गुजरात शीर्ष निवेश राज्य
Centre for Monitoring Indian Economy (CMIE) के अनुसार, गुजरात घरेलू और विदेशी दोनों निगमों से नए निवेश को आकर्षित करने में शीर्ष राज्य है।
- निवेश के लिए दूसरी पसंद राजस्थान है; जबकि महाराष्ट्र, ओडिशा और तमिलनाडु क्रमशः तीसरे, चौथे और पाचवें स्थान पर हैं।
- वित्तीय वर्ष (FY) 2022 के दौरान गुजरात के लिए 3.98 ट्रिलियन रुपये के नए निवेश की घोषणा की गई, जो वित्त वर्ष 2021 के 2.91 ट्रिलियन रुपये के आंकड़े से 273 प्रतिशत अधिक है।
- वित्त वर्ष 2022 के दौरान राजस्थान में विकास की उच्चतम दर देखी गई, जिसमें लगभग 535 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसने 2.37 ट्रिलियन रुपये के नए निवेश को आकर्षित किया।
GK फ़ैक्ट
|
राष्ट्रीय परिदृश्य
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 कॉलेजियम ने नियुक्ति में वरिष्ठता कायम रखने को कहा
- 3 देश का पहला वैश्विक पर्यटन शिखर सम्मेलन
- 4 प्रमुख बंदरगाह न्यायिक बोर्ड का गठन
- 5 वॉयस ऑफ़ ग्लोबल साउथ समिट
- 6 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस
- 7 जी-20 के आईडब्ल्यूजी की पहली बैठक पुणे में
- 8 लक्षद्वीप से सांसद मोहम्मद फ़ैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द
- 9 कैप्टन सुरभि जखमोला BRO में तैनात पहली महिला
- 10 FSSAI द्वारा बासमती चावल के मानक तय
- 11 कोस्ट गार्ड में ‘कमला देवी’ जहाज शामिल
- 12 इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
- 13 भारत और यूके ने यंग प्रोफ़ेशनल्स स्कीम लॉन्च किया
- 14 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन
- 15 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला
- 16 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस
- 17 विश्व का सबसे लंबा रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’
- 18 कोलकाता में वित्तीय समावेशन पर G-20 की बैठक
- 19 ‘जल दृष्टिकोण @ 2047’ का आयोजन
- 20 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन-2023
- 21 बहु-राज्य सहकारी समिति (एमएससीएस) अधिनियम, 2002
- 22 राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी
- 23 खान पर्यटन को बढ़ावा के लिए आठ इको-पार्क