U.P.P.C.S. (Main-Special) Questions for राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (प्रथम प्रश्न-पत्र) 2008
Time: 3 Hours][Maximum Marks. 200
नोटः-
- कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिये, जिनमे से प्रत्येक खण्ड में से कम से कम दो प्रश्न हों।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
Note:–
- Answer any five questions in all, of which at least two should be from each section
- All questions carrly equal marks
खण्ड-अ (Section-A)
- निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
(अ) “राज्य व्यक्ति का वृहद स्वरूप है।” (प्लेटो)
(ब) “राज्य के किसी भी सिद्धांत को उसके समय के परिप्रेक्ष्य को जाने बिना समझा नहीं जा सकता।”
(स) “आदर्श राज्य के आदर्श कानूनों का पूर्ण स्वैच्छिक अनुपालन ही पूर्ण स्वतंत्रता है।” (हीगल)
(द) “एक संतुष्ट सूअर होने से एक असंतुष्ट मनुष्य होना बेहतर है; एक संतुष्ट मूर्ख से एक असंतुष्ट सुकरात होना बेहतर है।” (जॉन स्टुअर्ट मिल)
Comment on any three of the following statements in not more than 200 words each:
- जॉन राल्स के न्याय सिद्धांत को संक्षेप में समझाइए। उसकी रॉबर्ट नॉजिक तथा अमर्त्य सेन के न्याय सिद्धांतों से तुलना करें। Explain briefly John Rawl's Theory of Justice. Compare it with that of Robert Nozick and Amartya Sen.
- क्या आप मार्क्स के इस कथन से सहमत हैं कि पूंजीवादी व्यवस्था में राज्य पूंजीपतियों के सामूहिक हितों की देख-रेख करने वाली एक समिति है। अपनी सहमति या असहमति के कारणों को बताइए। Do you agree with Marx's statement that State under capitalism is a committee of managing the common affairs of the bourgeoise? Give reasons for your agreement or disagreement.
- सी० बी० मैक्फर्सन के लोकतान्त्रिक सिद्धांत की आलोचनात्मक विवेचना करें। Critically discuss C.B. Macpherson's Theory of Democracy.
- केशवानंद भारती मुकदमें में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रतिपादित ‘संविधान के मूल ढांचे’ के सिद्धांत क्या है? इसने भारत में व्यवस्थापिका-न्यायपालिका संबंधों को कैसे प्रभावित किया है? What is the 'basic of Constitution Theory' as propounded by the Supreme Court of India in the Keshvanand Bharti Case? How has it impacted the Legislature- Judiciary relations in India?
- भारत के सीमावर्ती राज्यों में बढ़ रही राजनैतिक हिंसा यह दिखाती है कि भारतीय संघीय व्यवस्था ठीक से काम नहीं कर रही है। क्या आप इस बात से सहमत हैं? अपने उत्तर को उदाहरण सहित स्पष्ट करें। The growing political violence in the bordering States of India shows that Indian Federalism is not working well. Do you agree with this statement? Support your answer with examples.
- विकासशील देशों की राजनीति में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की भूमिका की आलोचनात्मक व्याख्या करें। Critically examine the role of multinational companies in the politics of developing countries.
- निम्न मे से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखेंः
(अ) भारतीय राजनीति में ‘सोशल इन्जीनियरिंग’
(ब) इन्द्रधनुषीय गठबंधन व सैण्डविच गठबंधन’
(स) नक्सलवाद
(द) ‘हिंद स्वराज’ में आधुनिकता की आलोचना
Write notes on any two of the following:
(a) "The State is individual writ large." (Plato)
(b) "No theory of the State is ever intelligible save in the context of its time." (Laski)
(c) "Perfect willing obedience to the perfect laws of the perfect State is perfect freedom." (Hegel)
(d) "It is better to be a Human being dissatisfied then a pig satisfied; better to be a socrates dissatified than a fool satisfied." (John Stuart Mill)
खण्ड-ब (Section-B)
(a) Social Engineering in Indian Politics
(b) Rainbow Coalition and Sandwich Coalition
(c) Naxalism
(d) Critique of Modernity in 'Hind Swaraj'