Civil Services Main Examination 2020 History (Optional) Paper I


Section A

1.Identify the following places marked on the map supplied to you and write a short note of about 30 words on each of them in your Question-cum-Answer Booklet. Locational hints for each of the places marked on the map are given below seriatim. 50

आपको दिए गए मानचित्र पर अंकित निम्नलिखित स्थानों की पहचान कीजिए एवं अपनी प्रश्न-सह--उत्तर पुस्तिका में उनमें से प्रत्येक पर लगभग 30 शब्दों की संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए। मानचित्र पर अंकित प्रत्येक स्थान के लिए स्थान-निर्धारण संकेत क्रमानुसार नीचे दिए गए हैं। 50

(i)Paleolithic site
(ii)Paleolithic Factory site
(iii)Neolithic site
(iv)Early and Mature Harappan site
(v)Chalcolithic site
(vi)Site of Coin and Seal Moulds
(vii)Ancient Administration Centre
(viii)Ancient Political Headquarter
(ix)Ancient Temple site
(x)Pre and Proto Historic site
(xi)Ancient Capital City
(xii)Place of Shaiva Temple
(xiii)World Heritage Centre of Temple complex
(xiv)An Inscriptional site
(xv)Place of Jain Temple
(xvi)Largest Buddhist Monastery
(xvii)Ancient Temple Complex
(xviii)Place of oldest Mosque
(xix)Temple Complex dedicated to Shiva
(xx)Ancient Education Centre

i. पुरापाषाणकालीन स्थल
xi. प्राचीन राजधानी नगर
ii. पुरापाषाणकालीन कारखाना स्थल
xii. शैव मंदिर स्थान
iii. नवपाषाणकालीन स्थल
xiii. मंदिर संकुल का विश्व विरासत केंद्र
iv. पूर्व एवं पूर्ण विकसित हड़प्पा स्थल
xiv. एक अभिलेखन स्थल
v. ताम्रपाषाणिक स्थल
xv. जैन मंदिर स्थान
vi मुद्रा एवं मोहर सांचा स्थल
xvi. विशालतम बौद्ध मठ
vii. प्राचीन प्रशासन केंद्र
xvii. प्राचीन मंदिर संकुल
viii.प्राचीन राजनैतिक मुख्यालय
xviii.प्राचीनतम मस्जिद स्थान
ix. प्राचीन मंदिर स्थल
xix.शिव को समर्पित मंदिर संकुल
x. पूर्व एवं आद्य ऐतिहासिक स्थल
xx. प्राचीन शिक्षा केंद्र


2.(a) Puranas were the innovative genre of literature to popularise and revive Vedic religion. Elaborate with examples.15

वैदिक धर्म को पुनर्जीवित और लोकप्रिय बनाने में पुराण नवप्रवर्तनकारी साहित्यिक शैली थे। सोदाहरण विस्तार कीजिए।

(b) Discuss the factors that played an important role in the process of urbanisation after the Later-Vedic period.15

उत्तरवैदिक कालोपरान्त नगरीकरण की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले कारकों की विवेचना कीजिए।

(c)Throw light on the nature of religion and classification of gods mentioned in the Rigveda.20

ऋग्वेद में उल्लिखित धर्म के स्वरूप और देवताओं के वर्गीकरण पर प्रकाश डालिए।


3.(a) Evaluate the significant political features of the Post Mauryan Northern India. What are the main sources of it? 15

मौर्योत्तर कालीन उत्तर भारत के प्रमुख राजनैतिक वैशिष्टयों का मूल्यांकन कीजिए। इसके प्रमुख स्रोत क्या हैं?

(b)A number of scholars considered Alexander as 'The Great’, although long term impacts of Alexander's invasion on India need to be re-evaluated. Comment.15

यद्यपि भारत पर सिकन्दर के आक्रमण के दीर्घकालिक प्रभावों के पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है, अनेक विद्वानों ने सिकन्दर को महान माना है। टिप्पणी कीजिए।

(c)Discuss the salient features of cultural traditions of South India as reflected in Sangam Literature. 20

संगम साहित्य में परिलक्षित होने वाले दक्षिण भारत की सांस्कृतिक परम्पराओं के विशिष्ट लक्षणों की विवेचना कीजिए।


4.(a)'Sanskrit literature of classical Gupta Age set standards for the early medieval India’. Evaluate the statement with representative examples. 15

शास्त्रीय गुप्तयुगीन संस्कृत साहित्य ने पूर्व मध्यकालीन भारत के लिए मानकों को स्थापित किया। इस कथन का प्रातिनिधिक उदाहरणों सहित मूल्यांकन कीजिए।

(b)Trace and identify the changing pattern of Tantrism in Ancient India with examples.15

प्राचीन भारत में तंत्रवाद के परिवर्तनशील प्रतिरूप को सोदाहरण रेखांकित एवं अभिनिर्धारित कीजिए।

(c)Describe the evolution and development of regional temple architecture of South India with special reference to Pallavas. 20

पल्लवों के विशेष संदर्भ में दक्षिण भारत के प्रादेशिक मंदिर स्थापत्य के उदय और विकास का वर्णन कीजिए।


SECTION B


5.Answer the following questions in about 150 words each:10 × 5 = 50

निम्नलिखित में से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर लगभग 150 शब्दों में लिखिएः 10 × 5 = 50

(a) Critically evaluate the Muslim Nobility during the period of Tughlaq dynasty.10

तुगलक वंश के काल में मुस्लिम अमीर वर्ग का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।

(b) Describe in detail about the foreign travellers' accounts which gave information of Vijayanagar kingdom.10

विजयनगर राज्य की जानकारी देने वाले विदेशी यात्रियों के वृतांत का विस्तार पूर्वक वर्णन कीजिए।

(c) How did international trade support urbanisation in North India during the 13-14th century CE?10

13-14वीं शताब्दी ईसवी के दौरान उत्तर भारत में अंतरराष्ट्रीय व्यापार ने नगरीकरण को कैसे प्रोत्साहित किया?

(d) Evaluate the aim and impact of the translation of Sanskrit scriptures into Persian language during Mughal period. 10

मुगल काल के दौरान संस्कृत धर्मग्रंर्थों के फारसी भाषा में हुए अनुवादों के लक्ष्य और प्रभाव का मूल्यांकन कीजिए।

(e) Examine the sources of the history of Chhatrapati Shivaji with special reference to Shivabharat and Sabhasad Bakhar. 10

छत्रपति शिवाजी के इतिहास के प्रमुख स्रोतों का शिवभारत एवं सभासद बखर के विशेष संदर्भ में परीक्षण कीजिए।


6.(a) Assess the causes of the defeat of Northern Indian States against the Turkish invasion.15

तुर्की आक्रमण के सामने उत्तरभारतीय राज्यों के पराजित होने के कारणों का आकलन कीजिए।

(b) Amuktamalyada dwells much upon the relationship of fort, Brahmanas and dispersed tribal groups. Comment.15

दुर्ग, ब्राह्मण और विरल जनजातीय समूह के संबंधों पर अमुक्तमाल्यद ध्यान केंद्रित करता है। टिप्पणी कीजिए।

(c)Elaborate upon the agrarian reforms of Alauddin Khilji. 20

अला-उ-द्दीन खिलजी के कृषि संबंधी सुधारों का विस्तरण कीजिए।


7.(a)Describe village polity and economy of medieval Deccan.15

मध्यकालीन दक्कन ग्राम प्रशासन और अर्थव्यवस्था का वर्णन कीजिए।

(b)Some new crafts production were introduced by the Turks. Comment. 15

कुछ नई हस्तकलाओं के उत्पादन का सूत्रपात तुर्कों द्वारा किया गया। टिप्पणी कीजिए।

(c)The mission of Kabir was to preach a religion of love which would unite all castes and creeds. Explain.20

समस्त जाति और पंथों को जोड़ने वाले एक प्रेमधर्म को प्रचारित करना कबीर का जीवन-लक्ष्य था। व्याख्या कीजिए।


8.(a)Evaluate the contribution of Sher Shah towards trade and commerce administration and agricultural reforms.

व्यापार एवं वाणिज्य प्रशासनिक और कृषि सुधारों में शेरशाह के योगदान का मूल्यांकन कीजिए।

(b)Make an estimate of the development of paintings under Mughal rulers with special reference to colours, technique, themes and influences on them.15

रंगों, तकनीक, विषयवस्तुओं और उन पर हुए प्रभावों के संदर्भ में मुगल शासकों के अंतर्गत चित्रकला के विकासक्रम का एक आकलन कीजिए।

(c)Critically evaluate history of the Eighteenth century India with reference to culture and economy.

संस्कृति और अर्थव्यवस्था के संदर्भ में अठारहवीं सदी के भारत के इतिहास का समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।