UPPCS Mains Questions for Geography (First Paper) up to 2012
UPPCS Mains Questions 2012
Note:-
- Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
- All questions carry equal marks.
- Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.
नोट :-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।
खण्ड-क
1. समस्थिति क्या हैघ् इस संदर्भ में एयरी तथा प्राट के मतों की विवेचना कीजिए।
2. थार्न्थवेट का जलवायु वर्गीकरण कोपन के वर्गीकरण से किस प्रकार भिन्न हैघ् निश्चित उदाहरण दीजिए।
3. श्मनुष्य ने विभिन्न प्रकार के पारिस्थितिक तंत्रों को प्रभावित किया है।श् निश्चित उदाहरण सहित इस कथन की विवेचना कीजिये।
4. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिए :
(अ) दक्षिणी अँध महासागर की धाराएँ।
(ब) मिट्टी-वनस्पति सह-जीविता
(स) जलोढ़ मिट्टियाँ
UPPCS Mains Questions 2011
Note:-
- Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
- All questions carry equal marks.
- Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.
नोट :-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।
खण्ड-क (Section-A)
1. Discuss the causes of rejuvenation of fluvial cycle of erosion, and describe the characteristics of the resultant polycyclic landforms with examples
जलीय अपरदन चक्र के नवोन्मेष के कारणों की विवेचना कीजिए तथा तज्जनित बहुचक्रीय स्थलरूपों की विशेषताओं का सोदाहरण वर्णन कीजिए।
2. Explain the mechanism and theories of Precipitation
वर्षण की क्रियाविधि तथा सिद्धान्तों की व्याख्या कीजिए।
3. Discuss the necessary ideal conditions for the growth of corals and explain with suitable example the causes of coral bleaching.
प्रवालों की वृद्धि के लिए आवश्यक आदर्श का विवेचन कीजिए तथा समुचित उदाहरणों द्वारा प्रवाल विरंजन के कारणों की व्याख्या कीजिए।
4. Give reasoned account of any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो का सकारण विवरण दीजिए-
(a) Primary and Secondary biotic succession.
प्राथमिक एवं द्वितीयक जैविक अनुक्रम
(b) Geobiochemical cycles.
भूजैवरसायन चक्र
(c) Soil forming process.
मृदा निर्माणक प्रक्रम
खण्ड-ब (Section-B)
5. Examine critically the changing perspectives of approaches to the study of man environment relationships.
मानव-पर्यावरण सम्बन्धों के अध्ययन के उपागमों के बदलते दृष्टिकोणों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
6. Divide the world into major culture realms and discuss the characteristics of any two of them.
विश्व को प्रमुख सांस्कृतिक परिमण्डलों में विभाजित कीजिए तथा उनमें से किन्हीं दो की विशेषताओं की विवेचना कीजिए।
7. Examine the patterns of global economics development.
वैश्विक आर्थिक विकास के प्रतिरूपों का परीक्षण कीजिये।
8. Write explanatory note on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए:
(a) Central Place Theory.
केन्द्रस्थल सिद्धान्त
(b) Types of Agriculture.
कृषि के प्रकार
(c) Federalism
संघवाद
UPPCS Mains Questions 2010
Note:-
- Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
- All questions carry equal marks.
- Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.
नोट :-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।
खण्ड-क (Section-A)
1. Discuss the theory of Plate Tectonics with reference to the three margins and their associated features.
प्लेट विवर्तनिकी के सिद्धान्त का विवेचन उसके तीन सीमान्तों से संबंधित आकृतियों के संदर्भ में कीजिए।
2. How does the Thornthwaite's climatic classification differ from that of Koppen? Give specific examples.
थॉर्न्थवेट का जलवायु वर्गीकरण कोपन के वर्गीकरण से किस प्रकार भिन्न हैघ् निश्चित उदाहरण दीजिए।
3. Give a concise account of the major soil groups of the world and mention their utilization.
संसार के प्रमुख मिट्टी वर्गों का संक्षिप्त विवरण दीजिए और उनके उपयोग बतलाइए।
4. Discuss, in detail, man's impact on ecosystem as a result of modern technological advacement.
आधुनिक प्रौद्योगिकीय समुन्नति के परिणामस्वरूप पारिस्थतिक तंत्र पर मनुष्य के प्रमाप का विस्तारपर्वूक विवेचन कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss the contributions of either Friedrich Ratzel or Paul Vidal de la Blache in the advancement of geographical knowledge
भौगोलिक ज्ञान के उत्थान में फ्रेडरीच रैटजेल अथवा पाल वाइडल डी ब्लाश के योगदान की विवेचना कीजिए।
6. Explain the meaning of urban morphology. How does the morphology of a planned town differ from that of an historic one?
नगर आकारिक के अर्थ की व्याख्या कीजिए। किस प्रकार नियोजित नगर की आकारिक ऐतिहासिक नगर से भिन्न होती हैघ्
7. Critically examine the statement that 'resources are not, they become.'
श्संसाधन होते नहीं, बनाये जाते हैं।श् इस कथन का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
8. Write explanatory note on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए :
(a) Causes and consequences of international migration of population.
अन्तरराष्ट्रीय जनसंख्या प्रवास के कारण तथा परिणाम
(b) Geo-political significance of Indian Ocean.
हिन्द महासागर का भू-राजनैतिक महत्व
(c) Principle of Weber's location triangle.
वेबर के स्थानीकरण त्रिभुज का सिद्धांन्त
UPPCS Mains Questions 2009
Note:-
- Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
- All questions carry equal marks.
- Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.
नोट :-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।
खण्ड-क (Section-A)
1. “Mountains have originated in geosynclines.” Explain this statement giving suitable examples
ष्भूसन्नतियों में पर्वतों की उत्पत्ति हुई है।ष् समुचित उदाहरण देते हुए इस कथन को स्पष्ट कीजिये।
2. Provide a critical account of origin and characteristics of tropical cyclones.
उष्ण कटिबन्धीय चक्रवातों की उत्पत्ति एवं उनकी विशेषताओं का एक समीक्षात्मक विवरण प्रस्तुत कीजिए।
3. Describe the main ocean currents of Northen Hemisphere and explain their influence on the climate of nearby continents
उत्तरी गोलार्द्ध की प्रमुख महासागरीय जलधाराओं का वर्णन कीजिए तथा उनके निकटवर्ती महाद्वीपों की जलवायु पर उनके प्रभाव की व्याख्या कीजिए।
4. Give a reasoned account of any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो का सकारण विवरण दीजिए :
(a) Functioning of Ecosystems.
पारिस्थितिक तंत्र की क्रिया।
(b) Soil erosion and measures of its conservation.
मिट्टी अपरदन एवं इसके संरक्षण के उपाय।
(c) Global Warming.
वैश्विक तापवृद्धि।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Analyse the influence of quantitative revolution on the development of geography in 20th century.
बीसवीं शताब्दी में भूगोल के विकास पर सांख्यिकीय क्रान्ति के प्रभाव का विश्लेषण कीजिए।
6. “The prime need of the developing countries is more production in their fields and less in their homes.” Examine this statement with reference to present population problem and its solution in these countries.
संसार के विकासशील देशों की प्राथमिक आवश्यकता है कि उनके खेतों में अधिक एवं गृहों में कम उत्पादन हो।श् इन देशों की वर्तमान जनसंख्या समस्या और उसके समाधान के सन्दर्भ में इस कथन का परीक्षण कीजिए।
7. Critically examine Weber's theory of industrial location.
वेबर के औद्योगिक अवस्थिति सिद्धांत का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
8. Write explanatory notes on any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो की व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए :
(a) World energy crisis and its sustainable solution.
विश्व ऊर्जा संकट और उसका टिकाऊ समाधान।
(b) Spatial distribution pattern of economic development in the word.
संसार में आर्थिक विकास का स्थानिक वितरण प्रतिरूप।
(c) Heartland theory.
हृदयस्थल सिद्धान्त।
UPPCS Mains Questions 2008
Note:-
- Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
- All questions carry equal marks.
- Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.
नोट :-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।
खण्ड-क (Section-A)
1. "Landscape is a function of structure, process and stage."- Explain and give suitable examples.
"भू-आकृतियाँ संरचना, प्रक्रिया प्रक्रम एवं अवस्था का प्रतिफल होती हैं।" व्याख्या कीजिए तथा समुचित उदाहरण दीजिए।
2. Explain the origin, classification and influences of air masses.
वायुराशियों की उत्पत्ति, वर्गीकरण एवं प्रभाव को समझाइये।
3. Describe the various types of coral reefs. Explain Darwin's subsidence theory of their origin.
विभिन्न प्रकार की प्रवाल-भित्तियों का वर्णन कीजिए। इनकी उत्पत्ति से सम्बन्धित डार्विन के अवतलन सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए।
4. Examine critically any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए:
(a) Types and functioning of ecosystems.
पारिस्थितिक तंत्र के प्रकार तथा उसकी क्रियाशीलता का प्रभाव।
(b) Stages of biotic succession.
जैविक अनुक्रम की अवस्थायें।
(c) Global pattern of water pollution.
जल प्रदूषण का वैश्विक प्रतिरूप।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Describe the development of the classification of agricultural and describe Huntington's classification of the world's agricultural regions based on human and physical elements.
कृषि प्रदेशों के वर्गीकरण के विकास का वर्णन कीजिए तथा हंटिंगटन के अनुसार मानवीय एवं प्राकृतिक तत्त्वों के आधार पर विश्व के कृषि-प्रदेशों का उल्लेख कीजिए।
6. Discuss the changing approaches of the study of man-environment relationships.
मानव-पर्यावरण के सम्बन्धों के अध्ययन के बदलते हुए उपागमों की विवेचना कीजिए।
7. Identify the stages of cultural evolution and discuss the charactersitic features of major cultural realmes of the world.
सांस्कृतिक विकास की अवस्थाओं का निर्धारण कीजिए तथा विश्व के प्रमुख सांस्कृतिक परिमण्डलों की प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिए।
8. Explain any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो की व्याख्या कीजिये:
(a) Concepts of urban settlements.
नगरीय अधिवास की अवधारणायें।
(b) Location pattern of automobile industry.
मोटर-कार उद्योग का अवस्थिति प्रतिरूप।
(c) Concept of Nation and State.
राष्ट्र एवं राज्य की संकल्पना।
UPPCS Mains Questions 2007
Note:-
- Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
- All questions carry equal marks.
- Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.
नोट :-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।
खण्ड-क (Section-A)
1. Explain the concept of isostasy.
समस्थिति की संकल्पना की व्याख्या कीजिए।
2. Provide the scheme of world climatic classification as presented by Thornthwaite.
थार्नवेट द्वारा प्रस्तुत विश्व जलवायु वर्गीकरण की योजना प्रस्तुत कीजिए।
3. What are oozes? Discuss their classification, distribution and characteristics.
सिंधुपंक का क्या अभिप्राय है? उनके वर्गीकरण, वितरण एवं विशेषताओं की विवेचना कीजिए।
4. Write explanatory notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए:
(a) Sand dunes
बालू का स्तूप ।
(b) Biotic community
जैविक समुदाय ।
(c) Insolation
सूर्याभिताप ।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Highlight the emergence of races of mankind.
मानव प्रजातियों के आविर्भाव पर प्रकाश डालिये।
6. Discuss the theory of Demographic Transition with special reference to India.
भारत के विशिष्ट संदर्भ में जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त की विवेचना कीजिए।
7. What do you mean by urban hierarchy? Explain it with suitable examples.
नगरीय पदानुक्रम से आप क्या समझते हैं? उपयुक्त उदाहरणों द्वारा स्पष्ट कीजिए।
8. Write explanatory notes on any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए:
(a) Alfred Weber's theory of industrial location.
अल्फ्रेड वेबर का औद्योगिक अवस्थिति सिद्धान्त।
(b) Von Thunen Model of Agricultural Location.
वान ट्यूूनेन का कृषि अवस्थिति सिद्धांत।
(c) Concept of Buffer State.
अन्तःस्थ राज्य की संकल्पना।
UPPCS Mains Questions 2006
Note:-
- Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
- All questions carry equal marks.
- Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.
नोट :-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।
खण्ड-क (Section-A)
1. What do you understand by plate tectonic? How far it has been able to slove the problems of mountain building and continental drift?
प्लेट विवर्तनिकी से आप क्या समझते हैं? यह कहाँ तक पर्वत-निर्माण एवं महाद्वीपीय विस्थापन की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम रहा है?
2. Examine critically the classification of world climates proposed by Koeppen.
कोपेन द्वारा प्रतिपादित विश्व की जलवायु के वर्गीकरण की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिये।
3. Give an account of the various types of deposition on the floor of the oceans and the seas.
महासागरों तथा सागरों के नितल पर विभिन्न प्रकार के निक्षेपों का विवरण दीजिये।
4. Eamine critically any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिये:
(a) Impact of man on ecosystem.
पारिस्थितिक तंत्र पर मानव का प्रभाव।
(b) Classification of Biotic community.
जैविक समुदायों का वर्गीकरण।
(c) Characteristics of topographical features in arid regions.
शुष्क प्रदेशों में स्थलाकृतियों की विशेषतायें।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Critically examine the quantitative revolution in geography.
भूगोल में मात्रात्मक क्रान्ति का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
6. Explain demographic transition and describe its different stages and discuss its relevance in India.
जनसंख्या संक्रमण की व्याख्या तथा इसकी विभिन्न अवस्थाओं का वर्णन कीजिये तथा भारत में इसकी प्रासंगिकता की विवेचना कीजिए।
7. What do you mean by rural-urban fringe? What are its main characteristics? How it is delimited? Explain.
ग्रामीण-नगर उपान्त से आप क्या समझते हैं? इसकी मुख्य विशेषतायें क्या हैं? इसका सीमांकन कैसे होता है व्याख्या कीजिये।
8. Explain any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो की व्याख्या कीजिये:
(a) World energy crisis.
विश्व ऊर्जा संकट।
(b) Difference between marginal and limit.
सीमांत एवं सीमा में अन्तर।
(c) Theory of Ullman and Harris.
उलमन एवं हेरिस का सिद्धान्त।
UPPCS Mains Questions 2005
Note:-
- Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
- All questions carry equal marks.
- Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.
नोट :-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।
खण्ड-क (Section-A)
1. What is the meaning of 'Isostatic state' on the surface of the earth? Explain the views of Airy and Pratt in this context.
‘पृथ्वी के धरातल पर समस्थितिक दशा से क्या अभिप्राय है? इस संदर्भ में एयरी और प्रेट के मतों की व्याख्या कीजिए।
2. Explain the concept of Heat budget and discuss the distribution of temperature on the earth's surface.
ताप बजट की संकल्पना की व्याख्या कीजिए तथा पृथ्वी तल पर ताप-वितरण की विवेचना कीजिए।
3. Explain the variation of salinity of ocean water and discuss the various causes related to it.
समुद्री जल के खारेपन की विभिन्नता को स्पष्ट कीजिए और तत्संबन्धी अनेक कारणों की व्याख्या कीजिए।
4. Discuss critically any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए:
(a) Development of Karst landforms,
कास्र्ट भू-आकृतियों का विकास,
(b) Western disturbances,
पश्चिमी विक्षोभ,
(c) Global ecological issues.
भूमण्डलीय पारिस्थितिकीय समस्याएँ।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Explain the contribution of Radicalism in the evolution of geographical thought.
भौगोलिक विचारधारा के विकास में उग्र-सुधारवाद के योगदान को स्पष्ट कीजिए।
6. Discuss the views of Christaller and losch in the context of the concept of Central Place.
क्रिस्टलर और लाॅश के मतों की व्याख्या केन्द्रीय स्थान अवधारणा के सन्दर्भ में कीजिए।
7. Explain the contribution of conservation and management in the economic development of resources.
संसाधनों के आर्थिक विकास में संरक्षण् एवं प्रबन्धन के योगदान को स्पष्ट कीजिए।
8. Discuss any two of the following:
निम्नांकित में से किन्हीं दो पर व्याख्या कीजिए:
(a) International Migration of population
जनसंख्या का अन्तर्राष्ट्रीय प्रवजन।
(b) Land use theory of Von Thunen
वान थ्यूनेन की भूमि उपयोग अवधारणा।
(c) Concept of Heartland and Rimland
हृदयस्थल और सीमाघेरा अवधारणा।
UPPCS Mains Questions 2004
Note:-
- Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
- All questions carry equal marks.
- Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.
नोट :-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।
खण्ड-क (Section-A)
1. What do you understand by 'Normal cycle of Erosion'? Describe the land forms associated with its different stages.
'अपरदन के सामान्य चक्र' से आप क्या समझते हैं? इसकी विभिन्न अवस्थाओं से सम्बन्धित भू-आकारों का वर्णन कीजिए।
2. Describe the distribution of air pressure belts with the causes of their origin and the permanent winds blowing between them.
वायुदृभार पेटियों की उत्पत्ति के कारणों सहित वितरण एवं उनके मध्य बहने वाली स्थायी पवनों का वर्णन कीजिए।
3. Define and classify coral reef and critically explain the various theories of its origin.
प्रवाल भित्ति की परिभाषा एवं वर्गीकरण कीजिए और इसकी उत्पत्ति से सम्बन्धित विभिन्न सिद्धान्तों की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।
4. Write explanatory notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए:
(a) Weathering,
ऋतु-अपक्षय,
(b) Inversion of temperature,
तापमान विलोमता,
(c) Ocean currents of North Indian Ocean.
उत्तरी हिन्द महासागर की धारायें।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Assess the role of models and quantitative techniques in Geographical studies.
भौगोलिक अध्ययन में माॅडल और मात्रात्मक तकनीकों की भूमिका का आकलन कीजिए।
6. Discuss the major stages in the evolution of Man and describe the salient features of the culture in each stage.
मानव के विकास क्रम के प्रमुख चरणों को स्पष्ट कीजिए तथा प्रत्येक चरण में संस्कृति की मूल विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
7. Explain the potential and production of hydro-power in the world.
विश्व में जल-शक्ति की सम्भाव्यता एवं उत्पादन की व्याख्या कीजिए।
8. Write explanatory notes on any two of the following :
निम्नांकित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए:
(a) Hierarchy of urban centres.
नगरों का पदानुक्रम।
(b) Boundaries and their classification.
सीमा-रेखायें एवं उनका वर्गीकरण।
(c) Plantation Agriculture in South-East Asia.
दक्षिण-पूर्वी एशिया में बागाती कृषि।
UPPCS Mains Questions 2003
Note:-
- Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
- All questions carry equal marks.
- Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.
नोट :-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।
खण्ड-क (Section-A)
1. What is isostasy? Discuss the views of Pratt and Airy.
समस्थिति से क्या तात्पर्य है? प्राट और एयरी के विचारों की व्याख्या कीजिए।
2. Classify the nature of interruptions in the cycle of erosion. Also describe their geomorphic expressions.
अपरदन-चक्र में व्यवधानों की प्रकृति का वर्गीकरण कीजिए। उनकी भू-आकृति अभिव्यक्तियों का भी वर्णन कीजिए।
3. Discuss the heat balance of the atmosphere.
वायुमण्डल के ऊष्मा सन्तुलन की विवेचना कीजिए।
4. Write explanatroy notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए:
(a) Glacial Control Theory of the origin of coral reefs.
प्रवाल भित्तियों की उत्पत्ति संबंध हिम-नियन्त्रण सिद्धान्त।
(b) Biomes.
बायोम।
(c) Global Warming.
भूमण्डलीय ताप-वृद्धि।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Explain the rise of quantification in Geography and state the reactions to it.
भूगोल के विकास में मात्राकरण के अभ्युदय की व्याख्या कीजिए और उसके प्रति हुई मुख्य प्रतिक्रियाओं का उल्लेख कीजिए।
6. What do you understand by the hierarchy of urban centres? Explain with examples.
नगरीय पदानुक्रम से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर स्पष्ट कीजिए।
7. Discuss any one theory of industrial location.
औद्योगिक स्थानीकरण के किसी एक सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए।
8. Write explanatory notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए:
(a) 'Resources are not, they become.'
'संसाधन होते नहीं, बनते हैं।'
(b) Concept of sustainable development.
सम्पोषक (सह्य) विकास का संकल्प।
(c) Concept of Heart-land.
हृदय-स्थल सिद्धान्त
UPPCS Mains Questions 2002
Note:-
- Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
- All questions carry equal marks.
- Explain all the answers with the help of suitable line-maps and diagrams.
नोट :-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- सभी उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रो और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।
खण्ड-क (Section-A)
1. Discuss the concept of plate tectonics and show how far it explains the formation of mountains and continental drift.
प्लेट-विवर्तन की संकल्पना की विवेचना कीजिये तथा दर्शाइये कि यह कहाँ तक पर्वत-निर्माण एवं महाद्वीपीय विस्थापन की व्याख्या करता है।
2. Discuss the origin and characteristics of air masses and explain their role in influencing the world climates.
वायु-राशियों की उत्पत्ति एवं विशेषताओं की विवेचना कीजिये तथा विश्व की जलवायु को प्रभावित करने में इनकी भूमिका स्पष्ट कीजिए।
3. Define ecosystem and describe its functioning as an ecological unit.
पारिस्थितिक तंत्र की परिभाषा दीजिए तथा एक पारिस्थितिक इकाई के रूप में इसकी क्रियाशीलता का वर्णन कीजिये।
4. Write explanatory notes on any TWO of the following :
निम्नांकित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए:
(a) Polycyclic landforms.
बहुचक्रीय स्थलाकृतियाँ।
(b) Weathering and soil formation.
अपक्षय और मृदा निर्माण।
(c) Classification of ocean deposits.
महासागरीय निक्षेपों का वर्गीकरण।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss the contributions on the French Geographers to the development of geography.
भूगोल के विकास में फ्राँसीसी भूगोलवेत्ताओं के योगदान की विवेचना कीजिए।
6. Define umland and discuss, with specific examples, the criteria for its determination.
परिनगर (अमलैंड) की परिभाषा दीजिए तथा विशिष्ट उदाहरणों सहित इसके निर्धारण हेतु मापदण्डों की विवेचना कीजिए।
7. Divide the world into agricultural regions and discuss the abses of your division.
विश्व को कृषि प्रदेशों में विभाजित कीजिये तथा अपने विभाजन के आधारों का विवेचन कीजिए।
8. Write explanatory notes on any TWO of the following :
निम्नांकित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिये:
(a) Classification of human races.
मानव प्रजातियों का वर्गीकरण।
(b) World energy crisis.
विश्व ऊर्जा संकट।
(c) Problems of buffer states.
उभय प्रतिरोधी (बफर) राज्यों की समस्याएँ
UPPCS Mains Questions 2001
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 and at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 तथा प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-क (Section-A)
1. Write short notes on the following:
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए:
(a) Volcanic Structural features.
ज्वालामुखीय संरचनात्मक आकृतियाँ।
(b) Heat Budget.
गर्म बजट।
(c) Types of Eco-systems.
पारिस्थितिकी तंत्रों के प्रकार।
2. Analyse concepts of mountain building.
पर्वत निर्माण सम्बन्धी विचारधाराओं का विश्लेषण कीजिए।
3. Discuss origin, growth and effects of tropical cyclones.
उष्णकटिबन्धीय चक्रवातों के उद्भव, विकास एवं प्रभावों की व्याख्या कीजिये।
4. Discuss various hypotheses regarding the origin of coral reefs.
प्रवाल भित्तियों के उद्भव सम्बन्धी विभिन्न परिकल्पनाओं की व्याख्या कीजिए।
5. Discuss impacts of modern technology on global ecosystems.
भूमण्डलीय पारिस्थितिकी-तंत्रों पर आधुनिक प्रौद्योगिकी के प्रभावों की विवेचना कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Write notes on the following :
निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखिये:
(a) Contributions of German Geographers,
जर्मन भूगोलवेत्ताओं का योगदान,
(b) Major Cultural Realms,
प्रधान सांस्कृतिक परिमण्डल,
(c) International Trade Competition.
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार प्रतिस्पर्धा।
7. Explain with suitable examples the changes brought by behavioural paradigm in man environment relationships.
मानव और वातावरण सम्बन्धों में व्यवहारवादी प्रतिमान से उत्पन्न परिवर्तनों को उपयुक्त उदाहरणों द्वारा स्पष्ट कीजिये।
8. Examine validity of central place theory in the context of present day settlement patterns.
वर्तमान अधिवास प्रारूपों के सन्दर्भ में केन्द्रीय स्थान सिद्धान्त की उपयुक्तता का परीक्षण कीजिए।
9. Examine the concept of 'Rimland' in the context of the present day geopolitic development.
वर्तमान भू-राजनीतिक विकास के सन्दर्भ में 'रिमलैण्ड'(Rimland) की संकल्पना का परीक्षण कीजिये।
10. Discuss chief characteristics of the major industrial regions of the world.
विश्व के प्रमुख औद्योगिक प्रदेशों की मुख्य विशेषताओं की व्याख्या कीजिये।
UPPCS Mains Questions 2000
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 and at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 तथा प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-क (Section-A)
1. Write short notes on the following :
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये:
(a) Normal cycle of erosion.
सामान्य अपरदन चक्र।
(b) Genetic classification of soils.
मृदा का उत्पत्तिमूलक वर्गीकरण।
(c) Depletion of ozone layer.
ओजोन-परत का क्षरण।
2. Analyse the structure of the earth's interior.
पृथ्वी की आंतरिक संरचना का विश्लेषण कीजिये।
3. Analyse the effects of fossil-fuels on the functioning of ecosystems.
पारिस्थितिकी तंत्रों की क्रियाशीलता पर पुरा-जैव ईंधन के उपयोग जनित प्रभावों का विश्लेषण कीजिए।
4. Analyse the ocean currents with reference to any one ocean.
किसी एक महासागर के सन्दर्भ में सामुद्रिक धाराओं का विश्लेषण कीजिये।
5. Discuss the classification of world's climate as suggested by either Thornthwaite or Koeppen.
थार्नथ्वेट अथवा कोपेन द्वारा प्रस्तावित विश्व के जलवायु विभाजन की विवेचना कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Write short notes on the following:
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये:
(a) Impact of Positivism on Geography.
भूगोल पर प्रत्यक्षवाद का प्रभाव।
(b) Demographic Transition Theory and Population Problems.
जनांकिकी संक्रमण सिद्धान्त एवं जनसंख्या समस्याएँ।
(c) World Energy Crisis : Causes and Remedies.
विश्व ऊर्जा संकट: कारण एवं निवारण।
7. Evaluate the contributions of F. Ratzel to Human Geography.
मानव भूगोल में फ्रिडरिश रैटजेल के योगदान का आकलन कीजिये।
8. Describe distribution and production patterns of either paper industry or Petro-chemical industry in the world.
विश्व में कागज उद्योग अथवा पेट्रो-रसायन उद्योग के वितरण एवं उत्पादन प्रारूप का वर्णन कीजिये।
9. Examine the salient morphological characteristics of cities with suitable examples.
उपयुक्त उदाहरण देते हुए नगरों की आकारिकी की मुख्य विशेषताओं का परीक्षण कीजिये।
10. Trace the evolution of two major trade blocks and evaluate their impact on world trade.
विश्व के दो प्रमुख व्यापारिक-प्रखण्डों के विकास का रेखांकन एवं उनके विश्व व्यापार पर प्रभाव का आकलन कीजिये।
UPPCS Mains Questions 1999
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 and at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 तथा प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-क (Section-A)
1. Discuss the role of Plate Tectonics in explaining mountain building.
पर्वत-निर्माण की व्याख्या में प्लेट विवर्तन की भूमिका का विवेचन कीजिये।
2. What is cyclone? Explain the origin, characteristics and distribution of tropical cyclones.
चक्रवात क्या है? उष्ण-कटिबंधीय चक्रवातों की उत्पत्ति, विशेषताओं एवं वितरण की व्याख्या कीजिये।
3. Analyse the factors influencing the distribution of salinity in the ocean water.
महसागरीय जल में लवणता वितरण को प्रभावित करने वाले कारकों का विश्लेषण कीजिये।
4. Define ecosystem and describe beriefly its various components. Also discuss how and to what extent the modern man has affected the various types of ecosystem.
पारिस्थितिकी तंत्र की परिभाषा दीजिये तथा इसके विभिन्न घटकों का वर्णन संक्षेप में कीजिये। साथ ही विवेचना कीजिये कि किस प्रकार और कहाँ तक आधुनिक मानव ने विभिन्न प्रकार के पारिस्थितिकी-तंत्रों को प्रभावित किया है।
5. Write explanatory notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिये:
(a) Soil-vegetation symbiosis,
मृदा-वनस्पति सहजीविता,
(b) Biotic succession,
जीवीय अनुक्रमण,
(c) Air masses.
वायु राशियाँ।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Evaluate the contribution made by Vidal-de-la-Blache and Demangeon to the development of French Sochool of geographical thought.
फ्रांसीसी भौगोलिक विचारधारा के विकास में विडाल-डी-ला-ब्लाॅश तथा डेमेंजोन के योगदान का मूल्यांकन कीजिये।
7. Trace and account for the various trends of population growth in the world during the present century.
वर्तमान शताब्दी में विश्व जनसंख्या वृद्धि की विभिन्न प्रवृत्तियों का कारण बतलाते हुए रूपरेखा प्रस्तुत कीजिये।
8. Citing examples from India, explain the role of Site and other physical factors in determining the types and patterns of rural settlements.
भारत से उपयुक्त उदाहरण देकर, ग्रामीण अधिवासों के प्रारूप एवं प्रतिरूप को निर्धारित करने की स्थिति एवं अन्य भौतिक कारकों की भूमिका स्पष्ट कीजिये।
9. Discuss the various sources of energy and their uses. Suggest measures to overcome the present day energy crisis.
ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों एवं उनके उपयोगों की विवेचना कीजिये तथा वत्र्तमान ऊर्जा संकट को दूर करने के उपाय सुझाइये।
10. Write notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिये:
(a) Geopolitical problems of Kosove-Serbia.
कोसोव सर्बिया की भू-राजनीतिक समस्याएँ।
(b) Concept of heartland.
हृदयस्थल की संकल्पना।
(c) International Trade Blocks.
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार गुट।
UPPCS Mains Questions 1998
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 and at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 तथा प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-क (Section-A)
1. Discuss the Davisian concept of cycle of erosion and show how does it explain the evolution of landforms.
डेविस के अपरदन-चक्र संकल्पना की विवेचना कीजिये और दर्शाइये, किस प्रकार यह स्थल-रूपों के विकास की व्याख्या करता है।
2. Present an outline of climatic classification and its parameters as given by Koeppen and examine its relevance in the context of continuously on going climatic changes.
कोपेन के जलवायु वर्गीकरण और उसके आधारों की रूपरेखा प्रस्तुत कीजिये तथा निरन्तर हो रहे जलवायविक परिवर्तनों के सन्दर्भ में इसके औचित्य का परीक्षण कीजिये।
3. Attempt a rational classification of world soils and discuss the distribution and characteristics of any two of them.
विश्व की मिट्टियों का तर्क संगत वर्गीकरण कीजिये और उनमें से किन्हीं दो का वितरण एवं विशेषताओं की विवेचना कीजिये।
4. Explain the concept of ecosystem and analyze the structure of one ecological system.
पारिस्थितिकी तंत्र की संकल्पना की व्याख्या कीजिये तथा किसी एक पारिस्थितिंकी तंत्र की संरचना का विश्लेषण कीजिये।
5. Explain the concept of ecosystem and analyse the Write explanatory notes on any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिये:
(a) Biome,
बायोम (जीवोम),
(b) Coral reef,
प्रवाल भित्ति,
(c) Sea floor spreading.
सागरीय तल विस्तार।
खण्ड-ब (Section-B)
6. "Humbolt and Ritter are the bipoles of modern classical geography". Making a comparative analysis of their contributions.
"हम्बोल्ट एवं रिटर आधुनिक शास्त्रीय भूगोल के ध्रुव हैं।" उनके योगदान का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए उक्त कथन की समीक्षा कीजिये।
7. Critically examine the demographic transition theory.
जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त की आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
8. Evaluate the petroleum resources of the Middle East and throw light on their geopolitical significance.
मध्य-पूर्व के खनिज तेल संसाधनों का मूल्यांकन कीजिये तथा उनके भू-राजनीतिक महत्व पर प्रकाश डालिये।
9. Discuss the types and distribution of rural settlements in North India.
उत्तर भारत में ग्रामीण अधिवासों के प्रकार एवं वितरण की विवेचना कीजिये।
10. Write short notes on any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियाँ लिखिये:
(a) Sustainable Development,
संधृत विकास,
(b) Functional Classification of Towns,
नगरों का कार्यात्मक वर्गीकरण,
(c) Relevance of SAARC.
सार्क की सार्थकता।
UPPCS Mains Questions 1997
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 and at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 तथा प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-क (Section-A)
1. Mention various concept related to isostatic adjustment and critically examine the theories of Airy and Pratt.
भू-संतुलन व्यवस्था से सम्बन्धित विभिन्न संकल्पनाओं का उल्लेख कीजिये और एयरी तथा प्राट के सिद्धांतों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
2. Give a reasoned account of development of landforms in an arid region.
एक शुष्क प्रदेश में स्थलाकृतियों के विकास का सकारण विवरण दीजिये।
3. Discuss the distributional pattern of airpressure and its influence on with circulation at global level.
विश्व स्तर पर वायु-दाब के वितरण प्रतिरूप तथा पवन-संचरण पर उसके प्रभाव की विवेचना कीजिये।
4. Describe precisely the major currents of Atlantic and pacific Ocean and elaborate then varied effects on neighbouring regions.
अटलांटिक एवं प्रशान्त महासागर की प्रमुख धाराओं का संक्षिप्त विवरण दीजिये और समीपवर्ती प्रदेशों पर उनके विविध प्रभावों को स्पष्ट कीजिये।
5. Write short notes on any two of the following:
किन्दीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिए:
(a) Food chain and Food web.
आहार-शृंखला एवं आहार-जाल।
(b) Causes and effects of weathering.
अपक्षय के कारण एवं प्रभाव।
(c) Global climatic change.
विश्वस्तरीय जलवायविक परिवर्तन।
खण्ड-ब (Section-B)
6. What do you understand by 'environmentalism' and 'possibilism'? Explain systematically the genesis of these concepts.
‘निश्चयवाद’ तथा 'सम्भववाद' से आप क्या समझते हैं? क्रमबद्ध रूप में इन संकल्पनाओं के विकास की व्याख्या कीजिये।
7. Examine the nature and evolution process of rural settlements in Monsoon Asia.
मानसून एशिया में ग्रामीण अधिवासी की प्रकृति तथा उद्भव प्रक्रिया का परीक्षण कीजिये।
8. Discuss different methods of resource conservation and management with particular reference to soil and forest.
मिट्टी तथा वन के विशेष सन्दर्भ में संसाधन संरक्षण एवं प्रबंधन के विभिन्न उपायों की विवेचना कीजिये।
9. Write explanatory notes on 'Concept of Nation and state' and 'Geo politics of Indian Ocean.
राष्ट्र एवं राज्य की संकल्पना हिन्द महासागर की भू-राजनीति पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिये।
10. Write geographical essay on any one of the following :
निम्नांकित में से किसी एक पर भौगोलिक निबन्ध लिखिये:
(a) Fast population growth and economic development.
तीव्र जनसंख्या वृद्धि आर्थिक विकास
(b) Major Industrial regions of the world.
विश्व के प्रमुख औद्योगिक प्रदेश
UPPCS Mains Questions 1996
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 and at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 तथा प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-क (Section-A)
1. Account for the mountain building process over the surface of the earth and examine critically the plate tectonic theory explaining their origin and evolution.
पृथ्वी पर पर्वत-निर्माण प्रक्रम के बारे में विवेचना कीजिये तथा प्लेट विवर्तनिक सिद्धान्त के आधार पर उनकी उत्पत्ति तथा विकास को समझाइये।
2. Account for evolution of coastal landforms due to the sea-level changes under the tropical conditions.
उष्णकटिबन्धीय दशाओं में समुद्री-तल परिवर्तन के आधार पर तटीय भूआकृतियों के विकास का स्पष्टीकरण करिये।
3. What is the philosophy and strategy of Agenda-21 for environmental problems? Discuss with suitable examples.
पर्यावरण सम्बन्धी समस्याओं के लिए कार्यक्रम 21 का क्या वर्णन और योजना हैघ् उपयुक्त उदाहरणों के आधार पर स्पष्ट कीजिये।
4. Tropical cyclones are most devastating. Discuss their mechanism and impact, specially in the case of Bay of Bengal.
उष्णकटिबन्धीय चक्रवात बड़े विनाशकारी हैं। बंगाल की खाड़ी के संदर्भ में उनकी रचना और प्रभाव की विवेचना कीजिए।
5. Write short notes on any two of the following :
निम्नांकित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिये:
(a) Hypsographic Curve.
हिप्सोग्राफिक वक्र रेखा।
(b) Interior of Earth.
पृथ्वी की आन्तरिक रचना।
(c) Pelagic Deposits.
पेलैजिक अवसाद।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Discuss the nature and importance of contributions made by 1st Generation. German Geographers.
प्रथम पीढ़ी के जर्मन भूगोलवेक्ताओं के योगदान के स्वरूप और महत्त्व की विवेचना कीजिये।
7. What do you understand by the dynamics of population and how for it is important in deciding the spatial pattern of population.
जनसंख्या परिवर्तनात्मकता से आप क्या समझते हैं और यह जनसंख्या के क्षेत्रीय प्रतिरूप निदेर्शित करने में कितनी महत्वपूर्ण है, स्पष्ट करिये?
8. 'Asia Pacific Region is an emerging reality.' Discuss its importance in the process of globalization and development.
एशिया-पैसिफिक क्षेत्र एक उभरती यथार्थता है। भूमण्डलीयकरण तथा विकास के प्रक्रम में इसके महत्व को समझाइये।
9. Write short notes on any two of the following:
निम्नांकित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिये:
(a) Food Security and Politics.
खाद्य सुरक्षा तथा राजनीति।
(b) Relevance of Heartland Theory.
हृदयस्थल परिकल्पना की प्रासंगिकता।
(c) Great Lake Industrial Region.
ग्रेटलेक औद्योगिक क्षेत्र।
10. Write a well-reasoned geographical essay on any one of the following:
निम्न में से किसी एक पर सारगर्भित भौगोलिक निबन्ध लिखिये:
(a) Technology and Resource Development.
टेक्नोलाॅजी तथा संसाधन विकास।
(b) World Energy Crisis.
विश्व ऊर्जा संकट।
UPPCS Mains Questions 1995
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 and at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 तथा प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-क (Section-A)
1. Review the tidal hypothesis of the origin of the earth.
पृथ्वी की उत्पत्ति से सम्बन्धित ज्वारीय परिकल्पना की समीक्षा कीजिये।
2. Give a systematic account of the evolution of landforms in glacial regions.
हिमनदीय प्रदेशों में स्थलाकृतियों के विकास का क्रमबद्ध विवरण दीजिये।
3. Classify airmasses. Enumerating the characteristics of each airmass, bring out its climatic effects.
वायुराशियों का वर्गीकरण कीजिये। प्रत्येक वायुराशि की विशेषता बताते हुए उसके जलवायविक प्रभाव दर्शाइये।
4. Discuss the relief of ocean floor.
महासागरीय नितल के उच्चावच की विवेचना कीजिये:
5. Write short notes on any two of the following:
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये:
(a) Concept of isostacy.
भूदृसन्तुलन की संकल्पना।
(b) Biotic succession.
जैविक अनुक्रम।
(c) World ecological imbalance.
विश्वदृव्यापी पारिस्थितिकी असंतुलन।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Evaluate the contributions of French School to the evolution of geographical thought.
भूगोल के क्रम-विकास में फ्रांसीसी सम्प्रदाय के योगदान का मूल्यांकन कीजिये।
7. Analyse the salient characteristics of the patterns of population distribution in the world.
विश्व में जनसंख्या वितरण प्रतिरूपों की प्रमुख विशिष्टताओं का विश्लेषण कीजिये।
8. Bring out the role of trade blocks in the pattern of international trade flow.
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार प्रवाह प्रतिरूप में व्यापारिक प्रखण्डों की भूमिका दर्शाइये।
9. Analyse the conditions affecting the production of minerals with reference to iron-ore mining in U.S.A. of Russia.
खनिज उत्पादन को प्रभावित करने वाली दशाओं का विश्लेषण संयुक्त राज्य अमेरिका अथवा रूस के लौह उत्पादन के सन्दर्भ में कीजिये।
10. Write geographieal essay one of the following:
निम्न में से किसी एक पर भौगोलिक निबन्ध लिखिये:
(a) Geographical bases of Federalism.
संघवाद के भौगोलिक आधार।
(b) Processes and consquences of urbanisation.
नगरीकरण की प्रक्रिया एवं परिणाम।
UPPCS Mains Questions 1994
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 and at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 तथा प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-क (Section-A)
1. Highlight the internal structure of the earth on the basis or seismological evidences.
भूकम्पीय प्रमाणों के आधार पर पृथ्वी को आन्तरिक संरचना पर प्रकाश डालिये।
2. Classify rocks according to the mode of their formation. Give the characteristics of igneous rocks and assess their geomorphic impacts.
शैलों का, उनकी निर्माण प्रक्रिया के अनुसार वर्गीकरण कीजिए एवं आग्नेय शैलों की विशेषताएँ तथा उनके भू-आकृति के प्रभाव का आकलन कीजिए।
3. Analyse systematically the development of landforms in Karst region.
कास्ट प्रदेश में स्थलाकृतियों के विकास का क्रमबद्ध विश्लेषण कीजिए।
4. Explain the concept of ecosystem and highlight its attributes and processes.
पारिस्थितिक तंत्र की संकल्पना को स्पष्ट कीजिए तथा उसकी विशेषताओं एवं प्रक्रियाओं पर प्रकाश डालिए।
5. Explain the horizontal distribution of temperature of the globe.
ग्लोब पर तापमान के क्षैतिज वितरण की व्याख्या कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Write an essay on revival of environmentalism in Geography.
भूगोल में पर्यावरणवाद के पुनरुत्थान पर एक निबन्ध लिखिये।
7. Discuss the concept of urban morphology. Bring out the influence of the major urban function the urban morphology with examples.
नगर-आकारिकी की संकल्पना का विवेचन कीजिए। नगर आकारिकी पर नगर के प्रमुख कार्यों का प्रभाव सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।
8. Examine the significance of Indian Ocean realm with special reference to world geopolitics.
विश्व भू-राजनीति के विशेष सन्दर्भ में हिन्द महासागरीय परिमण्डल के महत्व का परीक्षण कीजिए।
9. Outlining the recent trends in the iron-steel industry, analyse the different locational patterns of the industry with reference to any major iron steel producing country.
विश्व में लोहा-इस्पात उद्योग की अद्यतन प्रवृत्तियों का उल्लेख करते हुए किसी प्रमुख-लौह इस्पात उत्पादक देश के सन्दर्भ में इस उद्योग के विभिन्न अवस्थितिक प्रतिरूपों का विश्लेषण कीजिए।
10. Write geographical essay on any one of the following:
निम्नलिखित में से किसी एक पर भौगोलिक निबन्ध लिखिए:
(a) World energy crisis and its remedies.
विश्व ऊर्जा संकट एवं उसका निवारण।
(b) Major trends and patterns in international trade.
अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार की प्रमुख प्रवृत्तियाँ एवं प्रतिरूप।
UPPCS Mains Questions 1993
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 and at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 तथा प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-क (Section-A)
1. What is cycle of erosion ? Explain the views of Davis and Penck on the cycle of erosion.
अपरदन चक्र किसे कहते हैं? अपरदन चक्र के बारे में डेविस तथा पेंक के विचारों को समझाइये।
2. What are the causes of salinity in the oceans? Describe the amounts of salinity in open and closed seas.
महासागरों में लवणता के क्या कारण हैं? खुले व बन्द सागरों में लवणता की मात्रा का विवरण दीजिये।
3. What do you understand by solar insolation? Describe the factors that control the distribution of insolation on the earth.
सूर्याभिताप से आप क्या समझते हैं पृथ्वी पर सूर्याभिताप के विवरण को प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन कीजिये।
4. Explain the erosional features produced by wind in arid regions.
शुष्क प्रदेशों में वायु से बनी हुई अपरदित आकृतियों की व्याख्या करें।
5. Write short notes on any two of the following :
निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये:
(a) Tropical cyclones.
उष्णकटिबन्धीय चक्रवात।
(b) Atmospheric pressure belts.
वायुमण्डलीय दबाव पेटियाँ।
(c) Currents of Atlantic Ocean.
अटलांटिक महासागर की धाराएँ।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Show the main industrial regions of any developed country and describe in detail any one of the industrial regions.
किसी विकसित देश के प्रमुख औद्योगिक प्रदेश दिखाइये और किसी एक प्रदेश का विस्तृत वर्णन कीजिये।
7. Write an essay on the trend of population growth in the world and examine critically the relationship between food supply and population increase.
विश्व में ज़नसंख्या वृद्धि की प्रवृत्ति पर लेख लिखिए तथा जनसंख्या वृद्धि एवं खाद्य-पूर्ति में परस्पर सम्बन्ध का पूर्णरूपेण विश्लेषण कीजिये।
8. Narrate the importance of Petroleum as a source of power and discuss the main areas of its production in the world.
शक्ति के स्रोत के रूप में खनिज का महत्व बताइये तथा विश्व में इसके प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों का वर्णन कीजिये।
9. Critically examine Von Thunen's theory of agricultural location.
वाॅन थुइनेन द्वारा प्रस्तुत कृषि-अवस्थिति सिद्धान्त की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिये।
10. Write geographical essay on any one of the following:
निम्नांकित में से किसी एक पर भौगोलिक निबन्ध लिखिये-
(a) Positivism and possibilism.
निश्चयवाद और सम्भववाद।
(b) Economic development and international politics-
आर्थिक विकास और अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति।
UPPCS Mains Questions 1992
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 and at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 तथा प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-क (Section-A)
1. How do ocean currents originate? Give a reasoned accounts of the currents of the Pacific Ocean.
समुद्री धाराओं की उत्पत्ति किस प्रकार होती है? प्रशान्त महासागर की धाराओं का सकारण विवरण दीजिये।
2. Analyse critically the theory of mountain-building as proposed by Holmes.
होम्स द्वारा प्रतिपादित पर्वत-निर्माण के सिद्धान्त का आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिये।
3. Distinguish between cyclones and anticyclones. Where do the tropical cyclones originate and why?
चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात में अन्तर स्पष्ट करें। उष्णकटिबंधीय चक्रवात कहाँ और क्यों उत्पन्न होते हैं?
4. "Humbolt is considered to be the father of modern geography." Discuss the statement with reference to some fundamental concepts.
"हम्बोल्ट को आधुनिक भूगोल का जनक माना जाता है।" इस कथन का विवेचना कुछ मूलभूत संकल्पनाओं के सन्दर्भ में कीजिये।
5. Describe Thornthwaite's scheme of classification of climate and suitable examples.
थान्र्थवेट की जलवायु वर्गीकरण योजना का वर्णन कीजिये तथा उदाहरणों के, आधार पर स्पष्ट करें।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Divide the world into agricultural regions and discuss the salient features of Mediterranean agriculture.
विश्व को कृषि प्रदेशों में विभाजित कीजिये और भूमध्यसागरीय कृषि की प्रमुख विशेषताओं की विवेचना कीजिये।
7. Critically examine the location and distribution pattern of iron and steel industry in the U.S.A.
संयुक्त राज्य अमेरिका में लौह-इस्पात उद्योग के स्थानीकरण एवं वितरण प्रतिरूप की समीक्षात्मक विवेचना कीजिये।
8. What are the causes of population migration in the world? Discuss its political, social and economic consequences with suitable examples from Asia.
विश्व में जनसंख्या के स्थानान्तरण के क्या कारण हैं? इसके राजनीतिक सामाजिक एवं आर्थिक परिणामों की एशिया से उदाहरण सहित विवेचना करें।
9. Analyse the geographical distribution of sugarcane farming in the world. Give an account of the world trade pattern of cane sugar.
विश्व में गन्ने की खेती के भौगोलिक वितरण की विवेचना कीजिये। चीनी विश्व व्यापार पद्धति का विवरण बतायें।
10. Write a geographical essay on :
एक भौगोलिक निबन्ध लिखिये:
"The chanaging Pattern of International Trade"
"अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का बदलता प्रतिरूप।"
Or
"The Changing Geopolitical Pattern and Regional Formations."
"भू-राजनैतिक बदलते प्रतिरूप और क्षेत्रीय समीकरण।"
UPPCS Mains Questions 1991
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 and at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 तथा प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-क (Section-A)
1. What is meant by ecological imbalance? Throw light on the symptoms of ecological imbalance at the global scale and their basic causes.
पारिस्थितिकी असंतुलन का क्या तात्पर्य हैघ् विश्व स्तर पर पारिस्थितिकी असंतुलन के लक्षणों एवं उनके मूल कारणों पर प्रकाश डालिये।
2. Analyse the process of fluvial deposition and the resultant land forms with examples.
जल द्वारा निक्षेपण प्रक्रिया एवं उससे उत्पन्न स्थलाकृतियों का सोदाहरण विश्लेषण कीजिये।
3. Discuss the formation development and movement of temperate cyclone.
मध्य अक्षांशीय चक्रवातों के निर्माण, विकास तथा गतिविधि का विवेचना कीजिए।
4. Explain the distributional patterns of salinity in the oceans. Bring out the relationship between amounts of salinity and ocean currents.
समुद्र में लवणता के वितरण-प्रतिरूपों की व्याख्या कीजिये। लवणता की मात्रा तथा सामुद्रिक धाराओं में अन्तःसम्बन्ध दर्शाइये।
5. Analyse any theory of mountain building which sheds light on the origin and structural features of the Himalayas.
पर्वत निर्माण के किसी सिद्धान्त का विश्लेषण कीजिये, जिससे हिमालय की उत्पत्ति एवं संरचनात्मक विशेषतायें स्पष्ट होती हो।
खण्ड-ब (Section-B)
6. “Hettner did more than any other geographer of his time to establish geography on a firm philosophical and scienitific basis.” Review the contributions of Hettner to geographic thought in the light of the above statement.
“हेटनर व भूगोल को सुदृढ़ सैद्धान्तिक एवं वैज्ञानिक आधार प्रदान करने में अपने समकालीन किसी भी भूगोलवेत्ता से अधिक योगदान किया।” इस कथन के आलोक में मौलिक चिन्तन में हैटनर के योगदान की समीक्षा कीजिये।
7. Analyse the latest trends of population growth in the developing world.
विकासशील विश्व में जनसंख्या की वृद्धि की अद्यतन वृद्धि की प्रवृत्तियों का विश्लेषण कीजिये।
8. Critically review, Weber's theory of Industrial location. Why is the theory unable to explain the real industrial locations of the modern age?
वेबर के औद्योगिक अवरिथति सिद्धान्त की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिये। आधुनिक युग व वास्तविक औद्योगिक अवरिथति की व्याख्या करने में यह सिद्धान्त क्यों असमर्थ है?
9. Discuss the distribution and characteristics of Tropical plantation farming. Review the contribution of this type of agriculture in the economy of developing countries.
उष्णकटिबन्धीय बागानी कृषि के वितरण एवं विशेषताओं का विवेचन कीजिये। विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था में इस कृषि के योगदान की समीक्षा कीजिये।
10. Write an essay on the patterns, process and consequences of urbanisation with special reference to the developing world.
विकासशील देशों के विशेष सन्दर्भ में नगरीकरण के प्रतिरूप, प्रक्रिया एवं परिणाम पर निबन्ध लिखिये।
UPPCS Mains Questions 1990
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 and at least one question from each section.
- All questions carry equal marks.
नोट :-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 तथा प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न हो।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-क (Section-A)
1. Discuss the origin and characteristics of main glaciated landforms.
प्रमुख हिमानीकृत स्थलाकृतियों की उत्पत्ति तथा विशेषताओं की विवेचना कीजिये।
2. Provide a critical account of the theory of Plate Tectonics
प्लेट टेक्टाॅनिक्स सिद्धान्त का आलोचनात्मक विवरण प्रस्तुत कीजिये।
3. Explain the bases of the classification of world climates propounded by Koppen.
कोपेन द्वारा प्रस्तुत विश्व की जलवायु के वर्गीकरण के आधारों की व्याख्या कीजिये।
4. Describe the main features of the bottom relies of the North Atlantic Ocean.
उत्तरी अंध महासागर-तल के उच्चावचन की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
5. Explain the concept of ecosystem and discuss its Importance in regional planning.
पारिस्थितिकी तन्त्र की संकल्पना को समझाइये तथा प्रादेशिक नियोजन में उसके महत्व की विवेचना कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Evaluate the petroleum resources of the Middle East and bring out their significance in international politics.
मध्यपूर्व के खनिज तेल संसाधनों का मूल्यांकन कीजिये तथा अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति में उनके महत्व को स्पष्ट कीजिये।
7. What is quantitative revolution? Examine the impact of quantitative revolution on geographical studies.
मात्रात्मक क्रांति क्या हैघ् भौगोलिक अध्ययनों पर मात्रात्मक क्रांति के प्रभाव का परीक्षण कीजिये।
8. Explain the relevance of demographic transition model in the specific context of the developing countries.
विकासशील देशों के विशिष्ट सन्दर्भ में जनांकिकीय संक्रमण माॅडल की सार्थकता की व्याख्या कीजिये।
9. Define urbanization and analyse its proceses and consequences.
नगरीकरण की परिभाषा बताइये तथा उसकी प्रक्रियाओं एवं परिणामों का विश्लेषण कीजिये।
10. Analyse the location and development of the iron and steel industry in the U.S.A. or the U.S.S.R.
संयुक्त राज्य अमेरिका अथवा सोवियत संघ में लोहा तथा इस्पात उद्योग के स्थानीयकरण तथा विकास का विश्लेषण कीजिये।