​भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI)

स्थापनाः भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम 1956 के अंतर्गत।

स्थितिः सांविधिक निकाय।

कार्यों: चिकित्सा शिक्षा के मानक तैयार करना, महाविद्यालयों या पाठयक्रमों को आरम्भ करने अथवा सीटों की संख्या बढ़ाने की अनुमति प्रदान करना तथा चिकित्सकों के पेशेवर आचरण मानकों, जैसे चिकित्सकों का पंजीकरण आदि का निर्धारण करना।