यह स्वास्थ्य सेवा के प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तरों पर ध्यान केन्द्रित करता है।
उद्देश्यः बीमारियों और महामारियों (इसमें देश के क्षेत्र विशेष में फैलने वाली महामारियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सरोकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का कारण बनने वाली महामारियां शामिल हैं) के आसन्न प्रकोपों के शुरुआती चेतावनी के संकेतों के वत्तफ़ से पहले पहचान करना।