यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ़ लर्निंग सिटीज

हाल ही में तेलंगाना के वारंगल और केरल के त्रिशूर एवं नीलांबुर शहरों को यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज (Global Network of Learning Cities) में शामिल किया गया।

  • यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीजः यह एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है, जिसमें ऐसे शहर शामिल होते हैं, जो अपने समुदायों में ‘आजीवन सीखने की प्रवृत्ति’ को बढ़ावा देते हैं।
  • यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज प्रेरणा, जानकारी और सर्वाेत्तम प्रथाओं का एक नेटवर्क है। यह यूनेस्को इंस्टीटड्ढूट फॉर लाइफलॉन्ग लर्निंग (UNESCO Institute for Lifelong Learning) द्वारा समन्वित है।
  • इस नेटवर्क में शामिल सदस्य शहर नीतिगत संवाद एवं सीऽने को बढ़ावा देने, प्रभावी रणनीतियों का दस्तावेजीकरण करने और सर्वाेत्तम अभ्यास जैसे पहलुओं का समर्थन करते हैं।