​राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (एनएमएसए)

यह आठ कृषि मिशनों में से एक है, जिसें राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन कार्य योजना (एनएपीसीसी) के तहत तैयार किया गया है।

उद्देश्य: उपयुक्त अनुकूलन कार्यनीतियों/आयामों को विकसित करके स्थायी कृषि को बढावा देना है। जलवायु परिवर्तन अनुकूलन उपायों के माध्यम से सतत कृषि को बढावा देना है।