UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)2016


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}

निर्देषः- 1. दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं जो हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।

2. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

3. सभी प्रश्नों के अंक समान है।
Note:- (i) There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.

(ii) Answer five questions, selecting atleast two from each section.

(iii) All questions carry equal marks.

खण्ड-अ (Section-A)

  1. (a)लोक प्रशासन तथा नीति प्रशासन के बीच विभिन्नताओं की व्याख्या कीजिए। क्या हाल ही के वर्षों में दोनों एक-दूसरे के निकट आ रहे हैं?
    Evaluate the differences between the private administration and public administration. Are they coming closer to each other in recent years?
    (b)मानव सम्बन्ध विचारधारा के विकास के लिए कौन से तत्व उत्तरदायी हैं? एल्टन मेयो के योगदान की संक्षेप में विवेचना कीजिए।
    What factors are responsible for the development of ‘Human Relations’ theory? Also discuss in brief the contribution of Elton Mayo.
    (c) गुलिक द्वारा बताये गए संगठन के सिद्धान्तों का संक्षिप्त विवरण दीजिए।
    Give a brief account of principles of organization enumerated by Gulick.
  2. (a)चेस्टर बर्नार्ड ने ‘संगठन को एक सहयोगी व्यवस्था’ क्यों माना? उसके ‘योगदान-सन्तुष्टि सन्तुलन’ सम्बन्धी अवधारणा की संक्षेप में विवेचना कीजिए।
    Why did Chester Bernard consider ‘Organisation as a cooperative system’? Discuss in Brief his concept of ‘Contribution-satisfaction equilibrium’.
    (b)समन्वय किस प्रकार सहयोग से भिन्न हैं? समन्वय के विभिन्न प्रकार तथा तकनीकों की विवेचना कीजिए।
    How coordination is different from cooperation? Discuss the various types and techniques of coordination.
    (c)केन्द्रीकरण और विकेन्द्रीकरण से आप क्या समझते हैं? केन्द्रीकरण एवं विकेन्द्रीकरण के मध्य अन्तर स्पष्ट कीजिए।
    What do you mean by Centralization and Decentralization? Distinguish between Centralization and Decentralization.
  3. (a) हेनरी फेयोल द्वारा बताये गए संगठन के सिद्धान्तों का संक्षेप में वर्णन कीजिए। इन सिद्धान्तों की सार्वभौमिकता के बारे में आप क्या जानते हैं?
    Describe in brief the principles of organisation as given by Henry Fayol. What do you know about the universality of these principle?
    (b)वेबर के अधिकारीतन्त्र के विभिन्न लक्षणों की विवेचना कीजिए।
    Discuss the various features of Bureaucratic theory of Weber.
    (c)पदसोपान के विभिन्न लाभों व हानियों की विवेचना कीजिए।
    Discuss the various advantages and disadvantages of Hierarchy.
  4. (a)मैस्लो के अभिप्रेरणा के आवश्यकता पदासोपान अवधारणा की व्याख्या कीजिए।
    Explain Maslow's need hierarchy concept of motivation.
    (b)लोक कार्मिक प्रशासन में तटस्थता एवं प्रतिबद्धता का महत्व एवं भूमिका की व्याख्या कीजिए।
    Discuss the importance and role of neutrality and commitment in public personnel administration.
    (c)लोक सेवकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही को संचलित करने वाले नियमों को स्पष्ट कीजिए।
    Explain the rules that govern the disciplinary action against the civil servants.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. (a)‘‘बजट प्रशासन का जीवन-रक्त है।’’ संसद में बजट-विधायन प्रक्रिया की विवेचना कीजिए।
    “Budget is life-blood of Administration.” Discuss the enactment process of budget in Parliament.
    (b)भारत में लोक प्रशासन पर न्यायिक नियंत्रण के महत्व, प्रक्रिया एवं सीमाओं का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
    Critically examine the importance, procedure and limitations of the judicial control over the Public Administration in India.
    (c) प्रशासन पर कार्यकारी नियंत्रण के अर्थोपायों की विवेचना कीजिए।
    Discuss the ways and means executive control over administration.
  7. (a)रिग्स के ‘प्रिज्मेटिक समाज के प्रतिमान’ को स्पष्ट कीजिए। तुलनात्मक लोक प्रशासन के अध्ययन में यह किस प्रकार उपयोगी हैं?
    State Rigg's Model of ‘Prismatic Society’. How is it useful in the study of comparative public Administration?
    (b) विकास प्रशासन की विशेषताओं को उजागर करते हुए इसके उद्भव की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिए।
    Trace the evolution of development administration, highlighting its features.
    (c)विकास प्रशासन किसी आर्थिक व्यवस्था की अभिवृद्धि में किस प्रकार योगदान देता है?
    How does development administration contribute to the growth of an economic system?
  8. (a)‘‘सूचना का अधिकार एक ऐसा प्रशासनिक सुधार है, जो प्रशासन को क्रान्ति की सीमा तक ले जाता है।’’ उदाहरण सहित टिप्पणी कीजिए।
    “Right to Information is an administrative reform that border on revolution.” Comment with examples.
    (b) भूमण्डलीकरण के आधुनिक युग में विकास प्रशासन के महत्व को इंगित कीजिए।
    Point out the significance of development administration in modern age of globalization.
    (c) विवेकशील लोक नीति की विशेषताओं का संक्षिप्त उल्लेख कीजिए।
    Mention in brief the characteristics of rational public policy.
  9. (a)लोक नीति को परिभाषित कीजिए। विकासशील देश में इसके महत्व की विवेचना कीजिए।
    Define the public policy. Discuss its importance in a developing country.
    (b)लोक नीति निर्माण की मुख्य विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
    Describe the salient features of public policy formulation.
    (c) विकास प्रशासन तथा प्रशासनिक विकास के मध्य सम्बन्धों की व्याख्या कीजिए।
    Describe the relationship between development administration and administrative development.