कृषि-वानिकी पर उप-मिशन योजना

शुरुआत : फरवरी 2014 में दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड एग्रोफॉरेस्ट्री कांग्रेस में

उद्देश्यः किसानों को रेशम पालन आधारित कृषि वानिकी मॉडल अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

वित्त पोषण : सभी राज्यों में 60:40 के केंद्र-राज्य वित्त पोषण तथा केंद्र शासित प्रदेश हेतु यह शत प्रतिशत केंद्र द्वारा वित्त पोषित है।

  • यह योजना लकड़ी आधारित तथा हर्बल उद्योग के लिए बढ़ा हुआ फीडस्टॉक सुनिश्चित करने पर भी आधारित है।