विजन 2035ः भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य की निगरानी

यह स्वास्थ्य सेवा के प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तरों पर ध्यान केन्द्रित करता है।

उद्देश्यः बीमारियों और महामारियों (इसमें देश के क्षेत्र विशेष में फैलने वाली महामारियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सरोकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल का कारण बनने वाली महामारियां शामिल हैं) के आसन्न प्रकोपों के शुरुआती चेतावनी के संकेतों के वत्तफ़ से पहले पहचान करना।

  • नीति आयोग ने 2035 तक भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी पर एक विजन दस्तावेज विकसित किया है।