Civil Services Main Examination Agriculture (Optional) Paper I up to 2021


Civil Services Main Examination 2021

Section-A


1. Describe the following in about 150 words each: 10×5 = 50

निम्नलिखित प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में वर्णन कीजिएः

(a) The major ways for sustainable management of natural resources 10

प्राकृतिक संसाधनों के सतत प्रबंधन के मुख्य उपाय

(b) Improved agro-practices for the production of quality protein maize 10

गुणवत्तापूर्ण (क्वालिटि) प्रोटीन मक्का के उत्पादन के लिए उन्नत शस्य विधियां

(c) Social forestry and various schemes related to social forestry 10

सामाजिक वानिकी एवं सामाजिक वानिकी से संबंधित विविध योजनाएं

(d) The major weeds of rice and their management practices under both upland and lowland conditions 10

धान के मुख्य खरपतवार एवं ऊपरी तथा निचली भूमि अवस्थाओं में इनके प्रबंधन के उपाय

(e) Biofertilizers and the major constraints in popularization of biofertilizers 10

जैव उर्वरक एवं जैव उर्वरक के लोकप्रिय होने में मुख्य बाधाएं


2.(a) What is greenhouse effect? Write in detail about various greenhouse gases and their impact on crop production. 20

हरित-गृह प्रभाव क्या है? विभिन्न प्रकार की हरित-गृह गैसों के बारे में एवं फसल उत्पादन पर इनके प्रभावों के बारे में विस्तार से लिखिए।

(b) What is the role of new agricultural technologies and market policies in crop diversification? Discuss in detail. 20

फसल विविधीकरण में नई कृषि तकनीकों एवं बाजार नीतियों की भूमिका क्या है? विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिए।

(c) Discuss the activity and selectivity of herbicides. 10

शाकनाशियों की गतिविधि एवं चयनात्मकता का वर्णन कीजिए।


3.(a) What do you understand by agroforestry? Discuss various types of agroforestry systems in India with the help of examples. 20

शस्य वानिकी से आप क्या समझते हैं? भारत में शस्य वानिकी की विभिन्न पद्धतियों की उदाहरण सहित विवेचना कीजिए।

(b) What do you mean by Site-Specific Nutrient Management (SSNM)? Write the steps and recommendations for implementing SSNM in major cereals. 20

साइट-विशिष्ट पोषक-तत्व प्रबंधन (एस.एस.एन.एम.) से आप क्या समझते हैं? मुख्य धान्य फसलों में इसके क्रियान्वयन हेतु विभिन्न चरणों एवं संस्तुतियों को लिखिए।

(c) Discuss various international conventions and recent global initiatives pertaining to climate change. 10

जलवायु परिवर्तन से संबंधित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों एवं अद्यतन वैश्विक पहलों का वर्णन कीजिए।


4.(a) What are the factors responsible for declining soil fertility? Discuss various measures adopted for improving soil productivity. 20

मृदा उर्वरता की गिरावट के लिए उत्तरदायी कारक कौन-से हैं? मृदा उत्पादकता के सुधार हेतु प्रयुक्त विभिन्न उपायों का वर्णन कीजिए।

(b) Define Integrated Farming System (IFS). How can IFS improve the income of different landholding groups? 20

समन्वित कृषि पद्धति (आइ.एफ.एस.) को परिभाषित कीजिए। समन्वित कृषि पद्धति विभिन्न भूमिधारक समूहों की आय कैसे सुधार सकती है?

(c) Describe the major biological control methods of weeds. 10

खरपतवारों की मुख्य जैविक नियंत्रण विधियों का वर्णन कीजिए।


Section-B


5. Describe Q. Nos. 5(a), (5(c), 5(d), 5(e) and answer Q. No. 5(b) (in about 150 words each): 10×5 = 50

प्र. सं. 5(a), 5(c), 5(d), 5(e) को वर्णित कीजिए और प्र. सं. 5(b) का उत्तर दीजिए (प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में): 10×5 = 50

(a) Technologies and policies for sustained crop production in rainfed agriculture 10

वर्षा-आधारित कृषि के अंतर्गत सतत फसल उत्पादन के लिए तकनीकें एवं नीतियां

(b) Define Information and Communication Technologies (ICTs). Discuss various initiatives to promote ICTs in agriculture. 10

सूचना एवं संचार तकनीकों (आइ.सी.टी.) को परिभाषित कीजिए। कृषि क्षेत्र में आइ.सी.टी. को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न पहलों की व्याख्या कीजिए।

(c) The Minimum Support Price (MSP) and its determination 10

न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) एवं उसका निर्धारण

(d) Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana (PMFBY) and its progress 10

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पी.एम.एफ.बी.वाई.) एवं उसकी प्रगति

(e) Parameters for determination of quality of irrigation water 10

सिंचाई जल की गुणवत्ता को निर्धारित करने वाले मापदंड


6.(a) Define soil erosion and its different forms. Explain agronomic and mechanical measures to reduce the adverse effects of soil erosion in crop production. 20

मृदाक्षरण एवं इसके विभिन्न रूपों को परिभाषित कीजिए। फसलोत्पादन में मृदाक्षरण के प्रतिकूल प्रभावों को कम करने हेतु शस्य एवं यांत्रिक उपायों का वर्णन कीजिए।

(b) What is irrigation potential of India and how can it be increased through rainwater harvesting? 20

भारत की सिंचाई क्षमता क्या है एवं वर्षा-जल संचयन के द्वारा इसको कैसे बढ़ाया जा सकता है?

(c) Discuss cooperative marketing with successful case studies. 10

सफल केस अध्ययन के द्वारा सहकारी विपणन की विवेचना कीजिए।


7.(a) Define ecology. Mention its basic concepts and relevance in crop production. 20

पारिस्थितिक विज्ञान को परिभाषित कीजिए। इसकी मूल संकल्पना एवं फसल उत्पादन में प्रासंगिकता का उल्लेख कीजिए।

(b) How to improve drainage of waterlogged areas? Discuss the advantages and limitations of drip and sprinkler irrigation methods. 20

जलजमाव वाले क्षेत्रों में जलनिकास को कैसे सुधार सकते हैं? बूंद (ड्रिप) तथा छिड़काव (स्प्रिंकलर) सिंचाई विधियों के लाभों एवं परिसीमाओं की व्याख्या कीजिए।

(c) Discuss various approaches of extension. Describe the recent emerging concepts in transfer of technology. 10

विस्तार के विभिन्न दृष्टिकोणों की विवेचना कीजिए। प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण की नवीन उभरती हुई अवधारणाओं का वर्णन कीजिए।


8.(a) Critically examine the major extension programmes of agricultural sector in India. Suggest different measures to improve technology dissemination and adoption at farmer's field. 20

भारतवर्ष में कृषि क्षेत्र के मुख्य प्रसार कार्यक्रमों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए। कृषक प्रक्षेत्र पर तकनीकी प्रसार एवं अभिग्रहण में सुधार हेतु विभिन्न उपायों का सुझाव दीजिए।

(b) Discuss the success and failure of agricultural price policy since its inception. Discuss the recent initiatives/changes in agricultural price policy. 20

कृषि मूल्य नीति की इसके प्रारंभ से सफलता एवं असफलता का वर्णन कीजिए। कृषि मूल्य नीति में अद्यतन प्रस्तावों/परिवर्तनों की विवेचना कीजिए।

(c) Discuss the value addition of forest products. 10

वन उत्पादों के मूल्य संवर्धन पर चर्चा कीजिए।


Civil Services Main Examination 2020

Section ‘A’


1. Describe the following in 150 words each: 10×5=50

निम्नलिखित प्रत्येक का 150 शब्दों में वर्णन कीजिएः

(a) What is tillage? Why zero tillage is getting importance in Indian Agriculture?10

जुताई क्या है? शून्य जुताई का भारतीय कृषि में महत्व क्यों बढ़ रहा है?

(b) Describe in-situ and ex-situ management of Paddy Crop residue (Parali) in India. 10

भारत में धान फसल की पराली (फसल अवशेष) के स्वस्थाने (इन-सीटू) व बहिःस्थाने (एक्स-सीटू) प्रबन्धन का वर्णन कीजिए।

(c) Write different elements of weather affection crop production with suitable examples. 10

फसल उत्पादन पर मौसम के विभिन्न तत्वों के प्रभावों को उचित उदाहरणों सहित लिखिए।

(d) Write the scope and needs of Agroforestry in India.10

भारत में कृषि-वानिकी की आवश्यकता एवं संभावनाओं को लिखिए।

(e) What are the institutional arrangements and mechanism for imparting training for extension workers in India? 10

भारत में प्रसार कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु संस्थागत व्यवस्थाएं और क्रियाविधि क्या-क्या हैं?


2.(a) Differentiate between the following: 5×4=20

निम्नलिखित में अंतर स्पष्ट कीजिएः

(i)Fertigation and Herbigation
(ii)Agroforestry and Agrostology
(iii)Cooperative Societies and Non-Governmental Organizations (NGOs)
(iv)Dry land farming and Irrigated farming

(i) फर्टीगेशन एवं हर्बीगेशन
(ii) कृषि-वानिकी एवं घास-विज्ञान (एग्रोस्टोलाजी)
(iii) सहकारी समितियां एवं गैर सरकारी संगठन
(iv) शुष्क कृषि एवं संचित कृषि

(b) Enlist and explain the effects of "Farmers (Empowerment and protection) agreement of price assurance and farm service Act-2020" on small and medium farmers in India.20

कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन पर समझौता एवं फार्म सेवा अधिनियम 2020 का छोटे व मझौले किसानों पर पड़ने वाले प्रभावों को सूचीबद्ध कर उनका विवरण दीजिए।

(c) Explain El-Nino effect. Give cause and its impact on Indian Agriculture.10

‘एल-नीनो प्रभाव’ की व्याख्या कीजिए। भारतीय कृषि पर इसके प्रभावों एवं कारणों को लिखिए।


3.(a) What are the major cause of low productivity of oilseed and pulse crops in India? Suggest strategies for increasing the production and productivity of oilseed crops in the county.20

भारत में तिलहन एवं दलहन फसलों की कम उत्पादकता के क्या मुख्य कारण हैं? देश में तिलहन फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने हेतु रणनीतियां सुझाएं।

(b) Describe the causes of increasing threats of Parthenium weed in the country. Write integrated methods of weed management with suitable examples.20

देश में गाजर घास के बढ़ते खतरों के कारणों का विवरण दीजिए। खरपतवारों के प्रबंधन के लिए एकीकृत विधियों को उपयुक्त उदाहरणों सहित लिखिए।

(c) What is contingent crop planning? How it helps in dry land agriculture?10

आकस्मिक फसल योजना क्या है? यह शुष्क कृषि में कैसे सहायक है?


4.(a) Describe training methods suitable for small and marginal farmers and agriculture labours. Explain the contribution of self-help groups in Agriculture development in India.20

लघु एवं सीमान्त कृषकों व कृषि श्रमिकों हेतु उपयुक्त प्रशिक्षण विधियों का विवरण दीजिए। भारतीय कृषि के विकास में स्व-सहायता समूहों के यागदान का वर्णन कीजिए।

(b) Define water harvesting along with different methods of water harvesting in India. Write governmental initiatives to promote rain water harvesting.20

भारत में जल संचयन (वॉटर हार्वेस्टिंग) के साथ-साथ जल-संचयन की विभिन्न विधियों को परिभाषित करें। देश में वर्षा जल-संचयन को बढ़ाने हेतु सरकारी पहलों को लिखिए।

(c) Describe environmental pollution. Write the role of afforestation in minimizing the effects of environment pollution.10

पर्यावरणीय प्रदूषण का वर्णन करें। पर्यावरणीय प्रदूषण के असर को कम करने में वनरोपण की भूमिका को लिखिए।


Section ‘B’


5. Describe the following in about 150 words each:10×5 = 50

निम्नलिखित प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में वर्णन कीजिएः

(a) Define water use efficiency and water productivity. List the crops having high and low water use efficiency. 10

जल उपयोग दक्षता और जल उत्पादकता को परिभाषित करें। अधिक एवं कम जल उपयोग दक्षता वाली फसलों को सूचीबद्ध कीजिए।

(b) Explain the institutional infrastructure of Agricultural marketing in India.10

भारत में कृषि विपणन के संस्थागत ढांचे का विवरण दीजिए।

(c) Indian farmers usually choose crops and their varieties based on their socio-economic aspects and resources at their disposal. Critically comment. 10

भारत में किसान प्रायः अपने सामाजिक एवं आर्थिक पहलुओं और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर फसलों एवं उनकी किस्मों का चुनाव करते हैं। समालोचनात्मक टिप्पणी कीजिए।

(d) What is diversified system of farming? How it is beneficial to small and marginal farmers in India?10

खेती की विविधीकृत प्रणाली क्या है? यह प्रणाली किस प्रकार से भारत के लघु एवं सीमांत कृषकों के लिए लाभदायक है?

(e) What is integrated nutrient management (INM)? Explain the limitations in practice of INM at farmers level in India.10

एकीकृत पोषक प्रबंधन प्छड क्या है? भारत में कृषकों के स्तर पर प्छड को अभ्यास में लाने में क्या सीमाएं हैं?


6.(a) What is scheduling of irrigation in crops? What are the important factors considered while deciding irrigation schedules for different regions and crops?20

फसलों के लिए सिंचाई-सारणी क्या है? विभिन्न क्षेत्रों एवं फसलों के लिए सिंचाई-सारणी निर्धारित करते समय किन-किन महत्वपूर्ण कारकों को ध्यान में रखा जाता है।

(b) Enlist and explain the methods of evaluation of extension programmes. Explain what kind of qualitative changes can be achieved by adopting educational approach in extension programmes.20

प्रसार कार्यक्रमों का मूल्यांकन करने की विधियों को सूचीबद्ध कर विवरण दें। प्रसार कार्यक्रमों में शैक्षिक दृष्टिकोण अपनाने से किस प्रकार के गुणात्मक परिवर्तन प्राप्त किए जा सकते हैं, वर्णन करें।

(c) Describe precision agriculture and conservation agriculture.10

परिशुद्ध कृषि एवं संरक्षण कृषि का वर्णन करें।


7.(a) Define crop weed competition. Describe various factors affecting crop weed competition. Explain the factors affecting the efficacy of herbicides. 20

फसल-खरपतवार प्रतियोगिता को परिभाषित करें। फसल खरपतवार प्रतियोगिता को प्रभावित करने वाले कारकों का विवरण दें। शाकनाशकों की दक्षता को प्रभावित करने वाले कारकों का ब्यौरा दें।

(b) What do you mean by problematic soil? How soil is converted into problematic soil? Explain various methods of reclamation of saline-alkali-soils.20

समस्यात्मक मृदा क्या है? मृदा कैसे समस्यात्मक मृदा में परिवर्तित होती है? लवणीय एवं क्षारीय मृदाओं के सुधार हेतु विभिन्न विधियों की व्याख्या करें।

(c) What is farm budgeting? Explain different types of farm budgeting.10

फार्म बजट बनाना क्या है? फार्म बजट बनाने के विभिन्न प्रकारों का वर्णन करें।


8.(a) Rice-wheat crop rotation is very common in north Indian Agriculture. Discuss and describe the advantages and disadvantages of this crop rotation according to the principles of crop rotation.20

उत्तर भारतीय कृषि में धान-गेहूं सस्यावर्तन (क्राप रोटेशन) बहुत सामान्य है। सस्यावर्तन के सिद्धान्तों के अनुसार सस्यावर्तन के लाभों और हानियों का विवेचनात्मक वर्णन करें।

(b) Describe the production technology of sugarcane crop on the following heads:

गन्ने की उत्पादन प्रौद्योगिकियों को निम्नलिखित शीर्षकों के आधार पर वर्णन करेंः
(i)Improved varieties
(ii)Methods of sowing and seed rate
(iii)Fertilizers and irrigation management
(iv)Inter culture operations
(v)Plant protection 20

i. उन्नत किस्में
ii. बुआई की विधियां एवं बीज दर
iii. उर्वरक एवं सिंचाई प्रबंधन
iv. अन्तः सस्य क्रियाएं
v. पादप संरक्षण

(c) Describe the principles of soil fertility. Explain the role of bio-fertilizers in enhancing the soil fertility.10

मृदा उर्वरता के सिद्धान्तों का वर्णन करें। मृदा उर्वरता बढ़ाने में जैव-उर्वरकों के योगदान का उल्लेख करें।