पर्यटन मंत्रालय ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर वर्ष 2017 में ‘एक विरासत को अपनाएं: अपनी धरोहर, अपनी पहचान’ (Adopt a Heritage: Apni Dharohar, Apni Pehchaan) योजना शुरू की।
यह भारत में फैले विरासत/प्राकृतिक/पर्यटक स्थलों पर पर्यटन सुविधाओं को नियोजित और चरणबद्ध तरीके से पर्यटन के अनुकूल विकसित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकार का एक सहयोगात्मक प्रयास है।
इस परियोजना का उद्देश्य सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र की कंपनियों के साथ ट्रस्टों, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), व्यक्तिगत और अन्य पक्षधारकों को ‘स्मारक मित्र’ (Monument Mitras) बनने के लिए प्रेरित करना है।
इस योजना के तहत, सरकार चुनिंदा स्मारकों और विरासत और पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, निजी क्षेत्र की फर्मों और व्यक्तियों सहित संस्थाओं को आमंत्रित करती है।