Civil Services Main Examination Political Science and International Relations (Optional) Paper II up to 2021


Civil Services Main Examination 2021

Section A


1. Answer the following in about 150 words each: 10×5 = 50

निम्नलिखित में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिए:

(a) Discuss the political economy approach to the comparative analysis of politics. 10

राजनीति के तुलनात्मक विश्लेषण के राजनीतिक अर्थव्यवस्था उपागम की विवेचना कीजिए।

(b) "Political parties and pressure groups are sine qua non of democracy." Comment. 10

‘‘राजनीतिक दल एवं दबाव समूह लोकतंत्र के लिए अपरिहार्य हैं।” टिप्पणी कीजिए।

(c) "Marxist approach to the study of international relations has lost its relevance in the post-cold war era." Comment. 10

‘‘शीतयुद्ध उत्तरोत्तर काल में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के अध्ययन के लिए मार्क्सवादी उपागम की प्रासंगिकता समाप्त हो गई है।” टिप्पणी कीजिए।

(d) What measures have been undertaken by the United Nations for its reforms? 10

संयुक्त राष्ट्र ने अपने सुधारों के लिए क्या उपाय किए हैं?

(e) Discuss the five proposals made by India in the recent COP-26 conference held in Glasgow. 10

हाल में ग्लासगो में हुए सीओपी-26 सम्मेलन में भारत द्वारा रखे गए पांच प्रस्तावों की विवेचना कीजिए।


2. (a) "The post-colonial state was thought of an entity that stood outside and above society as an autonomous agency." Explain. 20

‘‘उत्तर-उपनिवेशी राज्य एक ऐसे सत्ता के रूप में माना जाता था जो एक स्वायत्त अभिकरण के रूप में समाज से बाहर एवं ऊपर अवस्थित था।” व्याख्या कीजिए।

(b) Discuss the emergence of neo-realism and its basic tenets. 15

नवयर्थाथवाद के उद्भव एवं इसके आधारभूत सिद्धांतों की विवेचना कीजिए।

(c) What is 'complex interdependence'? Discuss the role of transnational actors in the international system. 15

‘जटिल अन्योन्याश्रयता’ से आप क्या समझते हैं? अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में पारराष्ट्रीय कर्त्ताओं की भूमिका की विवेचना कीजिए।


3. (a) Explain the impact of electoral systems and cleavages in shaping party systems with reference to developing countries. 20

विकासशील देशों के संदर्भ में निर्वाचन प्रणालियों एवं विभेदों का दलीय व्यवस्थाओं के निरूपण के प्रभाव की व्याख्या कीजिए।

(b) What is globalisation? Why is there an intense debate about globalisation and its consequences? 15

वैश्वीकरण क्या है? वैश्वीकरण एवं इसके परिणामों के संदर्भ में इतनी गहन बहस क्यों है?

(c) Critically examine the decline of the United States of America as a hegemon and its implications for the changing international political order. 15

एक प्राधान्यक के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका के पतन एवं परिवर्तनीय अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक व्यवस्था के लिए इसके निहितार्थों का समालोचनात्मक परीक्षण करें।


4. (a) The modernization thesis asserts that affluence breeds stable democracy. How do you explain the success of India being the world's largest democracy as an exceptional case? 20

आधुनिकीकरण शोध प्रबंध (थीसिस) का कथन है कि संपन्नता स्थिर लोकतंत्र को जन्म देती है। आप किस प्रकार भारत को विश्व के सबसे बड़े सफल लोकतंत्र को एक असाधारण उदाहरण के तौर पर देखते हैं?

(b) Explain the success of ASEAN as a regional organisation. 15

एक क्षेत्रीय संगठन के रूप में आसियान की सफलता की व्याख्या कीजिए।

(c) Explain India's relations with the European Union in the context of Brexit. 15

ब्रेक्सिट के संदर्भ में भारत के यूरोपीय संघ के साथ संबंधों की व्याख्या कीजिए।


Section B


5. Answer the following in about 150 words each: 10×5 = 50

निम्नलिखित में से प्रत्येक का लगभग 150 शब्दों में उत्तर दीजिएः

(a) Discuss the strategic implications of India's ‘Look East Policy' transforming into 'Act East Policy'. 10

भारत की ‘पूर्व दृश्य नीति’ (लुक ईस्ट पॉलिसी) के ‘पूर्व कृत्य नीति’ (एक्ट ईस्ट पॉलिसी) में रूपांतरित होने के सामरिक निहितार्थों की विवेचना कीजिए।

(b) Explain the philosophical foundations of India's foreign policy. 10

भारत की विदेश नीति के दार्शनिक आधारों की व्याख्या कीजिए।

(c) Explain India's position on the waiver of intellectual property rights on COVID-19 vaccines in WTO. 10

डब्लू टी ओ (WTO) में कोविड-19 टीकों पर बौद्धिक संपदा अधिकारों की छूट पर भारत की स्थिति की व्याख्या कीजिए।

(d) Write about the growing significance of QUAD. 10

क्वॉड के बढ़ते महत्व के बारे में लिखिए।

(e) How does the recent takeover of Afghanistan by Taliban impact India's strategic interests? 10

तालिबान के द्वारा हाल ही में अफगानिस्तान का अधिग्रहण भारत के सामरिक हितों को किस प्रकार प्रभावित करता है?


6. (a) "Non-alignment was little more than a rational strategy on the part of a materially weak India to maximise its interests with a bipolar distribution of global power." Comment. 20

‘‘गुटनिरपेक्षता की नीति वैश्विक शक्ति के द्विध्रुवीय वितरण के साथ अपने हितों को अधिकतम करने के लिए भौतिक रूप से कमजोर भारत की ओर से एक तर्कसंगत रणनीति से कुछ अधिक थी।” टिप्पणी कीजिए।

(b) Examine the Geo-strategic points of contention in the bilateral relationship between India and China. 10

भारत एवं चीन के मध्य द्विपक्षीय संबंधों में विवाद के भू-रणनीतिक बिंदुओं का परीक्षण कीजिए।

(c) Write a brief analysis of the ethnic conflicts and cross-border migrations along India-Myanmar and India-Bangladesh borders. 10

भारत-म्यांमार एवं भारत-बांग्लादेश सीमा के साथ लगे संजातीय संघर्षों तथा सीमा-पार प्रवासन का एक संक्षिप्त विश्लेषण कीजिए।


7. (a) Why South Asia is considered as the world's politically and economically least integrated region? Explain. 20

दक्षिण एशिया को राजनीतिक और आर्थिक रूप से विश्व का सबसे कम एकीकृत क्षेत्र क्यों माना जाता है? व्याख्या कीजिए।

(b) How do the constituent states influence the foreign policy making process in India? 10

घटक राज्य भारत की विदेश नीति निर्धारण की प्रक्रिया को किस प्रकार से प्रभावित करते हैं?

(c) Examine the evolution of India's role in the global nuclear order. 10

वैश्विक परमाणु व्यवस्था में भारत की भूमिका के क्रमागत विकास का परीक्षण कीजिए।


8. (a) 'Relations between India and Russia are rooted in history, mutual trust and mutually beneficial cooperation.' Discuss. 20

‘भारत एवं रूस के मध्य संबंध इतिहास, परस्पर विश्वास एवं पारस्परिक लाभकारी सहयोग पर आधारित हैं।’विवेचना कीजिए।

(b) Discuss the 'Sustainable Development Goals' as set by the United Nations. 10

संयुक्त राष्ट्र के द्वारा निर्धारित ‘सतत विकास लक्ष्यों’ की विवेचना कीजिए।

(c) Identify the drivers of India's new interest in Africa. 10

अफ्रीका में भारत की नई रुचि के प्रेरकों को चिह्नित कीजिए।