीण स्थानीय शासन में हुए परिवर्तनों का वर्णन एवं मूल्यांकन कीजिये।
    Describe and assess the change in the Rural Local Government of your state since the 73rd constitutional amendement.