स्प्रिंट चैलेंजेज

हाल ही में, प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना के लिए सेमिनार ‘स्वालंबन’ में ‘स्प्रिंट चैलेंजेज’ (Sprint Challenges) का शुभारंभ किया।

उद्देश्यः भारतीय नौसेना में स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देना है।

  • यह सेमिनार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता (स्वदेशीकरण) की दिशा में हितधारकों को शामिल करने के लिए आयोजित किया गया था।
  • स्प्रिंट (SPRINT) एक सहयोग आधारित परियोजना है। इसमें शामिल हैं:
    • SPRI : सपोर्टिंग पोल वॉल्टिंग इन आर एंड डी थ्रू IDEX (रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार),
    • N : नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन (NIIO) तथा
    • T : प्रौद्योगिकी विकास त्वरण प्रकोष्ठ (Technology Development Acceleration Cell- TDAC)।