UPPCS Mains Questions for Public Administration (Second Paper)1999


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 250}

निर्देषः-

1. कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न सं. 1 तथा 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये जिनमें से प्रत्येक खंड से कम से कम एक प्रश्न हो।


2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ (Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ कीजिए। प्रत्येक टिप्पणी 300 शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिये :
    (अ) ‘‘भारत का संविधान आकृति में संघीय है, किंतु उसकी आत्मा एकात्मक है।’’
    (ब) ‘‘कौटिल्य के अमात्य की स्थिति की तुलना वर्तमान भारतीय प्रशासन में मंत्रिमंडल सचिव से की जा सकती है।’’
    (स) ‘‘लोक उद्यम अब भारतीय अर्थव्यवस्था की निर्देशात्मक ऊंचाई पर नहीं रहे हैं।’’
    Comment on any three of the following in not more than 300 words each :
    (a) “The Constitution of India is federal in form but unitary in spirit.”
    (b) “The position of Kautilya's Amatya can be compared to the present Cabinet Secretary in Indian administration.”
    (c) “The public undertaking no longer occupy the commanding heights of the Indian economy.”
  2. भारत में संघ और राज्यों के मध्य वित्तीय सम्बन्धों का आलोचनात्मक परीक्षण करें।
    Critically examine the financial relations between the Centre and states in India.
  3. भारत में संघ और राज्य सरकारों में लोक सेवाओं के ढांचे का अलोचनात्मक परीक्षण करें।
    Critically analyse the structure of public services in India at the Union and State levels.
  4. ‘‘योजना आयोग भारतीय संघीय पद्धति के अन्तर्गत राज्य सरकारों की स्वायत्ता पर अतिक्रमण करने वाला एक अभिकरण है।’’
    “Planning Commission is an agency encroaching upon the autonomy of state government in the Indian Federal System.” Critically examine the above statement.
  5. भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक का राजकोष पर कोई नियंत्रण नहीं है। वह केवल एक कर्त्तव्य ही निभा रहा है।’’ इस वक्तव्य का परीक्षण करें।
    Examine the statement “The Comptroller and Auditor General of India has no control over the exchequer and is only performing the duties of an Auditor.”
  6. खण्ड-ब (Section-B)

  7. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी कीजिये। प्रत्येक टिप्पणी 250 शब्दों से अधिक की नहीं होनी चाहिये।
    (अ) ‘‘अपने-अपने राज्यों में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत में राज्य सरकारें केन्द्रीय अभिकरणों पर पहले से अधिक आश्रित होती जा रही है।’’
    (ब) भारतीय प्रशासन में सामन्यज्ञों एवं विशेषज्ञों के मध्य संघर्ष।
    (स) भारत में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए विशेष कार्यक्रम।
    Comment on any three of the following in not more than 250 words each :
    (a) “State Governments in India are increasingly becoming dependent on the agencies of the Union Government for the maintenance of law and order in their respective states.”
    (b) Conflict between generalists and specialists in Indian administration.
    (c) Special programmes development of rural areas in India.
  8. राज्य सरकारें चलाने में राज्यपालों की भूमिका, शक्तियों तथा कृतियों की भारतीय राष्ट्रपति से तुलना करते हुए परीक्षण करें।
    Examine the role, powers and functions of State Government in the State Governments comparing these with those of the President of India.
  9. भारतीय प्रशासन को सुधारने हेतु लिये गये विभिन्न मुख्य प्रयासों का परीक्षण करें। प्रशासन में सुधार क्यों नहीं हो रहा है? इस समस्या को सुलझाने के लिए अपने सुझाव दें।
    Examine the various major efforts undertaken to reform the Indian administration not being improved? Give your suggestions to tackle this problem.
  10. भारत में पंचायती राज और शहरी स्थानीय प्रशासन में राज्य वित्त आयोगों की भूमिका का परीक्षण करें।
    Examine the role of State Finance Commission in the administration of Panchayati Raj and urban local administration in India.
  11. भारतीय प्रशासन में बढ़ते अपराधीकरण तथा भ्रष्टाचार की समस्या का परीक्षण करें। समस्या को दूर करने के लिए अपने सुझाव दें।
    Examine the problem of growing criminalisation and corruption in the Indian administration. Give your suggestions to eradicate the problem.