केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने वर्ष 2014-15 में पर्यटन स्थलों के थीम आधारित एकीकृत विकास के लिये ‘स्वदेश दर्शन योजना’ की शुरूआत की थी।
देश में बौद्ध स्थलों की पहचान स्वदेश दर्शन योजना के तहत 15 विषयगत सर्किटों में से एक के रूप में की गई है।
स्वदेश दर्शन योजना के तहत बौद्ध स्थलों के विकास के लिये 353.73 करोड़ रुपए की कुल 5 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
विशेषताएँ : स्वदेश दर्शन योजना के तहत सार्वजनिक वित्तपोषण हेतु परियोजना घटकों के लिए 100» केंद्रीय वित्तपोषण।
स्वदेश दर्शन योजना के तहत केंद्रीय सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और कॉर्पोरेट क्षेत्र की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल के लिए उपलब्ध स्वैच्छिक धन का लाभ उठाने के लिए।
व्यक्तिगत परियोजना के वित्त पोषण की स्थिति अलग-अलग होगी और इसे प्रोग्राम मैनेजमेंट कंसल्टेंट द्वारा तैयार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के आधार पर अंतिम रूप दिया जाएगा।