जून, 2021 में यूनेस्को द्वारा विज्ञान रिपोर्ट का नवीनतम संस्करण प्रकाशित किया गया।
ज्ञात है कि वर्ष 1998 तक इस रिपोर्ट को ‘वर्ल्ड साइंस रिपोर्ट’ के नाम से यूनेस्को द्वारा जारी किया जाता है। रिपोर्ट का प्रकाशन पांच वर्ष में एक बार होता है।
यूनेस्को विज्ञान रिपोर्ट का उप-शीर्षक ‘स्मार्ट विकास के लिए वत्तफ़ के खिलाफ दौड़’ (The Race against time for smarter development) है। रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014 और 2018 के बीच वैश्विक अनुसंधान व्यय में 19.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2014 और 2018 के बीच वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 14.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार 80 प्रतिशत देश अभी भी शोध पर सकल घरेलू उत्पाद का 1 प्रतिशत से भी कम ऽर्च करते हैं। G-20 देशों द्वारा वैश्विक अनुसंधान व्यय का 93 प्रतिशत हिस्सा व्यय किया जाता है।