UPPCS (Main-Special) Questions for ECONOMICS (Second Paper) 2004
Time : Three hours] [Maximum Marks : 200
नोट:-
- कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक खंड से कम से कम दो प्रश्न अनिवार्य हैं।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
Note :-
- Answer five questions in all. At least two questions from each section are compulsory.
- All questions carry equal marks.
खण्ड-अ (Section-A)
- निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखियेः
(अ) भारत में जनसंख्या के व्यवसायिक प्रतिरूप में परिवर्तन।
(ब) जनसंख्या वृद्धि एवं आर्थिक विकास।
(स) भारत में ऊर्जा के स्रोत तथा ऊर्जा संकट।
Write notes on the following: - भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि के योगदान की विवेचना कीजिए। Discuss about the contribution of agriculture in Indian economy.
- लघु एवं कुटीर उद्योगों को परिभाषित कीजिये। इनकी प्रमुख समस्याएं क्या हैं? इनकी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा उठाये गये उपायों की विवेचना कीजिये। Define small and cottage industries. What are their main problem? Discuss the measures undertaken by the Government to solve their problem.
- 1991 के पश्चात् केन्द्र सरकार के कर स्रोतों में हुए संरचनात्मक परिवर्तनों पर आलोचनात्मक टिप्पणी कीजिये। Write a critical note on the structural changes in tax revenue sources of the Central Government after 1991.
- निम्नलिखित पर टिप्पणियाँ लिखियेः
(अ) उत्तर प्रदेश सरकार की कर आय के प्रमुख स्रोत।
(ब) केन्द्रीय बजटों में राजकोषीय घाटे की प्रवृत्तियां।
(स) भारतीय रुपये की परिवर्तनीयता।
Write notes on the following: - भारत में मौद्रिक नीति के उद्देश्यों और तकनीकों पर एक संक्षिप्त निबंध लिखिये। Write a short essay on 'Objectives and Techniques of Monetary Policy in India.
- विश्व व्यापार संगठन से आप क्या समझते हैं? भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसके अनुकूल व प्रतिकूल प्रभावों का विश्लेषण कीजिए। What do you mean by the World Trade Organisation? Analyse its favourable and unfavourable effects on the Inidan economy.
- भारत में विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं के वित्तीय संसाधनों की तुलना कीजिये। समय के साथ इनमें किस प्रकार के परिवर्तन आए हैं? Compare financial resources for different Five Year Plans in India. What changes have come about in them with the passage of time?
(a) Change in Occupational Pattern of population in India.
(b) Population Growth & Economic Development.
(c) Sources of Energy and Energy Crisis in India.
खण्ड-ब (Section-B)
(a) Major sources of tax revenue of Uttar Pradesh Government.
(b) Tends in fiscal dificit of Union Budgets.
(c) Convertibility of Indian Rupees.