​मिशन इंद्रधानुष

शुरुआतः दिसंबर 2014 में।

उद्देश्यः पूर्ण टीकाकरण के विस्तार की दर को बढ़ाना हो।

लक्षित क्षेत्रः निम्न टीकाकरण विस्तार के इलाकों (जैसे दुर्गम क्षेत्र, खाली उप-केंद्र, टीके से रोकी जा सकने वाली बीमारियों के प्रकोप से हाल ही में प्रभावित इलाके, प्रतिरोधी वाले इलाके आदि) पर अधिक ध्यान दिया गया।