UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)2007


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}

निर्देषः- 1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।

2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ(Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) लोक प्रशासन-निजी प्रशासन में समानता
    (ब) आदेश की एकता
    (स) हाथर्न प्रयोग
    (द) एक सबसे अच्छा तरीका
    Write short notes on any two of the following in not more than 200 words :
    (a) Similarity between Public Administration and Private Administration
    (b) Unity of Command
    (c) Hawthorne Experiments
    (d) ‘One best way’
  2. परम्परागत सिद्धान्त के प्रमुख अवयवों की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिए।
    Critically examine the main tenets of Classical Theory.
  3. प्रत्यायोजन को समझाइये। प्रशासन में इसके महत्व की विवेचना कीजिए।
    Explain Delegation. Discuss its importance in administration.
  4. सम्प्रेषण के विभिन्न सिद्धान्तों पर टिप्पणी कीजिये।
    Comment upon various theories of Communication.
  5. खण्ड-ब(Section-B)

  6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) पदोन्नति के सिद्धान्त
    (ब) प्रशासन की पारिस्थितिकी
    (स) समन्वय
    Write short note on any two of the following in not more than 300 words :
    (a) Principles of promotion
    (b) Ecology of Administration
    (c) Coordination
  7. प्रशासन में प्रशासिकन न्यायाधिकरणों की भूमिका एवं महत्व का परीक्षण कीजिये।
    Examine the role and importance of Administrative Tribunals in administration.
  8. प्रशासन पर नागरिकों के नियंत्रण की विभिन्न विधियों का विवेचन कीजिये।
    Discuss various methods of citizens control over administration.
  9. विकास प्रशासन की अवधारणा, क्षेत्र तथा महत्व को स्पष्ट कीजिये।
    Explain the concept, scope and significance of Development Administration.