कोस्ट गार्ड में ‘कमला देवी’ जहाज शामिल
भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) में 11 जनवरी, 2023 को नया स्वदेशी गश्ती जहाज ‘कमला देवी’ को शामिल किया गया है।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह फास्ट पेट्रोल वेसल्स कीशृंखला में पांचवां जहाज है, जिसे जीआरएसई, कोलकाता द्वारा स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया गया है।
- अत्याधुनिक त्वरित गश्ती जहाज कमला देवी भारतीय तटरक्षक के लिए जीआरएसई द्वारा निर्मित सबसे नया जलपोत है।
- कमला देवी जलपोत के तटरक्षक के बेड़े में शामिल होने से देश की समुद्री सुरक्षा क्षमताएं बढ़ेंगी।
- आईसीजी का यह जहाज 308 टन वजन के साथ 48.9 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा है। यह 34 समुद्री मील की अधिकतम गति प्राप्त करने में सक्षम है।
- इस जहाज का नाम समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी कमला देवी चट्टोपाध्याय के नाम पर रखा गया है।
GK फ़ैक्ट
|
राष्ट्रीय परिदृश्य
- 1 वनलाइनर समसामयिकी
- 2 कॉलेजियम ने नियुक्ति में वरिष्ठता कायम रखने को कहा
- 3 देश का पहला वैश्विक पर्यटन शिखर सम्मेलन
- 4 प्रमुख बंदरगाह न्यायिक बोर्ड का गठन
- 5 वॉयस ऑफ़ ग्लोबल साउथ समिट
- 6 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस
- 7 जी-20 के आईडब्ल्यूजी की पहली बैठक पुणे में
- 8 लक्षद्वीप से सांसद मोहम्मद फ़ैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द
- 9 कैप्टन सुरभि जखमोला BRO में तैनात पहली महिला
- 10 FSSAI द्वारा बासमती चावल के मानक तय
- 11 गुजरात शीर्ष निवेश राज्य
- 12 इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
- 13 भारत और यूके ने यंग प्रोफ़ेशनल्स स्कीम लॉन्च किया
- 14 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन
- 15 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला
- 16 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस
- 17 विश्व का सबसे लंबा रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’
- 18 कोलकाता में वित्तीय समावेशन पर G-20 की बैठक
- 19 ‘जल दृष्टिकोण @ 2047’ का आयोजन
- 20 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन-2023
- 21 बहु-राज्य सहकारी समिति (एमएससीएस) अधिनियम, 2002
- 22 राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी
- 23 खान पर्यटन को बढ़ावा के लिए आठ इको-पार्क