स्थापनाः वर्ष 1948 में।, मुख्यालयः जिनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित।, सदस्य देशों की संख्याः वर्तमान में 194 देश।
उद्देश्यः अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य संबंधी कार्यों पर निर्देशक एवं समन्वय प्राधिकरण के रूप में कार्य करना, संयुत्तफ़ राष्ट्र के साथ विशेष एजेंसियों, सरकारी स्वास्थ्य प्रशासन, पेशेवर समूहों और ऐसे अन्य संगठनों, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी हैं, के साथ प्रभावी सहयोग स्थापित करना एवं उसे बनाए रखना। सरकारों के अनुरोध पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिये सहायता प्रदान करना तथा ऐसे वैज्ञानिक और पेशेवर समूहों के मध्य सहयोग को बढ़ावा देना, जो स्वास्थ्य प्रगति के क्षेत्र में योगदान करते हैं।