Civil Services Main Examination Zoology (Optional) Paper II up to 2021


Civil Services Main Examination-2021

Section- A

1.Write your answer in about 150 words for each of the following:10×5=50

निम्नलिखित प्रत्येक के लिये लगभग 150 शब्दों में अपना उत्तर लिखियेः

(a) Describe the requirement of proteins for the initiation of transcription in an eukaryote.10

एक सुकेन्द्रकी (यूकैरियाट) में अनुलेखन की शुरुआत करने में प्रोटीन की आवश्यकता का वर्णन कीजिए।

(b) What is modern concept of gene? Describe the test of allilism with suitable example.10

जीन की आधुनिक अवधारणा क्या है? विकल्पता (एलिलिज्म) के परीक्षण का वर्णन उपयुक्त उदाहरण सहित कीजिए।

(c) Define mimicry. Discuss the types of mimicry with suitable examples.10

अनुहरण (मिमिक्री) को परिभाषित कीजिए। उपयुक्त उदाहरणों के साथ मिमिक्री के प्रकारों का वर्णन कीजिए।

(d) Describe the use of molecular techniques in animal taxonomy.10

जन्तु वर्गिकी में आण्विक तकनीकों के उपयोग का वर्णन कीजिए।

(e) What is cladistics? Discuss the international code of biological nomenclature.10

वंशशाखिकी (क्लैडिस्टिक्स क्या है? जैविक नामपद्धति के अन्तर्राष्ट्रीय कोड का वर्णन कीजिए।


2. (a) What is cell cycle? Draw an overview of molecular events during cell cycle. Discuss the role of protein kinases in the regulation of meiotic cell cycle.20

कोशिका चक्र क्या है? कोशिका चक्र के दौरान आण्विक घटनाओं का सिंहावलोकन कीजिए। अर्धसूत्री कोशिका चक्र के नियमन में प्रोटीन काइनेजेस की भूमिका का वर्णन कीजिए।

(b) Lysosomes are polymorphic, justify. Draw a diagram representing the dynamic aspect of lysosome system. Write down the functions of lysosomes.15

लयनकाय (लाइसोसोम्स) बहुरूपी होते है, सिद्ध कीजिए। लाइसोसोम प्रणाली के गतिशील पहलू को दर्शाते हुए आरेखित कीजिए। लाइसोसोम्स के कार्यों को कलमबंद कीजिए।

(c) Glycoproteins are asymmetrically distributed in a plasma membrane, explain. Give an overview of membrane function.15

प्रद्रव्य (प्लाज्मा) झिल्ली में ग्लाइनकोप्रोटीन असममित रूप से वितरित होते हैं, स्पष्ट कीजिए। झिल्ली के कार्यों का एक सिंहावलोकन प्रस्तुत कीजिए।


3. (a) What is chromosome mutation? Describe various types of polyploidy with suitable examples. Add a note on phenotypic effects of polyploidy. 20

गुणसूत्र उत्परिवर्तन क्या है? विभिन्न प्रकार की बहुगुणिता (पॉलीप्लोइडी) का वर्णन उपयुक्त उदाहरणों के साथ कीजिए। बहुगुणिता के लक्षण प्ररूपी प्रभावों पर एक टिप्पणी भी लिखिए।

(b) What is chromosome theory of linkage? Describe the methods for determination of linkage using suitable examples.15

सहलग्रता (लिंकेज) का गुणसूत्र सिद्धांत क्या है? उपयुक्त उदाहरणों का प्रयोग करते हुए सहलग्रता के निर्धारण की विधियों का वर्णन कीजिए।

(c) What is Mendel's dihybrid cross? Discuss the mechanism of independent assortment using suitable example.15

मैण्डल का द्विसंकर (डाईहायब्रिड) क्रास क्या है? स्वतंत्र अपव्यूहन (इंडिपेन्डेंट एसोर्टमेंट) की क्रियाविधि की विवेचना उपयुक्त उदाहरण के साथ कीजिए।


4. (a) What is isolation? Describe the major isolating mechanisms which lead to speciation. 20

पृथक्करण क्या है? उन प्रमुख पार्थक्य क्रियाविधियों का वर्णन कीजिए जो जाति उद्भवन की ओर ले जाती हैं।

(b) Enlist theories of origin of life. Explain the theory of biochemical evolution proposed by Oparin and Haldane.15

जीवन की उत्पत्ति के सिद्धांतों को सूचीबद्ध कीजिए। ओपेरिन एवं हेल्डेन द्वारा प्रस्तावित जैवरासायनिक विकास के सिद्धांत की व्याख्या कीजिए।

(c) What is fossil data? Discuss the chronological order of human evolution with suitable examples.15

जीवाश्म डाटा क्या है? मानव विकास के कालानुक्रमिक क्रम की विवेचना उपयुक्त उदाहरणों के साथ कीजिए।


Section- B

5.Write your answer in about 150 words for each of the following:10×5=50

निम्नलिखित प्रत्येक के लिये लगभग 150 शब्दों में अपना उत्तर लिखिएः

(a) Fatty acids regulate the nature of lipids, justify.10

वसा (लिपिड) की प्रकृति को वसा अम्ल (फैटी एसिड्स) नियंत्रित करते हैं, सिद्ध कीजिए।

(b) Define coenzyme. Explain the role of coenzymes in the regulation of metabolic reactions by giving suitable examples.10

सहएन्जाइम (कोएन्जाइम) को परिभाषित कीजिए। उपापचयी अभिक्रियाओं के नियमन में कोएन्जाइम की भूमिका की व्याख्या उदाहरण सहित कीजिए।

(c) Explain the respiratory regulation of acid-base balance.10

अम्ल-क्षार संतुलन के श्वसन नियमन की व्याख्या कीजिए।

(d) Describe the rapidly acting synaptic transmitters with suitable examples.10

तेजी से कार्य करने वाले अंतर्ग्रथनी संचारियों (सायनैप्टिक ट्रान्समीटरस्) का उदाहरणों सहित वर्णन कीजिए।

(e) What is sperm capacitation? Describe the method of mammalian sperm capacitation in vitro.10

शुक्राणु क्षमतायन (स्पर्म कैपेसिटेंशन) क्या है? पात्रे (इन विट्रो) में स्तनधारी शुक्राणु क्षमतायन विधि का वर्णन कीजिए।


6.(a) What are peptide hormones?With the help of schematic diagram, Discuss the epinephrine cascade for the glucose release from hepatocytes. 20

पेप्टाइड हार्मोन क्या हैं? व्यवस्था आरेख (स्कीमैटिक डायग्राम) की सहायता से यकृताणुओं (हीपैटोसाइट्स) से ग्लूकोज विमोचन के लिए एपिनेक्रिन कैस्केड की विवेचना कीजिए।

(b) Cyclic AMP is a second messenger. Justify. Discuss the importance of cyclic AMP in intracellular signal transduction with suitable example.15

चक्रीय (साइक्लिक) ए.एम.पी. एक द्वितीयक दूत (सैकेंड मैसेंजर) है, सिद्ध कीजिए। आन्तःकोशिक संकेत पारक्रमण (इंट्रासेल्युलर सिग्नल टान्सडक्शन) में चक्रीय ए.एम.पी. के महत्व की उपयुक्त उदाहरण सहित विवेचना कीजिए।

(c) What is bioenergetics? Discuss the role of second law of thermodynamics in energy transduction.15

जैव और्जिकी (बायोएनर्जेटिक्स) क्या है? ऊर्जा पारक्रमण में उष्मागतिकी के द्वितीय नियम की भूमिका की विवेचना कीजिए।


7.(a) Explain the basic stimuli causing pancreatic secretion. Discuss the role of pancreas in major food digestion. 20

अग्न्याशय स्राव पैदा करने वाले मूल उद्दीपनों की व्याख्या कीजिए। प्रमुख खाद्य पाचन में अग्न्याशय की भूमिका की विवेचना कीजिए।

(b) Explain the transport of oxygen in blood. Discuss the factors that shift oxygen-hemoglobin dissociation curve.15

रक्त में आक्सीजन के परिवहन की व्याख्या कीजिए। आक्सीजन-हीमोग्लोबिन वियोजन वक्र को स्थानांतरित करने वाले कारकों की विवेचना कीजिए।

(c) Describe the functional anatomy of cochlea with suitable diagram. Write down the functions of organ of corti.15

कर्णावर्त (कॉक्लिया) की प्रकार्यात्मक शरीर रचना का उपयुक्त आरेख के साथ वर्णन कीजिए। कॉर्टी अंग के कार्यों को स्पष्ट कीजिए।


8.(a) What are morphogens? Describe the cellular differentiation during morphogenesis. 20

आकारजन (मार्फोजेन्स) क्या हैं? आकारजनन के दौरान कोशिकीय विभेदन का वर्णन कीजिए।

(b) What are gap junction proteins? Discuss the roles of connexins in cellular interaction.15

अंतराल संधि (गैप जंक्शन) प्रोटीन्स क्या हैं? कोशिकीय पारस्परिक क्रिया में कनेक्सिन्स की भूमिकाओं की विवेचना कीजिए।

(c) What is primordial germ cell? With the help of suitable diagram, discuss the process of oogenesis.

प्राइमोर्डियल जनन कोशिका क्या है? उपयुक्त आरेख की सहायता से अण्डजनन प्रक्रिया का वर्णन कीजिए।


Civil Services Main Examination-2020

Section A

1.(a) What is Wobble hypothesis? How does it explain degeneracy in genetic code? 10

वॉबल परिकल्पना क्या है? यह आनुवंशिक कोड की अपह्रासनता को कैसे समझाता है?

(b)Describe the mechanism of sex determination in Drosophila. 10

ड्रोसोफिला में लिंग-निर्धारण क्रियाविधि का वर्णन कीजिए।

(c)Differentiate between sympatric and parapatric speciation with suitable examples.10

समस्थानिक (सिम्पैट्रिक) और पैरापैट्रिक जाति उद्धवन के बीच अंतर उपयुक्त उदाहरणों सहित स्पष्ट कीजिए।

(d)Describe the origin of code for zoological nomenclature.10

प्राणी नामपद्धति के लिए कोड की उत्पत्ति का वर्णन कीजिए।

(e)Describe the sequence specific DNA binding proteins.10

अनुक्रम विशिष्ट डी.एन.ए. बंधनी प्रोटीनों का वर्णन कीजिए।


2.(a)Draw an overview of eukaryotic cycle. Describe the role of cyclins in the regulation of cell cycle. 20

यूकैरियोटिक कोशिका चक्र का अवलोकन कीजिए। कोशिका चक्र के नियमन में साइक्लिनों की भूमिका का वर्णन कीजिए।

(b)What is transgenesis? Describe the methods for gene transfer in animals and its applications. 15

पारजीनता (ट्रान्सजेनेसिस) क्या है? जन्तुओं में जीन स्थानान्तरण की विधियों एवं इसके अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए।

(c)Define paleontology. Discuss the chronological order of elephant evolution.15

जीवाश्मिकी (पैलिऑन्टोलॉजी) को परिभाषित कीजिए। हाथी के विकास के कालानुक्रमिक क्रम का वर्णन कीजिए।


3.(a)Define mutation. Describe the types, causes and applications of mutations.20

उत्परिवर्तन को परिभाषित कीजिए। उत्परिवर्तनों के प्रकारों, कारणों और अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए।

(b)What is nucleosome? Explain the functional elements of eukaryotic chromosomes.15

केंद्रिकाभ (न्यूक्लियोसोम) से क्या अभिप्राय है? यूकैरियोटिक गुणसूत्रों के क्रियाशील तत्वों की व्याख्या कीजिए।

(c)What is RAPD? Give an account of the general methods for mapping human genome.15

आर.ए.पी.डी. से क्या अभिप्राय है? मानव जीनोम के मानचित्रण की सामान्य विधियों को स्पष्ट कीजिए।


4.(a)What is Hardy-Weinberg equilibrium? Describe the principles, mechanism and its applications in population genetics. 20

हार्डी-वीनबर्ग संतुलन से क्या अभिप्राय है? जनसंख्या आनुवंशिकी में इसके सिद्धान्तों, प्रक्रिया एवं अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए।

(b)Draw an ultrastructure of plasma membrane. Discuss the roles of lipids in the regulation of membrane fluidity.15

प्लैज्मा झिल्ली की परासंरचना का चित्रण कीजिए। झिल्ली की तरलता के नियमन में लिपिडों की भूमिका का वर्णन कीजिए।

(c)Explain biodiversity. Discuss different grades and factors affecting the distribution of animal biodiversity.15

जैव विविधता को स्पष्ट कीजिए। जन्तु जैव विविधता के वितरण को प्रभावित करने वाली विभिन्न श्रेणियों एवं कारकों का वर्णन कीजिए।


Section B


5.(a) Describe the basic structure and functions of immunoglobulins. 10

प्रतिरक्षाग्लोब्युलिनों (इम्यूनोग्लोब्युलिनूस) की आधारी संरचना एवं क्रियाओं का वर्णन कीजिए।

(b)Draw a typical neuron action potential. Discuss the ionic basis for the propagation of nerve impulse. 10

प्रारूपी तंत्रिकाकोशिका के क्रिया विभव का चित्रण कीजिए। तंत्रिका आवेग के संचरण में आयनी आधार का वर्णन कीजिए।

(c) Enlist the composition of salvia. Describe the mechanism of secretion of saliva.10

लार में पाये जाने वाले तत्वों को सूचीबद्ध कीजिए। लार के स्रवण की क्रियाविधि का वर्णन कीजिए।

(d) Give a schematic representation of differentiation of sexual phenotypes during early embryonic development in mammals.10

स्तनधारियों के आरंभिक भ्रूणीय विकास की अवधि में लैंगिक लक्षणप्ररूपियों में आने वाले बदलाव को योजनाबद्ध तरीके से आलेखित कीजिए।

(e) "Calcium is an initiator of cortical granules reaction." Explain.10

‘कैल्सियम वल्कुट कणिका अभिक्रिया का प्रारंभक है’। समझाइए।


6.(a) Define oxidative phosphorylation. Describe the theories of mechanism of ATP synthesis. 20

ऑक्सीकर फॉस्फोरिलीकरण को परिभाषित कीजिए। ए.टी.पी. संश्लेषण की क्रियाविधि के सिद्धान्तों का वर्णन कीजिए।

(b) What is the general mechanism of blood coagulation? Describe the intrinsic pathway for the initiation of blood clotting.15

रक्त स्कंदन की सामान्य क्रियाविधि क्या है? रक्त स्कंदन को प्रारंभ करने के लिए नैज (इंट्रिन्सिक) पथ का वर्णन कीजिए।

(c) What are embryonic stem cells? Discuss the isolation, differentiation and therapeutic applications of embryonic stem cells.

भ्रूणीय मूल कोशिकाओं से क्या अभिप्राय है? भ्रूणीय मूल कोशिकाओं के पृथक्करण, विभेदीकरण एवं चिकित्सीय अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए।


7.(a) Enlist the sources of energy for muscle contraction. Describe the mechanism of contraction of skeletal muscle. 20

पेशी संकुचन में ऊर्जा के स्रोतों को सूचीबद्ध कीजिए। कंकालीय पेशी संकुचन की क्रियाविधि का वर्णन कीजिए।

(b) "Glycolysis is considered as metabolic hub." Justify.15

‘ग्लाइकोलिसिस को उपापचयी केंद्र समझा जाता है’। सिद्ध कीजिए।

(c) What is metamorphosis? Explain the role of thyroxine in the regulation of amphibian metamorphosis.15

कायांतरण से क्या अभिप्राय है? उभयचर कायांतरण के नियमन में थायरॉक्सिन की भूमिका की व्याख्या कीजिए।


8.(a) Define programmed cell death. Explain the molecular mechanism and significance of apoptosis during early embryonic development. 20

योजनाबद्ध कोशिका मृत्यु को परिभाषित कीजिए। प्रारंभिक भ्रूणीय विकास की अवधि में एपोप्टोसिस की आण्विक क्रियाविधि एवं महत्व की व्याख्या कीजिए।

(b) What are vitamins? Describe the types and biological roles of fat-soluble vitamins.15

विटामिन क्या है? वसा में घुलनशील विटामिनों के प्रकार एवं जैविक भूमिका का वर्णन कीजिए।

(c) Describe the process of glomerular filtration. Discuss the determinants of glomerular filtration rate in human.15

केशिकागुच्छीय निस्यंदन प्रक्रम का वर्णन कीजिए। मानव में केशिकागुच्छीय निस्यंदन दर के निर्धारकों का वर्णन कीजिए।