वनलाइनर समसामयिकी
- किस रेलवे स्टेशन को उच्चतम प्लेटिनम रेटिंग के साथ ‘हरित रेलवे स्टेशन प्रमाणपत्र’ प्रदान किया गया है - विशाखापत्तनम
- केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहां केंद्रीय जासूसी प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई) की आधारशिला रखी? - कर्नाटक के देवनहल्ली में
- सीमा विवाद के कारण किन राज्यों ने इसके विरोध में अपनी विधानमंडल से प्रस्ताव पास किया? - कर्नाटक और महाराष्ट्र
- प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) सम्मेलन-2023 कहां आयोजित किये गए हैं? - इंदौर
- 'Startup India Innovation Week' किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम है? - वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
- भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो दिसंबर 2023 तक कहां प्रारंभ हो जाएगी? - कोलकाता
- आदिवासी मंत्रालय ने फ्रयूचर इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए किसके साथ साझेदारी की है? - अमेजन कंपनी
- किसने भारतीय वायुसेना की पश्चिमी कमान संभाली है? - एयर मार्शल पंकज मोहन
- भारतीय सेना ने कहां पहली बार 3D प्रिंटेड हाउस ड्वेलिंग यूनिट का उद्घाटन किया है? - अहमदाबाद में
- डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट एंड ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने अपना 65वां स्थापना दिवस कब मनाया है? - 1 जनवरी
- विज्ञान पर G20 कार्य समूह का सचिवालय कहां बनाया जाएगा? - IISc बेंगलुरु
- ‘स्टे सेफ ऑनलाइन’ और ‘डिजिटल इनोवेशन एलायंस’ किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया अभियान है? - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
- 108वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस का वर्ष 2023 मेंकहां आयोजित किया गया? - नागपुर
- किस मंत्रालय ने ‘खान पर्यटन’ को बढ़ावा देने के लिए 8 इको पार्क का निर्माण किया है? - कोयला मंत्रालय
- सुरक्षा बढ़ाने के लिए किस सशस्त्र बल ने ‘ऑप्स अलर्ट’ (Ops Alert) अभ्यास शुरू किया? - बॉर्डर सिक्यूरिटी फोर्स
- भारत में अब तक कितने ग्रामीण परिवारों को नल के पानी का कनेक्शन दिया गया है? - 11 करोड़
- भारत के डिजिटल सामानों को व्यापक रूप से अपनाने को सुनिश्चित करने के तरीकों और साधनों पर ध्यान केंद्रित करने वाला पहला भारत स्टैक डेवलपर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया? - नई दिल्ली में
- किस देश की सरकार ने ई-स्पोर्ट्स को मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट्स के हिस्से के रूप में मान्यता दी है? - भारत
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किस शहर में सरकारी लाभार्थी सम्मलेन को सम्बोधित किया है? - बंगलुरु
- किस देश ने जनवरी 2023 में एशियाई प्रशांतडाक संघ का नेतृत्व संभाला है? - भारत
- प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से कहां तक विश्व के सबसे लम्बे क्रूज ‘गंगा विलास’ को लांच किया? - डिब्रूगढ़
- कलासा बंदुरी परियोजना को केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद किन दो राज्योंमें नदी विवाद बढ़ गया है? - गोवा औरकर्नाटक
- Indian Oil Corporation Ltd. (IOCL) ने किन 2 राज्यों में तीव्र टीवी उन्मूलन परियोजना शुरू की है? - उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में
- 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Festival) कहां आयोजित किये गए हैं? - कर्नाटक के हुबली
राष्ट्रीय परिदृश्य
- 1 कॉलेजियम ने नियुक्ति में वरिष्ठता कायम रखने को कहा
- 2 देश का पहला वैश्विक पर्यटन शिखर सम्मेलन
- 3 प्रमुख बंदरगाह न्यायिक बोर्ड का गठन
- 4 वॉयस ऑफ़ ग्लोबल साउथ समिट
- 5 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस
- 6 जी-20 के आईडब्ल्यूजी की पहली बैठक पुणे में
- 7 लक्षद्वीप से सांसद मोहम्मद फ़ैजल की लोकसभा सदस्यता रद्द
- 8 कैप्टन सुरभि जखमोला BRO में तैनात पहली महिला
- 9 FSSAI द्वारा बासमती चावल के मानक तय
- 10 कोस्ट गार्ड में ‘कमला देवी’ जहाज शामिल
- 11 गुजरात शीर्ष निवेश राज्य
- 12 इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
- 13 भारत और यूके ने यंग प्रोफ़ेशनल्स स्कीम लॉन्च किया
- 14 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन
- 15 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला
- 16 108वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस
- 17 विश्व का सबसे लंबा रिवर क्रूज ‘गंगा विलास’
- 18 कोलकाता में वित्तीय समावेशन पर G-20 की बैठक
- 19 ‘जल दृष्टिकोण @ 2047’ का आयोजन
- 20 17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन-2023
- 21 बहु-राज्य सहकारी समिति (एमएससीएस) अधिनियम, 2002
- 22 राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मंजूरी
- 23 खान पर्यटन को बढ़ावा के लिए आठ इको-पार्क