हाल ही में, ऑपरेशन संकल्प (Operation Sankalp) का तीसरा संस्करण शुरू किया गया।
उद्देश्यः ‘होर्मुज जलडमरूमध्य’ से गुजरने वाले भारतीय ध्वज वाले पोतों के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करना है। भारत अपनी तेल आवश्यकता का लगभग 85% आयात करता है। साथ ही, भारत का लगभग 60% तेल आयात खाड़ी क्षेत्र से होता है।