UPPCS Mains Questions for Defence Studies (First Paper) up to 2017
UPPCS Mains Questions 2017
निर्धारित समय: तीन घण्टे} {पूर्णांक: 200
Note:-
- Answer five questions in all, selecting at least two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
- Each answer should not exceed 300 words.
नोट:-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान है।
- प्रत्येक उत्तर 300 शब्दों से अधिक न हों।
खण्ड-अ (Section-A)
1. (a) Define the concept of 'conflict' and name its various theories. Discuss any two of them.
‘‘संघर्ष की अवधारणा को परिभाषित कर उसके विभिन्न सिद्धांतों को नामांकित कीजिये।’’ किन्हीं दो सिद्धान्तों की व्याख्या कीजिए।
(b) Explain different methods of 'Conflict Resolution'. Discuss any two of them.
‘संघर्ष समाधान’ की विभिन्न विधियों को बताइये तथा उनमें किन्हीं दो की व्याख्या कीजिए।
(c) "Relevance of Gandhian techniques of Conflict Resolution in present times". Give your views.
“वर्तमान युग में संघर्ष समाधान की गांधीवादी शैली की प्रासंगिकता” विचार व्यक्त कीजिए।
2. (a) After distinguishing between 'nature' and 'character' of war, name its various causes.
युद्ध की ‘प्रकृति’ तथा ‘चरित्र’ में अन्तर स्थापित कर, युद्ध के विभिन्न कारणों को नामांकित कीजिए।
(b) Explain the relationship between 'War' and 'Politics' and name various principles of war.
‘युद्ध’ और ‘राजनीति’ के सम्बन्धों को समझाइये तथा युद्ध के विभिन्न सिद्धान्तों को नामांकित कीजिए।
(c) Discuss German concept of 'Total War'
जर्मनी की ‘सम्पूर्ण युद्ध’ की अवधारणा की व्याख्या कीजिए।
3. (a) Strategic contribution of Kautilya.
कौटिल्य का स्ट्रेटजिक योगदान।
(b) Define and differentiate between the concept of 'Revolutionary War' and 'Guerrilla War'.
‘क्रांतिकारी युद्ध’ तथा ‘गुरिल्ला युद्ध’ की परिकल्पनाओं की परिभाषाएं तथा उनके मध्य अन्तर।
(c) Strategic thoughts of Jomini and Clausewitz.
जामिनी तथा क्लाजविट के स्ट्रेटजिक विचार।
4. (a) What are various elements of economic potential of nation state? Name them.
राष्ट्र-राज्य की युद्ध की आर्थिक क्षमता के विभिन्न तत्व कौन-कौन से हैं? नामांकित कीजिए।
(b) With reference to arms-aid explain the theory of Donar-Recipient behaviour.
शस्त्र सहायता के संदर्भ में ‘दाता-प्राप्तकर्ता व्यवहार’ के सिद्धान्त को स्पष्ट कीजिए।
(c) Discuss the problems of post-war economy.
युद्धोत्तर अर्थव्यवस्था की समस्याओं का विवेचना कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. (a) Elucidate the main issues of nuclear disarmament.
नाभिकीय निःशस्त्रीकरण के प्रमुख मुद्दों पर प्रकाश डालिये।
(b) Why India did not sign the N.P.T? Discuss.
भारत ने एन० पी० टी० पर हस्ताक्षर क्यों नहीं किया? व्याख्या कीजिए।
(c) Difference between Disarmament and Arms control.
निःशस्त्रीकरण एवं शस्त्र नियंत्रण में अन्तर स्थापित कीजिए।
6. (a) "Peace is not an end, peace like war is an instrument of policy." Give your views on this statement of Lenin.
“शांति साध्य नहीं है, युद्ध की भांति शांति भी नीति का एक साधन है।” लेनिन के इस कथन पर अपने विचार प्रकट कीजिये।
(b) Throw light on various dimensions of deterrence.
भयादोहन के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालिये।
(c) Discuss Stalin's or V.D. Sokolovsky's contribution towards the Soviet Military Strategy.
सोवियत सैन्य स्ट्रेटजी के प्रति स्टालिन या वी०डी० सोकोलोवस्की के योगदान की विवेचना कीजिए।
7. (a) Throw light on various dimensions of strategic thought.
‘स्ट्रेटजिक विचार’ के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालिये।
(b) Examine Leor Trotsky's theory of permanent Revolution.
लिओर ट्राटस्की के स्थायी क्रांति के सिद्धांत का परीक्षण कीजिए।
(c) Write short note on "Soviet Military Thoughts."
“सोवियत सैन्य विचारों” पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये।
8. (a) The contribution of peace-making, peace-keeping and peace-building efforts of UNO in maintaining world peace.
विश्व शांति के अनुरक्षण में यू० एन० ओ० के शांति पोषण तथा शांति विकास के प्रयासों का योगदान।
(b) Give your views on various issues of Disarmament and Development.
‘शस्त्र नियंत्रण तथा विकास’ के विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त कीजिये।
(c) Throw light on the principles of Satyagraha.
सत्याग्रह के सिद्धांतों पर प्रकाश डालिये।
UPPCS Mains Questions 2016
Note:-
- Answer five questions in all, selecting at least two questions from each section.
- All questions carry equal marks.
- Each answer should not exceed 300 words.
नोट:-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान है।
- प्रत्येक उत्तर 300 शब्दों से अधिक न हों।
खण्ड-अ (Section-A)
1. (a) Clarify Kautilya's concept of Mandal Theroy.
कौटिल्य के मण्डल सिद्धांत की अवधारणा स्पष्ट कीजिये।
(b) Discuss the Mandal theory as a Balance of Power.
मण्डल सिद्धांत की शक्ति सन्तुलन के रूप में व्याख्या कीजिये।
(c) Discuss the concept and importance of Kautilya's Koot Yuddha.
कौटिल्य के कूट युद्ध की अवधारणा एवं महत्त्व का विवेचना कीजिये।
2. (a) Explain in concept of conflict.
संघर्ष की अवधारणा को समझाइये।
(b) Mention various theories of the process of conflict.
संघर्ष-प्रक्रिया के विभिन्न सिद्धांतों को नामांकित कीजिए।
(c) Discuss legal measures of conflict resolution.
संघर्ष-समाधान के वैधिक उपायों का विवरण कीजिए।
3. Write notes on the following:
निम्न पर टिप्पणी लिखें-
(a) Definition and principles of war.
युद्ध की परिभाषा तथा उसके सिद्धांत
(b) Economics bases of military power.
सैन्य शक्ति के आर्थिक आधार
(c) Continental doctrine of sea power.
सामुद्रिक शक्ति का महाद्वीपीय सिद्धांत
4. (a) Discuss the basic principles of 'sea-power' as propounded by A.T. Mahan.
ए.टी. महान द्वारा प्रतिपादित सामुद्रिक शक्ति के आधारभूत सिद्धांतों की व्याख्या कीजिए।
(b) Name theories of Air power. Throw Light on the thoughts of Mitchell.
वायु शक्ति के सिद्धान्तों को नामांकित कीजिए तथा ‘मिषेल’ के विचारों पर प्रकाश डालिये।
(c) Discuss theories of Guerrilla warfare.
गुरिल्ला युद्धकर्म के सिद्धान्तों की व्याख्या कीजिए।
खण्ड अ (Section-B)
5. (a) Define and differentiate between 'disarmament' and 'arms-control.'
‘निःशस्त्रीकरण’ एवं ‘शस्त्र नियंत्रण’ को परिभाषित कर उनमें अन्तर स्थापित कीजिये।
(b) Is arms-control a must for maintaining world peace? Give your views.
क्या विश्व शांति बनाये रखने के लिए शस्त्र नियंत्रण आवश्यक है? अपने विचार दीजिए।
(c) With reference to 'arms aid' discuss the theory of 'donorrecipient's behaviour.'
‘शस्त्र सहायता’ के सन्दर्भ में ‘दाता-प्राप्तकत्र्ता’ व्यवहार के सिद्धांत की व्याख्या कीजिए।
6. Write short essay on:
निम्न पर लघु निबन्ध लिखें:
(a) Peace-making, peace keeping and peace building with reference to UNO.
शान्ति सृजन, शान्ति पोषण तथा शान्ति विकास, संयुक्त राष्ट्र संघ के सन्दर्भ में
(b) Concept and kind of deterrence.
भयादोहन की धारणा एवं उसके प्रकार
(c) Military strategy of allied powers in World War II.
द्वितीय विश्व युद्ध में मित्र-राष्ट्रों की सैन्य स्ट्रेटजी।
7. Gandhi is known as an "Ambassador of Peace". In this perspective.
“गांधी को शान्ति दूत कहा जाता है।” इस परिप्रेक्ष्य मेंः
(a) Bring out thoughts of Gandhi on peace, violence and conflict.
शान्ति, हिंसा और संघर्ष पर गांधी के विचारों का उल्लेख कीजिये।
(b) Throw light on the principles of Satyagraha.
सत्याग्रह के सिद्धान्तों पर प्रकाश डालिए।
(c) Is conflict resolution possible with Gandhian techniques? Give your views.
क्या गांधीवादी शैली से संघर्ष समाधान सम्भव है? अपने विचार प्रकट कीजिए।
8. (a) Discuss the impact of Lenin in the development of Soviet military thought.
सोवियत सैन्य विचारों के विकास में लेनिन के प्रभाव की विवेचना कीजिए।
(b) "Luddendruff's concept to 'Total war' was based on the possibility of stabilising peace after military victory. " Clarify.
“ल्यूडेनड्रफ की ‘समग्र युद्ध’ की धारणा सैन्य-विजय से शान्ति स्थापना की सम्भावना पर आधारित थी।” स्पष्ट कीजिए
(c) Give your views on the issue of Defence & Development.
'रक्षा एवं विकास’ के मुद्दों पर अपने विचार प्रकट करें।
UPPCS Mains Questions 2015
Note:-
- There are total eight questions in two sections printed in both Hindi and English.
- Answer five questions, selecting atleast two from each section.
- Marks are given against each of the question.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- दो खण्डों में कुल आठ प्रश्न दिये गये हैं, जो हिन्दी एवं अंग्रजी में छपे हैं।
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए, कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- प्रत्येक प्रश्न के अंत में निर्धारित अंक अंकित हैं।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. "Vishnu Gupta Chankya's Arthashstra is basic global treatise for direction diplomacy and military relationship." In view of the above:
“विष्णु गुप्त चाणक्य का अर्थशास्त्र विश्व स्तरीय राजनयिक एवं सैन्य संबंधों का निर्देशित करने की एक आधारभूत पुस्तक है” इस परिप्रेक्ष्य मेंः
(a) Discuss his SAPTANG theory.
उनके सप्तांग सिद्धांत की व्याख्या कीजिये।
(b) Explain his thoughts on was and use of army.
युद्ध और सेना के प्रयोग पर उनके विचारों को समझाइये।
(c) Throw light on his measures of implementing foreign policy.
विदेशी नीति को कार्यान्वित करने के उनके उपायों पर प्रकाश डालिये।
2. "Conflict is inherent in all kinds of human relationship."
“हर प्रकार के मानवीय सम्बन्धों में संघर्ष जन्मजात है।”
(a) Define conflict and discuss types and levels of conflict.
संघर्ष को परिभाषित कीजिये तथा उसके प्रकार तथा स्तरों की व्याख्या कीजिये।
(b) Name various theories of conflict. Explain two of them in detail.
संघर्ष के विभिन्न सिद्धांतों को नामांकित कीजिये तथा किन्हीं दो की व्याख्या विस्तार से कीजिए।
(c) Briefly explain general sources of international conflicts.
अन्तरराष्ट्रीय संघर्षाें के साधारण स्रोतों को संक्षेप में समझाइये।
3. Ours is an oceanic world and oceans will continue to be the main highways of trade and military activities.
हमारा सामुद्रिक विश्व है और समुद्र व्यापार तथा सैन्य गतिविधियों का मुख्य मार्ग बना रहेगाः
(a) Define and differentiate between 'Sea Power' 'Martime Power' and 'Naval Power' with examples.
‘सामुद्रिक शक्ति’ ‘सागरीय शक्ति’ तथा ‘नौ शक्ति’ को परिभाषित कर उनमें अन्तर स्थापित कीजिये, उदाहरणों के साथ।
(b) Discuss basic principles of 'Sea Power' as propounded by AT Mahan.
ए० टी० महान द्वारा प्रतिपादित सामुद्रिक शक्ति के आधारभूत सिद्धांतों की व्याख्या कीजिए।
(c) Name various elements of 'Sea Power'. Explain two of them in detail.
सामुद्रिक शक्ति के विभिन्न तत्त्वों को नामांकित कीजिये तथा किन्हीं दो को विस्तार से समझाइये।
4. Write detail notes on:
विस्तृत टिप्पणी लिखेंः
(a) Economic bases of military power.
सैन्य शक्ति के आर्थिक आधार।
(b) Heartland theories of Mackinder.
मेकिण्डर का हृदय-स्थल सिद्धान्त।
(c) Theories of Air power.
वायु शक्ति के सिद्धांत।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Why there is a requirement of disarmament?
निःशस्त्रीकरण की आवश्यकता क्यों है?
(a) Define disarmament and give military argument in its favour.
निःशस्त्रीकरण को परिभाषित कर इसके पक्ष में सैन्य तर्क दीजिये।
(b) What is the economic argument in favour of disarmament?
निःशस्त्रीकरण के पक्ष में आर्थिक तर्क क्या हैं?
(c) How disarmament is different from Arms Control?
निःशस्त्रीकरण शस्त्र नियंत्रण से किस प्रकार भिन्न है?
6. Write a short essay on:
निम्न पर लघु निबंध लिखिएः
(a) Peace making, Peace keeping and Peace building.
शांति सृजन, शांति पोषण तथा शांति विकास।
(b) Type of deterrence.
भय निवारण के प्रकार।
(c) Concept of Total War.
सम्पूर्ण युद्ध की धारणा।
7. The Gandhian approach to conflict resolutionis popularly know as Satyagraha.
संघर्ष-समाधान के गांधी के अभिगमन को सामान्य रूप से सत्याग्रह कहा जाता है।
(a) How does Gandhi conceptualise conflict and violence?
हिंसा और संघर्ष को गांधी ने किस प्रकार संकल्पित किया?
(b) What are principles of Satyagraha?
सत्याग्रह के सिद्धांत क्या हैं?
(c) What the Gandhi's view on Legal conflicts?
वैधिक संघर्षों पर गांधी के क्या विचार थे?
8. Write short notes on:
निम्न पर लघु टिप्पणी लिखेंः
(a) Coercive methods of conflict resolution.
संघर्ष समाधान की बाध्यकारी विधियां।
(b) Amicable means of conflict resolution.
संघर्ष समाधान के शांतिपूर्ण तरीके।
(c) Definition & states of conflict resolution.
संघर्ष समाधान की परिभाषा का स्तर।
UPPCS Mains Questions 2014
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Explain the concept of 'Conflict' and mention various theories of the process of conflict. Discuss any two theories.
‘संघर्ष’ की अवधारणा को समझाइये तथा संघर्ष-प्रक्रिया के विभिन्न सिद्धांतों को नामांकित कीजिये। किन्हीं दो सिद्धांतों की व्याख्या कीजिये।
2. Discuss the six fundamental factors affecting the development of maintenance of sea power among states as propounded by 'Mahan'.
राष्ट्रों द्वारा समुद्री शक्ति के विकास एवं देख-रेख को प्रभावित करने वाले ‘महान’ द्वारा प्रतिपादित छः मूलतत्वों का विवेचना कीजिये।
3. Define and differentiate between the concepts of National power and Military power and discuss to what extent military power of an adversary poses threat in the security calculation of another nation.
राष्ट्रीय शक्ति एवं सैन्य शक्ति की धारणाओं को परिभाषित करके उनमें अन्तर स्थापित कीजिए तथा विवेचना कीजिए कि विरोधी की सैन्यशक्ति किस सीमा तक दूसरे राष्ट्र की सुरक्षा-गणनाओं को खतरा उत्पन्न करती है।
4. Write notes on any two of the following:
निम्न में से किन्हीं दो पर टिप्पणियां लिखेः
(a) Kautilya's Arthashastra.
कौटिल्य का अर्थशास्त्र।
(b) Guerrilla warfare of Mao-Tse-Tung.
माओ-त्से-तुंग की गुरिल्ला युद्ध कला।
(c) Economic base of Military power.
सैन्य शक्ति के आर्थिक आधार।
(d) Theory of Heartland.
हार्टलेण्ड का सिद्धांत।
खण्ड ब (Section-B)
5. Explain the obstacles on the path of prevention of the outbreak of war and the resolution of conflicts with particular reference to the problems of the following:
युद्ध की रोकथाम तथा संघर्ष के समाधान के मार्ग में आने वाली रुकावटों को व्यापक रूप में निम्नलिखित समस्याओं के विशेष सन्दर्भ में समझाइयेः
(a) Disarmament
निःशस्त्रीकरण,
(b) Arms control,
शस्त्र नियंत्रण,
(c) Unilateral Disarmament.
एकतरफा निःशस्त्रीकरण।
6. Discuss is brief the complexities of Nuclear age.
परमाणु युग की जटिलताओं का संक्षेप में वर्णन कीजिये।
7. Discuss is brief the complexities of Nuclear age.
द्वितीय महायुद्ध में मित्रराष्ट्रों की सैन्य स्ट्रेटजी का वर्णन कीजिये।
8. Write detailed notes on any two of the following:
निम्न में से किन्हीं दो पर विस्तार से टिप्पणी लिखिएः
(a) Debate on Defence and Development.
रक्षा एवं विकास पर बहस।
(b) Luddendorff's concept of Total war.
ल्यूडेनडोर्फ की समग्र युद्ध की धारणा।
(c) Laws of Peace Making, Peace Keeping and Peace Building.
शान्ति निर्माण, शान्ति पोषण एवं शान्ति रक्षण नियम।
(d) Conflict Resolution.
संघर्ष समाधान।
UPPCS Mains Questions 2013
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. According to Clausewitz, "War belongs not to the province of art and science but to the province of social life". Comment.
क्लाजविट्ज के अनुसार, “युद्ध कला, विज्ञान का क्षेत्र नहीं, अपितु सामाजिक जीवन का क्षेत्र है।” टिप्पणी कीजिये।
2. Critically examine the contribution of Mao-Tse-Tung in the development of Guerrilla warfare.
गुरिल्ला युद्धकर्म के विकास में माओ-त्से-तुंग के योगदान का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
3. "Plan 1919 is one of the most remarkable documents in the history of war, even though some of the ideas it put forth were similar to those of Marshal Foch and Wibon," In this light discuss J.F.C. Fuller's theory of armoured warfare.
“युद्ध के इतिहास में 1919 की योजना एक अवेक्षणीय प्रलेख है, यद्यपि उसके कुछ प्रतिपादित विचार हैं, मार्शल फोच और विबन के तुल्य हैं।” इस परिप्रेक्ष्य में जे० एफ० सी० फुलर के कवचित युद्ध कर्म के सिद्धांत की विवेचना कीजिये।
4. Examine Halford Mackinder's theory of Heartland in modern context.
आधुनिक संदर्भ में हलफोर्ड मैकिण्डर के हृदय स्थल सिद्धांत का परीक्षण कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss the military strategy of Allied Powers during World War II.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शक्तियों (राष्ट्रों) की सैन्य स्ट्रेटजी की विवेचना कीजिये।
6. Write an essay on conventional war V/S nuclear war.
परम्परागत युद्ध बनाम नाभिकीय युद्ध पर एक निबन्ध लिखिये।
7. Discuss the concept and various theories of disarmament.
निःशस्त्रीकरण की अवधारणा एवं उसके विभिन्न सिद्धांतों की विवेचना कीजिये।
8. Examine Gandhian techniques of confict resolution in modern context.
आधुनिक संदर्भ में संघर्ष समाधान के हेतु गांधीवादी तकनीकों का परीक्षण कीजिये।
UPPCS Mains Questions 2012
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. "Kautilya's Arthshastra was not only the basic key of Mauryan empire but even today it is basic global treatise for directing deplomacy and military relationships." Discuss.
“कौटिल्य का अर्थशास्त्र मौर्य साम्राज्य की ही मूल कूंजी नहीं था, अपितु आज भी सम्पूर्ण विश्व के लिए राजनयिक एवं सैन्य-सम्बन्धों की दिशा का मूल प्रबन्ध है।” विवेचना कीजिए।
2. Define basic concepts of 'Strategy' and 'Tactics'. Name various principles of was and explain any two of them with examples.
‘स्ट्रेटजी’ तथा ‘टेकटिक्स’ की आधारभूत धारणाओं को परिभाषित कीजिये। युद्ध के विभिन्न सिद्धांतों को नामांकित कीजिये तथा उनमें किन्हीं दो को उदाहरण सहित समझाइए।
3. Discuss method of mobilization of national resources during times of war.
युद्ध के समय राष्ट्रीय संसाधनों के संघटन की विभिन्न विधियों की विवेचना कीजिए।
4. Elucidate Douhet's theory of Air power based on the experiences of Second Wrold War.
‘दूहे’ के वायुशक्ति संबंधी सिद्धांत का मूल्यांकन द्वितीय महायुद्ध के अनुभवों के आधार पर कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Define 'Deterrence' and discuss its fundamental elements.
‘प्रतिरोधकता’ को परिभाषित कीजिए तथा उसके मूलभूत तत्त्वों की व्याख्या कीजिए।
6. Define 'Peace Making', 'Peace Keeping' and 'Peace Building' and explain to what extent these concepts have helped in managing conflict.
‘शांति निर्माण’, ‘शांति पोषण’ तथा ‘शांति विकास’ की धारणाओं को परिभाषित कीजिए तथा विवेचना कीजिए कि किस सीमा तक ये धारणायें संघर्ष को मर्यादित करने में सहायक हुई हैं।
7. Write a short essay on the theme of "Defence and Development".
‘रक्षा एवं विकास’ विषय पर एक लघु निबन्ध लिखें।
8. Write short notes on any two of the following:
निम्न में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखेंः
(a) Conflict Resolution
संघर्ष-समाधान
(b) Disarmament
निःशस्त्रीकरण
(c) Concept of Total War
सम्पूर्ण युद्ध की धारणा
(d) Sea Power & Naval Power
सामुद्रिक शक्ति तथा नौ-शक्ति
UPPCS Mains Questions 2011
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Give suitable definitions of war and discuss the theories of causes of war.
युद्ध की उपयुक्त परिभाषायें दीजिये तथा युद्ध के कारणों के सिद्धांतों की व्याख्या कीजिए।
2. Discuss Kautilya's views military organization and technique of war.
सैन्य संगठन तथा युद्ध की तकनीक पर कौटिल्य के विचारों की विवेचना कीजिये।
3. Define 'Arms Aid', 'Arms Trade' and 'Arms Sale' and discuss the theory of 'Donor-Recipient' behaviour.
‘शस्त्र सहयोग’, ‘शस्त्र व्यापार’ तथा ‘शस्त्र विक्रय’ को परिभाषित कीजिए तथा ‘दाता-प्रापक’ व्यवहार के सिद्धांत की व्याख्या कीजिए।
4. Discuss Mao's three phase theory of Guerilla Warfare with suitbale examples.
माओ की गुरिल्ला युद्धकर्म के तीन चरणों वाले सिद्धांत का विवेचना उपयुक्त उदाहरणों सहित कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Differentiate between 'Sea Power' and 'Naval Power' and discuss various elements of sea power as propounded by A.T. Mahan.
‘सामुद्रिक शक्ति’ एवं ‘नौसैनिक शक्ति’ में अन्तर बताइये तथा ए०टी० महान द्वारा प्रतिपादित ‘सामुद्रिक शक्ति’ के विभिन्न तत्वों की व्याख्या कीजिये।
6. Define deterrence and throw light on various theories of conventional and nuclear deterrence.
प्रतिरोधकता परिभाषित कीजिए तथा पारम्परिक एवं आणविक प्रतिरोधकता के विभिन्न सिद्धांतों पर प्रकाश डालिए।
7. Discuss the impact of Lenin in the development of Soviet military thought.
सोवियत सैन्य विचारों के विकास में लेनिन के प्रभाव की विवेचना कीजिये।
8. Discuss in detail the prime elements of contemporary strategic thinking of conflict resolution.
संघर्ष-समाधान के लिए समसामयिक स्ट्रेटजिक चिन्तन के प्रमुख तत्त्वों का विस्तारपूर्वक विेचन कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2010
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Accoridng to Clausewitz, "Always make war a trinity, composed of violence and passion; uncertainty and probability." Comment.
क्लाजविट्ज के अनुसार, ‘‘युद्ध को सदैव त्रयी बनाना चाहिये, जो हिंसा और आवेग, अनिश्चितता और संभावना से संगठित हो।’’ परीक्षण कीजिये।
2. According to Sigmund Newman, both Marx and Engels were fully aware that modern warfare was of a fourfold nature- diplomatic, economic, psychological and only as a large resort, military. In the light of this statement discuss Marx's concept of war.
सिग्मंड न्यूमैन के अनुसार माक्र्स अनुसार और एन्जेल्स दोनों पूर्णरूपेण अवगत थे कि आधुनिक युद्ध कर्म का स्वरूप चतुष्कोणीय था-कूटनीतिक, आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और मात्र अंतिम साधन के रूप में सैन्य। इस कथन के प्रकाश में माक्र्स की युद्ध की अवधारणा की विवेचना कीजिए।
3. Discuss J.F.C. Fuller's concept of armoured warfare.
जे० एफ० सी० फुलर के कवचधारी युद्ध की अवधारणा की विवेचना कीजिये।
4. Discuss Mahan's concept and elements of sea power.
महान की सामुद्रिक शक्ति की अवधारणा तथा तत्त्वों की विवेचना कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss the strategy of Allied Nations in the World War Second.
द्वितीय विश्वयुद्ध में मित्र राष्ट्रों की स्ट्रेटजी की विवेचना कीजिए।
6. Examine Harkabis' concept and elements of nuclear deterrence.
भय-निवारण की अवधारणा तथा तत्त्वों पर हरकाबी के विचारों का परीक्षण कीजिये।
7. Critically examine the concept and distinction between disarmament and arms control.
निःशस्त्रीकरण तथा शस्त्र-नियंत्रण की अवधारणा तथा उनमें भेद का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
8. Discuss Gandh is thoughts of Conflict Resolution.
संघर्ष समाधान के लिये गांधी के विचारों की विवेचना कीजिये।
UPPCS Mains Questions 2009
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Discuss Douhet's theories for the use of air power in warfare.
युद्ध में वायुशक्ति के प्रयोग से सम्बन्धित दुहैत के सिद्धान्तों का वर्णन कीजिए।
2. Discuss 'Heartland' theories with reference to national power.
राष्ट्रीय शक्ति के संदर्भ में ‘हार्टलेन्ड’ के सिद्धान्तों की व्याख्या कीजिये।
3. The mutual relationship between war and politics is highlighted by Clauswitz in his book 'On War'. Explain.
क्लाजविट्ज ने अपनी पुस्तक ‘ओन वार’ में युद्ध व राजनीति के पारस्परिक सम्बन्धों पर प्रकाश डाला है। विवेचना कीजिये।
4. Discuss Mao-Tse-tung's concept of Guerrilla warfare and explain the necessary conditions for successful Guerrilla operations.
माओ-त्से-तुंग की गुरिल्ला युद्धकला से सम्बन्धित विचारधाराओं की विवेचना कीजिये तथा उन सभी आवश्यक परिस्थितियों का स्पष्टीकरण कीजिये, जो कि गुरिल्ला सैनिक कार्यवाही के लिये आवश्यक होती है।
खण्ड-ब (Section-B)
5. “Survival of man on Earth is dependent on success of disarmament.” Comment.
‘‘मानव का पृथ्वी पर अस्तित्व निःशस्त्रीकरण की सफलता पर निर्भर है।’’ टिप्पणी कीजिए।
6. Discuss different principles of Kautilya's Philosophy of War.
कौटिल्य के ‘युद्ध दर्शन’ के विभिन्न सिद्धांतों की व्याख्या कीजिए।
7. Critically examine the various methods of conflict resolution in present times.
वर्तमान समय में संघर्ष वियोजन की विभिन्न विधियों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
8. Write an essay on the concept of "Peace-keeping" and "Peace Building operations."
‘शांति-सृजन’ एवं ‘शान्ति निर्माण’ की अवधारणा पर एक निबन्ध लिखिये।
UPPCS Mains Questions 2008
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Discuss the concept and theory of conflict with reference to relations between Nation States.
संघर्ष की धारणा एवं सिद्धांत की राज्य-राष्ट्रों के मध्य संबंधों के संदर्भ में विवेचना कीजिए।
2. "War is the contrinuation of State's policy by different means." Discuss in view of the concept propounded by Clausewitz.
“विभिन्न साधनों द्वारा युद्ध राज्य की नीतियों की निरन्तरता है।” क्लाजविट्ज द्वारा प्रतिपादित इस धारणा के संदर्भ में व्याख्या कीजिए।
3. Discuss various conceptual and theoretic dimensions of Sea Power as enunciated by A.t. Mahan.
ए०टी० महान द्वारा प्रतिपादित समुद्री शक्ति के विभिन्न धारणात्मक एवम् सैद्धान्तिक पक्षों की विवेचना कीजिए।
4. Examine the theories of Air power and their impact on warfare as propounded by Douhet.
डूहेट द्वारा प्रतिपादित हवाई शक्ति के सिद्धान्तों तथा उनका युद्ध कला पर पड़े प्रभाव का परीक्षण कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Explain the concept of total war in the context of German military thinking during World War-II.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मन सैन्य चिन्तन के सन्दर्भ में सम्पूर्ण युद्ध की अवधारणा की विवचना कीजिए।
6. With reference to modern thoughts, define and differentiate between concepts of conventional deterrence and nuclear deterrence.
आधुनिक विचारों के संदर्भ में परम्परागत भयादोहन तथा नाभिकीय भयादोहन की धारणाओं को परिभाषित कीजिए तथा उनकी भिन्नताएं बताएं।
7. Define disarmament with its kinds and discuss it with reference to "Development."
निशस्त्रीकरण को उसके प्रकारों सहित परिभाषित कीजिये तथा विकास के संदर्भ में उसकी विवेचना कीजिये।
8. Analyse different theories and methods of Conflict Resolution.
संघर्ष-समाधान के विभिन्न सिद्धांतों एवं विधियों का विश्लेषण कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2007
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. "War is Politics with blood-shed, while Politics is war without blood shed". Explain the relations of War and Politics in the light of this statement.
“युद्ध रक्तरंजित राजनीति है, जबकि राजनीति रक्तविहीन युद्ध है।” युद्ध एवं राजनीति के संबंधों को इस कथन के आलोक में समझाइये।
2. Evaluate the contribution of Kautilya towards the evolution of art of war.
युद्धकला के विकास में कौटिल्य की देन का मूल्यांकन कीजिये।
3. Discuss different dimensions of economic bases of military power.
सैन्य-शक्ति के आर्थिक आधारों के विभिन्न पक्षों की विवेचना कीजिये।
4. Discuss the dynamic of arms aid and arms trade and throw light on their impact on the donor-recipient relationship from the point of view of security.
शस्त्र सहायता तथा शस्त्र व्यापार के गति विज्ञान की विवेचना कीजिये तथा सुरक्षा की दृष्टि से दाता-प्राप्तकर्ता के संबंधों पर उनके पड़े प्रभावों पर प्रकाश डालिये।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Evaluate the contribution of Mao-Se-Tung in the making of conventional structure of Guerrilla warfare.
गुरिल्ला युद्ध कर्म के पारम्परिक ढाचे के निर्माण में माओ-त्से-तुंग की देन की मूल्यांकन कीजिये।
6. Describe in brief, the method of Conflict Resolution. How can we transform conflict in present times? Clarify.
संघर्ष-विनियोजन की विधियों का संक्षेप में वर्णन कीजिये। वर्तमान समय में हम संघर्षों का रूपांतरण कैसे कर सकते हैं? स्पष्ट कीजिये।
7. Examine Luddendorff's concepts of 'Total War'. What are practical limitations of his views in the present times? Explain.
ल्यूडेनडाॅर्फ की ‘पूर्ण युद्ध’ की अवधारणाओं का परीक्षण कीजिये। वर्तमान समय में उनके विचारों की व्यावहारिक परिसीमायें क्या हैं? समझाइये।
8. What is the difference between "Peace-keeping" and "Peace-Building" Operations? Evaluate the role of the United Nations in these operations.
“शांति-सृजन” एवं “शांति निर्माण” की सैन्य कार्यवाहियों में क्या अन्तर है? इन कार्यवाहियों में संयुक्त राष्ट्र की भूमिका का मूल्यांकन कीजिये।
UPPCS Mains Questions 2006
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. “It is not gold but good soldiers that insure success in war. The basis of political power is military might and not money.” Justify the statement in context of present world.
‘‘किसी भी देश को युद्ध में विजय आर्थिक समृद्धि से नहीं, अपितु कुशल सैनिकों द्वारा प्राप्त होती है। राजनैनिक सत्ता का आधार सैनिक शक्ति है, न कि आर्थिक क्षमता।’’ वर्तमान समय में इस कथन की सार्थकता सिद्ध कीजिए।
2. “How intensity conflict is deeply associated with social and international interaction.” Appreciate the statement.
‘‘न्यून सघनता संघर्ष सामाजिक और अंतरराष्ट्रीय अन्तःक्रिया से गहन रूप से संबंधित है।’’ इस कथन की समीक्षा कीजिए।
3. "There is only one way to eliminate war and that is to oppose war with war". Justify the relevance of this statement.
‘‘युद्ध को समूल नष्ट करने का एक ही उपाय है कि युद्ध का विरोध युद्ध के द्वारा ही किया जाए।’’ इस कथन की सार्थकता निर्णित कीजिए।
4. Give a comparative analysis of theories of Mackinder, Mahan and Spykman.
मैकिण्डर, मेहन और स्पाइकमैन के सिद्धांतों का तुलनात्मक विश्लेषण कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss in detail the Ludendorff's prophecies about war.
ल्यूडेनडौर्फ की युद्ध विषयक भविष्योक्तियों की विस्तृत विवेचना कीजिए।
6. Discuss the capabilities of deterrence in the first decade of 21st centrury.
इक्कीसवीं शताब्दी के प्रथम दशक में भयादोहन की क्षमताओं की विवेचना कीजिए।
7. What are the theories of nuclear deterrence?
आणविक भयादोहन के विभिन्न सिद्धान्त क्या हैं?
8. “The object of the deterrence is to prevent enemy taking the decision to use armed forces.” Discuss the statement in the context of Gandhian techniques of conflict resolution.
‘‘भयादोहन का मुख्य उद्देश्य यह होता है कि जिसमें प्रतिद्वन्द्वी को ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में डाल दिया जाये, जिसमें कि वह शस्त्रबल के प्रयोग के निर्णय लेने में असमंजस में पड़ जाये।’’ गांधीवादी सिद्धांत के संदर्भ में इस कथन की व्याख्या कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2005
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. What do you understand by National Policy? Explain war as an instrument of National Policy.
राष्ट्रीय नीति से आप क्या समझते हैं? राष्ट्रीय नीति के उपकरण के रूप में युद्ध की व्याख्या कीजिए।
2. Discuss the strategy and tactics of Guerrilla Warfare as propounded by Che Guevara.
चे ग्वारा द्वारा प्रतिपादित छापामार युद्धकर्म की स्ट्रेटजी एवं समरतंत्र की विवेचना कीजिए।
3. “Finance is the fourth arm of Defence and hence is no less important than the other three, for it finance fails, then the entire structure of the war would collapse.” Elucidate.
‘‘वित्त प्रतिरक्षा की चौथी भुजा है और अन्य तीन भुजाओं से यह किसी प्रकार भी कम महत्त्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि अगर वित्त असफल हो गया तो युद्ध का सम्पूर्ण ढांचा ही ध्वस्त हो जायेगा।’’ विवेचना कीजिए।
4. Explain the prime elements and theory of Air Power as propounded by W. Mitchell.
डब्ल्यू० मिषेल द्वारा प्रतिपादित हवाई शक्ति के सिद्धांत और उसके प्रमुख तत्त्वों को समझाइए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Evaluate the 'Strategy of Indirect Approach' as propounded by Liddell Hart.
लिडिल हार्ट द्वारा प्रतिपादित ‘अपरोक्ष उपायों की स्ट्रेटजी’ का मूल्यांकन कीजिए।
6. "Stalin was able to make military preparedness, the art of warfare and thus science of war became the everyday occupation of Russia's workers, peasants, students and civil servants." In the context of the above statement, describe the military thoughts and contribution of Stalin.
“स्टालिन ने सतत् सैनिक तैयारी को युद्धकला का अभिन्न अंग बना दिया, जिसके लिये रूस के कामगारों, किसानों, छात्रों और नागरिक अधिकारियों के लिये युद्ध विज्ञान उनके दैनिक व्यवसाय के समान हो गया।” उपर्युक्त कथन के संदर्भ में स्टालिन के सैन्य विचार और योगदान का वर्णन कीजिए।
7. Define 'Peace-Keeping Operation' and evaluate the role of India in the various U.N. Peace-Keeping Operations.
‘शांति स्थापना संक्रिया’ को परिभाषित कीजिए तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित की गई विभिन्न शांति स्थापना संक्रियाओं में भारत की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।
8. What do you mean by the term 'Nuclear Proliferation'? Discuss the salient features of the Indo-US nuclear agreement and its impact on nuclear debate.
‘नाभिकीय प्रसार’ से आप क्या समझते हैं? भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका नाभिकीय समझौते के प्रमुख तत्त्वों तथा नाभिकीय विमर्श पर इसके प्रभाव की विवेचना कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2004
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. "Clausewits's work is distinguished by the fact that he always analysed structural elements of war." Discuss.
‘‘क्लाजविट्ज का कार्य इसलिए प्रतिष्ठित है, क्योंकि उन्होंने सदा युद्ध के संरचनात्मक तत्त्वों का विश्लेषण किया।’’ व्याख्या कीजिए।
2. What do you understand by economic bases of military power? Elucidate the mobilisation of economic resources for war.
सैन्य शक्ति के आर्थिक आधारों से आप क्या समझते हैं? युद्ध के लिए आर्थिक संसाधनों की पाबंदी पर प्रकाश डालिए।
3. Discuss the "Heartland Theory" as propounded by Mackinder.
मेकिण्डर द्वारा प्रतिपादित ‘हृदय स्थल सिद्धांत’ का विवेचना कीजिए।
4. Examine the internal sources of war in the contemporary global strategic scenario.
समकालीन वैश्विक सामरिक परिदृश्य में युद्ध के आन्तरिक स्रोतों का परीक्षण कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss the salient features of allied strategy during the World War II.
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मित्रराष्ट्रों की स्ट्रेटजी के प्रमुख तत्त्वों की विवेचना कीजिए।
6. "Peace is not an end, peace like war is an instrument of policy."-Lenin. Elucidate.
‘‘शांति साध्य नहीं है, युद्ध की भांति भी नीति का एक साधन है।’’- लेनिन। प्रकाश डालिए।
7. Elucidate the concept and role of Nuclear Deterrence in the contemporary strategic environment of the world.
विश्व के समकालीन स्ट्रेटजिक परिवेश में नाभिकीय भयोदोहन की अवधारणा एवम् भूमिका पर प्रकाश डालिए।
8. Examine the significance and limitations of Gandhian techniques of Conflict Resolution.
संघर्ष-वियोजन के लिए गांघीवादी शैली की महत्ता एवं परिसीमाओं का परीक्षण कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2003
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Evaluate the strategic thought of Machiavelli and their impact of the European art of war.
मेकियावेली से स्ट्रेटजिक विचारों तथा यूरोपीय युद्धकला के ऊपर उनके प्रभाव का मूल्यांकन कीजिए।
2. Elucidate how Marx and Engels viewed modern warfare being to a four-fold nature- diplomatic, economic, psychological and as a last resort military.
स्पष्ट कीजिये कि किस प्रकार माक्र्स और ऐन्जिल्स ने आधुनिक युद्धकर्म को एक चतुरंगी प्रकृति रूप में देखा-अर्थात् राजनीतिक, आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और अन्तिम उपाय में सैनिक।
3. Discuss the view of Che-Guevara about the strategy and principles of guerrilla warfare in a revolutionary situation.
एक क्रान्तिकारी अवस्थिति में होने वाले गुरिल्ला युद्धकर्म की स्ट्रेटजी और सिद्धांतों के बारे में चे-गुवेरा के विचारों की विवेचना कीजिए।
4. Discuss the changes brought about in the art of warfare with the warfare with the advent of air power in the Second World War. Illustrate the views of Douhet on this issue.
वायुशक्ति के आमगन से द्वितीय विश्वयुद्ध में युद्धकाल में किस प्रकार के परिवर्तन आये? इसका वर्णन करते हुए इस संबंध में डूहेत के विचारों का विवेचना कीजिए।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Critically examine German strategy in World War II.
द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मन स्ट्रेटजी का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
6. Examine Stalin's view on revolutionary war in the development of Soviet militrary art of war.
सोवियत सैन्य युद्ध कला के विकास में क्रांतिकारी युद्ध के सन्दर्भ में स्टालिन के विचारों का परीक्षण कीजिए।
7. Discuss the concept and theories of nuclear deterrence with reference to the views of Andre Beaufre and Y. Harkabi.
आनद्रे ब्यूफ्रे और वाई हरकाबी के विचारों के संदर्भ में नाभिकीय प्रतिरोधकता की अवधारणा और सिद्धांतों की विवेचना कीजिए।
8. Discuss the concept and theories of conflict.
संघर्ष की संकल्पना तथा सिद्धांत की व्याख्या कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2002
Note:-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Explain the concept and doctrines established by Mao-Tse-Tung regarding the strategy of Garurilla warfare.
गोरिल्ला युद्ध की व्यूह रचना के सम्बन्ध में माओ-त्से-तुंग द्वारा प्रतिपादित विचारधारा तथा सिद्धांतों को समझाइये।
2. Describe the views of Clausewitz on Tactics and Logistics.
सामरिकी एवं संभारिकी पर क्लाजविट्स के विचारों का वर्णन करो।
3. Discuss the changes brought about in the art of warfare with the origin of Tanks. Also illustrate the views of J.F.C. Fuller on this issue.
टैंकों के आगमन से युद्ध कला में किस प्रकार के परिवर्तन आये, इसका वर्णन करते हुए इस सम्बन्ध में जे. एफ. सी. फुलर के विचारों का विवेचना कीजिए।
4. Differentiate the views of Mahan and Mackinder regarding the concept and role of sea power.
सामुद्रिक शक्ति के सम्बन्ध में महान तथा मैकिन्दर की धारणा में भेद स्पष्ट कीजिए।
खण्ड ब (Section-B)
5. Discuss the various aspects of Conventional and Nuclear deterrence justifying their significance for national defence.
राष्ट्रीय रक्षा में प्रचलित परम्परागत तथा आणविक भयादोहन के विभिन्न पहलुओं की महत्ता को सिद्ध करते हुए वर्णन कीजिए।
6. Explain and illustrate the concept of total war in the context of machine age as adopted by Germany.
मशीन युग के संदर्भ में जर्मन की सम्पूर्ण युद्ध की अवधारणा की व्याख्या उदाहरण देते हुए कीजिए।
7. Explain in detail the military strategy adopted by Allied powers during World War-II.
द्वितीय विश्व युद्ध में मित्र राष्ट्रों द्वारा अपनायी गयी सैनिक व्यूह रचना को सविस्तार समझाइये।
8. Explain in what way defence and development are influenced by arms- control and dis-armament.
रक्षा तथा विकास, शस्त्र नियंत्रण तथा निःशस्त्रीकरण से कैसे प्रभावित होता है? व्याख्या कीजिए।
UPPCS Mains Questions 2001
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, in which at least one question is to be attempted from each section.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्न के उत्तर दीजिये, जिनमें प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न करना है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Write short notes on the following:
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिये।
(a) Continental doctrine of sea power.
सामुद्रिक शक्ति की महाद्वीपीय अवधारणा।
(b) Seversky's theory of air warfare.
सेवस्र्की का हवाई युद्ध कर्म का सिद्धांत।
(c) Significance of economic factor in kilitary power.
सैन्य शक्ति में आर्थिक पहलू का महत्व।
2. Illustrate Kautilya's philosophy of war.
कौटिल्य के युद्ध दर्शन की व्याख्या कीजिये।
3. Explain the main features of Clausewitz's concept of war.
क्लाॅजिबट्स की युद्ध सम्बन्धी अवधारणा के प्रमुख लक्षणों को समझाइये।
4. Discuss the concept of revolutionary and guerilla warfare as preached and practiced by Mao-Tse-Tung.
माओ-त्से-तुग द्वारा प्रतिपादित एवं प्रयुक्त क्रांतिकारी तथा गौरिल्ला युद्ध की अवधारणा का विवेचना कीजिये।
5. Discuss Furle's concept of mobile war giving suitable examples from military history.
फुलर के गतिशील युद्ध की विचारधारा का सैन्य इतिहास से उपयुक्त उदाहरण देते हुए विवेचना कीजिये।
खण्ड ब (Section-B)
6. Give your views on the following.
निम्नलिखत पर अपने विचार व्यक्त कीजियेः
(a) Concept and theory of conventional deterrence.
परम्परागत भयादोहन के सिद्धांत एवं अवधारणा।
(b) Gandhian ideology regarding conflict settlement.
संघर्ष निपटानेे के सम्बन्ध में गांधीयन विचारधारा।
(c) Concept and theories of peace keeping.
‘शांति स्थापना’ की अवधारणा तथा सिद्धांत।
7. Explain the concept of German Total War during machine age established by Luddendorff.
मशीन युग में ल्यूडिनडौर्फ द्वारा प्रतिपादित पूर्ण युद्ध की जर्मन विचारधारा को समझाइये।
8. Evaluate the Trotsky's contribution in the evolution of Soviet military strategy.
रूसी सैन्य स्ट्रेटजी के विकास में ट्रांसट्रस्की के योगदान का मूल्यांकन कीजिये।
9. Discuss in detail the military strategy adapted by Alleid power during World War II.
द्वितीय विश्व युद्ध काल में मित्र राष्ट्रों द्वारा अपनायी गयी सैनिक कूट योजना की विस्तृत व्याख्या कीजिये।
10. Write an essay on the validity of Disarmament and Arms control in the present age.
आधुनिक युग में निःशस्त्रीकरण और शस्त्र-नियंत्रण की उपयोगिता पर एक निबन्ध लिखिये।
UPPCS Mains Questions 2000
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, in which at least one question is to be attempted from each section.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्न के उत्तर दीजिये, जिनमें प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न करना है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Write short notes on the following:
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखियेः
(a) "Who rules the world island will command the world."—Mackinder
“जो विश्व द्वीप पर शासन करेगा, वही विश्व को नियंत्रित करेगा।”- मैकिन्डर
(b) "Power comes out of the barrel of the gun."—Mao-Tse-Tung
“राजनीतिक शक्ति बन्दूक की नोंक में से पैदा होती है।”-माओ से-तुंग
(c) "War now a days is more influenced by science of economics than by the art of strategy."—G. Grother.
“आजकल युद्ध स्ट्रेटजिक कला की तुलना में अर्थशास्त्र के विज्ञान से अधिक प्रभावित होता है”-जी ग्रोथर
2. Illustrate giving examples the validity of Machiavelli's. Concept of war and its relationship with politics in the present contraxt.
आज के परिपेक्ष्य में मैक्यावली की युद्ध अवधारण तथा उसकी राजनीति से सम्बन्ध की सार्थकता सोदाहरण समझाइये।
3. Discuss the Jomini's concern of 'Mars Army'.
जोमिनी के ‘सघन सेना’ की अवधारणा की विवेचना कीजिये।
4. Explain the 'principle' of utmost violence as depict by Clausewitz. Whether his concept of 'Abstract War is practicable in present time?'
क्लाॅजविट्ज द्वारा वर्णित ‘अधिकतम हिंसा के सिद्धांत’ की व्याख्या कीजिये तथा उनकी उनकी ‘अमूर्त युद्ध’ की धारणा आज भी व्यावहारिक है।
5. Describe the concept underlying Mitchell's theory and use of 'Air Power'. Do you think that global command of air alone can make a nation strong enough to dominate the world?
मिषिल की ‘वायु शक्ति’ तथा उसके उपयोग के मत में निहित धारणाओं का वर्णन कीजिये। आपके मतानुसार क्या केवल विश्व नभ प्रभुता प्राप्त करने मात्र से ही एक राष्ट्र विश्व पर प्रभुता प्राप्त करने में समर्थ हो सकता है?
खण्ड-ब (Section-B)
6. Write down your views on the following:
निम्नलिखित पर अपने विचार लिखिएः
(a) Elucidate the concept of 'peace-keeping' and discuss in different theories.
शांति स्थापना की अवधारणा को समझाते हुए इसके विभिन्न सिद्धांतों की व्याख्या कीजिये।
(b) Review the efforts of disarmament initiated in 1985 down to present time.
निःशस्त्रीकरण हेतु 1985 से आज तक किये गये प्रयासों की समीक्षा कीजिये।
(c) Distinguish between war and conflict and disscuss its methods.
युद्ध एवं संघर्ष में भेद स्थापित करते हुए संघर्ष के तरीकों की व्यख्या कीजिये।
7. Distinguish betweem disarmament and arms control. Is arms-control must for maintaining world peace?
निःशस्त्रीकरण और शस्त्र-नियंत्रण में भेद बताइये। क्या विश्व शांति स्थापित करने हेतु शस्त्र-नियंत्रण आवश्यक है?
8. Discuss the doctrine of limited liability, totoal war and deterrence of Liddeil Hart.
लिडिल हार्ट के सीमित उत्तरदायित्व, पूर्ण युद्ध तथा भयादोहन के सिद्धांत की विवेचना कीजिये।
9. Discuss the Soviet concept of war as depicted by Stalina.
स्टालिन के अनुसार सोवियत संघ की बौद्धिक विचारधारा की अवधारणा को समझाइए।
10. How far, nuclear deterrence has been successful in averting war on global level? Illustrat giving examples.
आणविक भयादोहन विश्व स्तर पर युद्ध रोकने में कहां तक सफल हुआ है? उदाहरण देकर समझाइये।
UPPCS Mains Questions 1999
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, in which at least one question is to be attempted from each section.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्न के उत्तर दीजिये, जिनमें प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न करना है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. "Clausewitz's work is distinguished due to the fact that he always analysed structural elements to war." Discuss.
“क्लाजविट्ज का कार्य इसलिये महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने हमेशा युद्ध के ढांचे में मूलभूत तत्वों का विश्लेषण किया।” व्याख्या कीजिये।
2. Explain the elements of sea power given by A.T. Mahan.
ए.टी. महान द्वारा दिये गये सामुद्रिक शक्ति के तत्वों की व्याख्या कीजिये।
3. Explain how Marx and Engels viewed modern warfare as a quadrilateral nature, i.e. diplomatic, economic, psychological and military in the last resort.
स्पष्ट कीजिये कि किस प्रकार माक्र्स और एन्जेल्स ने आधुनिक युद्ध को एक चतुरंगी प्रकृति रूप में देखा, अर्थात् राजनयिक, आर्थिक मनोवैज्ञानिक और अन्तिम उपाय में सैनिक।
4. Do you agree that in modern times states are pursuing the principles of international relations that had been suggested in Arthashastra by Kautilya centuries ago? Discuss.
क्या आप इस कथन से सहमत हैं कि आधुनिक काल में भी राज्य अन्तरराष्ट्रीय सम्बन्धों में उन्हीं सिद्धांतों का पालन कर रहे हैं, जो सदियों पूर्व अर्थशास्त्र में कौटिल्य द्वारा सुझाये जा चुके हैं? विवेचना कीजिये।
5. "Peace is not an end: peace. Like war is an instrument of policy." Lenin. Ellucidate
“शांति अन्त नहीं है, शांति युद्ध की भांति, नीति का एक साधन मात्र है।” -लेनिन। व्याख्या कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Despite sweet and sour C.T.B.T. (Comprehensive Test Ban Treaty) the arms race goes on unabated. In view of this bring out the main issues of C.T.B.T.
व्यापक परमाणु अप्रसार सन्धि (सी.टी.बी.टी.) की खट्टी-मीठी वार्ताओं के बावजूद भी शस्त्र दौड़ बढ़ती ही जाती है। इस सन्दर्भ मे सी.टी.बी.टी. के मुख्य मुद्दों पर प्रकाश डालिये।
7. "In the nuclear age stategy has changed from the art of employing violence to the art of threatening violence." In the light of this statement explain the strategy of this statement explain the strategy of nuclear deterence.
“नाभिकीय युग में स्ट्रेटजी हिंसा के प्रयोग की कला से परिवर्तित होकर हिंसा की धमकी देने की कला हो गयी है।” इस कथन के प्रकाश में नाभिकीय भयोपरति की स्ट्रेटजी की व्याख्या कीजिये।
8. Describe Ludendorffs idea of total war.
ल्यूडेनडार्फ की ‘समग्र युद्ध’ की विचारधारा का वर्णन कीजिये।
9. Nuclear age has heralded both development and destruction Comment.
आणविक युग ने विकास और विनाश दोनों की ही घोषणा कर दी है। व्याख्या कीजिये।
10. Write short notes on any two of the following:
निम्नलिखित में किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखियेः
(a) Blitz Kreig Tecties,
ब्लिट्ज क्रीग समरंतत्र,
(b) Liddell Hart,
लिडेल हार्ट,
(c) Heart level theory of Mackinder,
मेडिण्डर का हृदय स्थल सिद्धांत,
(d) Sun-Tzu.
सन-त्जू।
UPPCS Mains Questions 1998
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, in which at least one question is to be attempted from each section.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्न के उत्तर दीजिये, जिनमें प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न करना है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. What do you understand by 'war'? Discuss the Clause-witz's conception of war and its relation with politics.
युद्ध से आप क्या समझते हैं? क्लाॅजविट्ज की युद्ध की अवधारणा एवं उसके राजनीति से सम्बन्धों को समझाइये।
2. Analyse the Kautilya's military thought in detail.
कौटिल्य के सैनिक विचारों की विस्तृत रूप से व्याख्या कीजिये।
3. What do you understand by economic bases of military power? Is there any deifference between economic resources and economic weapons? Clarify.
सैन्य शक्ति के आर्थिक आधारों से आप क्या समझते हैं। युद्ध के आर्थिक साधन एवं आर्थिक शस्त्र में क्या कोई अन्तर है? स्पष्ट करो।
4. Define and discuss in detail the concept and principles established by Mao-Tse-Tung on revolutionary war and guerilla strategy.
क्रांति युद्ध तथा गुरिल्ला युद्ध की स्ट्रेटजी के सम्बन्ध में माओ-त्से-तुंग द्वारा प्रतिपादित अवधारणा तथा सिद्धांतों को विस्तार से समझाइये।
5. What do you understand by Douhet's theory of aerial power? Give examples from World War II.
डूहेट के नभ युद्ध सिद्धांत से आप क्या समझते हैं? द्वितीय विश्वयुद्ध से उदाहरण देकर समझाइये।
खण्ड-ब (Section-B)
6. “Luddendruff's concept of Total War' was based on stabilising the peace by military victory” Clarify.
“ल्यूडेनड्रफ द्वारा प्रतिपादित समग्र युद्ध की अवधारणा ‘सैनिक विजय द्वारा शान्ति की स्थापना’ पर आधारित थी।” स्पष्ट कीजिए।
7. Discuss in detail the concept of arms control and disarmament Explain its importance in maintaining the world peace.
शस्त्र नियंत्रण तथा निःशस्त्रीकरण की अवधारणा की विस्तार से व्याख्या कीजिये। विश्व शान्ति की स्थापना में इसके महत्व पर प्रकाश डालिये।
8. Discuss in detail the military strategy adopted by allied powers in World War II.
द्वितीय विश्वयुद्ध काल में मित्र राष्ट्रों द्वारा अपनाई गई सैनिक कूट योजना की विस्तार से व्याख्या कीजिये।
9. Illustrate the concept and theories of conventional and nuclear deterrence.
परम्परागत भयादोहन एवं आणविक भयादोहन की अवधारणा एवं सिद्धांतों की विस्तार से व्याख्या करो।
10. Write short notes on any two of the following:
निम्न में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखियेः
(a) Military-strategical views of Lenin.
लेनिन के सैन्य कूट योजनात्मक विचार।
(b) Concept regarding peace building and peace keeping.
शान्ति स्थापना एवं शान्ति बनाये रखना संबंधी अवधारणा।
(c) Jomini.
जोमिनि।
(d) Continental doctrine of sea-power.
सामुद्रिक शक्ति की महाद्वीपीय अवधारणा।
UPPCS Mains Questions 1997
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, in which at least one question is to be attempted from each section.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्न के उत्तर दीजिये, जिनमें प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न करना है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. To what extent nuclear deterrence has succeeded in averting International wars. Discuss giving examples.
परमाणविक भयादोहन ने अन्तरराष्ट्रीय युद्ध को रोकने में कितनी सफलता प्राप्त की है? सोदाहरण विवेचना कीजिये।
2. Describe the concept underlying Mitchell's theory and use of 'AIR POWER'. Do you think that global command of air alone can make a nation strong enough to dominate the world?
मिशेल की ‘वायु शक्ति’ तथा उसके उपयोग के मत में निहित धारणाओं का वर्णन कीजिये। आपके मतानुसार, क्या केवल विश्व नभ-प्रभुता प्राप्त करने मात्र से ही एक राष्ट्र विश्व पर प्रभुता प्राप्त करने में समर्थ हो सकता है?
3. Fuller and Liddell Hart were the first to conceive the idea of the use of tanks to maintain the mobility in war. Discuss.
फुलर और लिडिल हार्ट सर्वप्रथम टैंकों के प्रयोग द्वारा युद्ध की गतिशीलता को बनाये रखने का मत प्रकट किया था। विवेचना कीजिये।
4. Explain in brief the theories of total war as propounded by Karl Marx. Prove that they have been affected by the social environement of that time.
कार्ल माक्र्स द्वारा ‘पूर्ण युद्ध’ के सिद्धान्तों की संक्षिप्त व्याख्या कीजिये। सिद्ध कीजिये कि वे तत्कालीन सामाजिक परिस्थितियों से बहुत प्रभावित हुए हैं।
खण्ड-ब (Section-B)
5. Discuss the problems of insurgency as being faced by Indian officers in Kashmir.
कश्मीर में भारतीय अधिकारियों द्वारा सामना की जा रही विप्लव की समस्याओं का वर्णन कीजिये।
6. Discuss the contributions of Clausewitz in the development of modern strategic thoughts. What is the difference between military thoughts of jomini and Clasusewitz?
आधुनिक स्ट्रेटेजिक विचारों के विकास में क्लाॅजविट्ज के योगदान की विवेचना कीजिये। जाॅमिनी तथा क्लाॅजविट्ज के सैन्य विचारों में अन्तर स्पष्ट कीजिये।
7. Explain the tactics of Blitzkrieg as adopted by Germans in France during the Second World War.
द्वितीय महायुद्ध में जर्मनी द्वारा फ्रांस के विरुद्ध प्रयोग की गयी ब्लिट्जक्रिग सामरिकी को समझाइये।
8. Describe Vauban's methods of fortification and siege.
वाॅबन के किलेबन्दी और घेरा डालने के तरीकों की व्याख्या कीजिये।
9. Global peace and security rests upon deterrence disarmament and arms control. Elucicate with examples.
विश्वशान्ति और सुरक्षा, भयोदोहन, निःशस्त्रीकरण और शस्त्र-नियंत्रण पर आधारित है? सोदाहरण स्पष्ट कीजिये।
UPPCS Mains Questions 1996
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, in which at least one question is to be attempted from each section.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्न के उत्तर दीजिये, जिनमें प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न करना है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Illustrate giving examples the validity of Machiavelli's concept of war and its relationship with politics in the present context.
आज के परिपेक्ष्य में मैक्यावेली की युद्ध अवधारणा तथा उसका राजनीति से सम्बन्ध की सार्थकता सोदाहरण समझाइये।
2. Explain Clausewits's views regarding strategy and facts.
‘स्ट्रेटजी’ तथा समरतंत्र के सम्बन्ध में क्लाजविट्ज के विचारो को समझाइये।
3. Elucidate the 'Mao-Tse-Tung concempt of Warfare'. Explain principles of Guerrilla war as established by Mao.
माओ-त्से-तुंग के ‘गोरिल्ला युद्ध’ की अवधारणा की विवेचना कीजिये। माओ द्वारा प्रतिपादित ‘गोरिल्ला युद्ध’ के विभिन्न सिद्धान्तों की व्यख्या कीजिये।
4. Illustrate in detail the principles developed by A.T. Mahan for a strong naval power.
शक्तिशाली नौसैनिक विकास हेतु, ए.टी. महान द्वारा विकसित सिद्धान्तों की विस्तृत व्याख्या कीजिये।
5. Emergene of tanks has changed the course of modern war. Explain. Illustrate the ideas of J. F. C. fuller in this reference.
टैंकों के विकास ने युद्धकला के स्वरूप को बदल दिया है। समझाइये। इसे संदर्भ में जे. एफ. सी. फुलर के विचारों का विवेचना कीजिये।
खण्ड-ब (Section-B)
6. Critically examine international efforst made for disarmament arms control.
निःशस्त्रीकरण तथा शस्त्र-नियंत्रण की दिशा में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर किए गये प्रयासों की समालोचना कीजिये।
7. How far, nuclear deterrence has been successful. In averting war on global level? Illustrate giving examples.
आणविक भयादोहन विश्व स्तर पर युद्ध रोकने में कहां तक सफल हुआ है? उदाहरण देकर समझाइये।
8. Discuss the Russian millitary strategy during Lenin and Stalin period.
लेनिन तथा स्टालिन के समय में रूसी सैन्य स्ट्रेटजी के विकास की व्याख्या कीजिये।
9. Define German concept of total war in the context of machine age.
मशीन युग के संदर्भ में जर्मनी की सम्पूर्ण युद्ध की कला को परिभाषित कीजिये।
10. Write short notes on any two of the following:
किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखेंः
(a) Concept of Mass Army.
जन सेना की अवधारणा।
(b) Allied Military Strategy during world War II.
द्वितीय विश्वयुद्ध में मित्र राष्ट्रों की सैन्य स्ट्रेटजी।
(c) Douhet's concept of Air Power.
‘वायु शक्ति’ के सम्बन्ध में डूहेट के विचार।
(d) Economic factor in Military Power.
सैन्य शक्ति में आर्थिक पहलू।
UPPCS Mains Questions 1995
Note:-
- Answer five questions in all. Question numbers 1 and 6 are compulsory. Apart from these, answer three other questions, in which at least one question is to be attempted from each section.
- All Questions carry equal marks.
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रश्न संख्या 1 और 6 अनिवार्य है। इनके अतिरिक्त तीन अन्य प्रश्न के उत्तर दीजिये, जिनमें प्रत्येक खण्ड से कम से कम एक प्रश्न करना है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ (Section-A)
1. Describe the kinds of war according to Machiavelli. What are his views on the relationship of War and Politics?
मेकियावेली के अनुसार युद्ध कितने प्रकार का होता है? उन्हीं के अनुसार युद्ध का राजनीति से क्या संबंध है?
2. Describe the concept of Strategy and Tactics according to Clausewitz. Clarify the difference between Strategy and Tactics.
स्ट्रेटजी एवं सामरिकी के सम्बन्ध में क्लाॅजविट्ज की अवधारणा को स्पष्ट करिए। स्त्रातेजी और सामरिकी के अन्तर को समझाइये।
3. Describe the fundamental elements of National power with special reference to the economic foundation of Military power.
राष्ट्र की सैनिक शक्ति के आर्थिक आधार के सन्दर्भ में राष्ट्रीय शक्ति के विभिन्न मूलतत्वों का वर्णन कीजिये।
4. To achieve the decisive victory, the cooperation of Air-Power is very much important. Describe the though of Douhet regarding the theorty of Air Power.
“युद्ध में निर्णायक विजय प्राप्त करने में वायुसेना का सहयोग बड़ा महत्वपूर्ण होता है।” इस कथन को स्पष्ट करते हुए वायुसेना के सम्बन्ध में डूहेट के विचारों का वर्णन करंे।
5. Describe the German concept of total war. In World war II. What was the strategy of Hitler?
सम्पूर्ण युद्ध के बारे में जर्मन अवधारणा को स्पष्ट करिये। द्वितीय विश्व-युद्ध में हिटलर की क्या स्ट्रेटजी थी?
खण्ड-ब (Section-B)
6. Describe the strategy adopted by Allied forces during World War II.
द्वितीय विश्वयुद्ध के समय मित्रराष्ट्रों द्वारा अपनाई गई स्ट्रेटजी को स्पष्ट कीजिये।
7. Discuss the evolution of Soviet-Military strategy as explained by Lenin.
लेनिन द्वारा प्रतिपादित रूसी सैन्य स्ट्रेटजी के विकास सम्बन्धी विचारों को स्पष्ट करिये।
8. What do you understand by the concept of arms control? How far it has succeded in maintaining world peace?
शस्त्र नियंत्रण की अवधारणा से आप क्या समझते हैं? विश्व शान्ति बनाये रखने में यह कहां तक सफल रही है?
9. Describe various aspects of conventional and nuclear deterrence, justifying its importance of National Defence.
किसी देश की सुरक्षा में प्रचलित तथा आणविक भयादोहन के विभिन्न पहलुओं की महत्ता को सिद्ध करते हुए अपने विचार प्रकट करिये।
10. Write brief notes on any two of the following:
निम्न में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त नोट लिखोः
(a) Napolen’s concept of mass army.
नैपोलियन द्वारा अपनाई गई ‘बड़ी सेना’ की अवधारणा।
(b) Relationship between Tactics and Logistics.
सामरिकी एवं सम्भर में सम्बन्ध।
(c) Political-Military strength of a Nation.
राष्ट्र की सैनिक-राजनैतिक शक्ति।