UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)2003


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}

निर्देषः- 1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।

2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ(Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) प्रशासन के राजनीतिक क्षितिज
    (ब) मैक्स वेबर एवं नौकरशाही
    (स) प्रशासनिक नेतृत्व
    (द) सूत्र एवं मंत्रणा कार्य
    Write short note on any two of the following in not more than 200 words :
    (a) Political dimension of administration.
    (b) Max Weber and Bureaucracy.
    (c) Administrative Leadership.
    (d) Line and Staff function.
  2. लोक प्रशासन को निजी प्रशासन से विभेदित करें।
    Differentiate Public Administration from Private Administration.
  3. पदसोपान तथा नियंत्रण की सीमा के सिद्धान्तों की तुलना एवं विषमता प्रस्तुत कीजिए।
    Compare and contrast the principle of Hierarchy and span of control.
  4. मुख्य कार्यपालक की भूमिका का विश्लेषण उसके प्रमुख कार्यों को ध्यान में रखते हुए कीजिए।
    Analyse the role of the Chief Executive in the light of his major function.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. योग्यता के सिद्धान्त का लोकसेवकों की भर्ती एवं पदोन्नति में महत्व स्पष्ट कीजिए।
    Explain the importance of the principle of merit in recruitmen and promotion of civil servant.
  7. भारतीय प्रशासन के संदर्भ में सामान्यज्ञ बनाम विशेषज्ञ विवाद की विवेचना करें।
    Discuss the Generalist Vs. Specialist controversy in the context of Indian administration.
  8. विकास प्रशासन के राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक पहलुओं को स्पष्ट कीजिए।
    Elucidate the political, economic and social aspect of development administration.
  9. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
    (अ) प्रिज्मेटिक-साला मॉडल
    (ब) प्रत्यायोजित विधान
    (स) कार्य अध्ययन
    Write short note on any two of the following in not more than 300 words :
    (a) Prismatic-Sala model.
    (b) Delegated Legislation.
    (c) Work study.