UPPCS Mains Questions for Public Administration (First Paper)1995


{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 250}

निर्देषः- 1. प्रश्न संख्या 1 एवं 6 अनिवार्य हैं। शेष प्रश्नों में से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न चुनकर किन्हीं तीन प्रश्नों के उत्तर लिखिए। प्रत्येक के अंक उनके सामने लिखे हैं।

खण्ड-अ(Section-A)

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियाँ लिखिए जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न हो :
    (अ) ‘‘आज लोक प्रशासन सभ्य जीवन का रक्षक मात्र ही नहीं है, वह सामाजिक न्याय तथा सामाजिक परिवर्तन का भी महान साधक है।’’
    (ब) ‘‘लोक प्रशासन लोक-नीति के कार्यान्वयन से सम्बन्धित है तथा राजनीति विज्ञान, विधि शास्त्र तथा समाज शास्त्र से उसका निकट का सम्बन्ध है।’’
    (स) ‘‘लोक कार्यों के प्रशासन में उतनी कार्यक्षमता एवं मितव्ययता प्राप्त करना स्वभावतः असम्भव है, जितनी निजी कारोबार के संचालन में प्राप्त की जा सकती है।’’
    (द) ‘‘तटस्थता तथा अनामता लोक सेवकों को वृत्तिक (प्रोफेशनल) बनने के लिये बाध्य करती है।’’
    Comment on any three of the following in not more than 200 words each :
    (a) “Today Public Administration is not only a custodian of civilized life, it is also means for social justice and social change.”
    (b) “Public Administration is concerned with the execution of public policies and is closely related with Political Science, Jurisprudence, Economics and Sociology.”
    (c) “It is inherently impossible to secure the same efficiency and economy in the administration of public affairs that can be secured in the conduct of private undertaking.”
    (d) “Neutrality and Anonymity compel the civil servant to become professional.”
  2. विभागों के संगठन के विभिन्न सिद्धान्त क्या हैं? आपके मतानुसार उनमें से कौन श्रेष्ठ है और क्यों?
    What are the different theories of departmental organisation? Which is the best among them and why?
  3. ‘‘समन्वय प्रशासकीय संगठन का प्रथम सिद्धान्त है।’’ इस कथन की व्याख्या कीजिए तथा प्रशासन में समन्वय प्राप्ति के उपायों की विवेचना कीजिए।
    “Co-ordination is the first principle of administrative organisation.” Explain this statement and discuss the means to achieve co-ordination.
  4. संगठन के मानवीय सम्बन्धात्मक उपागम के योगदान की विवेचना कीजिए। क्या एल्टन मेयो व्यवहारवादी था?
    Discuss the contribution of the ‘Human Relation’ theory of organzation. Was Elton Mayo a behaviouralist?
  5. लोक निगमों के मुख्य लक्षण क्या हैं? वे स्वतन्त्र नियामकीय आयोग से किस प्रकार भिन्न हैं?
    What are the main features of a Public Corporation? Distinguish it from independent regulatory commission.
  6. खण्ड-ब (Section-B)

  7. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिए जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक न हो :
    (अ) ‘‘अल्पविकसित समाज में (भर्ती की) योग्यता प्रणाली राजनीतिक दृष्टि से अबुद्धिमतापूर्ण और सामाजिक दृष्टि से अन्यायपूर्ण है।’’
    (ब) आदेश की एकता एवं नियंत्रण का क्षेत्र
    (स) प्रत्यायोजित विधान
    Comment upon any two of the following in not more than 300 words each :
    (a) “The merit system (of recruitment) is politically unwise and socially unjust in an under developed society.”
    (b) Unity of command and Span of Control
    (c) Delegated Legislation
  8. ‘बजट की परिभाषा दीजिए। प्रशासन पर विधायी नियन्त्रण के उपकरण के रूप में बजट की भूमिका की विवेचना कीजिए।
    Define Budget and discuss its role is an instrument of legislative control over administration.
  9. विकासशील प्रशासन पर एक निबन्ध लिखिए।
    Write an essay on development administrations.
  10. लेखा परीक्षण की परिभाषा दीजिए। यह लेखा से किस प्रकार भिन्न है? लोक प्रशासन में इसकी भूमिका की विवेचना कीजिए।
    Define Audit. How it is different from account. Explain its role in public administration.
  11. ‘‘नौकरशाही शब्द का अर्थ गोलमाल, स्वच्छन्दता, अपव्यय, हस्तक्षेप एवं एकरूपता निकाला जाने लगा है।’’ (योग) क्या आप इस मत से सहमत है?
    “The term bureaucracy has come to imply bungling, arbitrariness, wastefulness and regimentation.” (Vige) Do you agree with this view?