UPPCS Main Special Questions for GEORAPHY (First Paper) 2008
Time : Three hours][Maximum Marks : 200
नोट :-
- प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों को चुनते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
- अपने उत्तरों को समुचित रेखा-मानचित्रों और आरेखों की सहायता से स्पष्ट कीजिये।
Note :-
- Attempt five questions in all, selecting at least two questions from each Section.
- All questions carry equal marks.
- Illustrate your answers with suitable sketch-maps and diagrams.
खण्ड-अ (Section-A)
- समुद्री तट रेखाओं के विकास एवं वर्गीकरण को सोदाहरण व्याख्या कीजिये। Explain with examples the evolution and classification of ocean shore line.
- विश्व के त्रि-कोषकीय याम्योत्तरीय वायु संचरण की विवेचना कीजिये। Discuss the tri-cellular meridional wind circulation of the world.
- समुद्री जल की लवणता के कारकों को समझाइये। इसके ऊर्ध्वाधर वितरण पर प्रकाश डालिये। Bring out the factors of salinity of ocean waters. Highlight its vertical distribution
- निम्नलिखित में से किन्हीं दो का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये-(अ) पृथ्वी की संरचना,
(ब) चर्नोजम मिट्टियाँ,
(स) जीवोम।
Examine critically any two of the following :
- “वास्तविक जीवन में तथ्यों की सार्थकता मनुष्य के सोद्देश्यपूर्ण अभिप्राय से पुष्टी होती है।” इस कथन के संदर्भ में घटना- क्रिया-विज्ञान एवं प्रत्यक्षवाद पर प्रकाश डालिए। "The meaningfulness of facts in real life is confirmed by the purposive attitude of man." In context of this statement highlight phenomenology and positivism.
- संसाधनों की संकल्पना एवं उनके वर्गीकरण का सकारण विवरण दीजिए। Give a reasoned account of the concept and classification of resources
- क्रिस्टालर के केन्द्र स्थल सिद्धान्त का वर्तमान संदर्भ में मूल्यांकन कीजिए। Evaluate the central place theory of Christaller in the present context.
- निम्नलिखित में से किन्हीं दो की व्याख्या कीजिये :
(अ) वैश्विक व्यापार केन्द्र।
(ब) विश्व की समसामयिक भू-राजनीतिक समस्या।
(स) अंतर्राष्ट्रीय प्रवजन के परिणाम
Explain any two of the following :
(a) Structure of the earth,
(b) Chernozem soils,
(b) Biome.
खण्ड-ब (Section B)
(a) Global trade centres.
(b) Contemporary geo-political problem of the world.
(c) Consequences of international migration.