UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)1999
{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 250}
निर्देषः- 1. परीक्षार्थियों को प्रश्न संख्या 1 एवं 6 के उत्तर देना अनिवार्य है और शेष प्रश्नों में से तीन से अधिक का उत्तर नहीं देना चाहिए।
2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
- निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न हो :
(अ) ‘‘लोक प्रशासन विधि की विस्तृत तथा क्रमबद्ध प्रयुक्ति है। विधि की प्रत्येक विशिष्ट प्रयुक्ति प्रशासन का एक कार्य है।’’
(ब) ‘‘संचार साक्षा उद्देश्य की साझी समझ है।’’
(स) ‘‘निर्णयन से विवेकशीलता उत्तरदायित्व के अनुकूल होनी चाहिये।’’
(द) ‘‘मानव सम्बन्ध नुस्खे यद्यपि बहुत कम व्यवहार में लाये गये किन्तु क्लासिकी फार्मूला बना रहा।’’
Comment on any three of the following in not more than 200 words each :
(a) “Public Administration is detailed and systematic application of law. Every particular application of law is an act of administration.”
(b) “Communication is shared, understanding of shaded purpose.”
(c) “Rationality in decision-making must be in tune with accountbility.”
(d) "Human relation prescriptions though rarely prachsed remained the classic formulla." - ‘‘आज की प्रत्यक्ष सीमाओं के बावजूद वैज्ञानिक प्रबन्ध ने लोक प्रशासन को अत्यधिक प्रभावित किया है।’’ उपर्युक्त कथन के प्रकाश में वैज्ञानिक प्रबन्ध पर उनके प्रभाव का परीक्षण कीजिये।
"Despite its now obvious limitations Scientific Management has greatly Influenced Public Administration.” In the light of the above statement examine Taylor's views of Scientific Management, and its influence of Public Administration. - चेस्टर आई बनार्ड के ‘कार्यपालिका का कार्य’ प्रशासन के लिये सामान्य एवं लोक प्रशासन हेतु अत्यंत निर्णायक कैसे हैं?
How are “Functions of Executive” of Chester I. Barnard genetic to administration and crucial to public Administration? - नवीन लोकप्रशासन के लक्षणों की विवेचना कीजिये। द्वितीय मिनीबुक सम्मेलन में इनके सम्बन्ध में क्या टीकाएं की गई?
Discuss the features of New Public Administration. What observations were made about these in the Second Minibook Conference? - पद्सोपान के अर्थ एवं महत्व की व्याख्या कीजिये। आधुनिक संगठनों में इसके लाभों तथा हानियों की भी विवेचना कीजिये।
Explain the meaning and importance of Hierarchy. Also discuss its advantages and disadvantages in modern organisations. - निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक की न हो :
(अ) सामान्यज्ञ-विशेषज्ञ विवाद
(ब) नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक
(स) ‘‘अग्रेरिया-ट्रान्जीशिया-इन्डस्ट्रिया’’
Comment on any three of the following in not more than 200 words each :
(a) Generalist-Specialist countroversy
(b) Comptroller and Auditor General
(c) “Agrearia-Transitia-Industria.” - प्रशासनिक सुधार की अवधारणा स्पष्ट कीजिये। उस स्तर पर जहां साधारण नागरिक प्रशासन से सीधे सम्पर्क में आता है, किस प्रकार के सुधारों की आवश्यकता है?
Examine the concept of Administrative Reforms. What kind of reforms are needed at the level where the ordinary citizen comes in contact with administration? - प्रशासन पर व्यवस्थापिका के नियंत्रण के मंत्र की विवेचना कीजिये। भारत में यह नियंत्रण किस सीमा तक प्रभावी रहा है?
Discuss the mechanism of legislative control over administration. How far has this control been effective in India. - ‘‘विकास प्रशासन किसी संगठन को प्रगतिशील राजनैतिक, आर्थिक एवं सामाजिक उद्देश्यों की जो एक अथवा दूसरे ढंग से प्राधिकारिक रूप से निश्चित किये जाते हैं, उपलब्धि हेतु मार्ग निदेशन की प्रक्रिया है।’’ टिप्पणी कीजिये।
“Development Administration is a process of guiping an organisation towards the achievement of progressive political, economics and social objectives that are authoritatively determined in one manner of another.” Comment. - किसी लोकतंत्र में लोक नीति की अवधरणा तथा महत्व का परीक्षण कीजिये। लोकनीति निर्माण के विभिन्न प्रतिमानों का विवेचना कीजिये।
Examine the concept and significance of Public Policy in a democracy. Also discuss the various models of Public Policy making.
खण्ड-ब (Section-B)