UPPCS (Main-Special) Questions for Public Administration (First Paper)2008
{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}
निर्देषः- 1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है।
2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ(Section-A)
- निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक की न हो :
(अ) ‘‘लोक प्रशासन सार्वजनिक परिदृश्य में सहकारी सामूहिक प्रयास है।’’
(ब) ‘‘सामान्यज्ञ-विशेष विवाद’’
(स) ‘‘प्रशासनिक व्यवहार में मनोबल का महत्व’’
(द) ‘‘प्राधिकार तथा उत्तरदायित्व साथ-साथ चलते हैं।’’
Write short notes on any three of the following in not more than 200 words :
(a) “Public administration is cooperative group effort in public setting.”
(b) “Generalist-specialist controversy.”
(c) “The importance of morale in administrative behaviour.”
(d) “Authority and Responsibility go together.” - विकासशील समाजों में लोक प्रशासन की भूमिका की विवेचना कीजिये।
Discuss the role of public administration in developing societies. - वेबर के अधिकारी तंत्र सिद्धान्त की विवेचना कीजिये। इसकी आलोचना के मुख्य बिन्दुओं पर टिप्पणी कीजिए।
Discuss Weber's theory of Bureaucracy. Comment upon its main points of criticism. - निर्णय निर्माण के क्षेत्र में हर्बर्ट साइमन के योगदान का आलोचनात्मक विवेचन कीजिए।
Critically discuss the contribution of Herbert Simon in the field of decision making. - निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
(अ) ‘‘नवीन लोक प्रशासन’’
(ब) ‘‘सूत्र एवं स्टाफ अभिकरण’’
(स) ‘‘वित्त पर विधायी नियंत्रण’’
Write short note on any two of the following in not more than 300 words :
(a) “New Public Administration”
(b) “Line and Staff Agencies”
(c) “Legislative control over Finance” - प्रशासनिक सुधार की अवधारणा एवं उसकी प्रक्रिया का परीक्षण कीजिए।
Examine the concept and process of Administrative Reforms. - तुलनात्मक लोक प्रशासन के क्षेत्र में रिग्ज के योगदान का विश्लेषण कीजिए।
Analyse the contribution of Riggs in the field of Comparative Public Administration. - नीति निर्माण की प्रक्रिया की विवेचना कीजिये। इसके क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं पर टिप्पणी कीजिए।
Discuss the process of policy formulation. Comment upon the problems in its implementation.
खण्ड-ब(Section-B)