UPPCS (Main-Special) Questions for Social work (First Paper)2004


निर्धारित समय {तीन घन्टे} {पूर्णांक : 200}

नोट : (i) कुल पाँच प्रश्न कीजिए।

(ii) सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

(iii) प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है।

Note :(i) Candidates should attempt any five questions.

(ii) All questions carry equal marks.

(iii) Attempt at least two questions from each section.

खण्ड-अ (Section-A)

  1. समाज-कार्य के मूल्यों की विवेचना कीजिए। भारतीय सामाजिक मूल्यों से ये किस प्रकार संबंधित है? स्पष्ट करें।
    Discuss the values of Social Work. How are they related to the values of Indian society? Explain.
  2. “समाज कल्याण की उन्नति में व्यावसायिक समाज-कार्य वैज्ञानिक एवं मानवतावादी प्रेरणाओं का उपयोग कर रहा है।” विवेचना कीजिए।
    ”Professional Social Work is making use of scientific and humanitarian motives for promoting social welfare.” Discuss.
  3. “सामाजिक वैयक्तिक सेवा कार्य वैयक्तिकीकरण की एक क्रिया है।” इस कथन पर टिप्पणी कर अपना मत दें।
    “Social case-work is a process of individualation.” Comment and give your views.
  4. ‘सामाजिक सामूहिक सेवा कार्य’ में कार्यक्रम आयोजन से क्या तात्पर्य है? कार्यक्रम आयोजन के महत्व एवं मुख्य चरणों की चर्चा कीजिए।
    What is Programme 'Planning in Social Group Work?' Discuss the importance and major steps involved in Programme Planning.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. समुदाय में शक्ति-संरचना से क्या तात्पर्य है? एक सामुदायिक कार्यकर्त्ता के रूप में आप इसका उपयोग समुदाय के संगठन के लिए किस प्रकार करेंगे? स्पष्ट करें।
    What is meant by power-structure in the community? How as a community worker, you will use it for the organization of the community? Explain.
  7. “प्रशासन एक सामूहिक क्रिया है।” इस कथन की विवेचना करें तथा समाज कल्याण शासन के आधारभूत सिद्धांतों का उल्लेख कीजिए?
    “Administration is a group process.” Discuss the statement and state the basic principles of social welfare administration.
  8. समाज-कार्य शोध के उद्देश्य तथा प्रकार्य क्या हैं? भारतवर्ष में समाज कार्य शोध का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।
    What are the goals and functions of Social Work Research? Evaluate critically the position of Social Work Research in India.
  9. सामाजिक क्रिया को कहां तक सामुदायिक संगठन की विधि माना जा सकता है? अपने परिचित समाज कल्याण के क्षेत्रों में से सामाजिक क्रिया के उदाहरण दीजिए।
    How far Social Action can be considered as the method of Community organizations? Give examples of Social Action in the field of Social Welfare that you are acquainted with.