UPPCS Mains Questions for Public Administration (Second Paper)1998


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 250}

निर्देषः-

1. परीक्षार्थियों को प्रश्न संख्या 1 एवं 6 के उत्तर देना अनिवार्य है और शेष प्रश्नों में से तीन से अधिक का उत्तर नहीं देना चाहिए।


2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ(Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ कीजिए। प्रत्येक टिप्पणी 200 शब्दों से अधिक की नहीं होनी चाहिये :
    (अ) ‘‘भारत सरकार के अधिनियम, 1935 ने समाज को विघटित करने का प्रयास किया।’’
    (ब) ‘‘भारत के संविधान में एक एकात्मक सुझाव है।’’
    (स) ‘‘राज्य सेवाओं के संवर्ग प्रबन्धक का उत्तरदायित्व राज्य सरकारों का है।’’
    Comment on any two of the following in not more than 200 words each :
    (a) “Government of India Act, 1935 also attempted to disintegrate the Indian society.”
    (b) “The Constitution of India has a unitary bias.”
    (c) “Cadre, Management of State Services is the responsibility of State Government.”
  2. केन्द्रीय सरकार के कार्यचालन में प्रधानमंत्री कार्यालय और मन्त्रीमण्डल सचिवालय की भूमिकाओं की विवेचना कीजिये। दो में से कौन सा एक अधिक प्रभावकारी है और उसके क्या कारण हैं?
    Discuss the roles of Prime Minister's Office and Cabinet Secretariate the working of the Central government. Which one of the two is most effective and what are the reasons for it?
  3. भारत में संघवाद ने भारतीय प्रशासन को किस प्रकार प्रभावित किया? पूर्ण विवेचना कीजिये।
    How has federalism in India affected the Indian administration? Discuss fully.
  4. विकेन्द्रीकृत नियोजन की अवधारणा की व्याख्या कीजिये। अपने राज्य में जिला-स्तरीय नियोजन की प्रणाली पर विवेचना कीजिये।
    Explain the concept of ‘Decentralized Planning’. Also discuss the system of district level planning in your State.
  5. लोक व्यय के नियन्त्रण में वित्त मंत्रालय के महत्व का उल्लेख कीजिये। इस हेतु इसके पास कौन से साधन उपलब्ध है?
    Bring out the importance of the Ministry of Finance in controlling public expenditure. What are the means available with it for the purpose?
  6. खण्ड-ब (Section-B)

  7. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी कीजिये। प्रत्येक टिप्पणी 250 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) ‘‘दिल्ली की वृद्धि को एक परिक्षेत्रीय उपचार की आवश्यकता है।’’
    (ब) ‘‘लोक आयुक्त संस्था को और अधिक अस्त्रों और बारूद की आवश्यकता है।’’
    (स) ‘‘ग्रामीण विकास के क्षेत्र में जिला पंचायतों और जिला ग्रामीण विकास अधिकरणों की परस्पर व्याप्ति भूमिकायें है।’’
    Comment on any two of the following in not more than 250 words each :
    (a) “Delhi's growth needs a regional treatment.”
    (b) “The institution of Lok Ayukta needs more of arms and ammunition.”
    (c) “Zila Panchayats and DRDAS's have overlapping rules in the field of rural development.”
  8. राज्यों में सचिवालय-निदेशालय सम्बन्धों का परीक्षण कीजिये। इन सम्बन्धों में स्वतन्त्रता-प्राप्ति के पश्चात के काल में क्या परिवर्तन हुए हैं?
    Examine the Secretariated-Directorate relationship in the States. What changes have occured in this relationship during the post independence period?
  9. ‘‘जिलाधिकारी राज्य का एक एजेंट है तथा राज्य और उसकी जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है।’’ इस कथन की रोशनी में जिला कलेक्टर की स्थिति तथा उसके अधिकारों तथा कार्यों का परीक्षण कीजिये।
    “The district Office is an agent of the State and is an important link between the State and its people.” In the light of this statement examine the position, powers and functions of a District Collector.
  10. ‘‘संविधान के 74वें संशोधन ने नगरीय स्थानीय निकायों को एक नया जीवन दिया है।’’ स्पष्ट कीजिये। इन निकायों को प्रभावकारी बनाने के लिए अभी और क्या करने की आवश्यकता है?
    “74th Amendment of the Constitution has infused a new life in the urban local bodies.” Elucidate. What still needs to bone to make these bodies effective?
  11. ‘‘मंत्री और सचिव के मध्य सम्बन्ध कई कारकों पर निर्भर करते हैं।’’ इस कथन का विस्तार कीजिये। विभाग को प्रभावकारी तरीके से कार्य करने के लिए दोनों व्यक्तियों द्वारा किन सावधानियों को बरतना चाहिये।
    “The relationship between the Minister and the Secretary is depend upon many factors.” Elaborate the statement. What precautions should be adopted by the two persons in order to enable the department of work effectively?