​​अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (IFPRI)

स्थापनाः वर्ष 1975 में।

  • यह अन्तरराष्ट्रीय कृषि अनुसंधान पर सलाहकार समूह का अनुसंधान केंद्र है।

कार्यः विकासशील देशों में गरीबी को कम करने, भूऽ और कुपोषण को समाप्त करने हेतु अनुसंधान-आधारित नीति समाधान प्रदान करता है।

दृष्टिकोणः भूख और कुपोषण मुत्तफ़ विश्व का निर्माण करना है।