सबमर्सिबल प्लेटफ़ॉर्म फ़ॉर एकॉस्टिक कैरेक्टराइजेशन एंड इवैल्यूएशन

सबमर्सिबल प्लेटफॉर्म फॉर एकॉस्टिक कैरेक्टराइजेशन एंड इवैल्यूएशन (Submersible Platform for Acoustic Characterization & Evaluation: SPACE) एक अत्याधुनिक परीक्षण और मूल्यांकन सुविधा है।

इसका विकासः रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा किया गया।

  • स्पेस दुनिया में अपनी तरह की एक अनूठी सुविधा है। इस सुविधा की विशेषता विशेष रूप से डिजाइन किए गए सबमर्सिबल प्लेटफॉर्म में निहित है। इस प्लेटफॉर्म को 100 मीटर की गहराई तक उतारा जा सकता है।

स्पेस का उपयोगः इसका उपयोग मुख्य रूप से सोनार प्रणालियों के मूल्यांकन के लिए किया जाएगा। इससे सेंसर और ट्रांसड्यूसर जैसे वैज्ञानिक पैकेजों की त्वरित तैनाती तथा आसान रिकवरी संभव हो सकेगी।

  • इसे भारतीय नौसेना द्वारा उपयोग की जाने वाली सोनार प्रणालियों के लिए विकसित किया गया है।
  • सोनार (साउंड नेविगेशन और रेंजिंग) समुद्र के अन्वेषण तथा मानचित्रण में सहायक है। इसका कारण यह है कि ध्वनि तरंगें रडार और प्रकाश तरंगों की तुलना में जल में अधिक दूर तक जाती हैं।