UPPCS (Main-Special) Questions for GEOGRAPHY (Second Paper) 2004


Time : Three hours] [Maximum Marks : 200

नोट:-

  1. प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्नों का चयन करते हुए कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
  2. प्रश्न संख्या 1 अनिवार्य है।
  3. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

Note :-

  1. Attempt five questions in all selecting at least two questions from each section.
  2. Question No. 1 is compulsory.
  3. All question carry equal marks.

खण्ड-अ (Section-A)

  1. निम्नलिखित पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए:
    (अ) मृदा संरक्षण की विधियाँ।
    (ब) भारत में नगरीय नीति।
    (स) भारत में जल परिवहन की सम्भावनाएँ।
    (द) भारत में जल-संभर प्रबन्ध।
  2. Write explanatory notes of the following :
    (a) Methods of soil erosion.
    (b) Urban policy in India.
    (c) Prospects of water transport in India.
    (d) Watershed management in India.
  3. भारत में वन-अपरोपण के कारणों तथा परिणामों की विवेचना कीजिए एवं वन-आरोपण को रोकने हेतु उपाय सुझाइए।
  4. Discuss the causes and consequences of deforestation in India and suggest measures for controlling deforestation.
  5. भारत में कालिक एवं स्थानिक जनसंख्या-वृद्धि का विवरण प्रस्तुत कीजिए।
  6. Give an account of the temporal and spatial population growth in India.
  7. भारत में बंजर भूमि की समस्या की व्याख्या कीजिए तथा उनके सुधार हेतु समुचित रणनीतियों को सुझाइए।
  8. Explain the problem of wastelands in India and suggest suitable strategies for their reclamation.

    खण्ड-ब (Section-B)

  9. भारत में ऊर्जा संसाधनों के उत्पादन एवं उपयोग की प्रमुख विशिष्टताओं का विश्लेषण कीजिये।
  10. Analyse the salient features of the production and utilization of power resources in India.
  11. भारत को औद्योगिक क्षेत्रों में विभाजित कीजिए और किसी एक में औद्योगिक विकास के प्रतिरूप का वर्णन कीजिए।
  12. Divide India into industrial regions and describe the patterns of industrial development in any one of them.
  13. पंचवर्षीय योजनाओं में शुरू की गयी भारत की विकास की नीतियों का परीक्षण कीजिए।
  14. Examine the regional development policies of India initiated during the Five Year Plans.
  15. भारत में केन्द्र-राज्य सम्बन्धों के भौगोलिक आधारों पर व्याख्यात्मक टिप्पणियाँ लिखिए।
  16. Write explanatory notes on geographical sbasis of centre-state relations in India.