UPPCS Mains Questions for Indian History and Culture (Second Paper) up to 2017
UPPCS Mains Questions 2017
{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}
Note:-
- There are total eight questions in two sections printed in both in Hindi and in English.
- Answer five questions, selecting at least two from each section.
- Marks are given against each of the question.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- प्रत्येक प्रश्न के अन्त में निर्धारित अंक अंकित हैं।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. (a) Do you agree with the view that "the rise and expansion of British empire was an accident rather than the result of a deliberate policy and design". Critically examine this statement.
क्या आप इस कथन से सहमत हैं कि "ब्रिटिश साम्राज्यवाद का उदय और प्रसार एक संयोग था न कि किसी सुनिश्चित नीति और मंसूबे का परिणाम।" इस कथन का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
(b) Identify the distinct stages of colonialism in India. How these stages effected the Indian economy?
भारत में उपनिवेशवाद के विभिन्न चरणों को स्पष्ट कीजिए। इन चरणों में भारतीय अर्थव्यवस्था किस प्रकार प्रभावित हुई?
(c) Trace the circumstances that led to the introduction of the 'Permanent Settlement' in Bengal. Discuss its impact on landlords, peasants and government.
उन परिस्थितियों का परिचय दीजिये, जिसके कारण बंगाल में स्थायी बन्दोबस्त प्रारंभ किया गया। जमींदारों, किसानों और सरकार पर उसके प्रभाव का विवेचना कीजिए।
2. (a) Examine the basic principles of the 'Subsidiary Alliance System'. How far did it contribute in making the East India Company the supreme sovereign authority in India?
'सहायक संधि प्रथा' के मूलभूत सिद्धान्तों का परीक्षण कीजिए। भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी की सर्वाच्च प्रभुत्व संपन्न सत्ता को स्थापित करने में उसका क्या योगदान था?
(b) To what extent the socio-religious reform movements contributed in the emancipation of women during the 19th century?
सामाजिक-धार्मिक सुधार आन्दोलन ने 19वीं शताब्दी में स्त्रियों की दशा के प्रति किस सीमा तक योगदान दिया।
(c) Discuss the impact of Railways on Indian economy.
भारतीय अर्थव्यवस्था पर रेलवे के प्रभावों का मूल्यांकन करें।
3. (a) Discuss the factors responsible for the tribal uprisings in colonial India.
औपनिवेशिक भारत में हुए जनजातीय विद्रोहों के कारकों का विवेचन करें।
(b) Discuss the nature and significance of Civil Disobedience Movement.
सविनय अवज्ञा आन्दोलन के स्वरूप एवं महत्व का मूल्यांकन करें।
(c) Discuss the nature of the leadership and programme of the Congress Socialist party.
काँग्रेस समाजवादी पार्टी के नेतृत्व की प्रकृति और कार्यक्रम का विवेचना कीजिए
4. (a) Examine the causes for the rise and progress of revolutionary movement in India between A.D. 1905-1931.
1905-1931 ई० के बीच भारत में क्रान्तिकारी आन्दोलनो के उदय और प्रगति के कारणों का परीक्षण करें।
(b) Do you think that "Quit India Movement was a spontaneous revolution"?
क्या आपके विचार में, "भारत छोड़ो आन्दोलन एक स्वतः स्फूर्त क्रान्ति थी"?
(c) Discuss the basic determinants of India's foreign policy after independence and partition.
स्वतंत्रता एवं विभाजन के पश्चात भारतीय विदेश नीति के मूल निर्धारक तत्वों की विवेचना करें।
खण्ड-ब (Section-B)
5. (a) Do you agree that the "French revolution of 1789 was not caused by the French philosophers, but by the conditions of the National life and by the mistakes of the Government"?
क्या आप इस बात से सहमत हैं कि 1789 की "फ्रान्स की क्रान्ति का कारण फ्रांसीसी दार्शनिक नहीं थे, बल्कि क्रान्ति देशव्यापी दशा और सरकार की गलतियों का परिणाम थी"?
(b) Examine the main issues involved during the American Civil War. Do you think it was a contest between two separate nations?
अमेरिकी गृहयुद्ध में मुख्य अन्तर्ग्रस्त समस्याओं का परीक्षण कीजिए। क्या यह दो पृथक राष्ट्रों के मध्य संघर्ष था?
(c) Do you agree that the process of industrialization in other countries of Europe was different from that of England?
क्या आप सहमत हैं कि यूरोप के अन्य देशों में औद्योगीकरण का प्रक्रम इंग्लैंड में औद्योगीकरण के प्रक्रम से भिन्न था?
6. (a) “Isolation of France constituted the keystone of Bismarck's foreign policy”. Elucidate.
"फ्रांस को अलग-थलग कर देना बिस्मार्क की विदेश नीति का मूलाधार था।" व्याख्या कीजिए।
(b) What do you understand by Imperialism. Thorw light on its unique features in case of Africa.
साम्राज्यवाद से आप क्या समझते हैं? अफ्रीका के मामले में इसके अद्वितीय अभिलक्षणों पर प्रकाश डालिए।
(c) The years 1853-1894 witnessed the transformation of Japan. Explain.
1853-1894 के वर्षों में जापान का रूपान्तरण हुआ। स्पष्ट कीजिए।
7. (a) Analyse the provisions of the Treaty of Versailles of 1919 and examine the validity of Germany's objection to the treaty.
1919 ई० की वर्साय सन्धि की व्यवस्थाओं का विश्लेषण कीजिए और इस सन्धि के प्रति जर्मनी की आपत्तियों के औचित्य का परीक्षण कीजिए।
(b) In Russia, Lenin was "the father of Socilalism, organiser of the revolution and the founder of the new Russian society". Examine this statement.
रूस में लेनिन को "समाजवाद का पिता, क्रान्ति का संगठक और नए रूसी समाज का संस्थापक कहा गया है।" इस कथन का परीक्षण करें।
(c) Why did Vietnam go through thirty years of war after the Second World War?
द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् वियतनाम को तीस वर्षों का युद्ध क्यों झेलना पड़ा था?
8. (a) Discuss the main factors leading to the collapse of the Soviet Union.
सोवियत संघ के विघटन के लिए उत्तरदायी मुख्य कारकों का विवेचना करें।
(b) President Franklin Roosevelt's 'New Deal' "had the wit to start the political economy in a fresh, more promising direction". Do you agree?
राष्ट्रपति फ्रेंकलिन रूजवेल्ट की 'न्यू डील' में "राजनैतिक अर्थव्यवस्था को एक नयी और अधिक आशापूर्ण दिशा में प्रेरित करने की विचार शक्ति थी।" क्या आप सहमत हैं?
(c) Do you agree with the view that the Non-Aligned Movement played a crucial role in promoting a climate of peace?
क्या आप इस मत से सहमत हैं कि निर्गुट आन्दोलन ने शांति के वातावरण की प्रोन्नति में एक निर्णायक भूमिका अदा की थी?
UPPCS Mains Questions 2016
Note:-
- There are total eight questions in two sections printed in both in Hindi and in English.
- Answer five questions, selecting at least two from each section.
- Marks are given against each of the question.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- प्रत्येक प्रश्न के अन्त में निर्धारित अंक अंकित हैं।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. (a) 1858 is the great divide in modern Indian History, as the policy, practice and ideals of the government that followed, differed fundamentally from the government under company which it replaced. Discuss.
1858 आधुनिक भारतीय इतिहास की महान विभाजक रेखा है, क्योंकि इसके पश्चात् सरकार की नीति, आचरण तथा आदर्श इसके पूर्व की ईस्ट इंडिया कम्पनी सरकार से (जिसको इसने विस्थापित किया) मूलरूप से भिन्न थी। विवेचना कीजिए।
(b) Bring out the pattern of commercialization of agriculture in the 19th century. Was it a forced process for the vast majority of poorer peasants?
19वीं शताब्दी में कृषि के वाणिज्यिकरण प्रतिरूप को दर्शाएँ। क्या यह अधिसंख्यक गरीब किसानों के लिये आरोपित प्रक्रिया थी?
(c) Examine the recommendations of Charles Wood's despatch on Education. How far did these form the basis of subsequent development of education in India?
चार्ल्स वुड की शिक्षा सम्बन्धी डिस्पैच की सिफारिशों का परीक्षण कीजिये। यह आगे चलकर भारत में शिक्षा विकास के लिए कहाँ तक आधार बनीं?
2. (a) How far can the Non-Cooperation Movement of 1920-22 be termed as a mass movement? Through examples, analyse the same with reference to its ideology, programme, methods and the extent of participation by different social classes and groups.
1920-22 के असहयोग आन्दोलन को कहाँ तक जन आन्दोलन कहा जा सकता है इसके आदर्शों, कार्यविधियों तथा समाज के विभिन्न वर्गों तथा समूहों की भागीदारी के सन्दर्भ में इसका सोदाहरण विश्लेषण कीजिये।
(b) Analyse the circumstances between 1942-47 that led to the freedom and partition of India.
1942-47 के बीच उन परिस्थितियों का विश्लेषण कीजिये, जिनके परिणामस्वरूप भारत विभाजित तथा स्वतन्त्र हुआ।
(c) Discuss the Anglicist-Orientalist controversy. How was it solved and with what results?
आंग्लविद्-प्राच्यविद् विवाद की विवेचना कीजिये। इसका समाधान कैसे हुआ और इसके क्या परिणाम हुए?
3. (a) Identify the main features of industrial development in India from 1914 to 1947 and trace its impact on the factory labourers.
भारत में 1914 से 1947 तक औद्योगिक विकास के प्रमुख अभिलक्ष्यों की पहचान करते हुए फैक्ट्री श्रमिकों पर पड़े उसके प्रभाव को चिन्हित कीजिये।
(b) Make an estimate of the role of Indian Press in the growth of Indian nationalism.
भारतीय राष्ट्रवाद के विकास में भारतीय प्रेस की भूमिका का आँकलन कीजिये।
(c) Throw light on the Anglo-Maratha relations and explain how it led to consolidation of British power in India.
आंग्ल-मराठा सम्बन्धों पर प्रकाश डालते हुए समझाइए कि इसने भारत में ब्रिटिश प्रभुत्व को कैसे मजबूत किया।
4. (a) Examine the salient features of the Indian Constitution of 1950 with special reference to the rights of women and minorities.
भारतीय महिलाओं एवं अल्पसंख्यकों के अधिकारों के विशेष सन्दर्भ में 1950 के भारतीय संविधान के मुख्य स्वरूप का परीक्षण कीजिये।
(b) Write an essay on the uprising of Telangana.
तेलंगाना विद्रोह पर एक निबन्ध लिखिए।
(c) "After indpendence India adopted the policy of Non-Alignment and contributed to its development to a great extents." Discuss this statement.
"स्वतन्न्नता के पश्चात् भारत ने गुटनिरपेक्षता की नीति अपनाई और इसके विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है।श् इस कथन की विवेचना कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
5. (a) Define Renaissance as a Historical concept. How is it related with Western Europe's transition from medieval to modern period?
पुनर्जागरण को एक ऐतिहासिक संकल्पना के रूप में परिभाषित कीजिये। पश्चिमी यूरोप के मध्य युग से आधुनिक युग में परिवर्तन से इसका क्या सम्बन्ध है?
(b) "The most celebrated of Napoleon's achievements was the Civil Code or Code Napoleon." Discuss.
"नेपोलियन की मुख्य उपलब्धियों में सिविल कोड या कोड नेपोलियन था।" विवेचना कीजिये।
(c) The Industrial Revolution changed England's character and culture." Comment.
"औद्योगिक क्रान्ति ने इंग्लैण्ड के चरित्र व संस्कृति को बदल दिया।" टिप्पणी लिखिये।
6. (a) "They stopped me from making Italy by diplomacy from the North. I will make it by revolution from the South."Examine this statement.
"उन्होंने मुझे कूटनीति के द्वारा उत्तर से इटली के निर्माण करने से रोक दिया। मैं क्रान्ति द्वारा दक्षिण से इसका निर्माण करुंगा।" इस कथन की विवेचना कीजिये।
(b) "The Revolution of America was a natural and even expected event in the history of a colonical people who had come of age." Analyse.
"अमेरिका की क्रान्ति वयस्क होते हुए उपनिवेशी समाज के इतिहास में एक स्वाभाविक और अपेक्षित घटना थी।" विश्लेषण कीजिये।
(c) "The Russian Revolution of 1917 was a single revolution which developed in two phases." Discuss.
"1917 की रूस की क्रान्ति एकल क्रान्ति थी, जो दो अवस्थाओं में विकसित हुई है।" विवेचना कीजिये।
7. (a) "Corporate state was Mussolini's answer to the socio-political problems of his country." Discuss.
"मुसोलिनी का अपने देश की राजनीतिक व सामाजिक समस्याओं का प्रति उत्तर निगम राज्य था।" विवेचना कीजिये।
(b) Trace the stages in the partition of Africa after 1870. How did it affect the international relations?
1870 के बाद अफ्रीका के विभाजन के चरणों को रेखांकित कीजिये। इसका अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों पर क्या प्रभाव पड़ा?
(c) Trace the growth of Arab nationalism after the first World War. How far was it a reaction against oil imperialism?
प्रथम विश्व युद्ध के पश्चात् अरब राष्ट्रीयता के विकास को रेखांकित कीजिये। यह कहाँ तक तेल साम्राज्यवाद के विरुद्ध एक प्रतिक्रिया थी?
8. (a) Give an outline of the main features of national movement in Indonesia between two World Wars.
दो विश्व युद्धों के बीच इन्डोनेशिया के राष्ट्रीय आन्दोलन की मुख्य विशेषताओं की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिये।
(b) Review those political circumstances in China between 1945-49, which led to the establishment of communist Regime in China.
1945-49 के बीच चीन में उन राजनीतिक परिस्थितियों की समीक्षा कीजिये, जिसके कारण चीन में साम्यवादी सत्ता की स्थापना हुई।
(c) Write an essay on the Cold War.
शीत युद्ध पर एक निबन्ध लिखिये।
UPPCS Mains Questions 2015
Note:-
- There are total eight questions in two sections printed in both in Hindi and in English.
- Answer five questions, selecting at least two from each section.
- Marks are given against each of the question.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों में छपे हैं।
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- प्रत्येक प्रश्न के अन्त में निर्धारित अंक अंकित हैं।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. (a) Outlining the difference of opinion with Mahatma Gandhi on several issues, evaluate the contribution of Pt. Jawaharlal Nehru in the making of Modern India.
महात्मा गांधी से अनेक मुद्दों पर वैचारिक मतभेदों को रेखांकित करते हुए, आधुनिक भारत के निर्माण में पं० जवाहरलाल नेहरू के योगदान का मूल्यांकन करें।
(b) Critically analysing the problems of agriculture during the British rule, discuss and results of unrest among the peasants.
ब्रिटिश शासन के अधीन कृषि की समस्याओं का आलोचनात्मक परीक्षण करते हुए, कृषकों की अशान्ति के कारणों एवं परिणामों की चर्चा करें।
(c) Write a note on the 'deindustrialization' in India during British rule.
ब्रिटिश शासन के अधीन भारत में हुए 'अनौद्योगीकरण' पर एक लेख लिखें।
2. (a) Discuss the condition of women during British rule and the laws enacted to improve their lot. What is the position of women in present times?
ब्रिटिश शासनकाल में महिलाओं की स्थिति तथा उनकी दशा सुधारने के लिये बनाए कानूनों की विवेचना कीजिए। वर्तमान में महिलाओं की क्या स्थिति है?
(b) Throw light on the contribution of Women during the Revolt of 1857.
1857 के विद्रोह में महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डालिए।
(c) What do you know about Subhas Chandra Bose's contribution to India's Freedom Movement?
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में सुभाषचन्द्र बोस द्वारा दिये गए योगदान के बारे में आप क्या जानते हैं?
3. (a) Throw light on the role of christian missionaries in strengthening British hold on India.
भारत पर अंग्रेजों की पकड़ मजबूत बनाने पर इसाई मिशनरियों की भूमिका पर प्रकाश डालिए।
(b) Analyse (with examples) the nature of Socio-Religious Reform Movement in India during 19th century.
उन्नीसवीं शताब्दी भारत में हुए सामाजिक-धार्मिक आन्दोलन के स्वरूप का सोदाहरण विश्लेषण कीजिए।
(c) Discuss the economic impact caused by country's partition in 1947
1947 में देश के विभाजन से जनित आर्थिक प्रभाव की विवेचना कीजिए।
4. (a) Trace the growth of Pakistan Movement in modern India
आधुनिक भारत में पाकिस्तान आन्दोलन के विकास को चिन्हित कीजिए।
(b) Discuss any two constitutional negotiations through which according to you, the British tried to advance and communal politics in India.
किन्हीं दो संवैधानिक सौदों की विवेचना कीजिए, जिनके माध्यम से आपके अनुसार अंग्रेजों ने भारत में साम्प्रदायिक राजनीति को प्रोत्साहन दिया।
(c) Evaluate the Foreign policy of India towards its neighbouring countries after 1947.
1947 के बाद, पड़ोसी देशों के प्रति अपनाई भारत की विदेश नीति का मूल्यांकन कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. (a) Describe the social and economic condition of France on the eve of the revolution of 1789- What were the far-reaching consequences of this event?
1789 की क्रांति की पूर्व संध्या पर फ्रांस की सामाजिक एवं आर्थिक दशा का वर्णन कीजिये। इस घटना के दूरगामी परिणाम क्या हुए?
(b) “The seeds of Second World War were sown by the Treaty of Varsailles”. Comment.
"द्वितीय विश्व-युद्ध का बीजारोपण वर्साय की संधि के द्वारा हुआ।" टिप्पणी करें।
(c) “Policies of Hitler affected the whole world.” Discuss this by giving facts.
हिटलर की नीतियों ने पूरे विश्व को प्रभावित किया। इस बात की तथ्यों द्वारा चर्चा करें।
6. (a) Throw light on the Economic Depression of 1929-32.
1929-32 की आर्थिक मंदी पर प्रकाश डालिए।
(b) What was the 'New Deal' policy of F.D. Roosevelt? Analyse.
एफ० डी० रुजवेल्ट की 'न्यू डील' नीति क्या थी? विश्लेषण करें।
(c) What do you understand by the term 'Emergence of Third World'?
'तृतीय दुनिया के प्रगटीकरण' पद से आपका क्या आशय है?
7. (a) Trace the growth of British democratic politics between the period 1815-1850.
1815 से 1850 के बीच ब्रिटिश लोकतांत्रिक राजनीतिक में हुए विकास को चिन्हित कीजिए।
(b) Discuss the major ideas of 'Enlightenment' and its consequences for the world history.
'प्रबोधन' के प्रमुख विचारों व विश्व इतिहास पर पड़े उसके प्रभावों की विवेचना कीजिए।
(c) Comment upon the industrialization of Japan.
जापान के औद्योगीकरण पर टिप्पणी करें।
8. (a) Comment upon the factors responsible for the collapse of Soviet Communism.
सोवियत वामपंथ के पतन के लिए उत्तरदायी कारकों पर टिप्पणी कीजिए।
(b) Evaluate the role and efficacy of UNO in dispute-resolution.
विवादों को सुलझाने में संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका एवं सामर्थ्य का मूल्यांकन कीजिए।
(c) What are the factors constraining development in countries of Latin America? Explain.
लातिनी अमेरिकी देशों में विकास को अवरुद्ध करने वाले कारक तत्त्व कौन से हैं? स्पष्ट कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2014
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Trace the growth of the land revenue system in India under the rule of East India Company and also point out its effects on the rural society.
ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन के अन्तर्गत भारत में भू-राजस्व व्यवस्था के विकास को रेखांकित कीजिए तथा ग्रामीण समाज पर उसके प्रभावों को भी इंगित कीजिए।
2. Explain the role of literature in the growth of national consciousness in India.
भारत में राष्ट्रीय चेतना का उत्थान में साहित्य की भूमिका स्पष्ट कीजिए।
3. Discuss the emergence of socialist ideas in the Indian National Congress. What was their impact on Congress policies?
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में समाजवादी विचारों के प्रादुर्भाव की विवेचना कीजिए। कांग्रेस की नीतियों पर इन विचारों का क्या प्रभाव पड़ा?
4. Write critical notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणियाँ लिखिए :
(a) Bhagat Singh and his concept of revolution.
भगतसिंह एवं उनकी क्रान्ति की अवधारणा।
(b) People's movement in princely states.
देशी रजवाड़ों में जन-आन्दोलन।
(c) Jyotirao Govindrao Phule.
ज्योतिराव गोविन्दराव फुले।
(d) Subhas Chandra Bose.
सुभाष चन्द्र बोस।
खण्ड-ब (Section-B)
5. What do you understand by 'Industrial Revolution'? What was its impact on the soical, political and economic life of the British people?
"औद्योगिक क्रांति" से आप क्या समझते हैं ब्रिटिश लोगों के सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ा?
6. Narrate the causes and progress of Cold War after 1945.
सन् 1945 के बाद शीत युद्ध के कारण और प्रगति को समझाइए।
7. Analyse the political impact of Globalization on the Third World Countries.
वैश्वीकरण का तीसरी दुनिया के देशों पर राजनैतिक प्रभाव का विश्लेषण कीजिए।
8. Write critical notes on any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणियाँ लिखिए :
(a) Main features of Renaissance
पुनर्जागरण की विशेषताएँ।
(b) Parliamentary Reform Movement in England during 19th century.
19वीं शताब्दी में इंग्लैण्ड में संसदीय सुधार आन्दोलन।
(c) Dialectic materialism and its impact.
द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद एवं उसका प्रभाव।
(d) Cineses Revolution of 1949.
1949 की चीनी क्रांति।
UPPCS Mains Questions 2013
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Do you agree with the view that de-industrialization of Indian economy? Was a direct result of the British rule? Discuss.
क्या आप इस विचार से सहमत हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था का अनौद्योगिकीकरण अंग्रेजी शासन का प्रत्यक्ष परिणाम था? विवेचना कीजिये।
2. Analyse the emergence and contribution of the Socio-Religious movements of the 19th century.
19वीं शताब्दी के सामाजिक-धार्मिक आन्दोलनों के उद्भव और योगदान का विश्लेषण कीजिये।
3. Do you agree that the annexation of Awadh and summary settlement of 1856 were the major causes of 1857 uprising? Comment.
क्या आप इस बात से सहमत हैं कि 1856 के अवध प्रान्त का विलय एवं सारांश बन्दोबस्त 1857 की क्रान्ति के प्रमुख कारण थे? टिप्पणी कीजिये।
4. Write critical notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिये :
(a) Subsidiary alliance system.
सहायक संधि व्यवस्था
(b) Bahadur Shah Zafar and the uprising of 1857.
बहादुर शाह ज़फ़र और 1857 की क्रांति
(c) Indian National Army.
आज़ाद हिन्द फौज
(d) Constitution Assembly.
संविधान सभा
खण्ड-ब (Section-B)
5. What do you understand by enlightenment? Critically assess the views of any two 'enlightenment thinkers'.
आप प्रबोधनवाद से क्या समझते हैं? किन्हीं दो 'प्रबोधनवादी विचारकों' के विचारों का आलोचनात्मक आंकलन कीजिये।
6. Examine the causes and consequences of the Russian Revolution of 1917.
1917 की रूसी क्रान्ति के कारणों और प्रभावों का परीक्षण कीजिये।
7. Critically analyse the view that "The Second World War had its origins in the weaknesses of the post First World War international order".
इस विचार का आलोचात्मक विश्लेषण करें कि "द्वितीय विश्व युद्ध का मूल प्रथम विश्व युद्धोत्तर अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की दुर्बलताओं में निहित था।"
8. Write critcal notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिये :
(a) Socialism before 1848.
1848 से पूर्व समाजवाद
(b) Imperialist rivalries before the First World War.
प्रथम विश्व युद्ध से पूर्व साम्राज्यवादी प्रतिद्वन्द्वितायें
(c) Decolonization and the United Nations Organisation.
अनौपनिवेशीकरण और संयुक्त राष्ट्रसंघ
(d) Emergence of the third world and non-alignment.
तीसरी दुनिया का उदय और गुटनिरपेक्षवाद
UPPCS Mains Questions 2012
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Discuss the major regulations passed by the colonial rulers to muzzle the freedom of press in India.
औपनिवेशिक शासकों द्वारा भारत में प्रेस की स्वतन्त्रता को कुचलने के लिये पास किये गये विनियमों की विवेचना कीजिए।
2. Analyse the impact of the Drain of Wealth Theory of Dadabhai Naoroji in the growth of economic nationalism.
आर्थिक राष्ट्रवाद के विकास में दादाभाई नौरोजी के धन निकासी के सिद्धान्त के प्रभाव का विश्लेषण कीजिए।
3. Point out the changes brought about in the character of national movement after the advent of Gandhiji in politics.
गाँधीजी के राजनीति में आगमन के बाद राष्ट्रीय आन्दोलन के चरित्र में आये बदलावों को चिन्हित कीजिये।
4. Write critical notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिए:
(a) Shyamji Krishna Verma.
श्यामजी कृष्ण वर्मा ।
(b) Hartog Committee.
हार्टेग कमेटी ।
(c) Rash Behari Bose.
रास बिहारी बोस ।
(d) Individual Satyagraha.
व्यक्तिगत सत्याग्रह ।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss the factors responsible for the emergence of neo-imperialism in the late nineteenth century world.
19वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में विश्व में नव-साम्राज्यवाद के उद्गमन के उत्तरदायी तत्त्वों का वर्णन कीजिये।
6. "Bismarck created a new Germany with the policy of 'Blood and Iron'." Elucidate this statement.
"बिस्मार्क ने 'रक्त और लौह' की नीति से नवीन जर्मनी का निर्माण किया। इसकी विवेचना कीजिये।
7. Analyse the peace-keeping efforts of the United Nations.
संयुक्त राष्ट्र के शान्ति-अनुरक्षण प्रयासों की व्याख्या कीजिए।
8. Write a critical note on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिये :
(a) Theories of Imperialism
साम्राज्यवाद के सिद्धान्त
(b) Main features of Globalisation
भूमण्डलीकरण की प्रमुख विशेषताएँ
(c) Dialectic materialism and its impact
द्वन्द्वात्मक भौतिकवाद एवं उसका प्रभाव
(d) The causes and effects of the end of the Cold War
शीत युद्ध के अन्त के कारण एवं प्रभाव
UPPCS Mains Questions 2011
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. What were the main features Civil Rebellions prior to 1857? Are they comparable to the Revolution of 1857?
1857 से पूर्व जन-विद्रोहों की क्या मुख्य विशेषताएँ थीं? क्या वे 1857 की क्रांति से तुलनीय हैं?
2. "The Nineteenth Century reform movements improved the condition of Hindu women." Critically examine this statement.
"उन्नीसवीं सदी के सुधार-आन्दोलनों ने हिन्दू स्त्रियों की दशा में सुधार किए।" इस कथन का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
3. Discuss the role of 'Revolutionaries' in the Indian National Movement with special reference to Subhash Chandra Bose.
सुभाष चन्द्र बोस के विशेष संदर्भ में, भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में क्रांतिकारियों की भूमिका की विवेचना कीजिए।
4. Write critical notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिए :
(a) Mahalwari System.
महलंवाड़ी व्यवस्था।
(b) Significances of the 'Quit India Movement'.
'भारत छोड़ो आन्दोलन' का महत्त्व।
(c) Significance of Hindi Cinema as a form of Modern Art.
आधुनिक कला के रूप में हिन्दी सिनेमा का महत्व।
(c) Main principles of the Panchasheel.
पंचशील के मुख्य सिद्धान्त।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss the effects of the American Revolution (War of Independence).
अमेरिका की क्रान्ति (स्वतंत्रता संग्राम) के प्रभावों की विवेचना कीजिए।
6. Analyze the causes of the rise of Fascism in Europe. What were its results?
यूरोप में फासीवाद के उदय के कारणों की व्याख्या कीजिए। इसके क्या परिणाम हुए?
7. Examine the causes and results of the Second World War.
द्वितीय विश्व-युद्ध के कारणों एवं परिणामों का परीक्षण कीजिए।
8. Discuss the causes of the Chinese Revolution of 1949 and also point out its impact.
1949 की चीन की क्रान्ति के कारणों की विवेचना कीजिए और विश्व राजनीति पर पड़े इसके प्रभाव को भी इंगित कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2010
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Trace the growth of the land revenue system in India under the rule of East India Company and also point out its effects on the rural society.
ईस्ट इन्डिया कम्पनी के शासन के अन्तर्गत भारत में भू-राजस्व व्यवस्था के विकास को रेखांकित तथा ग्रामीण समाज पर उसके प्रभाव को भी इंगित कीजिए।
2. Examine the salient features of the Government of India Act of 1935- Was it mere extension of the Act of 1919? Discuss.
1935 के भारत सरकार अधिनियम की मुख्य विशेषताओं का परीक्षण कीजिए। क्या यह 1919 के अधिनियम का विस्तार मात्र था विवेचना कीजिए।
3. Discuss the main features of India's foreign policy in Pt. Jawaharlal Nehru's tenure.
पण्डित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल में भारतीय विदेश नीति की प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिए।
4. Write critical notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिए :
(a) The impact of the Revolution of 1857.
1857 का क्रान्ति का प्रभाव।
(b) Orientalism versus Anglicanism debate.
प्राच्य बनाम पाश्चात्य सम्बन्धी विवाद।
(c) Impact of Civil Disobedience Movement on national politics.
राष्ट्रीय राजनीति पर सविनय अवज्ञा आन्दोलन का प्रभाव।
(d) Village (Rural) life in the writings of Premchand.
प्रेमचन्द के लेखन में ग्राम्य जीवन।
खण्ड-ब (Section-B)
5. What do you understand by Renaissance? Throw light on its main features.
पुनर्जागरण से आप क्या समझते हैं? इसकी प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डालिए।
6. Discuss the causes of industrial Revolution in England and also point out its effects.
इंग्लैंड में औद्योगिक क्रान्ति के कारणों की विवेचना कीजिए तथा उसके प्रभाव को भी इंगित कीजिए।
7. Discuss the causes of the disintegration of the Soviet Union. What was its impact on international politics?
सोवियत संघ के विघटन के कारणों की विवेचना कीजिए। अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर उसका क्या प्रभाव पड़ा?
8. Throw light on the organization and objectives of the European Union. What was the impact of its formation on international politics?
यूरोपीयन (न) संघ के संगठन एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालिए। इसके गठन से अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर क्या प्रभाव पड़े?
UPPCS Mains Questions 2009
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. "We have crippled our enemy without making our firends too formidable." Comment on this statement in the light of the Third Anglo-Mysore war.
"हमने अपने मित्रों को बिना ताकतवर बनाये अपने शत्रु को अपंग बना दिया है।" तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के संदर्भ में इस कथन पर टिप्पणी कीजिए।
2. Briefly examine the socio-religious reform movements during 19th Century in Bengal.
बंगाल में उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान सामाजिक-धार्मिक सुधार आंदोलनों का संक्षिप्त परीक्षण कीजिए।
3. "Mahatma Gandhi was a strong bridge between Gopal Krishna Gokhale and Bal Ganagadhar Tilak." Comment on this statement.
"महात्मा गांधी, गोपालकृष्ण गोखले और बाल गंगाधर तिलक के मध्य मजबूत सेतु थे।" इस कथन पर टिप्पणी कीजिए।
4. Write critical notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :
(a) Commercialization of Indian Agriculture between 1858 and 1914.
1858 और 1914 के मध्य भारतीय कृषि का व्यापारीकरण।
(b) Parallel Governments formed during Quit India movement.
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान निर्मित समानान्तर सरकारें।
(c) Demerits of Provincial Autonomy.
प्रान्तीय स्वायत्तता में दोष।
(d) Consequences of India's Partition.
भारत-विभाजन के परिणाम।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Critically examine the significance of American Revolution.
अमेरिकी क्रान्ति के महत्व का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
6. Write an essay on the Parliamentary refrom movement in England during 19th Century.
उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान इंग्लैण्ड में संसदीय सुधार आन्दोलन पर एक निबन्ध लिखिए।
7. Underline the significance of Chinese Revolution of 1949.
1949 के चीनी क्रान्ति के महत्व को रेखांकित कीजिए।
8. Discuss the political upshots of the Second World War.
द्वितीय विश्वयुद्ध के राजनीतिक परिणामों का वर्णन कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2008
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. State the main features of the Regulating Act. 1773.
1773 के रेगूलेटिंग ऐक्ट की मुख्य विशेषताओं को बताइए।
2. Discuss the main features of the British Economic Policy in India in the second half of the Nineteenth Century and account for the limited growth of modern industries in India.
उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में भारत में ब्रिटिश आर्थिक नीति की मुख्य विशषताओं का परीक्षण कीजिए तथा भारत में आधुनिक उद्योगों के सीमित विकास के कारण बताइये।
3. "I visited, as a delegate, the Bankipore Congress during Christmas of 1912- It was very much an English knowing upper class affair where morning coats and well-pressed trousers were greatly in evidence. Essentially it was a social gathering with no political excitement or tension." Is it a correct assessment of the character of the Indian National Congress in the opening decades of the 20th Century?
"मैंने एक प्रतिनिधि के रूप में 1912 की क्रिस्मस में बांकीपुर काँग्रेस अधिवेशन में भाग लिया था। यह मुख्य रूप से अंग्रेजी-भाषा उच्च वर्ग के लोगों का कार्य-कलाप (जमघट) था, जहाँ प्रातःकालीन कोट तथा बढ़िया इस्त्री की हुई पतलूनें दिखाई दे रहीं थीं। मूलतः यह एक सामाजिक बैठक थी, जिसमें किसी प्रकार की राजनैतिक उत्तेजना या तनाव का अभाव था" क्या यह कथन बीसवीं शताब्दी के आरम्भिक दशकों में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के चरित्र का वास्तविक मूल्यांकन है?
4. Write critical notes on any two of the following:
निम्नलिखित में किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिए :
(a) Fourth Anglo-Mysore War.
चतुर्थ एंग्लो-मैसूर युद्ध।
(b) Development of Muslim separatism in India between 1906-1740.
1906-1940 के मध्य भारत में मुस्लिम पृथक्कतावाद का विकास।
(c) Government of India's Act of 1919.
1919 का भारत सरकार अधिनियम।
(d) Was partition of India invevitable?
क्या भारत का विभाजन अपरिहार्य था
खण्ड-ब (Section-B)
5. Write an essay on the significance of French Revolution in World History.
विश्व के इतिहास में फ्रांस की क्रान्ति के महत्त्व पर एक निबन्ध लिखिए।
6. Trace the circumstances leading to the rise of the Chartist Movement. What was its impact on the British society?
उन परिस्थितियों को रेखांकित कीजिए, जिनमें चार्टिस्ट आन्दोलन का उदय हुआ। ब्रिटिश समाज पर इसका क्या प्रभाव पड़ा?
7. Discuss the causes of the First World War. Is it correct to say that is caused such a ruin that the European Civilization never totally recovered?
प्रथम विश्व युद्ध के कारणों की विवेचना कीजिए। क्या यह कहना उचित है कि इसने तबाही मचाई कि योरोपीय सभ्यता कभी पूर्ण रूप से संभल नहीं पाई?
8. Discuss the factors leading to the political changes in East Europe between 1989 and 1992.
1989 और 1992 के बीच के कारणों को बताएँ, जिससे पूर्वी-यूरोप में राजनीतिक बदलाव आए।
UPPCS Mains Questions 2007
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Examine the Government of India Act of 1935- How did this Act Influence the Indin politics?
1935 के भारत सरकार अधिनियम का परीक्षण कीजिए। इस अधिनियम ने भारतीय राजनीतिक को किस प्रकार प्रभावित किया?
2. Briefly examine the movements of Mahatma Gandhi. Why did he emphasize on Satyagrah in national struggle?
महात्मा गाँधी के आंदोलनों का संक्षिप्त परीक्षण कीजिए। उन्होंने राष्ट्रीय संघर्ष में सत्याग्रह पर जोर क्यों दिया?
3. Analyse in detail the role of women in India National Movement.
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में महिलाओं के योगदान का विस्तृत विश्लेषण कीजिये।
4. Write critical note on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिएः
(a) Maratha Confederancy
मराठा परिसंघ
(b) Growth of Communist Ideology
वामपंथी विचारधारा का विकास
(c) Drain of wealth from Indian under British Rule
ब्रिटिश काल में भारत से धन निष्कासन
(d) Five Year Plan
पंचवर्षीय योजना
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss the achievements and failures of the League of Nations.
राष्ट्रसंघ की उपलब्धियों और असफलताओं की विवेचना कीजिये।
6. What do you understand by the concept of Non-Alignment? Explain this policy regarding India.
गुटनिरपेक्षता की अवधरणा से आप क्या समझते हैं ? भारत के सन्दर्भ में इस नीति की व्याख्या कीजिये।
7. What were the causes of the collapse of Communism in Soviet Union between 1985-1991? Elaborate it.
1985-1991 के मध्य सोवियत संघ में साम्यवाद के पतन के कौन-कौन से कारण थे? इसकी विस्तृत व्याख्या कीजिये।
8. Write short notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये :
(a) Rousseau.
रूसो ।
(b) English Industrial Revolution.
अंग्रेजी औद्योगिक क्रान्ति ।
(c) Russian Revolution of 1917.
1917 की रूसी क्रान्ति ।
(d) Political consequences of Second World War.
द्वितीय विश्वयुद्ध की राजनैतिक महत्व ।
UPPCS Mains Questions 2006
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. The battle of Buxar Completed the work of the battle of Plassey'. Justify this statement.
"बक्सर के युद्ध ने प्लासी के युद्ध की पूर्ति की।" इस कथन की विवेचना कीजिए।
2. To what extent did the socio-religious movements contribute to the emancipation of women in the 19th century?
सामाजिक-धार्मिक सुधार आन्दोलनों ने 19वीं शताब्दी में स्त्रियों की मुक्ति में किस सीमा तक योगदान दिया?
3. "The Quit India Movement" was a spontaneous revolt of the people against the British rule. Analyse it.
"भारत छोड़ो आन्दोलन ब्रिटिश शासन के विरुद्ध स्वतः स्फूर्त जन-विद्रोह था।" इसका विश्लेषण कीजिए।
4. Write critical notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिये :
(a) Permanent settlement.
स्थायी बन्दोबस्त,
(b) Lord Macaulay.
लॉर्ड मैकाले,
(c) Moplah uprising (1921).
मोपला उपद्रव (1921),
(c) Partition of India.
भारत विभाजन।
खण्ड-ब (Section-B)
5. "Had there been no Rousseau, there would have been no revolution in France?" Explain this statement.
"अगर रूसो न होता तो फ्रांस में क्रान्ति न हुई होती।" इस कथन की विवेचना कीजिये।
6. "The Continental system of Napolean was his great blunder". Discuss it.
"नैपोलियन की महाद्वीपीय व्यवस्था उसकी महान भूल थी।" इसका विवरण दीजिये।
7. "Bismarch created a new Germany with the policy of 'Blood and Iron?" Elucidate it.
"बिस्मार्क ने 'रक्त और लौह' की नीति" से नवीन जर्मनी का निर्माण किया।" इसकी विवेचना कीजिये।
8. Write short notes on any two in 200 words each:
किन्हीं दो की संक्षिप्त समीक्षा 200 शब्दों में कीजिये :
(a) Theories of Imperialism.
साम्राज्यवाद के सिद्धान्त।
(b) Vienna Congress.
वियेना कांग्रेस।
(c) Partition of Bengal 1905.
बंगाल विभाजन, 1905।
(d) Economic depression of 1929-30.
1929-30 की आर्थिक मंदी।
UPPCS Mains Questions 2005
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. What do you understand by 'Subsidiary Alliance'? Explain the stages and conditions of Subsidiary Alliance and examine critically its merits and demerits.
'सहायक सन्धि से आप क्या समझते हैं?' सहायक सन्धि की अवस्थाएँ और शर्तें बताते हुए इसके गुण-दोषों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजए।
2. Discuss in details the causes of the Revolt of 1857- Account for its failure and explain its nature and character also.
1857 के विद्रोह के कारणों की विस्तृत विवेचना कीजिए। इसकी असफलता के कारण बताइए तथा इसकी प्रकृति एवं स्वरूप को भी समझाइए।
3. Trace the circumstances in which the Indian National Congress was born. Analyze critically various concepts regarding its foundation. Is it justified to call it "the child of the Indian Renaissance"?
उन परिस्थितियों का वर्णन कीजिए, जिनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का जन्म हुआ। इसकी स्थापना के सम्बन्ध में विविध अवधारणाओं की आलोचनात्मक विवेचना कीजिए। क्या इसे 'भारतीय पुनर्जागरण की संतान' कहना उचित है?
4. Write critical notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिए :
(a) Doctrine of Lapse.
व्यपगत अथवा उत्तराधिकारहरण का सिद्धांत।
(b) Commercialization of agriculture.
कृषि का वाणिज्यीकरण।
(c) Two-nation theory.
द्विराष्ट्री सिद्धांत।
(d) Congress Ministries of 1937.
1937 का कांग्रेस मन्त्रिमण्डल।
खण्ड-ब (Section-B)
5. What do you understand by Renaissance? Explain its circumstances and discuss its main features or characteristics.
सांस्कृतिक पुनर्जागरण से आप क्या समझते हैं? इसकी परिस्थितियाँ बताते हुए इसके प्रमुख लक्षण अथवा विशेषताएँ बताइए।
6. Discuss in details the causes of the French Revolution of 1789- Examine critically the role of monarchy in it.
फ्रांस की 1789 की क्रान्ति की विस्तृत व्याख्या कीजिए। इसमें राजतंत्र की भूमिका का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
7. Discuss the causes and consequences of the first World War in details.
प्रथम विश्व युद्ध के कारणों और परिणामों की विस्तृत विवेचना कीजिए।
8. Discuss the causes of the rise of Nazism in Germany. Discuss the main events of Hitler's foreign policy and explain their consequences from the point of view of world politics.
जर्मनी में नाजीवाद के उदय के कारण बताइए। हिटलर की विदेश नीति की प्रमख घटनाओं का वर्णन करते हुए विश्व राजनीति के दृष्टिकोण से उनके परिणाम बताइए।
UPPCS Mains Questions 2004
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Discuss critically the impact of British land policy on peasants and village communities in North India.
उत्तरी भारत में ब्रिटिश भूमि व्यवस्था का कृषकों एवं ग्राम संगठनों पर प्रभाव की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।
2. Explain Dada Bhai's concept of 'Drain of Wealth'.
दादाभाई के 'धन-निष्कासन' के सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए।
3. Under what circumstances Gandhi initiated his 'Quit India Movement' in 1942 ? How far was it different from his other movements?
1942 में गांधी ने किन परिस्थितियों में 'भारत छोड़ो आन्दोलन' का सूत्रपात किया? उनके द्वारा संचालित अन्य आन्दोलनों से यह कहाँ तक भिन्न था?
4. Write critical notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिए :
(a) 'No Railways no modern India'
'न रेलें होतीं और न आधुनिक भारत होता,'
(b) Orientalist-Anglicist controversy,
ओरइन्टालिस्ट-इंग्लिसिस्ट विवाद,
(c) Indian foreign policy of Non-alignment,
भारत की निर्गुट विदेश नीति,
(d) Growth of Trade Unions.
व्यापारिक संघों का विकास।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss the spread of industrial revolution in England. What was its impact on other European nations?
इंग्लैण्ड में औद्योगिक क्रान्ति के विकास का वर्णन कीजिए। अन्य यूरोपीय देशों पर इसका क्या प्रभाव हुआ?
6. Trace the rise of nationalism in India in the second half of the Nineteenth Century.
उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में भारत में राष्ट्रवाद के विकास को अनुरेखित कीजिए।
7. Examine the factors responsible for the rise of the movement of Non-alignment after the Second World War.
द्वितीय विश्व युद्ध के उपरान्त निर्गुट आन्दोलन के उदय के उत्तरदायी कारकों का परीक्षण कीजिए।
8. Analyse the factors leading to the end of Cold War towards the close of the Twentieth Century.
बीसवीं सदी के अन्तिम वर्षों में शीत युद्ध की समाप्ति के लिए उत्तरदायी कारकों का विश्लेषण कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2003
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Examine the provisions of Regulating Act of 1773.
1773 के रेग्युलेटिंग अधिनियम के प्रावधानों का परीक्षण कीजिए।
2. Critically evaluate the nature of the revolt of 1857.
1857 के विद्रोह की प्रकृति का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।
3. Bring a short account of the parallel governments formed during the Quit India Movement.
भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान निर्मित समानान्तर सरकारों का संक्षिप्त विवरण दीजिए।
4. Examine the development of Indian revolutionary movement between 1925 and 1931.
1925 और 1931 के मध्य भारतीय क्रान्तिकारी आंदोलन के विकास का परीक्षण कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss the causes and consequences of the French revolution.
फ्रांसीसी क्रान्ति के कारणों एवं परिणामों की चर्चा कीजिए।
6. Examine the upshots of Russian revolution of 1917.
1917 की रूसी क्रान्ति के परिणामों का परीक्षण कीजिए।
7. Briefly examine the political changes in East Europe between 1989 and 1992.
1989 और 1992 के मध्यपूर्वी यूरोप में राजनैतिक परिवर्तनों का संक्षिप्त परीक्षण कीजिए।
8. Write short notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिएः
(a) Rousseau,
रूसो,
(b) First World War,
प्रथम विश्वयुद्ध,
(c) Imperialism,
साम्राज्यवाद,
(d) Lenin.
लेनिन।
UPPCS Mains Questions 2002
Note:-
- Attempt any five questions. It is essential to answer two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न के उत्तर देना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. "We have crippled our enemy without making our friends too fomidable." Comment on it in the light of the Third Anglo-Mysore war.
"हमने बिना अपने मित्रों को अधिक ताकतवर बनाये अपने शत्रु को अपंग कर दिया है।"इस पर तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के प्रकाश में टिप्पणी कीजिए।
2. Define 'Famine' and critically examine the British Policy towards famine during later half of 19th Century.
दुर्भिक्ष की परिभाषा कीजिए एवं उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध की ब्रिटिश दुर्भिक्ष-नीति का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
3. Evaluate the positive and negative programmes of Non Cooperation movement.
असहयोग आन्दोलन के सकारात्मक एवं नकारात्मक पहलुओं का मूल्यांकन कीजिए।
4. Bring a short account of principal agrarian reforms between 1950 and 1964.
1950 और 1964 के मध्य भूमि सम्बन्धी प्रमुख सुधारों का संक्षिप्त विवरण दीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. "The American Revolution paved the way for democracy in the United States and in the world." Comment.
"अमेरिकी क्रान्ति ने संयुक्त राज्य और विश्व में जनतंत्र का मार्ग प्रशस्त किया।" टिप्पणी कीजिए।
6. Discuss the causes and impact of the chinese Revolution of 1949.
1949 की चीनी क्रान्ति के कारणों एवं परिणामों का विवेचना कीजिए।
7. Examine the political consequences of the Second World war.
द्वितीय विश्व युद्ध के राजनैतिक परिणामों का परीक्षण कीजिए।
8. Write short notes on any TWO of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिएः
(a) Cold war,
शीत युद्ध,
(b) Globalization,
वैश्वीकरण,
(c) Industrial Revolution of England,
इंग्लैण्ड की औद्योगिक क्रान्ति,
(c) NATO
नाटो।
UPPCS Mains Questions 2001
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Comment on the following in about 200 words each:
निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 200 शब्दों में टिप्पणी लिखियेः
(a) "Clive was not a planner of empire, but an experimenter who revealed some of the possibility."
"क्लाइव साम्राज्य का आयोजक नहीं, वरन् ऐसा प्रयोगकर्ता था, जिसने उसकी सम्भावना के कुछ अंश को उद्घाटित किया।"
(b) "The tribal response to the Colonial state included occasional violent outbursts, but also movements of internal religious and socio-cultural movement."
"औपनिवेशिक राज्य को जनजातीय प्रत्युत्तर में समय-समय पर होने वाले हिंसक विद्रोहों के साथ-साथ आंतरिक धार्मिक तथा सामाजिक-सांस्कृतिक आन्दोलन भी शामिल थे।"
(c) "By granting Muslims separate electorates the Imperial power institutionalized their division from other Indians."
"मुसलमानों को पृथक् निर्वाचन-क्षेत्र प्रदान करके साम्राज्यवादी सत्ता ने अन्य भारतीयों से उनके अलगाव को संस्थागत रूप दे दिया।"
2. Trace the growth of the land revenue system in India under the rule of the East India Company.
भारत में ईस्ट इण्डिया कम्पनी के शासन काल में भू-राजस्व व्यवस्था के विकास का संक्षिप्त विवरण दीजिये।
3. It is difficult to avoid the conclusion that the so-called First National War of Independence is neither First nor National, nor War of Independence." Examine this statement critically.
"इस निष्कर्ष से बचना कठिन है कि तथाकथित स्वतंत्रता का प्रथम राष्ट्रीय युद्ध न प्रथम, न राष्ट्रीय, न स्वतंत्रता का युद्ध है।" इस वक्तव्य का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
4. Assess the role of the Revolutionary-National Movement in India's struggle.
भारत की स्वतंत्रता के लिये संघर्ष में क्रांतिकारी-राष्ट्रीय आन्दोलन की भूमिका का मूल्यांकन कीजिये।
5. Was the partition of India inevitable?
क्या भारत का विभाजन अवश्यंभावी था?
खण्ड-ब (Section-B)
6. Comment on the following in about 200 words each :
निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 200 शब्दों में टिप्पणी लिखिये :
(a) "The Reformation was a religious revival and an attempt to retrieve the original ways of the Christian Church."
"धर्म सुधार धार्मिक पुनरुत्थान था तथा ईसाई चर्च की मूल परम्पराओं की पुनर्प्राप्ति का प्रयास।"
(b) "The sick man of Europe was a potential threat to peace in the 19th and early 20th centuries."
"यूरोप का बीमार 19वीं और प्रारम्भिक 20वीं सदियों में शान्ति के लिये संभावित खतरा था।"
(c) "The New Deal did not achieve all that Franklin D. Roosevelt had hoped."
"न्यू डील ने वह सब प्राप्त नहीं किया, जिसकी उम्मीद फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट को थी।"
7. Give a brief account of the growth of the British Parliament till the Glorious Revolution.
शानदार क्रांति तक ब्रिटिश संसद के विकास का संक्षिप्त विवरण दीजिये।
8. Examine critically the effects of the French Revolution.
फ्रेंच क्रांति के प्रभावों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
9. Discuss the causes and effects of the World Depression 1929-1932.
1929-1932 की विश्व मंदी के कारणों और परिणामों की विवेचना कीजिए।
10. Why did Japan become a Military Dictatorship?
जापान सैनिक तानाशाही क्यों हो गया?
UPPCS Mains Questions 2000
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
आधुनिक भारत (1757-1947)
1. Comment on the following in about 200 words each:
निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 200 शब्दों में टिप्पणी लिखियेः
(a) 'Plassey was a great betrayal.'
'प्लासी' बड़ा भारी विश्वासघात था।
(b) 'The uprising of 1857 was really a revolt of Awadh.'
'1857 का विद्रोह' वास्तव में अवध का विद्रोह था।
(c) 'The Cripps Proposal opened the door for the possibility of an indefinite number of partitions.'
'क्रिप्स प्रस्ताव' ने अनिश्चित संख्या में विभाजनों की संभावना के लिये द्वार खोल दिया।
2. Trace the evolution of the British paramountcy in India from 1757-1919.
1757 से 1919 तक भारत में ब्रिटिश सर्वाच्च सत्ता के विकास की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिये।
3. Discuss the nature and significance of the socio-religious reform movements of the ninteenth century.
उन्नीसवीं शताब्दी के सामाजिक-धार्मिक सुधार आन्दोलनों के स्वरूप एवं महत्व की विवेचना कीजिए।
4. Can the role of Mahatma Gandhi be appropriately defined in terms of struggle-trace-struggle in Indian politics?
क्या भारतीय राजनीति में महात्मा गांधी की भूमिका को संघर्ष-विराम-संघर्ष की शब्दावली में समुचित रूप से परिभाषित किया जा सकता है
5. Give an account of the development of the Trade Union Movement in India.
भारत में मजदूर संघ आंदोलन के विकास का विवरण दीजिये।
खण्ड ब (Section-B)
विश्व इतिहास (1500-1950)
6. Comment on the following in about 200 words each:
निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 200 शब्दों में टिप्पणी लिखियेः
(a) 'Humanism was at once the source and effect of the Renaissance.'
'मानवतावाद एक साथ पुनर्जागरण का स्र्रोत एवं परिणाम था।'
(b) 'The First World War was a war of tensions rather than intentions.'
'प्रथम विश्वयद्ध उद्देश्यों के बजाय तनावों का युद्ध था।'
(c) 'Kamal Ataturk was the father of Modern Turkey.'
'कमाल अतातुर्क आधुनिक टर्की का जनक था।'
7. What do you mean by Mercantilism? Discuss its main features.
वाणिज्यवाद से आपका क्या तात्पर्य है? उसकी प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिये।
8. Discuss the causes of the American War of Independence and elucidate its significance.
अमेरिकन स्वातंत्र्य युद्ध के कारणों का विवेचना कीजिए तथा उसके महत्व को समझाइए।
9. 'Hitler may not have intended war in 1939, but his actions ensured it.' Discuss.
'1939 में हिटलर का उद्देश्य युद्ध भले ही न रहा हो, पर उसके कार्यों ने उसे सुनिश्चित कर दिया था' विवेचना कीजिये।
10. Discuss the growth and ultimate success of Communism in China.
चीन में साम्यवाद के विकास एवं निर्णायक सफलता की विवेचना कीजिये।
UPPCS Mains Questions 1999
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
आधुनिक भारत (1757-1947)
1. How did the British establish their control over Bengal up to 1765 ? Why did the challenge of the Bengal Nawabs ultimately collapse?
1765 तक अंग्रेजों ने किस प्रकार बंगाल में अपना नियंत्रण स्थापित कियाघ् बंगाल नवाबों की चुनौतियाँ अन्ततः विफल क्यों हुई?
2. What kind of administrative changes were introduce in India under the East India Company?
ईस्ट इंडिया कम्पनी के अधीन भारत में किस प्रकार के प्रशासनिक सुधार लागू किये गये?
3. Analyse the effect of the "economic drain" on Indian economy.
"धन-प्रवाह"ने भारतीय अर्थव्यवस्था को किस प्रकार प्रभावित किया?
4. How did the Indian National Movement influence the trend of social reforms?
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन ने सामाजिक सुधार की प्रवृत्तियों को किस प्रकार प्रभावित किया?
5. Why did the Congress accept India's Partition in 1947.
1947 में कांग्रेस ने भारत का विभाजन क्यों स्वीकार कर लिया?
खण्ड-ब (Section-B)
विश्व इतिहास (1500-1950)
6. Napoleon claimed that he was the child of Revolution. How far do his achievements bear out this claim.
नेपोलियन ने क्रान्ति-पुत्र होने का दावा किया था। उसकी उपलब्धियों से यह दावा कहाँ तक पुष्ट होता है?
7. Discuss the causes of the Thirty Years War and point the salient features of the Treaty of Westphalia.
तीस वर्षीय युद्ध के कारणों का विवेचन कीजिये और वेस्टफेलिया की सन्धि की मुख्य विशेषताओं का विवरण दीजिये।
8. How and with what methods was the Unification of Germany achieved?
कैसे और किन उपायों से जर्मनी का एकीकरण किया गया?
9. Trace the growth of E Curopean imperialism in the last quarter of the 19th century.
उन्ननीसवीं शताब्दी के अन्तिम चतुर्थांश में अफ्रीका में यूरोपीय साम्राज्यवाद के विकास को रेखांकित कीजिये।
10. Review the part played by Japan in international affairs between the two World Wars.
दो विश्व युद्धों के बीच अन्तर्राष्ट्रीय मामलों में जापान की भूमिका का सर्वेक्षण कीजिये।
UPPCS Mains Questions 1998
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
आधुनिक भारत (1757-1947)
1. Discuss the different aspects of the nautree of British Imperialism in India till 1857
भारत में 1857 तक अंग्रेजी साम्राज्यवाद के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा कीजिये।
2. Examine the causes and nature of the uprising of 1857
1857 की क्रान्ति के कारणों और प्रकृति की समीक्षा कीजिये।
3. Write a critical note on the social and religious movements in India in the second half of the 19th century.
उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में भारत के सामाजिक एवं धार्मिक आन्दोलनों पर एक आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिये।
4. Assess the role the moderates in Indian national Movement.
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में मितवादियों की भूमिका का मूल्यांकन कीजिये।
5. Give a critical estimate of the role of Mahatma Gandhi in the Indian National Movement.
महात्मा गांधी की भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में भूमिका का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
विश्व इतिहास (1500-1950)
6. Examine the basic features of the Renaissance in Europe.
यूरोप के पुनर्जागरण के मुख्य लक्षणों की विवेचना कीजिये।
7. Discuss critically the causes of the French Revolution of 1789
1789 की फ्रांस की क्रांति के कारणों की आलोचनात्मक विवेचना कीजिये।
8. Discuss the causes of the First World War.
प्रथम विश्वयुद्ध के कारणों की विवेचना कीजिये।
9. Discuss the causes of the rise of nazism in Germany.
जर्मनी में नाजीवाद के उदय के कारणों की आलोचनात्मक विवेचना कीजिये।
10. Discuss the majour objectives and nature of the New Deal Programme of Franklin D. Roosevelt.
फ्रेंकलिन डी० रूजवेल्ट के 'न्यू डील' कार्यक्रम की प्रकृति और उसके प्रमख उद्देश्यों की विवेचना कीजिये।
UPPCS Mains Questions 1997
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Give a description of social and political conditions of Northern India on the eve of invasion of the Turks.
तुर्क आक्रमण से पूर्व उत्तरी भारत की सामाजिक और राजनीतिक दशा का वर्णन कीरिये।
2. Write an essay on the Bhakti movement.
भक्ति आन्दोलन पर एक निबन्ध लिखिये।
3. Give a critical appreciation of the polity of Vijayanagar empire.
विजयनगर साम्राज्य की राजव्यवस्था का आलोचनात्मक विवेचन कीजिये।
4. Give an evaluation of Sher Shah as an administrator.
प्रशासक के रूप में शेरशाह का मूल्यांकन कीजिये।
5. Give a critical account of the development of Hindi literature during the reign of Akbar.
अकबर के शासनकाल में हिन्दी साहित्य के विकास का आलोचनात्मक वर्णण कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Evaluate the role of Congress-socialists in the Indian national movement.
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन में कांग्रेस-सामाजवादियों की भूमिका का मूल्यांकन कीजिये।
7. Examine the causes and consequences of the battle of Plassey.
प्लासी के युद्ध के कारणों और परिणामों की समीक्षा कीजिये।
8. Evaluate the contribution of Dayanand or Syed Ahmad in making of modern India.
आधुनिक भारत के निर्माण में दयानन्द अथवा सैयद अहमद के योगदान का मूल्यांकन कीजिये।
9. Give a description of the growth of the Left movement in Indian politics during the period 1917-33
1917 और 1933 के बीच भारतीय राजनीति में वामपंथी आन्दोलन के विकास का वर्णन कीजिये।
10. Assess the contribution of B.R. Ambedkar in the making of the Constitution of India.
भारत के संविधान के निर्माण में भीमराव अम्बेडकर के योगदान का मूल्यांकन कीजिये।
UPPCS Mains Questions 1996
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. “Balban restored the power and prestige of the monarchy after its decline under the successure of Iltutmish.” What were the measures he adopted to achieve this purpose?
'इल्तुतमिश के उत्तराधिकारियों के अन्तर्गत राजसत्ता का जो ह्रास हुआ, उसे शक्ति एवं प्रतिष्ठा देकर बलबन ने पुनः स्थापित किया।' इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए उसने क्या उपाय किया?
2. “Firoz Tughlaq's policy and administrative measures contributed to a large extent to the downfall of the Delhi Sultanate.” Examine this statement.
'फिरोज तुगलक की नीति और उसके प्रशासकीय कार्य बहुत अंशों में दिल्ली सल्तनत के पतन के कारण थे।' इस कथन की समीक्षा कीजिये।
3. Trace the evolution of Sufi Movement in India and account for the popularity of any one of its main orders.
भारत में सूफी आन्दोलन के विकास को अनुरेखित कीजिये तथा उसके प्रमुख सम्प्रदायों में से किसी एक की लोकप्रियता के कारण बताइए।
4. What efforts were made by Akbar to bring about national integration? How far was he successful?
राष्ट्रीय एकता स्थापित करने के लिये अकबर ने क्या प्रयास किये? उसे इसमें कहाँ तक सफलता मिली?
5. Give a brief account of the Central Government of the Mughals.
मुगलों के केन्द्रीय शासन का संक्षिप्त विवरण दीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
6. What do you understand by permanent settlement of Bengal? Examine its merits and demerits.
बंगाल के स्थायी बन्दोबस्त से आप क्या समझते हैं ?इसके गुण-दोषों का परीक्षण कीजिये।
7. “Ram Mohan Roy was the father of Indian Renaissance” Discuss the statement.
"राममोहन राय भारतीय पुनर्जागरण के जनक थे।" इस कथन की विवेचना कीजिये।
8. Evaluate the role of Mahatma Gandhi the attainment of India's freedom.
भारत की स्वतन्त्रता-प्राप्ति में महात्मा गाँधी की भूमिका की समीक्षा कीजिये।
9. Discuss the role of All India Muslim League in Indian politics from 1935 to 1947.
1935 से 1947 तक भारतीय राजनीति में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की भूमिका का विवेचन कीजिये।
10. Underline the chief trends of India's foreign policy after 1947.
1947 के पश्चात् भारत की विदेश नीति की प्रमुख प्रवृक्तियों को रेखांकित कीजिये।
UPPCS Mains Questions 1995
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. What were the causes of the defeat of the Rajputs against the Turks during the 13th century?
13वीं शताब्दी में तुर्की के विरुद्ध राजपूतों की पराजय के क्या कारण थे?
2. Critically analyse the economic reforms of Alauddin Khalji.
अलाउद्दीन खिलजी के आर्थिक सुधारों की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिये।
3. Compare the administration of Shershah and Akbar. Was Shershah a forerunner of Akbar in this respect?
शेरशाह और अकबर के प्रशासन की तुलना कीजिये। क्या शेरशाह इस मामले में अकबर का अग्रदूत था।
4. Write an essay on the Sufi movement.
सूफी आन्दोलन पर एक निबन्ध लिखिये।
5. What was the role of Shivaji in consolidating the Maratha State?
मराठा राज्य को संगठित करने में शिवाजी की क्या भूमिका थी?
खण्ड-ब (Section-B)
6. What were the circumstances that led to the partition of India in 1947?
1947 में भारत का विभाजन किन परिस्थितियों में हुआ?
7. What was the impact of British rule on India?
ब्रिटिश शासन का भारत पर क्या प्रभाव पड़ा?
8. Critically examine the nature of the revolt of 1857.
1857 के विद्रोह की प्रकृति की आलोचनात्मक परीक्षा कीजिये।
9. What was the role of Mahatma Gandhi in the Indian Freedom Struggle?
महात्मा गाँधी की स्वतन्त्रता संघर्ष में क्या भूमिका थी?
10. What are the basic principles of it foreign policy of post Independent India? Is it successful?
स्वातंत्र्योत्तर भारत की विदेश नीति के आधारभूत सिद्धान्त क्या है? क्या यह सफल है?
UPPCS Mains Questions 1994
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Give an account of social and political condition of Northern India on the eve of the Turkish invasion.
तुर्क आक्रमण से पूर्व उत्तरी भारत की सामाजिक और राजनीतिक अवस्था का विवरण दीजिये।
2. Examine Critically the Deccan policy of Delhi Sultane.
दिल्ली सुल्तानों की दक्षिण नीति का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
3. Give a brief account of government and society of the Vijayanagar Empire.
विजयनगर राज्य के शासन और समाज का संक्षिप्त विवरण दीजिये।
4. 'Din-i-Ilahi's was a monument of Akbar's folly. Examine this statement.
'दीन-ए-इलाही' अकबर की मूर्खता का प्रतीक था। इस कथन का परीक्षण कीजिये।
5. Give an account of developments of architecture during the regions of Jahangir and Shahjahan.
जहाँगीर और शाहजहाँ के राज्यकाल में वास्तुकला के विकास का वर्णन कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
6. What were the difference between the policies of the Congress Socialist party and other left parties? How far were the Congress Socialists successful in their attempt to influence the ideas and policies of Gandhi and the Congress?
काँग्रेस समाजवाद दल की नीति अन्य वामपन्थी दलों की नीतियों से किन बातों में भिन्न थी? गाँधीजी और काँग्रेस के विचारों और नीतियों को प्रभावित करने में काँग्रेसी समाजवादी कहाँ तक सफल रहे?
7. Write an analytical essay on the impact of the West on Indian society and culture.
भारतीय समाज और संस्कृति पर पश्चिमी सभ्यता के प्रभाव पर एक विश्लेषणात्मक निबन्ध लिखिये।
8. Give a critical account of the rise and growth of comunalism.
साम्प्रदायिकता के उद्भव विकास पर एक तर्क युक्त विवरण प्रस्तुत कीजिये।
9. Give a critical account of the attitudes of differents left parties to the question of partition of India.
भारत के विभाजन के प्रश्न पर विभिन्न वामपंथी दलो के रुख का आलोचनात्मक विवरण दीजिये।
10. Give a brief critical account of the first general election of independent India.
स्वतन्त्र भारत के प्रथम महानिर्वाचन का संक्षिप्त आलोचनात्मक विवरण दीजिये।
UPPCS Mains Questions 1993
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Point out the characteristics features of the Bhakti movement. Evaluate the effects of this movement one contemporary society.
भक्ति आन्दोलन की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिये। समकालीन समाज पर इस आन्दोलन के प्रभावों का मूल्यांकन कीजिये।
2. Discuss the economic policy of Alauddin khilji.
अलाउद्दीन खिलजी की आर्थिक नीति की विवेचना कीजिये।
3. Evaluate the political and economic experiments of Muhammad tughlaq.
मुहम्मद तुगलक के राजनीतिक और आर्थिक प्रयोगों का मूल्यांकन कीजिए।
4. Elucidate Akbar's Mansabdari system and his land revenus administration.
अकबर का मनसबदारी प्रथा और भूराजस्व शासन-प्रबन्ध की व्याख्या कीजिये।
5. Describe the development of literature during the sixteenth centuries.
भारत में सोलहवीं और सतरहवीं शताब्दी में साहित्य के विकास का वर्णन कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
6. What do you know about 'Drain of Wealth' during the British rule. Examine its effects on Indian economy.
ब्रिटिश शासनकाल में "धन नियम" से आप क्या समझते हैं? भारत की अर्थव्यवस्था पर इसका क्या प्रभाव पड़ा?
7. Discuss the system of 'Dual Government' established by Clive in Bengal.
बंगाल में क्लाइव द्वारा "द्वैध शासन व्यवस्था" की विवेचना कीजिये।
8. What were the circumstance leading to the formation of the Muslim League? What were its objectives?
मुस्लिम लीग की स्थापना किन परिस्थितियों में हुई? इसके उद्देश्य क्या थे?
9. Give a brief description of the main left parties in Indian during 1934-47.
1934-47 के मध्य भारत के प्रमुख वामपंथी दलों के कार्यों का सक्षिप्त विवरण दीजिये।
10. Discuss the main features of Jawaharlal Nehru's foreign policy.
जवाहरलाल नेहरू की बाह्य नीति की प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिये।
UPPCS Mains Questions 1992
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Trade the growth of Sufism during the Sultanate period.
सल्तनतकाल में सूफी मत के विकास को अनुरेखित कीजिये।
2. “Firuz Tughlaq has figured in history as an ideal Muslim ruler, but a closer examination of his Character and policy leads to a different conclusion. Discuss.
"इतिहास में फीरोज तुगलक को आदर्श मुस्लिम शासक दर्शाया गया है, किन्तु उसके व्यक्तित्व एवं नीतियों के सूक्ष्म परीक्षण से दूसरा निष्कर्ष निकलता है। इस कथन का विश्लेषण कीजिये।
3. Evaluate Sher Shah as a ruler. Can he be regarded as the fore runner of Akbar?
शासक के रूप में शेरशाह का मूल्यांकन कीजिये। क्या उसे अकबर का अग्रगामी माना जा सकता है?
4. Describe the chief features of Shivaji's system of administration.
शिवाजी की शासन-प्रणाली की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिये।
5. Trace the development of painting during the Mughal period.
मुगल-काल में चित्रकला के विकास को अनुरेखित कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Discuss the nature of the revolt of 1857- Can it be regarded as the first war of India's independence?
1857 के विद्रोह की प्रकृति का आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिये। क्या इसे भारतीय स्वतन्त्रता का प्रथम संग्राम माना जा सकता है?
7. What do you understand by the system of 'Subsidiary alliance”? Examine its merits and defects.
'सहायक-सन्धि प्रणाली से आप क्या समझते हैं? इसके गुण दोष का परीक्षण कीजिये।
8. Give a critical review of the Vice royalty of Lord Ripon.
लार्ड रिपन के वायसराय के रूप में कार्यकाल का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिये।
9. Discuss the chief features of the 'Government of India Act of 1935'.
1935 के भारत सरकार अधिनियम की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिये।
10. माउन्टबेटन-योजना का संक्षिप्त विवरण दीजिए और उन परिस्थितियों का विश्लेषण कीजिये, जिनमें भारत का विभाजन हुआ।
Give a brief account of the Mount Batten Plan and discuss the circumstances which led to the partition of India.
UPPCS Mains Questions 1991
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Briefly describe the political and social condition of northern India on the eve of Turkish invasion.
तुर्की के आक्रमण की पूर्व सन्धया पर उत्तरी भारत की राजनैतिक तथा सामाजिक दशा का संक्षिप्त विवरण दीजिये।
2. Discuss the projects of Muhammad-Bin-Tughlaq and account for their failure.
मुहम्मद-बिन-तुगलक की योजनाओं तथा उनकी असफलता के कारणों की विवेचना कीजिये।
3. Write a short essay on the polity of Vijayanagar Empire.
विजयनगर राज्य की शासन-प्रणाली पर एक संक्षिप्त निबन्ध लिखिये।
4. Highlight the salient features of revenue system under the Mughals.
मुगलकालीन भूमि-प्रबन्ध तथा मालगुजारी व्यवस्था पर प्रकाश डालिये।
5. Critically examine the causes of the downfall of the Mughals.
मुगल राज्य के पतन के कारणों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Discuss the main stages in the evolution of British Paramountcy over princely states with particular reference to Wellesly and Dalhousie.
भारतीय राजसी सरकारों पर ब्रिटिश प्रभुत्व की स्थापना तथा विकास के मुख्य अवस्थाओं की मुख्यतः बेलेजली तथा डलहौजी के सन्दर्भ में व्याख्या कीजिये।
7. What was that impact of British rule on Indian economy was is essentially distructive?
भारतीय आर्थिक स्थिति पर ब्रिटिश राज्य तथा नीतियों का क्या प्रभाव पड़ाघ् क्या यह प्रभाव पूर्णतः विनाशकारी था?
8. Analyse the main causes of the revolt of 1857.
1857 के विद्रोह के मुख्य कारणों का विश्लेषण कीजिये।
9. Appraise the factors responsible for the rise and growth of Indian National movement.
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के उत्थान तथा विकास के कारणों की विवेचना कीजिये।
10. Write short notes on any two of the following:
किन्ही दो पर संक्षिप्त टिप्पणी कीजिये-
(a) Firoz Tughlaq,
फीरोज तुगलक,
(b) Sufism,
सूफी मत,
(c) Mansabdari System,
मनसबदारी प्रथा,
(d) Arya Samaj,
आर्य समाज,
(e) Indian National Congress,
इण्डियन नेशनल कांग्रेस,
(f) Jawahar Lal Nehru.
जवाहरलाल नेहरू
UPPCS Mains Questions 1990
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोटः-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Write an essay on the Bhakti Movement during the Sultanate Period.
सल्तनत काल में भक्ति आन्दोलन पर निबन्ध लिखिये।
2. Discuss the market control policy of Alauddin Khalji.
अलाउद्दीन खिलजी की बाजार नियंत्रण नीति का विवेचना कीजिये।
3. Give a Critical amount of Akbars religious Policy.
अकबर की धार्मिक नीति का आलोचनात्मक विवरण कीजिये।
4. Throw light on the development of architecture during the religion of Shah Jahan.
शाहजहाँ के राज्यकाल में स्थापत्य-कला के विकास पर प्रकाश डालिये।
5. Assess the achievements of Shivaji.
शिवाजी की उपलब्धियों की समीक्षा कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Evaluate the contribution of Gandhiji's to the struggle for India's independence.
भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में गाँधी जी के योगदान का मूल्यांकन कीजिये।
7. What do you understand by Permanenet Settlement of Cornwallis? Examine its merits and demerits.
कार्नवालिस के स्थायी बन्दोबस्त से क्या समझते हैं इसके के गुण दोषों का परीक्षण कीजिये।
8. "Ram Mohan Roy was the father of indian Renaissance." Elucidate.
‘‘राममोहन राय भारतीय पुनर्जागरण के जनग थे’’। व्याख्या कीजिए।
9. What was the nature of the Revolt of 1857- What were its results?
1857 के विद्रोह का क्या स्वरूप था। विद्रोह के क्या परिणाम हुए।
10. Give an account of the role placed by the Indian Muslim League in Indian politics from 1935 to 1947.
1935 से 1947 तक भारतीय राजनीति में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की भूमिका का विवरण दीजिये।