Civil Services Main Examination Zoology (Optional) Paper I up to 2021
Civil Services Main Examination-2021
Section- A
1. Write notes in about 150 words each for Q. Nos. 1(a) to 1(d) and answer Q. No. 1(e):10×5=50
प्रश्न संख्या 1(a) से 1(d) तक प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी लिखिए और प्रश्न संख्या 1(e) का उत्तर दीजिएः
(a) Canal system in sponges
स्पंजों में नाल प्रणाली
(b) Nematocysts of Aurelia
ऑरिलिया के निमेटोसिस्ट
(c) Trochophore larva and its evolutionary significance
ट्रोकोफोर लार्वा और इसका विकासवादी महत्त्व
(d) Origin of tetrapods
चौपायों (टेट्रापोड्स) की उत्पत्ति
(e) Draw a well-labelled diagram of avian brain.
पक्षी (एवियन) मस्तिष्क का एक नामांकित चित्र बनाइए।
2. (a) What is metamorphosis? Describe the hormonal regulation of metamorphosis in insects.20
कायांतरण क्या है? कीटों में कायांतरण के हॉर्मोनल विनियमन का वर्णन कीजिए।
(b) What is alternation of generations? Illustrate this phenomenon with life history of Obelia.15
पीढ़ियों का प्रत्यावर्तन क्या है? ओबेलिया के जीवन-इतिहास के साथ इस परिघटना को स्पष्ट कीजिए।
(c) Describe the structure and functions of internal ear in mammals.15
स्तनधारियों में आंतरिक कान की संरचना और कार्यों का वर्णन कीजिए।
3. (a) What is hypothalamo-pituitary axis? Draw a well-labelled diagram of pituitary gland and describe the functions of its hormones. 20
हाइपोथैलेमो-पिट्यूटरी अक्ष क्या है? पीयूष (पिट्यूटरी) ग्रंथि का एक नामांकित चित्र बनाइए और इसके हॉर्मोनों के कार्यों का वर्णन कीजिए।
(b) Define nephridium. Describe the various types of nephridia found in Pheretima.15
वृक्कक नलिका (नेफ्रिडियम) को परिभाषित कीजिए। फेरेटिमा में पायी जाने वाली विभिन्न प्रकार की वृक्कक नलिकाओं (नेफ्रिडिया) का वर्णन कीजिए।
(c) Describe the respiratory organs and mechanism of respiration in Pila.15
पाइला में श्वसन अंगों और श्वसन की क्रियाविधि का वर्णन कीजिए।
4. (a) Define double circulation. Give a comparative account of heart in reptiles, birds and mammals. 20
दोहरे परिसंचरण को परिभाषित कीजिए। सरीसृपों, पक्षियों और स्तनधारियों में हृदय का तुलनात्मक विवरण दीजिए।
(b) Describe habitat, habits and life history of Branchiostoma.15
ब्रांकिओस्टोमा के आवास, आदतों और जीवन-इतिहास का वर्णन कीजिए।
(c) Give an illustrated account of life cycle of Leishmania.15
लीशमैनिया के जीवन-चक्र का सचित्र विवरण दीजिए।
Section- B
5.Write notes on the following in about 150 words each:10×5=50
निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी लिखिएः
(a) Vermiculture
कृमि संवर्धन/केंचुआ संवर्धन (वर्मीकल्चर)
(b) F.I.S.H
एफ.आई.एस.एच.
(c) Biological clock
जैविक घड़ी
(d) Ecological succession
पारिस्थितिकीय अनुक्रमण/उत्तरवर्तन
(e) Biodiversity hotspots
जैव विविधता हॉटस्पॉट
6.(a) Define correlation. Explain its types and methods of computing coefficient of correlation.20
सहसंबंध को परिभाषित कीजिए। सहसंबंध के प्रकार और इसके गुणांक की गणना के तरीकों की व्याख्या कीजिए।
(b) Write a note on ecological pyramids with suitable examples.15
पारिस्थितिक पिरामिडों पर उपयुक्त उदाहरणों सहित एक टिप्पणी लिखिए।
(c) What are pheromones? Discuss their role in insects. 15
फेरोमोन क्या हैं? कीटों में उनकी भूमिका की चर्चा कीजिए।
7.(a) What is transgenesis? Describe the methods and applications of transgenesis in animals. 20
ट्रांसजेनेसिस क्या है? जानवरों में ट्रांसजेनेसिस की विधियों और अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए।
(b) Describe the principle and applications of polymerase chain reaction (PCR).15
पॉलिमरेज श्रृंखला अभिक्रिया (पी.सी.आर.) के सिद्धांत और अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए।
(c) Explain the process of learning and memory in animals with suitable example.15
जानवरों में सीखने और स्मृति (याददाश्त) की प्रक्रिया को उपयुक्त उदाहरण सहित समझाइए।
8.(a) Define ecosystem. Discuss the structure and functions of ecosystem.20
पारिस्थितिकी तंत्र को परिभाषित कीजिए। पारिस्थितिकी तंत्र की संरचना और कार्यों का वर्णन कीजिए।
(b) What is apiculture? Describe the various methods of beekeeping and also add a note on the uses of honey.15
मधुमक्खी-पालन क्या है? मधुमक्खी-पालन की विभिन्न विधियों का वर्णन कीजिए और शहर के उपयोगों पर एक टिप्पणी भी लिखिए।
(c) Differentiate between SEM and TEM. 15
एस.ई.एम. और टी.ई.एम. के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए।
Civil Services Main Examination-2020
Section A
1.Write notes on the following in about 150 words each:10×5=50
निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी लिखिएः
(a) Gamonotogamy in Monocystis 10
मोनोसिस्टिस में गैमॉन्टोगैमी
(b) Skeleton in sponges 10
स्पंजों में कंकाल
(c) Describe different kinds of coral reefs on the basis of their formation 10
प्रवाल भित्तियों के निर्माण के आधार पर उनके विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिए।
(d) Write a note on general characters of Prototheria 10
प्रोटोथिरीया के सामान्य लक्षणों पर टिप्पणी लिखिए
(e) Flight adaptations in birds 10
पक्षियों में उड्डयन अनुकूलन
2.(a) With the help of labelled diagrams, describe the mouth parts of house-fly, butter-fly and honey bee. 20
घरेलू मक्खी, तितली एवं मधुमक्खी के मुखांगों का वर्णन सुचिह्नित चित्रें की सहायता से कीजिए।
(b) With the help of suitable diagrams, describe the different stages of life cycle of Nereis. 15
नैरिस के जीवन-चक्र की विभिन्न अवस्थाओं का वर्णन उपयुक्त चित्रों की सहायता से कीजिए।
(c) With the help of labelled diagrams, give an account of the larvae found in Asteroidea, Ophiuroidea and Holothuroidea. 15
एस्टीरोइडिया, ओफियूरोइडिया एवं होलोथूरोइडिया में पाये जाने वाले लार्वों का विवरण सुचिह्नित चित्रें की सहायता से प्रस्तुत कीजिए। 15
3.(a) Describe the distribution, habits and habitat of Rhynchocephalia. Write a note on crocodilian and lacertilian characters of Sphenondon. 20
रिन्कोसिफैलिया के वितरण, स्वभाव एवं आवास का वर्णन कीजिए। स्फीनोडॉन के लेसरटिलियन तथा क्रोकोडिलियन लक्षणों पर टिप्पणी लिखिए।
(b) Explain origin of Amphibia and classify Amphibia up to sub class with characters and examples.15
एम्फिबिया की उत्पत्ति को समझाइए तथा एम्फिबिया का उपवर्ग तक लक्षणों एवं उदाहरणों सहित वर्गीकरण करें।
(c) With the help of labelled diagrams only, explain the different larval stages in the life cycle of Fasciola hepatica (No description is required).15
फेसिओला हिपेटिका के जीवन चक्र में पाये जाने वाली विभिन्न लार्वा अवस्थाओं को केवल सुचिह्नित चित्रों के माध्यम से समझाइए (वर्णन की आवश्यकता नहीं है)
4.(a) Describe various accessory respiratory organs of fishes with examples. 20
मछली के विभिन्न सहायक श्वसन अंगों का उदाहरणों सहित वर्णन कीजिए।
(b) Describe the respiratory organs and mechanism of respiration in Unio. 15
यूनियो के श्वसन अंगों तथा श्वसन क्रिया का वर्णन कीजिए।
(c) Give an account of aortic arches in reptiles, birds and mammals.15
सरीसृप, पक्षीयों तथा स्तनधारियों में महाधमनी चापों का वर्णन कीजिए।
Section B
5.Write notes on the following in about 150 words each:10×5=50
निम्नलिखित में से प्रत्येक पर लगभग 150 शब्दों में टिप्पणी लिखिए
(a) Division of biosphere 10
जैवमंडल के प्रभाव
(b) Give an account of biological rhythms 10
जैविक लय का वर्णन कीजिए
(c) Phosphorus biogeochemical cycle 10
फास्फोरस जैव-भू-रासायनिक चक्र
(d) Transgenic animals 10
पारजीनी प्राणी
(e) T E M 10
6.(a) What are the uses of Biotechnology in Forensic science? 20
जैव प्रौद्योगिकी का फॉरेन्सिक विज्ञान में क्या उपयोग है?
(b) Describe the uses of remote sensing in sustainable development.15
धारणीय विकास हेतु सुदूर संवेदन के उपयोगों का वर्णन कीजिए।
(c) Explain the principle of spectrophotometer and describe its following components:
वर्णक्रममापी (स्पेक्ट्रोफोटोमीटर) का सिद्धान्त समझाइए तथा इसके निम्नलिखित घटकों का वर्णन कीजिए।
(i) Radiation sources
i. विकिरण स्रोत
(ii) Phototube
ii. प्रकाश नलिका (फोटो ट्यूब)
(iii) Prism 15
iii. प्रिज्म
7.(a) Describe the names of any four diseases of silkworm and their causal agents (scientific names), sources of infection, symptoms and management.20
रेशम कीट के किन्हीं चार रोगों के नाम लिखें तथा उनके रोगकारकों (वैज्ञानिक नाम), संक्रमण स्रोतों, लक्षणों एवं प्रबंधन का वर्णन कीजिए।
(b) Describe the characteristics of social insects with examples.15
सामाजिक कीटों की विशेषताओं का उदाहरणों सहित वर्णन कीजिए।
(c) Describe chromosome painting and its versatility in modern diagnostics.15
गुणसूत्र पेन्टिंग का वर्णन कीजिए तथा आधुनिक निदानों में इसकी सर्वतोमुखीयता (वर्सेटिलिटी) का वर्णन करें।
8.(a) Describe the differences between f-test and t-test. 20
‘एफ’-परीक्षण तथा ‘टी’-परीक्षण के बीच अन्तर कीजिए।
(b) Describe the principle and applications of gel electrophoresis. 15
जैल इलेक्ट्रोफोरेसिस के सिद्धान्त एवं अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए।
(c) Write scientific names of any three pests of stored grains and describe the nature of damage and management of Sitophilus oryzae. 15
खाद्यान्नों के किन्हीं तीन पीड़कों के वैज्ञानिक नाम लिखिए तथा साइटोफिलस ओराइजी द्वारा की गई क्षति की प्रकृति एवं प्रबंधन का वर्णन कीजिए।