वर्टिकल लॉन्च मिसाइल

हाल ही में, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली वर्टिकल लॉन्च मिसाइल [Vertical Launch Short Range Surface- To Air Missile (VL-SRSAM)], का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

  • यह स्वदेशी रूप से डिजाइन तथा विकसित मिसाइल है।
  • मिसाइल को 40-50 कि.मी. की दूरी पर और लगभग 15 कि.मी. की ऊंचाई पर उच्च गति वाले हवाई लक्ष्यों पर हमला करने के लिए भी डिजाइन किया गया है।
  • इसका डिजाइन अस्त्र मिसाइल पर आधारित है, जो बियॉन्ड विजुअल रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल है।