हाल ही में, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली वर्टिकल लॉन्च मिसाइल [Vertical Launch Short Range Surface- To Air Missile (VL-SRSAM)], का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
यह स्वदेशी रूप से डिजाइन तथा विकसित मिसाइल है।
मिसाइल को 40-50 कि.मी. की दूरी पर और लगभग 15 कि.मी. की ऊंचाई पर उच्च गति वाले हवाई लक्ष्यों पर हमला करने के लिए भी डिजाइन किया गया है।
इसका डिजाइन अस्त्र मिसाइल पर आधारित है, जो बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल है।