UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)2006


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}

निर्देषः- 1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।

2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ (Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) नवलोक प्रशासन
    (ब) प्राधिकार एवं उत्तरदायित्व
    (स) सामान्यज्ञ और विशेषज्ञ
    (द) पर्यवेक्षण
    Write short notes on any two of the following in not more than 200 words :
    (a) New Public Administration
    (b) Authority and Responsibility
    (c) Generalists and Specialists
    (d) Supervision
  2. वेबर की नौकरशाही की प्रमुख विशेषताएं स्पष्ट कीजिये तथा उसकी आधुनिक प्रशासकीय व्यवस्था में प्रासंगिकता की विवेचना कीजिए।
    Explain the salient features of Weber's bureaucracy and discuss their relevance in modern administrative system.
  3. ‘सूत्र’, ‘मंत्रणा’ एवं ‘सहायक’ अभिकरणों की अवधारणा स्पष्ट कीजिए तथा उनके प्रभेदक लक्षणों की विवेचना कीजिए।
    Explain the concept of ‘Line’, ‘Staff’ and ‘Auxiliary’ agencies and discuss their distinguishing features.
  4. तुलनात्मक लोक प्रशासन से आप क्या समझते हैं? आधुनिक काल में तुलनात्मक लोक प्रशासन के स्वरूप तथा विस्तार क्षेत्र का परीक्षण कीजिए।
    What do you understand by Comparative Public Administration? Examine the nature and scope of Comparative Public Administration in modern times.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) मसलों की आवश्यकता-पदसोपानिक विचारधारा
    (ब) निष्पादक बजटन
    (स) प्रशासनिक विधि
    (द) पर्यवेक्षण
    Write short note on any two of the following in not more than 300 words :
    (a) Maslow's Need-Hierarchy Theory
    (b) Performance Budgeting
    (c) Administrative Law
  7. प्रशासन पर विधायी नियंत्रण का विभिन्न पद्धतियों तथा उस पर उनके संघात की विवेचना कीजिये।
    Discuss the various methods of legislative control and their impact on Administration.
  8. भारत में नीति निर्माण एवं उसके क्रियान्वयन की वर्तमान प्रक्रिया को समझाइये।
    Elucidate the present process of policy formulation and its implementation in India.
  9. नियोक्ता-कर्मचारी संबंधों की सोदाहरण आलोचनात्मक समीक्षा कीजिये।
    Critically examine the Employer- Employees relations, giving examples.