Civil Services Main Examination Philosophy (Optional) Paper II up to 2021


Civil Services Main Examination 2021

Section A

1.Answer the following questions in about 150 words each: 10×5 = 50

निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजियेः

(a)Discuss critically the distributive theory of justice as propounded by R. Nozick. 10

आर. नोजिक द्वारा प्रतिपादित न्याय के वितरणात्मक सिद्धान्त की आलोचनात्मक विवेचना कीजिए।

(b)How does Rousseau distinguish between natural and artificial inequality? Explain.10

रूसो किस प्रकार प्राकृतिक एवं कृत्रिम असमानता में भेद करते हैं? व्याख्या कीजिए।

(c)Is Austin's theory of sovereignty compatible with democracy? Discuss. 10

क्या ऑस्टिन का संप्रभुता का सिद्धान्त प्रजातंत्र के साथ संगत है? विवेचना कीजिए।

(d)Does monarchy as a form of government leave room for individual freedom? Explain.10

क्या राजतंत्र, शासन की एक व्यवस्था के रूप में वैयक्तिक स्वतंत्रता के लिए स्थान प्रदान करता है? व्याख्या कीजिए।

(e)How far can land and property rights be effective in empowerment of women? Explain.10

भूमि एवं संपत्ति के अधिकार किस प्रकार महिला सशक्तिकरण में प्रभावी हो सकते हैं?


2.(a)Discuss whether Amartya Sen's idea of justice is an improvement upon Rawl's theory of justice. 20

क्या अमर्त्य सेन की न्याय की अवधारणा रॉल्स के न्याय के सिद्धान्त का एक परिष्कृत रूप है? विवेचना कीजिए।

(b)Explain the reformative theory of punishment and discuss whether this is in tune with human dignity. 15

दण्ड के सुधारात्मक सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए और विवेचना कीजिए कि क्या यह मानवीय गरिमा के साथ सुसंगत है।

(c)Can humanism be a substitute for religion? Explain and evaluate in the context of the present Indian society. 15

क्या मानववाद धर्म का स्थानपन्न हो सकता है? वर्तमान भारतीय समाज के प्रसंग में इसकी व्याख्या एवं मूल्यांकन कीजिए।


3.(a)Discuss anarchism as a political ideology. Is it possible to dispense with political authority completely? Give reasons for your answer. 20

एक राजनीतिक विचारधारा के रूप में अराजकतावाद की विवेचना कीजिए। क्या इससे राजनीतिक सत्ता का पूर्णतः निराकरण सम्भव है? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दीजिए।

(b)Discuss the distinctive features of Gandhian Socialism and its contemporary relevance.15

गांधी के समाजवाद की मुख्य विशेषताओं और इसकी समकालीन प्रासंगिकता की विवेचना कीजिए।

(c)Discuss Kautilya's contribution regarding the concept of sovereignty. Is it applicable in a democratic form of government? Explain. 15

संप्रभुता की अवधारणा के सम्बन्ध में कौटिल्य के योगदान की विवेचना कीजिए। क्या यह प्रजातांत्रिक शासन व्यवस्था में प्रयोज्य है? व्याख्या कीजिए।


4.(a)Discuss the views of Dr. B.R. Ambedkar regarding caste-discrimination in Indian society. What are the measures suggested by him for its elimination? Explain.20

भारतीय समाज में जाति-भेद से सम्बन्धित डॉ. बी.बार. अम्बेडकर के विचारों की विवेचना कीजिए। इसके निराकरण के लिए उनके द्वारा सुझाए गए उपाय क्या हैं? व्याख्या कीजिए।

(b)What are the main causes of female foeticide in India? Is it the result of demonic application of technology only? Discuss.15

भारत में महिला भ्रूणहत्या के मुख्य कारण क्या है? क्या यह केवल प्रौद्योगिकी के आसुरी प्रयोग का परिणाम है? विवेचना कीजिए।

(c)Evaluate whether the social contract theory adequately addresses the different issues of human rights.

क्या सामाजिक संविदा का सिद्धान्त मानवीय अधिकारों के विभिन्न मुद्दों को पर्याप्त रूप से सम्बोधित करता है? मूल्यांकन कीजिए।


Section- B


5.Answer the following questions in about 150 words each: 10×5 = 50

निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजियेः

(a)Discuss the nature of God as propounded in Nyaya philosophy.

न्याय दर्शन द्वारा प्रतिपादित ईश्वर के स्वरूप की विवेचना कीजिए।

10

(b)Discuss the possibility of Absolute Truth in the context of religious pluralism.10

धार्मिक बहुलवाद के प्रसंग में परम सत्य की संभावना की विवेचना कीजिए।

(c)Is religious freedom possible in a multireligious society? Explain.10

क्या बहुधर्मी समाज में धार्मिक स्वतंत्रता संभव है? व्याख्या कीजिए।

(d)Is religious life possible without the belief in God? Discuss.

क्या ईश्वर में विश्वास के बिना धार्मिक जीवन संभव है? विवेचना कीजिए।

(e)Discuss the paradox of omnipotence of God in the context of the existence of evil. 10

अशुभ के अस्तित्व के सन्दर्भ में ईश्वर की सर्वशक्तिमता के विरोधाभास की विवेचना कीजिए।


6.(a)Discuss the concept of immortality of soul with special reference to Hindu tradition. 20

हिन्दू परम्परा के विशेष सन्दर्भ में आत्मा की अमरता की अवधारणा की विवेचना कीजिए।

(b)Elucidate the concept of liberation according to Advaita Vedanta. Explain the role of knowledge in the attainment of liberation.15

अद्वैत वेदान्त के अनुसार मोक्ष की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए। मोक्ष की प्राप्ति में ज्ञान की भूमिका की व्याख्या कीजिए।

(c)Do you consider that religion and morality are inseparable? Give reasons for your answer. 15

क्या आप समझते हैं कि धर्म और नैतिकता अवियोज्य हैं? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दीजिए।


7.(a)Discuss the role of reason and faith in religion. Can reason be a regulative force in the formulation of religious beliefs? Explain.20

धर्म में तर्क एवं आस्था की भूमिका की विवेचना कीजिए। क्या तर्क धार्मिक विश्वासों के प्रतिपादन में नियामक तत्त्व हो सकता है? व्याख्या कीजिए।

(b)Give a critical account of moral argument to prove the existence of God.15

ईश्वर के अस्तित्व को सिद्ध करने के लए नैतिक तर्क का आलोचनात्मक विवरण प्रस्तुत कीजिए।

(c)Explain the concept of religious experience in the light of Vedantic tradition.15

वेदान्ती परम्परा के आलोक में धार्मिक अनुभूति की अवधारणा की व्याख्या कीजिए।


8.(a)What in non-cognitive theory of religious language? Explain critically in the light of R.B. Braithwaite's views. 20

धार्मिक भाषा सम्बन्धी असंज्ञानात्मक सिद्धान्त क्या है? आर.बी. ब्रेथवेट के विचारों के आलोक में आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।

(b)Discuss and evaluate the doctrine of Karma as an essential postulate of Hiduism. 15

हिन्दू धर्म की एक आवश्यक पूर्व-मान्यता के रूप में कर्म के सिद्धान्त की विवेचना एवं मूल्यांकन कीजिए।

(c)Explain the symbolic nature of religious language with special reference to Paul Tillich. 15

पॉल टिलिच के विशेष सन्दर्भ में धार्मिक भाषा के प्रतीकात्मक स्वरूप की व्याख्या कीजिए।


Civil Services Main Examination 2020

Section A

1.Answer the following questions in about 150 words each : 10x5=50

निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिएः

(a) Is the concept of ‘liberty’ realizable in the modern technological society? Explain.

क्या आधुनिक प्रौद्योगिकीय समाज में ‘मुक्ति’ की संकल्पना प्राप्य है? व्याख्या कीजिए।

(b) How far do the liberal democracies safeguard the interests of minorities? Evaluate critically.

उदारवादी लोकतंत्र अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा किस सीमा तक करते हैं? समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।

(c) Do you think that secularism requires complete separation of ‘religion’ and ‘state’? Discuss.

क्या आप सोचते हैं कि धर्मनिरपेक्षवाद ‘धर्म’ और ‘राज्य’ के पूर्ण पार्थक्य की मांग करता है? विवेचना कीजिए।

(d) Explain the importance of Bodin’s theory of sovereignty.

बोदिन के संप्रभुतावादी सिद्धांत के महत्व की व्याख्या कीजिए।

(e) Do you think that the prevailing pandemic will lead to anarchism in society? Discuss.

क्या आप सोचते हैं कि विद्यमान महामारी समाज में अराजकतावाद को अग्रसर करेगी? विवेचना कीजिए।


2.(a) State and examine the Gandhian concept of social development. 20

सामाजिक विकास की गांधीवादी संकल्पना को अभिव्यक्त एवं उसका परीक्षण कीजिए।

(b) How far is Marxism as a philosophical doctrine relevant in the present context? Justify your answer. 15

वर्तमान संदर्भ में मार्क्सवाद एक दार्शनिक सिद्धांत के रूप में किस सीमा तक प्रासंगिक है? अपने उत्तर को न्यायोचित सिद्ध कीजिए।

(c) Is Indian tradition antagonistic to Individual Rights? Consider it by taking recourse to the doctrine of ‘Human Rights’. 15

क्या भारतीय परंपरा वैयक्तिक अधिकारों की प्रतिरोधी है? मानव अधिकारों के सिद्धांत की सहायता से इस पर विचार कीजिए।


3. (a) State and examine B. R. Ambedkar’s contribution towards social changes in Independent India. 20

स्वाधीन भारत में सामाजिक परिवर्तनों की दिशा में बी.आर.अम्बेडकर के योगदान को अभिव्यक्त एवं उसका परीक्षण कीजिए।

(b) What do you understand by multiculturalism? Explain the structural characteristics that make a nation multicultural. 15

बहुसंस्कृतिवाद से आप क्या समझते हैं? एक बहुसांस्कृतिक राष्ट्र को निर्मित करने वाली संरचनात्मक विशेषताओं की व्याख्या कीजिए।

(c) Do you think that retributive theory of punishment is against human rights? Discuss. 15

क्या आप सोचते हैं कि दण्ड का प्रतिकारात्मक सिद्धांत मानव अधिकारों के विरूद्ध है? विवेचना कीजिए।


4. (a) Do you agree that empowering women can eliminate gender discrimination? Discuss. 20

क्या आप सहमत हैं कि महिला सशक्तिकरण लिंगीय विभेदन का उन्मूलन कर सकता है? विवेचना कीजिए।

(b) State and explain the relevance of the doctrine of sovereignty in times of globalization. 15

वैश्वीकरण के काल में संप्रभुता के सिद्धांत की प्रासंगिकता को अभिव्यक्त एवं उसकी व्याख्या कीजिए।

(c) How far do the social and political regimes condition corrupt practices in a nation-state? Discuss. 15

एक राष्ट्र-राज्य में सामाजिक और राजनीतिक व्यवस्थाएं भ्रष्टाचार को किस सीमा तक अनुकूलित करती हैं? विवेचना कीजिए।


Section-B


5. Answer the following questions in about 150 words each: 10x5=50

निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिएः

(a) Discuss the significance of ‘Religion’ vis-a-vis the present scientific and technological development.

वर्तमान वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय विकास के सम्मुख धर्म के महत्व की विवेचना कीजिए।

(b) The concept of ‘Immortality’ is a basic presupposition of religion. Elaborate your answer.

‘अमरत्व’ की संकल्पना धर्म की एक मौलिक पूर्वमान्यता है। अपने उत्तर की विस्तृत व्याख्या कीजिए।

(c) Is it acceptable that the History of Religions is the History of Conflicts? Discuss.

क्या यह स्वीकार्य है कि धर्मों का इतिहास संघर्षों का इतिहास है? विवेचना कीजिए।

(d) Is there any compatibility between ‘Freedom of Will’ and ‘Omnipotent God’? Discuss.

क्या ‘संकल्प-स्वातंत्र्य’ तथा ‘सर्वशक्तिमान ईश्वर’ में कोई संगति है? विवेचना कीजिए।

(e) What is the importance of religious tolerance in a multicultural pluralistic society? Justify your answer.

एक बहुसांस्कृतिक बहुलवादी समाज में धार्मिक सहिष्णुता का क्या महत्व है? अपने उत्तर को न्यायोचित सिद्ध कीजिए।


6. (a) Is the ontological proof for the existence of God by St. Anselm logical? Discuss. 20

क्या ईश्वर के अस्तित्व के लिए संत एन्सलूम द्वारा दिया गया सत्तामीमांसीय प्रमाण तार्किक है? विवेचना कीजिए।

(b) What is the logical problem of evil? Discuss. 15

अशुभ की तार्किक समस्या क्या है? विवेचना कीजिए।

(c) Critically examine the concept of God as prerequisite for a religion. 15

एक धर्म की पूर्वापेक्षा के रूप में ईश्वर की संकल्पना का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।


7. (a) Discuss the nature of God in Hinduism with special reference to Vishishtadvaita (Qualified non-dualism). 20

विशिष्टाद्वैत के विशेष संदर्भ में हिन्दू धर्म में ईश्वर की प्रकृति की विवेचना कीजिए।

(b) Distinguish between prayer and worship and determine their place in religion. 15

प्रार्थना और उपासना के बीच भेद कीजिए तथा धर्म में उनके स्थान को निर्धारित कीजिए।

(c) What are the basic tenets of faith? Distinguish between faith and belief. 15

आस्था के मौलिक अभिमत क्या हैं? आस्था और विश्वास के बीच प्रभेद कीजिए।


8. (a) Does religious language carry cognitive content? Elucidate in detail. 20

क्या धार्मिक भाषा में संज्ञानात्मक विषय वस्तु होती है? विस्तारपूर्वक सुस्पष्ट कीजिए।

(b) Are religious beliefs and practices incompatible with moral behavior? Discuss. 15

क्या धार्मिक आस्थाएं और व्यवहार नैतिक आचरण से असंगत होते हैं? विवेचना कीजिए।

(c) Do you accept that Knowledge, Action and Devotion are the means to attain liberation in Indian tradition? Discuss. 15

क्या आप स्वीकारते हैं कि भारतीय परंपरा में ज्ञान, कर्म और भक्ति मोक्ष प्राप्ति के साधन हैं? विवेचना कीजिए।