UPPCS Mains Questions for Public Administration (Second Paper)2000


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 250}

निर्देषः-

1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 एवं 6 के उत्तर देना अनिवार्य है और शेष प्रश्नों में से तीन से अधिक का उत्तर नहीं देना चाहिए।


2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ (Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) मुगल शासन की कुछ विशेषताएँ जो आज भी भारतीय लोक प्रशासन में अत्यधिक महत्वपूर्ण है।
    (ब) भारतीय संविधान में समाजवाद
    (स) भारतीय लोक उद्यमों में निजीकरण
    Write short note on any two of the following in not more than 300 words each :
    (a) Some of the features of Mughal administration which are still significantly important in Indian public administration.
    (b) Socialism in Indian Constitution
    (c) Privatisation in Indian public sector undertakings.
  2. ‘‘आजकल भारत में प्रधानमंत्री कार्यालय मन्त्रिमंडल सचिवालय से अधिक शक्तिशाली हो रहा है।’’ टिप्पणी कीजिये।
    “These days Prime Minister's Office in India is getting more powerful than the Cabinet Secretariate.” Comment.
  3. ‘‘भारत में वित्तीय संसाधनों की कमी तथा सरकारों के जल्दी-जल्दी बदलने के कारण योजना आयोग की भूमिका में कमी आ रही है।’’ उपर्युक्त वक्तव्य का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
    “The role of Planning Commission in India is declining because of scarcity of financial resources and frequent change in Government.” Critically examine the above statement.
  4. भारतीय राज्य सरकारों की राज्य सिविल सेवाओं (जैसे पी.सी.एस.) की अपेक्षा दूसरी लोक सेवाएं बहुत कमजोर हैं।’’ उपर्युक्त वक्तव्य का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
    “In comparison to State Civil Services (like P.C.S.) of the State Governments in India, other public services are very week.” Critically examine the above statement.
  5. भारत में लोक व्यय पर संसदीय नियंत्रण के अर्थापायों का परीक्षण कीजिये। क्या ये प्रभावी रहे हैं?
    Examine the ways and means of Parliamentary control over public expenditure in India. Have they been effective?
  6. खण्ड-ब(Section-B)

  7. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये जिनमें से प्रत्येक 250 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) भारत में दुर्बल वर्गों के उत्थान हेतु विशेष कार्यक्रम
    (ब) लोकपाल
    (स) राज्य प्रशासन में मुख्य सचिव की भूमिका
    Write short note on any two of the following in not more than 250 words each :
    (a) Special programme for the uplift of weaker section in India.
    (b) Lokpal
    (c) Role of Chief Secretary in state administration.
  8. ‘‘भारत में अधिकतर राज्य सरकारें राज्य पुलिस सेवाएं कमजोर होने के कारण अपने राज्यों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में असमर्थ रही है।’’ टिप्पणी कीजिये।
    “Most of the State Governments in India have failed in the maintenance of law and order in their respective states because of weak State Police Services.” Comment.
  9. ‘‘जिला प्रशासन में जिलाधीश एक ऐसी धुरी है जिसके चारों ओर ही जिले में सारा प्रशासन घूमता है।’’ परीक्षण कीजिये।
    “District Collector is the pivot around which the whole administration moves in the district.” Examine.
  10. भारतीय संविधान के 73वें संशोधन से पंचायती राज संस्थाओं में लाये गये परिवर्तनों का विवेचन कीजिये।
    Discuss the change brought in the Panchayati Raj institutions by the 73rd amendment in the Constitution of India.
  11. भारतीय प्रशासन में राजनीतिक तथा स्थायी कार्यपालिक के आपसी सम्बन्धों का परीक्षण कीजिये तथा उनके प्रमुख विवादों को भी प्रस्तुत कीजिये।
    Examine the relationship between political and permanent executives in India and give their leading controversies also.