UPPCS (MAIN-SPECIAL) Questions for SOCIAL WORK (Second Paper)2004
निर्धारित समय {तीन घन्टे} {पूर्णांक : 200}
नोट :
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
Note :
(i) Answer five questions in all. Attempt two questions from each section compulsorily.
(ii) All questions carry equal marks.
खण्ड-अ (Section-A)
- पारिवारिक विघटन से आप क्या समझते हैं? कार्यरत दम्पत्तियों के परिवारों की विशेषताओं एवं समस्याओं पर प्रकाश डालिए।
What do you mean by family dis organization? Highlight the characteristics and problems of the families with working couples. - जाति एवं वर्ग में अंतर बताइए। जाति व्यवस्था में मुख्य परिवर्तनों तथा जातिवाद की समस्याओं पर प्रकाश डालिए।
Differentiate between caste and class. Highlight the major changes in caste system and problems of casteism. - विकलांगों की मनोसामाजिक एवं आर्थिक समस्याओं की विवेचना कीजिए तथा इनके पुनर्स्थापन में सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका बताइए।
Discuss the Psychosocial and economic problems of the handicapped and describe the role of social worker in their rehabilitation. - अनुसूचित जाति के बच्चों की समस्याओं को इंगित कीजिए तथा इन बच्चों के विकास के लिए किसी एक सरकारी योजना का वर्णन कीजिए।
Indicate the problems of schedule caste children and describe one of the Government schemes for their development. - बाल अपराध की अवधारणा स्पष्ट कीजिए तथा बाल सुधार गृह में सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका की व्याख्या कीजिए।
Discuss the concept of Juvenile delinquency and explain the role of social worker in reformatory home. -
निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिए :
(i) मादक द्रव्य व्यसन,
(ii) भिक्षावृत्ति।
Write notes on the following :
(i) Drug addiction,
(ii) Beggary. -
निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिए :
(i) निर्धनता,
(ii) बाल श्रमिक।
Write notes on the following :
(i) Poverty,
(ii) Child labour - “मनःचिकित्सकीय समाज कार्य, समाज कार्य का एक क्षेत्र है”- स्पष्ट कीजिए तथा मनोविकार रूग्णालय में मनःचिकित्सकीय सामाजिक कार्यकर्त्ता की भूमिका इंगित कीजिए।
“Psychiatric social work is one of the fields of social work.”- explain and indicate the role of psychiatric social working a Psychiatric hospital.
खण्ड-ब (Section-B)