खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के राज्यों का पहल

  • तमिलनाडु सरकारः तमिलनाडु सरकार ने अम्मा उनवागम (मदर कैंटीन) लॉन्च की है, जिसे आमतौर पर अम्मा कैंटीन के नाम से जाना जाता है।
  • उत्तर प्रदेशः वर्ष 2013 में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक खाद्य विधेयक पारित किया, जिसके तहत पार्टियों के समाप्त होने के पश्चात बचे हुए भोजन को संरक्षित करना और गरीबों तथा जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित करने का प्रावधान किया गया।
  • छत्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2012 कानून बनाया गया, जिसे 21 दिसंबर, 2012 को राज्य विधानसभा द्वारा निर्विरोध पारित किया गया। इसके तहत राज्य के लोगों को पर्याप्त मात्र में भोजन और पोषणयुक्त भोजन तक पहुंच सुनिश्चित कराने तथा गरिमापूर्ण जीवन जीने का प्रावधान किया गया।