UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)2004


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}

निर्देषः- 1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।

2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ(Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) ‘‘लोक प्रशासन विधि का वृहत एवं सुव्यवस्थित उपयोग है।’’
    (ब) ‘‘नेतृत्व समान उद्देश्यों हेतु लोगों को स्वेच्छा से प्रयत्नशील होने के लिए प्रभावित करने की क्रिया है।’’
    (स) ‘‘भर्ती नीति से अधिक कोई अन्य कारक कैरियर सेवा हेतु महत्वपूर्ण नहीं है।’’
    (द) चेस्टर बर्नार्ड द्वारा उल्लिखित मुख्य कार्यपालक के कार्य।
    Write short note on any three of the following in not more than 200 words :
    (a) “Public Administration is detailed and systematic application of law.”
    (b) “Leadership is the activity of influencing people to strive willingly for mutual objectives.”
    (c) “No element of career service is more important than the recruitment policy.”
    (d) Functions of the Chief Executive as propounded by Chester Barnard.
  2. ‘‘अब हम बहुत से प्रशासनिक विज्ञानों के सम्मुख न होकर केवल एक के हैं, जो लोक तथा निजी मामलों में समान रूप से न लागू किया जा सकता है।’’ (उर्विक) व्याख्या कीजिये।
    “We are no longer confronted with several administrative sciences but with one which can be applied equally well to public and to private affairs” (Urvick) Explain.
  3. लोक प्रशासन अध्ययन को टेलर के योगदान का परीक्षण कीजिये। उसके सिद्धान्त की आलोचना भी प्रस्तुत कीजिये।
    Examine Taylor's contribution to the study of Public Administration. Also give criticism of his theory.
  4. ‘‘समन्वय भागों का एक दूसरे से व्यवस्थीकरण है तथा भागों का समय से संचलन एवं प्रचालन है, जिससे प्रत्येक अपना अधिकतम योगदान सम्पूर्ण उत्पाद करने में दे सकें’’ - (टेरी)। परीक्षण कीजिये।
    “Coordination is the adjustment of parts to each other and of the movement and operation of part in time so that each can make its maximum contribution to the product of whole” (Terry). Examine.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) ‘‘विकास प्रशासन एक क्रिया-उन्मुखी एवं उद्देश्य-उन्मुखी प्रशासनिक व्यवस्था है।’’
    (ब) लोक नीति विश्लेषण के उपागम
    (स) कार्य अध्ययन की तकनीकें।
    Write short note on any two of the following in not more than 300 words :
    (a) “Development administration is an action-oriented and goal-oriented administrative system.”
    (b) Approaches to Public Policy Analysis.
    (c) Techniques of work study.
  7. एक संसदीय प्रजातंत्र में प्रशासन पर विधायी नियंत्रण के उपायों तथा साधनों का विवेचन कीजिये।
    Discuss the ways and means of legislative control over administration in a Parliamentary democracy.
  8. प्रशासनिक विधि की अवधारणा का परीक्षण कीजिये तथा इसके महत्व को दर्शाइये। प्रशासनिक न्यायाधिकरणों का महत्व भी प्रस्तुत कीजिये।
    Examine the concept of Administrative Law and discuss its significance. Also present the importance of Administrative Tribunals.
  9. बजट की अवधारणा को स्पष्ट कीजिये। पारस्परिक बजट प्रक्रिया तथा निष्पादन बजट प्रक्रिया के भेद को प्रस्तुत कीजिये।
    Explain the concept of Budget. Also distinguish between Traditional Budgeting and Performance Budgeting.